सड़क पर उतरे विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेता और कार्यकर्ता : केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
बेगूसराय : जिले में विभिन्न संगठनों और ट्रेंड यूनियनों के भारत बंद के दौरान विशाल जुलूस निकाला गया और डीएम ऑफिस पर विरोध-प्रदर्शन किया।
इस दौरान माकपा के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी के नेतृत्व में नेता और कार्यकर्ता इस जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भारत बंद के दौरान नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने यह आम हड़ताल की है। देश में मोदी सरकार जन विरोधी सरकार है। बजट में युवाओं के लिए रोजगार की कोई चर्चा नहीं की है।
कहा कि देश में अन्याय हो रहा है, मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, तानाशाह से देशवासी त्रस्त हैं। ऐसे में 13 सूत्री विभिन्न मांगों को लेकर आज भारत बंद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को चेतावनी दी जा रही है कि गरीबों की हकमारी बंद हो। किसानों की मांग के साथ-साथ ट्रेड यूनियन की मांग को पूरा किया जाए।
श्रम विरोधी कानून सहित 8 बदले 12 घंटे काम, कॉर्पोरेट पक्षीय नीति, बढ़ती बेरोजगारी को कम करने, शिक्षा के निजीकरण पर रोक लगाने और आंगनबाड़ी, आशा और मध्याह्न भोजन रसोईया को सरकारी कर्मी घोषित करने की मांग को लेकर आज देश भर में लोग सड़क पर उतरे हैं।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 16 2024, 19:38