शराब पीकर हंगामा करने का आरोप, विरोध करने पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, 10 लोग जख्मी
बेगूसराय : जिले में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दोनों ही पक्ष की ओर से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के रतौली गांव की है।
उक्त मामले में जहां एक पक्ष के द्वारा अवैध संबंध की वजह से मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है।
वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि एक पक्ष के मिथुन कुमार एवं उनके परिवार के लोग शराब का कारोबार करते हैं। आए दिन शराब पीकर हो हंगामा करते हैं । इसी बात का विरोध करने पर बीती रात उन लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।
फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है । दोनों ही पक्षों की ओर से सिंघौल थाने में लिखित रूप से आवेदन दी गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
घायलों की पहचान एक पक्ष के रामविलास सिंह, पिंकू देवी , अवनीश सिंह एवं अन्य लोगों के रूप में किए गए हैं।
वहीं, दूसरे पक्ष से मिथुन कुमार एवं कल्पना देवी ,तुसली देवी, प्रिंस कुमार और रवीश कुमार घायल हैं।
एक पक्ष के मिथुन कुमार के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि रामविलास सिंह की साली एवं मिथुन कुमार के भाई राजू कुमार के बीच वर्षों से अवैध संबंध चल रहा है।
रामविलास सिंह की साली के द्वारा राजू सिंह की सारी कमाई हड़प ली जाती है। इसी वजह से राजू सिंह की पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई है। इस अवैध संबंध का विरोध करने पर रामविलास सिंह एवं उसके परिवार के द्वारा गाली-गलौज एवं मारपीट की जाती है ।
वही रामविलास सिंह का आरोप है कि मिथुन कुमार एवं कल्पना देवी शराब का कारोबार करते हैं और इसका विरोध करने पर आए दिन गाली गलौज जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। बीते रात भी इसी बात का विरोध करने पर उन लोगो के द्वारा मारपीट की गई है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 16 2024, 12:20