जनपद के 16 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जा रही सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं
मुरादाबाद। महानगर के 16 परीक्षा केंद्रों पर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं जारी हैं, परीक्षाओं को नकल विहीन और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा रहा है।
शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का फिजिकल का पेपर आयोजित हुआ,पीएमएस पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के बाद विद्यार्थियों ने कहा आज का पेपर काफी अच्छा हुआ,आगे के सभी पेपरो की तैयारी पूरी है, वहीं विद्यार्थियों ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त हैं।
बता दें कि जनपद में आईएससी बोर्ड के बाद अब सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है, मुरादाबाद जनपद में सीबीएसई बोर्ड की आज दूसरी परीक्षा आयोजित हुई,हाई स्कूल और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं जनपद में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जा रही है, वहीं परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
22 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो जाएगी, जनपद में विद्यार्थी अब परीक्षाओं की तैयारी में लीन हो गए हैं, परीक्षाओं का यह सिलसिला मार्च और अप्रैल माह तक चलेगा। मुरादाबाद जनपद में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के लिए 16 परीक्षा केंद्र बने हुए है और लगभग 6000 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं,यह परीक्षाएं अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में संपन्न होगी।
परीक्षाओं को नकल विहीन और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए सभी केंद्र व्यवस्थापक और शिक्षा विभाग जुटा हुआ है, वही परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है, विद्यार्थी दिनो रात परीक्षा की तैयारी में जुटे नजर आ रहे हैं।
Feb 16 2024, 17:20