ट्रासफार्मर फैक्ट्री में डकैती के दो इनामिया गिरफ्तार
लखनऊ। पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन पर, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के कुशल पर्यवेक्षक तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूति खंड अनिद्य विक्रम सिंह के निकट पर्यवेक्षक में, थाना प्रभारी चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी के पुलिस टीम को मिली सफलता। देवा रोड अप्ट्रॉन स्थित बालाजी ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में 8 से 10 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दीवाल फांद, फैक्ट्री में घुसकर, डकैती डालने वाले में शामिल 25-25 हज़ार के इनामियां वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
लखनऊ के देवा रोड उपकरण स्थित बालाजी ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में 8 से 10 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दीवाल फांदकर फैक्ट्री में घुसते हुए, सुरक्षा गार्ड को कमरे में बंधक बनाकर, फैक्ट्री के अंदर से कॉपर का तार व लोहे की प्लेट लूट कर ट्रक में लादकर भाग निकले थे। जिसकी लिखित तहरीर पर थाना चिनहट, डीसीपी पूर्वी सर्विलांस सेल, डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम व अन्य विभिन्न टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए, एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरा व सोशल मीडिया के माध्यम से मटियारी चौकी पर घटना में प्रयुक्त वाहन डीसीएम नंबर UP 25 AT 9774 के संबंध में ई चालान के आधार पर, इससे पहले डीपी पूर्वी की क्राइम टीम, डीसीपी पूर्वी सर्विलांस सेल व थाना चिनहट पुलिस टीम ने डकैती में शामिल कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था और कुछ अभियुक्त फरार होने में सफल रहे।
जिसपर कार्रवाई जारी रखने के उपरान्त, डीसीपी पूर्वी सर्विलांस सेल, डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम व थाना चिनहट पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई, कि वांछित अभियुक्त अनवर पुत्र वकील अहमद निवासी कर्गना पराग दूध देरी के पीछे सुभाष नगर जिला बरेली व उस्मान उर्फ पासा पुत्र रब्बानी अहमद निवासी करेली कर्गना बगिया मोहल्ला थाना सुभाष नगर जनपद बरेली, बिहार भगाने के फिराक में हैं। जिसके बाद वांछित अभियुक्त सिवान से ट्रेन पकड़ कर दिल्ली भाग जाएंगे। मुखबिर ने यह भी बताया कि वांछित इस से पहले लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेन बदलते हुए निकलेंगे। इसके अतिरिक्त मुखबिरों ने संयुक्त टीम को अनवर व उस्मान उर्फ पासा की फोटो भी मोबाइल फोन में उपलब्ध कराई।
इस सूचना के आधार पर डीसीपी पूर्वी सर्विलांस सेल, क्राइम टीम व थाना चिनहट पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने ऐशबाग रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्लेटफार्म नंबर 6 पर ओवर ब्रिज की तरफ आते हुए यात्रियों के बीच तलाशना शुरू किया। मुखबिर द्वारा फोटो उपलब्ध कराए जाने के कारण, संयुक्त टीम को पहचानने में कोई दिक्कत नहीं हुई। दोनों वांछित अभियुक्त रेलवे ओवर ब्रिज से उतर ही रहे थे कि संयुक्त टीम को देखकर मवईया की तरफ जाने वाले मार्ग से भागने का प्रयास किया, इसके उपरांत 50 मी स्टेशन से आगे मवईया की तरफ जाने वाली सड़क पर पुलिस की संयुक्त टीम ने दौड़ाकर और आगे से घेरते हुए, दोनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक 12 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक सैमसंग कीपैड मोबाइल व कुछ नगदी बरामद किया गया। थाना चिनहट में अभियुक्तों के खिलाफ पहले मुकदमा दर्ज हुआ था। इस डकैती में शामिल और भी अन्य अभियुक्त मेराज पुत्र सरफराज निवासी जनपद बरेली, मुज्जमिल उर्फ भूरा पुत्र फैजान निवासी जनपद बरेली, शरीफ पुत्र सहिबमियां निवासी जनपद बरेली, मुशाहिद उर्फ अजय पुत्र ताजुउदीन निवासी जनपद बरेली, अनीस उर्फ गांठा निवासी जनपद बरेली, इसरार उर्फ भूरा उर्फ लक्की उर्फ तोतला पुत्र नन्हे अहमद निवासी जनपद बरेली व परमान निवासी जनपद बरेली अभी भी फरार हैं। संयुक्त टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई व तलाश जारी है।
Feb 16 2024, 11:20