अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त 04 वाहनों के विरूद्ध हुई कार्रवाई
महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद में अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी अंकुश के लिए संचालित किये जा रहे अभियान के दौरान उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा भोर में अनारकली क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त मिट्टी भरी हुई 04 ट्रैक्टर ट्रालियों को मय ट्रैक्टर को सील कर गल्ला मण्डी चौकी थाना दरगाह शरीफ की सुपुर्दगी में दिया गया है।
डीएम के प्रयास से कृषकों के खातों में पहुंची बकाया गन्ना मूल्य की धनराशि
खातों में बकाया धनराशि पहुंचने से खुश हैं गन्ना कृषक बहराइच 13 फरवरी। सिम्भावली शुगर्स ग्रुप की चीनी मिल यूनिट चिलवरिया गन्ना पेराई सत्र 2022-23 में 32.73 लाख कुण्टल की पेराई की गई थी।
गन्ना पेराई के सापेक्ष चीनी मिल द्वारा गन्ना कृषकों को धनराशि रू. 114.11 करोड़ का भुगतान किया जाना था। जिले के गन्ना कृषकों के बकाये गन्ना मूल्य भुगतान के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा निरन्तर की गई समीक्षा बैठकों में भुगतान हेतु दिये कड़े निर्देशों के परिणाम स्वरूप चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2022-23 के शत-प्रतिशत बकाये की धनराशि गन्ना किसानों के खातों में भेज दी गई है।
डीएम ने जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला को निर्देश दिया है कि गन्ना कृषकों को चालू पेराई सत्र का भुगतान समय से कराये जाने हेतु मिलवार साप्ताहिक समीक्षा करते रहें।
जिला गन्ना अधिकारी शुक्ल ने बताया कि चिलवरिया चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2023-24 में अब तक 29.78 लाख कुण्टल गन्ने की पेराई की गई है, जिसका बकाया गन्ना मूल्य की धनराशि रू. 109 करोड़ 62 लाख का भुगतान भी अति शीघ्र प्रारम्भ करा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बकाया गन्ना मूल्य की धनराशि खातों में पहुंचने से जिले के गन्ना कृषकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक होने पर ही मिलेगी पेंशन की धनराशि : रमा शंकर बहराइच 13 फरवरी। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्त ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ कर रहे लाभार्थियों से अपेक्षा की है कि सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी, समाज कल्याण तथा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक से सम्पर्क कर, पंचायत सहायक के पास उपलब्ध सूची के अनुसार बैंकों में जाकर आधार केवाईसी (एनपीसीआई) कराना सुनिश्चित करें।
गुप्त ने बताया कि पेंशन लाभार्थियों के (एनपीसीआई) हेतु बैकों द्वारा प्रतिदिन अपरान्ह 2ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक का समय सुनिश्चित किया गया है। जिले के सभी बैंको में सम्बन्धित पेंशनरों की सूची भी उपलब्ध है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी गुप्त ने बताया कि शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अन्तर्गत लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि का भुगतान आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है। जिसके लिए लाभार्थी के खाता का बैंक में एनपीसीआई से लिक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि यदि किसी लाभार्थी का खाता (एनपीसीआई) लिंक नहीं हो सका है तो अपना नया खाता इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक में खुलवाना सुनिश्चित करें, जिससे उन्हें आसानी के साथ पेंशन की धनराशि स्थानान्तरित की जा सके।
उन्होंने बताया कि नया खाता इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक करके ही खोला जाता है। जिससे पेंशनर को बाद मे अपने खाता को (एनपीसीआई) नहीं कराना पड़ेगा।
सचल दल की निगरानी में सम्पन्न होगी पुलिस भर्ती परीक्षा
बहराइच 13 फरवरी। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 हेतु जनपद में 17 व 18 फरवरी 2024 को दो-दो पालियों में सम्पन्न होने वाली लिखित परीक्षा को शुचिता पूर्ण ढंग से नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा 02 सचल दल का गठन किया गया है।
परीक्षा केन्द्र आज़ाद इण्टर कालेज, पं. वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर कालेज, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल राहवा चौराहा, भिनगा रोड, बहराइच, महिला पी.जी. कालेज, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज माधवपुरी, महाराज सिंह इण्टर कालेज तथा स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच हेतु गठित सचल दज की जिम्मेदारी जिला प्रोबेशन विनय कुमार सिंह व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार को सौंपी गई है।
इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कालेज, चौधरी सियाराम इण्टर कालेज माधवपुर तहसील कैसरगंज बहराइच, राजकीय बालिका इण्टर कालेज व राजकीय इण्टर कालेज बहराइच, राजकीय पॉलीटेक्निक आसाम चौराहा, बहराइच, महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इण्टर कालेज, कैलाशनगर नई बस्ती बक्शीपुरा, सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज घसियारीपुरा, बहराइच के लिए सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी व जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी को सचल दल का नेतृत्व सौंपा गया है।
Feb 16 2024, 18:53