*बीमा कंपनी को पांच लाख 48 हजार क्षतिपूर्ति का आदेश*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने क्षतिग्रस्त वाहन का बीमा क्लेम न देने पर इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर 35 हजार का जुर्माना लगाया है। साथ ही दो माह के अंदर परिवादी को बीमा की धनराशि पांच लाख 48 हजार 940 रूपये देने का आदेश दिया है। ज्ञानपुर के जोरई निवासी नीलमा श्रीवास्तव ने 10 दिसंबर 2021 को प्रबंधक इफको टोकियो गुरुग्राम हरियाणा और प्रबंधक ट्रिडेंट होंडा इनायत पुलिस स्टेशन प्रयागराज और इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस के लखनऊ कार्यालय स्थित मुख्य प्रबंधक को पक्षकार बनाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें व्यक्तिगत और वाहन क्षतिग्रस्त के क्लेम के 38 लाख 20 हजार बीमा कंपनी से दिलाया जाए।

अधिवक्ता की ओर से कहा गया कि 24 जुलाई 2021 को सुबह सात बजे लखनऊ जाते समय एक ट्रक चालक की लापरवाही के कारण उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हो गए। प्रतापगढ़ के कुंडा थाने में इसका मुकदमा भी दर्ज किया गया है। बीमा कंपनी क्लेम देने में आनाकानी कर रही है।

जिला उपभोक्ता आयोग ने दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस सुनी। आयोग ने वाहन का आईडीबी वैल्यू में से साल्वेज वैल्यू एक्सेस क्लास घटाने के बाद पांच लाख 48 हजार 940 क्षतिपूर्ति के रूप में, सेवा में कमी होने पर 25 हजार जुर्माना और मुकदमा खर्च के 10 हजार रुपये का हकदार माना। जिला उपभोक्ता आयोग की तीन सदस्य पीठ के न्यायाधीश अध्यक्ष संजय कुमार डे ने विवेचना के आधार पर क्षतिपूर्ति और जुर्माना देने का आदेश दिया। आदेश का अनुपालन निर्धारित अवधि में न करने पर उपरोक्त धनराशि पर निर्णय एवं आदेश की तिथि से वास्तविक अदायगी की तिथि तक 12 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज भी देना होगा।

शीघ्र ही शुरू किया जाएगा राजकीय पाॅली क्लीनिक

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिला पशु प्रेमी परिसर में बने मंडल स्तरीय राजकीय पाॅली क्लीनिक भवन बनकर तैयार हो गया है। न‌ए भवन में उपकरण आना शुरू हो गया है। विभाग के मुताबिक तीन माह क्लीनिक शुरू हो जाएगा।

विभागीय कर्मचारी - अधिकारी न‌ए भवन में काम करने लगे थे। पाली क्लीनिक का पूरा बजट छह करोड़ 49 लाख है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ पीडी सिंह की मानें तो पाॅली क्लीनिक में मिर्जापुर, सोनभद्र व भदोही जिले के मवेशियों को बेहतर लाभ मिलेगा। मंडल में पहला क्लीनिक बनकर तैयार हो गया है। अब उपकरण आने लगे हैं। इसमें तीन जिले में के मवेशियों का उपचार कराया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मवेशियों के बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराया जाएगा।

इस पाली क्लीनिक में मिर्जापुर जांच लैब, आपरेशन, थिएटर, एक्स रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा होगी।

तीन विद्यालयों के छात्र छात्राओं को समार्ट फोन वितरित,खिले चेहरे

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन वितरण समारोह के तहत आज शुक्रवार को जनपद भद़ोही के तीन महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरत किया गया। तीनों महाविद्यालयों में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी के आतिथ्य में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। शुक्रवार को ओम शिक्षा संस्थान विट्ठलपुर छतमी गोपीगंज, काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर तथा राम नरेश सिंह महिला महाविद्यालय परसोत्तमपुर परसीपुर चौरी सुरेरी रोड भद़ोही में छात्र-छात्राओं को समार्ट फोन वितरित किए गए।

जिससे छात्रों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने चुनाव के समय किए गए वादों को लगातार पूरा कर रही है। यह फोन छात्रों को आनलाइन शिक्षा हासिल करने में मददगार साबित होंगे। इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देश शिक्षा मंत्री की ओर से उतर प्रदेश के स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। ताकि छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा सरकारी स्कूल में ही आसान व सस्ते माध्यम से हासिल हो सके।

समागम दौरान स्कूल के प्राचार्यों द्वारा सरकार का तह दिल से धन्यवाद किया। इस मौके पर विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित जनसामान्य और अभिभावकगण मौजूद थे।

विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति की बैठक संपन्न लिया गया अहम निर्णय

नितेश श्रीवास्तव,भदोही । केएनपीजी कॉलेज में विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति की एक बैठक शिवम शुक्ला के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कॉलेज के जमीन को अधिग्रहण करने का विरोध किया गया और कहा कि किसी भी कीमत पर हम सभी छात्र नेता व छात्र कॉलेज के जमीन को सरकार को अधिग्रहण नहीं करने देंगे।

शिवम शुक्ला ने कहा की ऐसे में कॉलेज एवं भदोही के उज्जवल भविष्य के लिए महाविद्यालय के जमीन को बचाना होगा। क्योंकि आधुनिक विषयों के लिए जमीन की आवश्यकता पड़ेगी।जिन राजा साहब ने पूरा जिला सहित प्रदेश रोशन किया। आज उनका ही नाम अंधकार में जा रहा है ऐसे में हमारा आपका नैतिक कर्तव्य बनताहै कि इस मूहिम में अपनी सहभागिता प्रदान करें।

भदोही में पशु महाविद्यालय की घोषणा की गई । पशु महाविद्यालय के लिए जिला प्रशासन कॉलेज की जमीन को सुपुर्द करना चाहती है।

1960 के दशक में कॉलेज की जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा किया गया था तब कानूनगो सुरियावा वह मेतेथू मौके पर जाकर सारी जमीन का पैमाइश करके महाविद्यालय को सारी जमीन 2-02-1962 में कब्जा दिलाया था।

साफ सुथरी आसान से प्राप्त होने वाली महाविद्यालय की जमीन पर जिला प्रशासन की निगाह पड़ गई और 2022 में तत्कालीन प्राचार्य से जबरन 15 एकड़ की जमीन ले ली गई । पशु महाविद्यालय के लिए और जमीन की आवश्यकता पड़ी तो ऐसे में महाविद्यालय की बाकी बची हुई जमीन को जिला प्रशासन लेना चाहती है ।

जिसके लिए मुख्य सचिव ने प्राचार्य,जिला अधिकारी, डायरेक्टर ,को लखनऊ बुलाकर बैठक कर जमीन लेना चाहती है। और जनपद के सभी जनप्रतिनिधि सब शांत बैठे हुए हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे भदोही विधायक जाहिद बेग यह सब यही के निवास है इसी विद्यालय से पठन-पाठन किया है।

एसपी ने आश्रिता धर्मपत्नी को बैंक द्वारा प्रदत्त चेक प्रदान कर दी गई सांत्वना

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। पुलिस सैलरी पैकेज अनुबंध के तहत सेवारत पुलिसकर्मियों के सेवा के दौरान मृत्यु पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा पुलिसकर्मियों के परिजनों को बीमा राशि प्रदान की जा रही है।

थाना गोपीगंज पर तैनात उ.नि. नेमत उल्लाह के सड़क दुर्घटना में आसमयिक दुखद मृत्यु पर आश्रिता धर्मपत्नी को बैंक द्वारा 75 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।आज डॉ. मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानपुर में स्व. उ.नि. के आश्रिता धर्मपत्नी को बैंक द्वारा प्रदत्त चेक प्रदान कर सांत्वना दी गई।

967 लोगों ने छोड़ी अपनी पार्टी, भाजपा का दामन थामा

नितेश श्रीवास्तव,भदोही में भाजपा की तरफ से विधानसभा मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। बताया जाता है कि जिले में 900 से ज्यादा लोगो ने भाजपा की सदस्यता ली है।भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ज्ञानपुर के मुखर्जी पार्क में विधानसभा मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे । जिनकी मौजूदगी में विभिन्न पार्टियों के तमाम नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। समाजवादी पार्टी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष काजल यादव और अन्य पार्टी के नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि 900 से ज्यादा लोगों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

बारिश ने बढ़ा दिए सर्दी - जुकाम के मरीज

नितेश श्रीवास्तवख्भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में बृहस्पतिवार सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज पहुंचे। 612 मरीजों की ओपीडी रही। अधिकांश मरीज मौसमी बीमारी से ग्रसित थे।

फिजिशियन डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि बारिश से ठंड बढ़ी है। ऐसे मौसम में सेहत को लेकर लापरवाही ठीक नहीं है। बीमारी से बचने के लिए सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनें और कान को बांध कर रखें।

मौसम में बदलाव से बीमार हो रहे लोग

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। मौसम का बदल रहा मिजाज लोगों को बीमार लोगों को करने लगा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार देख चिकित्सक हलकान हो रहें हैं।

बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतना जरूरी है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में अचानक मरीजों में वृद्धि हो गई है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मौसम का दोहरा चरित्र लोगों को बीमार कर दे रहा है।

दिन में धूप से मौसम गर्म हो जा रहे हैं। जबकि सुबह - शाम सर्द हवा चलने से गलन में वृद्धि हो जा रही है। ऐसे में सेहत के प्रति थोड़ी सी लापरवाही अस्पताल पहुंचा दे रही है। बताया कि सुबह-शाम घर से बाहर निकल रहे हैं। तो पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़ा पहनें बच्चों व वृद्धों की सेहत के प्रति विशेष सावधानी बरतें।

इन दिनों सर्दी, खांसी,पेट दर्द व हड्डी से संबंधित रोगियों की संख्या अचानक बढ़ी है। जोड़ों में दर्द होने पर मरीज गर्म पानी संग नियमित दवा का सेवन करें। बदल रहे मौसम में बीमार होने से बचने के लिए लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। जिला अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार दोपहर को धूप जरुर सकें। सुबह-शाम बाहर निकलें तो प्रर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े जरूर पहनें।

पुलिस भर्ती परीक्षा: चार सीओ समेत 250 जवान रहेंगे तैनात

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले में 17 और 18 जिलों फरवरी को होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में है। परीक्षा 16 केंद्रों पर होगी। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है।

चार पुलिस उपाधीक्षक,250 निरीक्षक,उप निरीक्षक कांस्टेबल, पीएसी जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है। एल‌आईयू ,सोशल मीडिया सेल , यातायात पुलिस को भी अलर्ट किया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि 17 और 18 फरवरी को 16 केंद्रों पर दो-दो पालियों में पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा होगी। निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारी को पूर्ण कर लिया गया है।

परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली में कुल 7848 समेत कुल 31 हजार 392 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों प्रमुख स्थानों/ चौराहों पर क्यूआरटी टीम, पीएसी सहित पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस महकमे की ओर से मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक ( पुलिस) नियुक्त किए गए हैं।

सोशल मीडिया टीम व अभिसूचना तंत्र पूर्ण रुप से सक्रिय हैं। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सतत निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि चार पुलिस उपाधीक्षक 15 निरिक्षक ,48 उप निरीक्षक,10 एम‌ओ- एस‌एच‌ओ 120 मुख्य आरक्षी 44 महिला आरक्षी, डेढ़ सेक्शन सेक्शन पीएसी और दो क्यूआरटी टीम की ड्यूटी लगी है।

परीक्षा केंद्रों पर यह रहेगा प्रतिबंध

पुलिस भर्ती परीक्षा में केंद्रों पर पाठ्य सामग्री ( मुद्रित या लिखित) कागज के टुकड़े, ज्यामितीय पेंसिल बाॅक्स, प्लास्टिक पाउच कैलकुलेटर, क्रेडित डेबिट कार्ड,स्केल,काॅपी,पेन ड्राइव,इरेजर लाॅग, टेबुल/ इलेक्ट्रॉनिक पेन/ स्कैनर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट,जैसे - मोबाइल फोन, कैमरा,किसी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वाॅच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन,पेजर हेल्थ बैण्ड, बटुआ, काला चश्मा,हैण्डबैग,टोपी खुला या पैक किया हुआ खाने का समान प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी अभ्यर्थी को उक्त सामग्री/ उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा।

बसंत पंचमी गंगा घाट पर जुटी आस्था की भीड़ लगाई पूण्य की डुबकी

नितेश श्रीवास्तव,भदोही।गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे माघ माह का प्रमुख स्नान पर्व बसंत पंचमी बुधवार को हर्षोल्लास पूर्वक परम्परा गत ढंग से मनाया गया रामपुर गंगा घाट सहित अन्य प्रमुख घाटो पर बड़ी संख्या मे लोगों ने पूण्य की डुबकी लगाईlस्नान दान के पर्व पर शुभ मुहूर्त मे गंगा मे डूबकी लगाने के लिए अधिकाशंतः लोग प्रयाग राज पहुच कर संगम मे स्नान कर पूण्य अर्जित किया वही जनपद,नगर व आसपास गांव के लोगों ने रामपुर, गुलौरी,चतुर्मुखी, बिहरोजपुर, बेरासपुर, जहागीरा बाद,भवानी पुर,बरजी, डेरवा आदि प्रमुख घाटो पर स्नान ध्यान व दान देकर पूण्य अर्जित किया।स्नान के लिए प्रातःकाल से ही लोग गंगा घाट पहुचने लगे थे समय के साथ घाटो पर भीड़ बढ़ती गई l

गंगा घाट पर पहुंच रहे लोगो ने पूण्य की डूबकी लगाकर दर्शन पूजन कियाlसुरक्षा के मद्दे नजर महिला कांस्टेबल के साथ बड़ी संख्या पुलिस के जवान ड्यूटी पर लगाये गए थे।