पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 ,डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

ललितपुर- जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने संयुक्त रूप से पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली के दौरान परीक्षा केन्द्रों में ठाकुर रघुवीर सिंह इण्टर कालेज महरौनी, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज महरौनी, किसान इण्टर कालेज विरधा पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर केन्द्र पर तैनात पुलिस कर्मियों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी गाइड्लाइन से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर प्रचलित परीक्षा का निरीक्षण सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से किया गया। मांनिटरिंग कक्ष में तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

वहीं पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली के दौरान परीक्षा केन्द्रों रघुनाथ इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, वर्णी जैन कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा परीक्षा ड्यूटी के दौरान लगे पुलिस बल को चौक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। परीक्षा के दौरान पुलिस लाईन्स स्थित पुलिस कमाण्ड कन्ट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरो का एक्सेस कर सभी परीक्षा केन्द्रों की चौकिंग की गयी।

महरौनी में हुआ रोजगार मेले का आयोजन,157 अभ्यार्थियों का हुआ चयन

ललितपुर- उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय- ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत आयोजित विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन विकास खण्ड महरौनी के आईटीआई परिसर में किया गया। शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वतीजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। रोजगार मेले में 09 नियोक्ता, कम्पनी इत्यादि के प्रतिनिधियों द्वारा नियोजक के रूप में प्रतिभाग किया गया।

रोजगार मेला में कुल 211 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग कर साक्षात्कार में भाग लिया गया। जिनमें से 157 अभ्यार्थियों का प्रतिभागी विभिन्न कम्पनियों के द्वारा चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को जनप्रतिनिधियों ने मंच से ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। रोजगार मेले में राज्यमंत्री मनोहर लाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजावत, राघवेन्द्र स्वरूप, सोनू, जगदीश निरंजन, जिला समन्वयक प्रधानाचार्य विवेक तिवारी, जिला कौशल प्रबंधक आरिफ खांन, कार्यक्रम प्रबंधक, कार्यदेशक राकेश गौतम, ए.एम. अंसारी, प्रेमचन्द्र प्रजापति, कमलेश सेन के साथ आईटीआई महरौनी के समस्त स्टाफ तथा विकास खण्ड के प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। संचालन संजय पाण्डेय भारत ने किया।

रिजर्व पुलिस लाइन का एसपी ने किया निरीक्षण

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इसके उपरांत परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द, आरमरी आदि का निरीक्षण कर शस्त्रों की साफ- सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। यू.पी. 112 के वाहनों को चेक करते हुये पुलिस कर्मियों को घटना स्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराया गया।

साथ ही यूपी 112 कर्मियों को निर्देशित किया गया कि इवेन्ट की सूचना पर शीघ्र अतिशीघ्र पहुंचकर पीडि़त को हरसंभव मदद करें तथा परेड में शामिल पुलिस कार्मियों से उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। डायल 112, स्टोर, बैरकों, पुलिस कैटींन एवं पुलिस लाइन की विभिन्न मदों को चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।

संबंधित को ड्रोन कैमरे से प्रमुख स्थानों पर निगरानी करने के निर्देश दिए गए। आदेश कक्ष में अर्दली रुम के दौरान विभिन्न मदों के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन रक्षपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

समय पूर्व रिहाई विषय पर विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

ललितपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार एडीजे/सचिव कुलदीप सिंह तृतीय की अध्यक्षता में जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों को समय पूर्व रिहाई विषयक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभान्शु सुधीर, सचिव कुलदीप सिंह-तृतीय, जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह, चिकित्साधिकारी डा.विजय द्विवेदी जेल में निरूद्ध बन्दीगण एवं जिला कारागार के कर्मचारीगण उपस्थित हुये। सिद्धदोष बंदियों को समयपूर्व रिहाई के बारे में सचिव कुलदीप सिंह तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभांशु सुधीर एवं जेल अधीक्षक के द्वारा बंदियों को समयपूर्व रिहाई की प्रक्रिया बताई गयी।

विशेष रूप से आजीवन सिद्धदोष बंदियों को बताया गया कि न्यायालय द्वारा दी गयी सजा की अवधि से पहले उनके अच्छे कार्य और आचरण पर शासन के आदेश से समय से पूर्व रिहा करने की व्यवस्था है। इसके लिए कारागार में किसी भी बंदी के लिए 14 साल की सजा व्यतीत करना जरूरी है।

कोई भी बंदी जिसने अपनी सजा के 14 साल व्यतीत कर लिए हैं, वह फार्म ए के आधार पर, नामिनल रोल के आधार पर, दया याचिका के आधार पर तथा जेल मैनुअल के अध्याय 13 के द्वारा समयपूर्व रिहाई हेतु पात्र होता है। रिहाई से पूर्व बदियों का फार्म भरा जाता है जिसके तहत बंदियों का विभिन्न शासनादेश के आलोक में जेल रिपोर्ट तैयार कर तथा उसके निर्णय की कापी के साथ जिलाधिकारी तथा मुख्यालय लखनऊ को पत्र प्रेषित किया जाता है।

इसके अतिरिक्त शासन की स्थायी नीति 01 अगस्त 2018 के द्वारा भी आजीवन सिद्धदोष बंदियों को समयपूर्व रिहाई से संबंधित प्रक्रिया भी बतायी गयी। सीमित सजा से दण्डित सिद्धदोष बंदियों को जेल मैनुअल के अध्याय 12 के तहत पुनरीक्षण बोर्ड के तहत गठित समिति के माध्यम से छोडऩे के बारे में बताया गया।

कैंप के माध्यम से समयपूर्व रिहाई के साथ साथ बंदियों को नि:शुल्क अधिवक्ता के बारे में बताया गया तथा जुर्म इकबाल के लिए बंदियों पूछा गया। इस मौके पर जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह, जेलर जीवन सिहं तथा डा.विजय द्विवेदी तथा उपकारापाल उपस्थित थे। सचिव ने निरूद्ध बन्दियों को अवगत कराया कि वे अधिवक्ता की उपलब्धता हेतु एवं अन्य प्रकार की समस्या हेतु कारापाल के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रेषित करें। अन्त में जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह ने आभार जताया।

पठान वॉरियर्स को हराकर शिवाय सुपर किंग ने किया विजेता ट्रॉफी पर कब्जा

ललितपुर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्व.राजेंद्र जायसवाल की स्मृति में निशी क्रिकेट अकादमी द्वारा अंडर 14 ललितपुर टीवीएस प्रीमियर लीग के अंतिम दिन फाइनल मुकाबला पठान वॉरियर्स और शिवाय सुपर किंग के बीच खेला गया। जिसमें शिवाय सुपर किंग ने पठान वॉरियर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त देते हुये विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया है।

पठान वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करते हुये  शिवाय सुपर किंग ने 17 ओवर में 120 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीतकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है।

फाइनल मुकाबले के अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, नगर पंचायत तालबेहट अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार, नगर पंचायत महरौनी के अध्यक्ष दुष्यन्त बडोनियां, प्रेस क्लब के महामंत्री अमित सोनी, पार्षद अब्दुल वारी ने सयुंक्त रूप से विजेता टीम और उपविजेता टीम को पुरूस्कार वितरित किये।

पुरूस्कार वितरित करते समय ब्रजेश पंथ, महेन्द्र यादव, विजय पटेल, डा. विक्रांत तोमर, दीपक राठौर, शिब्बू राठौर, सुनील सैनी, विकास सोनी, अमित संज्ञा, नेहाल सेन, कृष्णकांत सोनी के अलावा अन्य अतिथि मौजूद रहे। फाइनल मुकाबले में योगेश पाठक ने शानदार पारी खेलते हुये नावाद 66 रन बनाये जिससे वह प्लेयर ऑफ द मैच बने।

रिहान मंसूरी ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 12 विकेट लिये उन्हें मेन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। योगेश पाठक ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 256 रन बनाये उन्हें वेस्ट बल्लेबाज का पुरूस्कार मिला। वेस्ट वॉलर का पुरूस्कार रिहान मंसूरी को मिला, उन्होंने सबसे अधिक 12 विकेट झटके। वेस्ट विकेट कीपर खिताब देव सेन को मिला, आदित्य यादव ने टूर्नामेंट बेहतर फील्डिंग की, जिससे उन्हें वेस्ट फील्डर का पुरूस्कार मिला।

वहीं आयोजन कमेटी में मोहम्मद नसीम, धर्मेन्द्र गोस्वामी, पवन परमार, शत्रुघ्न यादव, रत्नेश दीक्षित, राम प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र बुंदेला, पीएस परमार, अजय राजा, रामेश्वर सेन, राजपाल चीरा, नेहाल राजपूत, राज कौशिक, दिशांत आदि मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका में सौरभ नायक, प्रियंक के अलावा धर्मेंद्र कुमार, स्कोरर सिद्धार्थ जैन रहे। वहीं आंखों देखा हाल मोहन पेंटर ने सुनाया।

बार एसोशियेशन दो दिन बाद स्थगित की हड़ताल प्रदर्शन कर दोहराई मांगें

ललितपुर। महरौनी न्यायालय में लम्बे समय से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सिविल जज जूनियर डिवीजन के रिक्त चल रहे पदों को भरे जाने एवं व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर किये जाने की मांग को लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय के मुख्य द्वार पर जिला बार एसोशियेशन ने अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव व महामंत्री महेन्द्र जैन के संयुक्त नेतृत्व में दूसरे दिन अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया।

इस दौरान कार्य से विरत अधिवक्ताओं ने कहा कि लम्बे समय से जनपद के वादकारियों को सुलभ न्याय नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण अधिवता व वादकारी परेशान चल रहे हैं।

अधिवक्ताओं ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्रशासनिक न्यायमूर्ति प्रयागराज को ज्ञापन के माध्यम से न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति की मांग की गयी थीं, लेकिन करीब 9 माह बीतने के पश्चात भी कोई सुनवाई नहीं हुयी। इस कारण वाद पत्रावलियों को यहां-वहां स्थानान्तरित किया जा रहा है, जिससे अधिवक्ता क्षुब्ध हैं।

दो दिवसीय 14 व 15 फरवरी की कलम बंद हड़ताल कर रहे है। हड़ताल के दौरान अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव, महामंत्री महेन्द्र कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विजय पटेल, श्रीप्रकाश चौबे, केहर सिंह परमार, वैभव जैन, नेमिचंद्र जैन, इन्द्रपाल सिंह यादव, राजेश पाठक, अंकित जैन बंटी, बृजेन्द्र सिंह चौहान, रामनरेश दुबे, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, सुनील देवलिया, नीरज मोदी, आरिफ बेग, आत्माराम पाराशर, अमित रिछारिया, रवीन्द्र घोष, रवि रायकवार, अमन सुरजिया मटके, पुष्पेन्द्र गोस्वामी, रामलखन यादव, गौरव सेन, शेरसिंह यादव, आकाश झां, अनुराग लोधी, रमेश कुशवाहा, मधुसूदन श्रीवास्तव, निधि सिंह, पंकज शर्मा, अभिषेक उपाध्याय, नन्दकिशोर कुशवाहा, धर्मेंद्र रजक, विकास त्रिपाठी, छोटेलाल कुशवाहा, पुष्पेन्द्र गोस्वामी, अजय राजपूत, राकेश रजक, हरनाम सिंह कुशवाहा के अलावा अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

गोविन्दसागर बांध की तलहटी में हो रहा अवैध कटान बदस्तूर जारी : बु.वि.सेना

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में सेना प्रमुख हरीश कपूर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में गोविन्दसागर बांध की तलहटी में लगी वन संपदा की हो रही अवैध कटान पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई। सेना प्रमुख ने कहा कि बांध निर्माण के समय से ही बड़ी मेहनत के साथ हरे भरे पेड़ लगाये गये थे जो पर्यावरण संतुलन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। पुलिस चौकी और सिंचाई विभाग के कई कार्यालयों की नाक के नीचे चरवाहों और असामाजिक तत्वों के द्वारा अवैध कटान कई दिनों से बदस्तूर जारी है।

उन्होंने जिला एवं पुलिस प्रशासन से मांग की कि गोविन्दसागर बांध की तलहटी में होने वाले हरे भरे पेड़-पौधों की अवैध कटान को तत्काल प्रभाव से रोका जाये अन्यथा बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेडऩे के लिए बाध्य हो जायेगी। बैठक में लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, फूलचन्द रजक, बी.डी. चन्देल, राजकुमार कुशवाहा, कदीर खान, सिद्धार्थ शर्मा, आनंद मोहन दुबे, अमरसिंह, प्रदीप, विनोद साहू, पुष्पेन्द्र शर्मा, नन्दराम कुशवाहा, रवि रैकवार, हनुमत, खुशाल बरार, गौरव विश्वकर्मा, टिंकू सोनी, बृजेश सोनी, विजय सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे।

तहसील महरौनी के न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों जल्द हो नियुक्ति

ललितपुर। जिला बार एसोशियेशन के तत्वाधान में जिला एवं सत्र न्यायालय के मुख्य गेट पर अधिवक्ताओं द्वारा तहसील महरौनी के न्यायालय में लम्बे समय रिक्त चल रहे अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति न होने पर धरना प्रदर्शन करते हुये कार्य से विरत रहे।

राजस्व न्यायालयों द्वारा लगातार अधिवक्ताओं को गुमराह करने व व्याप्त भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। लम्बे समय से जनपद के वादकारियों को सुलभ न्याय नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण अधिवता व वादकारी परेशान चल रहे हैं। जिला बार एसोशियेशन के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव द्वारा बताया गया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्रशासनिक न्यायमूर्ति प्रयागराज को ज्ञापन के माध्यम से न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति की मांग की गयी थीं, लेकिन करीब 9 माह बीतने के पश्चात भी कोई सुनवाई नहीं हुयी।

इस कारण वाद पत्रावलियों को यहां-वहां स्थानान्तरित किया जा रहा है, जिससे अधिवक्ता क्षुब्ध हैं। दो दिवसीय 14 व 15 फरवरी की कलम बंद हड़ताल कर रहे है। हड़ताल के दौरान अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव, महामंत्री महेन्द्र कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विजय पटेल, प्रकाश चौबे, केहर सिंह परमार, वैभव जैन, नेमिचंद्र जैन, इन्द्रपाल सिंह यादव, राजेश पाठक, अंकित जैन बंटी, बृजेन्द्र सिंह चौहान, रामनरेश दुबे, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, सुनील देवलिया, नीरज मोदी, आरिफ बेग, आत्माराम पाराशर, अमित रिछारिया, रवीन्द्र घोष, रवि रायकवार, अमन सुरजिया मटके, पुष्पेन्द्र गोस्वामी, रामलखन यादव, गौरव सेन, शेरसिंह यादव, आकाश झां, अनुराग लोधी, रमेश कुशवाहा, मधुसूदन श्रीवास्तव, निधि सिंह, पंकज शर्मा, अभिषेक उपाध्याय, नन्दकिशोर कुशवाहा, धर्मेंद्र रजक, विकास त्रिपाठी, छोटेलाल कुशवाहा, पुष्पेन्द्र गोस्वामी, अजय राजपूत, राकेश रजक, हरनाम सिंह कुशवाहा के अलावा अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर यातायात व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

ललितपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर ललितपुर जिले में बनाये गये 14 केन्द्रों तक पहुंचने के लिए यातायात व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। इसके लिए यातायात विभाग युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गया है। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के कुशल निर्देशन में पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रहीं हैं।

इसी क्रम में मंगलवार को यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बस ऑपरेटर यूनियन और टैक्सी एसोशियेशन के पदाधिकारियों से वार्ता कर व्यवस्थाओं में सहयोग का आह्वान किया।

गौरतलब है कि आगामी 17 व 18 फरवरी को मुख्यालय पर पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न होनी है। परीक्षा के लिए ललितपुर जिले में कुल 14 केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें से सबसे अधिक परीक्षा केन्द्र जिनकी संख्या 9 है कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आते हैं।

परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने के लिए किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए यातायात को सुगम बनाने की कार्ययोजना तैयार की गयी है।

यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि बस ऑपरेटर यूनियन व टैक्सी एसोशियेशन के पदाधिकारियों से वार्ता करते हुये कहा गया है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को प्रत्येक दशा में उनके गन्तव्य तक पहुंचाने का प्रयास करें, ताकि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित न रहे। इसके अलावा शहर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए भी व्यापक स्तर पर तैयारियां की गयी हैं।

परीक्षा केन्द्रों की ओर जाने वाले रास्तों को खाली रखा जायेगा। इसके अलावा 2-2 पालियों में संपन्न होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनायी गयी है। दो व चार पहिया वाहन चालकों से आह्वान किया गया है कि वह परीक्षार्थियों को आवागमन में परेशानी न हो इसके लिए सहयोग करें। इसके अलावा भारी वाहनों के लिए इलाइट चौराहा से लेकर बस स्टेण्ड तक रूट डायवर्जन किया जायेगा।

जिसके तहत घुसयाना होते हुये बसें और भारी वाहन बस स्टेण्ड की ओर से निकाले जायेंगे, जबकि परीक्षा केन्द्रों के आसपास से निकली सड़कों को जाम से मुक्त रखने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती की जायेगी। इस दौरान यातायात आरक्षी वंश बहादुर, यातायात आरक्षी आशुतोष गुप्ता के अलावा अन्य यातायात आरक्षियों के साथ बस ऑपरेटर यूनियन व टैक्सी एसोशियेशन से महेन्द्र जैन, अवधेश कौशिक, बृजेश यादव, सुनील इस दौरान मौजूद रहे।

शहर में भारी वाहनों के एण्ट्री का समय होगा परिवर्तित

यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर 17 व 18 फरवरी को शहर में प्रभावी नो-एण्ट्री का समय परिवर्तित किया जायेगा। भारी वाहनों के नो-एण्ट्री में प्रवेश के लिए समय में बदलाव किया गया है, जो कि सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक एवं अपराह्न 3.30 से शाम 4.30 बजे तक प्रभावी रहेगा।

रोजगार मेले में 58 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

ललितपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर गोविन्द नगर में एक दिवसीय रोजगार मेले एवं कैरियर कॉउन्सलिंग का आयोजन किया गया। रोजगार सहायता अधिकारी आकाँक्षा यादव द्वारा मेले में आये सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों को कैरियर कॉउन्सलिंग के माध्यम से  रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर उनको अपनी शैक्षिक योग्यतानुसार कम्पनियों में साक्षात्कार देने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

काउंसलर आरसेटी निदेशक स्वाती वर्मा ने आये हुये सभी अभ्यर्थियों को अपने विभाग में संचालित समस्त स्व:रोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई। रोजगार मेले में कुल 04 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इन सभी कम्पनियों में 78 प्रतिभागी अभ्यर्थियों में से 58 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

अन्त में जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने चयनित हुये अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर देकर प्रतिभाग कर रही सभी कम्पनियों के नियोजकों एवं आरसेटी निदेशक स्वाती वर्मा का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान सेवायोजन कार्यालय ललितपुर के समस्त कर्मचारियों द्वारा मेले के सफल आयोजन हेतु अपना योगदान दिया गया।