राहुल प्रियंका के स्वागत के लिए पलक पांवडे बिछाए हैं अमेठी के लोग,गांव गांव स्वागत के लिए दिख रही है उत्सुकता
![]()
अमेठी।पीड़ित शोषित वंचित किसान मजदूर की आवाज लेकर अन्याय के खिलाफ न्याय का बिल्कुल बजाने के लिए निकले जन नेता राहुल गांधी 19 फरवरी को अपने घर अमेठी आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए अमेठी परिवार पूरी तरह से तैयार हो गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में कांग्रेस जन सभी से अपने नेता के स्वागत के लिए पहुंचने की अपील कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल महासचिव अनिल सिंह समेत कई पदाधिकारी ने गांधीनगर टोल प्लाजा के निकट जनसभा के लिए तय किए गए स्थान का जायजा लिया।
जनसभा में पहुंचने वाली अमेठी के सम्मानित जनता को कोई समस्या न होने पाए इसको लेकर वहां लगातार व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जा रही है। इसके साथ ही अमेठी गौरीगंज व अन्य क्षेत्रों में प्रचार वाहनों के माध्यम से राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में लोगों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि अमेठी और गांधी परिवार का रिश्ता पारिवारिक रिश्ता है। अमेठी के सम्मानित जनता और राहुल गांधी एक दूसरे की जरूरत को समझते हैं। वह अपने घर आ रहे हैं इसलिए उनके स्वागत में कोई और कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि अमेठी से लेकर भारत जोड़ो ने यात्रा के पूरे रास्ते को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है।
गांव गांव लोग यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सरकार की विभिन्न गलत नीतियों के चलते अन्य चलने वाले लोग अपने लिए न्याय की मांग को लेकर जन नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।






अमेठी। प्लेसमेंट अधिकारी कौशल विकास मिशन/आईटीआई गौरीगंज अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में शाहगढ़ विकासखंड अंतर्गत निषादराज अखंडानंद महाविद्यालय किटियांवा परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र व विशिष्ट अतिथि प्रबंधक/संस्थापक निषादराज अखंडानंद महाविद्यालय शिवप्रसाद कश्यप ने शुभारंभ किया गया।


Feb 16 2024, 18:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k