मां के सामने पोखर में डूब कर बेटी की मौत:खेलने के दौरान पानी में गिरी 2 साल की मासूम, नाना के घर में रहती थी मृतका

डंडारी थाना क्षेत्र के बांक में पानी भरे पोखर में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। मृतक की पहचान सब्दलपुर निवासी योगेंद्र साह की 2 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी के रूप में की गई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम करने आए मृतक की फुआ विभा देवी ने बताया कि सुहानी की मां अस्मिता पोखर में कपड़ा धोने गई थी।

इसी दौरान सुहानी भी पीछे से चली गई और खेलने के दौरान पोखर में डूब गई।

पोखर में उसे डुबते देख मां ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ भी जुट गई। काफी कोशिश के बाद मृत हालत में उसे बाहर निकला गया।

बताया जा रहा है कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सब्दलपुर निवासी योगेंद्र साह की पत्नी अस्मिता अपने पुत्र और पुत्री के साथ विगत 4 महीने से बांक स्थित अपने मायके में पिता अरुण साह के घर पर रह रही थी। जबकि पति देहरादून में मजदूरी करते हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

प्रतिमा विसर्जन के दौरान हर्ष फायरिंग:युवक को लगी गोली हालत गंभीर; एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया

बेगूसराय के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में देर शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के पास की है।

युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल की पहचान वार्ड दो निवासी मणिभूषण महतो के पुत्र धीरज कुमार(18) के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक किसी ने गोली चला दी, जो धीरज को लग गई।

स्थानीय लोगों ने जख्मी धीरज को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर ममता कार्यकर्ता ने आठ सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

ममता कार्यकर्ता को न्यूनतम मजदूरी भी नसीब नहीं, जायज मांग जल्द पूरा करें सरकार - किरण देव यादव

ममता कार्यकर्ता जच्चा बच्चा के सुरक्षित जन्म दर एवं स्वास्थ्य विभाग का है मेरुदंड - मधुबाला

बेगूसराय जिला अंतर्गत साहेबपुरकमाल मे बिहार राज्य ममता कार्यकर्ता संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुरकमाल के समक्ष ममता कार्यकर्ता के द्वारा धरना प्रदर्शन सभा किया गया।

उक्त आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश संरक्षक किरण देव यादव ने किया।

श्री यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ममता कार्यकर्ता को सरकारी सेवा घोषित कर 26000 रुपए मासिक मानदेय निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि आज ममता कार्यकर्ता को एक जच्चा बच्चा के जन्म होने पर मात्र ₹300 मिलती है

 जो सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी नहीं है। ममता कार्यकर्ता के बच्चों का भरण पोषण शिक्षा स्वास्थ्य दवा कैसे संभव होगा ?

श्री यादव ने ममता कार्यकर्ता को कार्य अवधि में मृत्यु होने पर 10 लख रुपए मुआवजा देने, अनुकंपा का लाभ देकर आश्रितों को नौकरी देने, आकस्मिक अवकाश मातृत्व अवकाश विशेष अवकाश देने, ड्रेस किट बैग देने, ट्रेनिंग देने, सुरक्षा सम्मान सुविधा देने आदि मांग सरकार से किया।

महिला विकास सेवा संस्थान के संरक्षक मधुबाला ने ममता कार्यकर्ता के आंदोलन को पुरजोर समर्थन किया।

धरना में रेखा कुमारी, किरण देवी , मनीषा देवी, इंदु कुमारी, बेला कुमारी, शांति कुमारी रेखा देवी , इंदु देवी, ममता कुमारी, अहिल्या कुमारी, गायत्री कुमारी, बबीता देवी ने ममता कार्यकर्ता के आठ सूत्री मांगों को सहानुभूति पूर्वक विचार कर जल्द मांग पूरा करने का सरकार से मांग किया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

प्रतिमा का विसर्जन कर लौट रहा ट्रैक्टर पलटा : 2 छात्राओं की मौत, कई घायल

बेगूसराय : जिले में आज शुक्रवार को मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित कर लौट रहीं 9वीं की दो छात्राओं की मौत हो गई। जबकि, 12 अन्य स्टूडेंट्स घायल हो गए। इनमें 7 को बखरी पीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य 5 का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ट्रैक्टर पलटने के बाद सभी डाले के नीचे दब गए थें। घटना बखरी थाना क्षेत्र के बगरस थानसिंह मोइन के पास की है। पूजा निजी कोचिंग सेंटर में आयोजित की गई थी। 

मृत दोनों छात्राओं की पहचान करैटांड निवासी अमरजीत कुमार की बेटी स्वीटी कुमारी (13) और शिवजी ठाकुर की बेटी सोनम कुमारी (14) के रूप में हुई है।

घायलों की पहचान मनोहर महतो का बेटा मयंक कुमार, स्व. संजय महतो की बेटी सुनैना कुमारी, गरीब महतो की बेटी संध्या कुमारी, मोहित महतो की बेटी कामिनी कुमारी, कैलाश महतो की बेटी मनीषा कुमारी, देवनारायण महतो की बेटी पूनम कुमारी और मनोज गोस्वामी की बेटी दुर्गा कुमारी के रूप में हुई है। 

इन सभी का इलाज बखरी पीएचसी में चल रहा है। जबकि, अन्य पांच घायलों काे निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया हैं।

दरअसल बगरस चौक पर एक निजी कोचिंग में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। आज दोपहर वहां से प्रतिमा ट्रैक्टर पर लोड कर विसर्जन के लिए ले जाया गया। गांव भ्रमण के बाद प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। लौटने के दौरान रास्ते में हादसा हो गया। 

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों को डाला के नीचे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सड़क पर उतरे विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेता और कार्यकर्ता : केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

बेगूसराय : जिले में विभिन्न संगठनों और ट्रेंड यूनियनों के भारत बंद के दौरान विशाल जुलूस निकाला गया और डीएम ऑफिस पर विरोध-प्रदर्शन किया। 

इस दौरान माकपा के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी के नेतृत्व में नेता और कार्यकर्ता इस जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

भारत बंद के दौरान नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने यह आम हड़ताल की है। देश में मोदी सरकार जन विरोधी सरकार है‌। बजट में युवाओं के लिए रोजगार की कोई चर्चा नहीं की है।

कहा कि देश में अन्याय हो रहा है, मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, तानाशाह से देशवासी त्रस्त हैं। ऐसे में 13 सूत्री विभिन्न मांगों को लेकर आज भारत बंद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को चेतावनी दी जा रही है कि गरीबों की हकमारी बंद हो। किसानों की मांग के साथ-साथ ट्रेड यूनियन की मांग को पूरा किया जाए।

श्रम विरोधी कानून सहित 8 बदले 12 घंटे काम, कॉर्पोरेट पक्षीय नीति, बढ़ती बेरोजगारी को कम करने, शिक्षा के निजीकरण पर रोक लगाने और आंगनबाड़ी, आशा और मध्याह्न भोजन रसोईया को सरकारी कर्मी घोषित करने की मांग को लेकर आज देश भर में लोग सड़क पर उतरे हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

कार्टून से नवजात बच्ची का मिला शव:झाड़ी में मंडरा रहे थे कुत्ते, देखकर लोगों ने पुलिस को दी सूचना

बेगूसराय : जिले में एक नवजात बच्चे के शव को कार्टून में बंद सड़क के किनारे झाड़ी से लावारिस हालत में बरामद किया गया है। इस घटना मे पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

नवजात शव एक बच्ची की है। जिसको लेकर लोग तरह तरह का अंदाजा लगा रहे है। कोई इसे नाजायज मां बाप की औलाद बता रहा है, तो कोई इसे लड़की होने के कारण जन्म के साथ ही बच्ची को मरने के लिए फेक देने की बात कह रहे है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है। घटना बेगूसराय के रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के नंद नगर वार्ड नंबर 20 की है। 

पुलिस को सुचना मिली कि किसी के द्वारा एक सुनसान स्थान पर किसी के द्वारा एक बच्ची के शव को डब्बे मे बंद कर उसे फेंक दिया गया। इसी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध मे रतनपुर सहायक थाना के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि आज एक सुचना मिली की रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के नंद नगर वार्ड नंबर 20 में किसी के द्वारा एक नवजात बच्ची के शव को डब्बे मे बंद कर फेंक दिया गया है। जिसकी सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्ची के शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। 

प्रथम दृष्टि किसी के द्वारा जान बुझ कर बच्ची के शव को फेंके जाने का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

शराब पीकर हंगामा करने का आरोप, विरोध करने पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, 10 लोग जख्मी

बेगूसराय : जिले में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दोनों ही पक्ष की ओर से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के रतौली गांव की है। 

उक्त मामले में जहां एक पक्ष के द्वारा अवैध संबंध की वजह से मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है।

वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि एक पक्ष के मिथुन कुमार एवं उनके परिवार के लोग शराब का कारोबार करते हैं। आए दिन शराब पीकर हो हंगामा करते हैं । इसी बात का विरोध करने पर बीती रात उन लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।

फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है । दोनों ही पक्षों की ओर से सिंघौल थाने में लिखित रूप से आवेदन दी गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

घायलों की पहचान एक पक्ष के रामविलास सिंह, पिंकू देवी , अवनीश सिंह एवं अन्य लोगों के रूप में किए गए हैं। 

वहीं, दूसरे पक्ष से मिथुन कुमार एवं कल्पना देवी ,तुसली देवी, प्रिंस कुमार और रवीश कुमार घायल हैं। 

एक पक्ष के मिथुन कुमार के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि रामविलास सिंह की साली एवं मिथुन कुमार के भाई राजू कुमार के बीच वर्षों से अवैध संबंध चल रहा है। 

रामविलास सिंह की साली के द्वारा राजू सिंह की सारी कमाई हड़प ली जाती है। इसी वजह से राजू सिंह की पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई है। इस अवैध संबंध का विरोध करने पर रामविलास सिंह एवं उसके परिवार के द्वारा गाली-गलौज एवं मारपीट की जाती है । 

वही रामविलास सिंह का आरोप है कि मिथुन कुमार एवं कल्पना देवी शराब का कारोबार करते हैं और इसका विरोध करने पर आए दिन गाली गलौज जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। बीते रात भी इसी बात का विरोध करने पर उन लोगो के द्वारा मारपीट की गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

2.16 करोड़ की लागत से बने सड़कों उद्घाटन:विधायक कुंदन कुमार ने किया शुभारंभ, रतनमन वभनगामा चौक, श्रीराम चौक के नाम से जाना जाएगा

बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने अब अपने कार्यकाल में बनबाए गए सड़कों का उद्घाटन करना शुरू कर दिया है। आज भी विधायक द्वारा बेगूसराय विधानसभा के विभिन्न दो महत्वपूर्ण सड़कों का उद्घाटन किया गया।विधायक ने बताया कि वभनगामा पंचायत के एल-022 रामपुर बहुआरा से वभनगामा तक 2.5 किलोमीटर की सड़क करीब 1 करोड़ 49 लाख की राशि से एवं बरौनी प्रखंड के नींगा पंचायत के एमडीआरटी- 03 से लदौरा 1.480 किलोमीटर सड़क 67.077 लाख से बनवाया गया है।

कुंदन कुमार ने कहा की बेगूसराय प्रखंड के रामपुर बहुआरा से वभनगामा पथ तक एक दशक से जर्जरता का दंश झेल रहा था। आज इस सड़क का निर्माण पूरा होने से वभनगामा पंचायत, सहूरी, पर्रा और खम्हार के आम आवाम को सीधा लाभ मिलेगा।

दूसरी ओर बरौनी प्रखंड के नींगा पंचायत से लदौरा पथ आमजनों के आवागमन को सुदृढ़ करेगा। नींगा से लदौरा पथ का निर्माण होने से बरौनी प्रखंड और वीरपुर प्रखंड के आमजनों को सीधा लाभ मिलेगा। क्षेत्र के जीर्णशीर्ण सड़कों का मिशन मोड में कायाकल्प लगातार जारी है।

जर्जर सड़कों के कारण आम जनों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता था, इन सड़कों के निर्माण से अवश्य ही राहगीरों का आवागमन सुलभ होगा। वहीं सड़क बनने की खुशी में ग्रामीणों द्वारा रतनमन वभनगामा चौक का नामकरण श्रीराम चौक के नाम से किया गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सड़क हादसे में मैट्रिक के 5 परीक्षार्थी घायल:टैंकर और कार के बीच हुई टक्कर, तीन बच्चों की स्थिति नाजुक, 2 को लगी मामूली चोट

बेगूसराय में मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे हैं पांच छात्र सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीन छात्र की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल के पास की है। मटिहानी थाना क्षेत्र के लभरचक्र से 5 छात्र कार से मैट्रिक एग्जाम देने के लिए बखरी जा रहे थे। तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल के पास तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी। तीन छात्र की स्थिति चिंताजनक है। दो छात्र मामूली रूप से घायल हुए। जो एग्जाम के लिए बखरी सेंटर गए।

घायलों में नारायण सिंह का पुत्र मुन्ना कुमार, बबलू सिंह का पुत्र निलेश कुमार, मुरारी सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार, बेदानंद मिश्र का पुत्र सुजीत कुमार और संजय सिंह का पुत्र केशव कुमार शामिल है।

रामदीरी हाई स्कूल के पांचों छात्र हैं। आज मैट्रिक परीक्षा देने के लिए बखरी सेंटर जा रहे थे। मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

चोरी के आरोपी में युवक की पिटाई:मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने दबोचा, पिटाई के बाद कबूल किया

बेगूसराय में मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक के समीप की है। हालांकि बाद में लोगों ने आरोपी युवक के द्वारा मोबाइल देने के बाद उसे रिहा कर दिया।

बीते शाम मस्जिद चौक के समीप कुछ लोगों ने एक युवक को पकड़ा और उस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी युवक ने मोबाइल की चोरी की है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है । देखते ही देखते लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। फिर लोगों ने युवक की जमकर धुनाई शुरू कर दी। वहीं बाद में आरोपी युवक ने भी अपना गुनाह कबूल किया एवं मोबाइल वापस कर दिया। इसके बाद लोगों ने आरोपी युवक को छोड़ा

हालांकि, इस संबंध में पीड़ित या आरोपी की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना का पूरा वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। आप तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह युवक भीड़ के हत्थे चढ़ा है तथा लोग उसकी पिटाई कर रहे हैं। इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष ने बताया है की मस्जिद चौक पर मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने युवक को पकड़ने की सूचना मिली थी।

इसके बाद पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया था। लेकिन लोगों के द्वारा बताया गया कि आरोपी युवक ने जिसका मोबाइल लिया था। उसको मोबाइल दे दिया। फिर बाद में इस युवक को छोड़ दिया गया। फिलहाल अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं दी गई है।फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट