नौजवान लड़के-लड़कियों को बार, पबों व रियाशी होटलों में जाकर ड्रग और चरस देने वालाें का भंडाफोड़, सरगना और उसके दो साथी गिरफ्तार
लखनऊ।एसटीएफ यूपी को नौजवान लड़के-लड़कियों व छात्र-छात्राओं को बार, पबों व रिहायशी होटलो में जाकर एमडीएमए ड्रग व चरस की सप्लाई करने वाले संगठित गिरोह के सरगना को उसके अन्य दो सहयोगियों व एमडीएमए व चरस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई जब वह मौके पर ही ड्रग व चरस की डील करने वाले थे।अभियुक्त का नाम एहसान अफजल खान उर्फ राजा पुत्र अब्दुल सुभान खान निवासी-डी 59, सर्वोदय नगर छोटी मस्जिद के पास, इंदिरानगर,दीपक कुमार गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी-1/5 विकास खंड, गोमती नगर लखनऊ व हाल पता-एमिटी यूनिवर्सिटी गेट न-3, ग्राम हासेमऊ लौलइ चिनहट, करन मेहता पुत्र दिनेश कुमार मेहता निवासी-569 क/13 स्नेह नगर, आलमबाग है।
दिल्ली से लाकर यहां करते थे इन स्थानों पर सप्लाई
एसटीएफ को विगत काफी दिनों से संगठित तौर पर नौजवान लड़के-लड़कियों व छात्र-छात्राओं को बार, पबों व रिहायशी होटलो में जाकर एमडीएमए ड्रग व चरस की सप्लाई करने वाले संगठित गिरोह के सदस्यों के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुक्रम में धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ यूपी लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।
चालीस लाख रुपये की चरस- ड्रस और कार किया बरामद
गुरुवार को एसटीएफ टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि नौजवान लड़के-लड़कियों व छात्र-छात्राओं को बार, पबों व रिहायशी होटलो में जाकर एमडीएमए ड्रग व चरस की सप्लाई करने वाले संगठित गिरोह के सरगना एहसान अफजल खान उर्फ़ राजा उपरोक्त अपने साथी करन मेहता व दीपक गुप्ता उपरोक्त के साथ दयाल पैराडाइज चौराहे पर अपनी स्विफ्ट कार से एमडीएमए ड्रग व चरस की सप्लाई करने आने वाला है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर उपरोक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्करी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना एहसान अफजल खान उर्फ़ राजा को उसके सहयोगियों करन मेहता व दीपक गुप्ता उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गयीं।
सरगना पहले भी मादक पदार्थो की तस्करी व अनैतिक देह व्यापार में जा चुका है जेल
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया की बरामद शुदा एमडीएमए ड्रग व चरस दिल्ली से तस्करी कर लायी गयी है। और इसे दीपक गुप्ता व अन्य फरार अभियुक्तों के माध्यम से बड़े-बड़े रिहायशी होटलो, पबों व बारो में डिलीवर किया जाना था। एहसान अफजल खान उर्फ़ राजा उपरोक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी व अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त रहा है व जेल जा चुका है। जानकारी करने पर पता चला कि इनके खिलाफ चिनहट, गाजीपुर, गोमतीनगर में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना-गोमती नगर जनपद लखनऊ में अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक र्कारवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी। एसटीएफ ने इनके कब्जे 66 ग्राम एमडीएमए व पांच सौ ग्राम चरस जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रूपये, एक स्विफ्ट कार, चार मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किया है।
Feb 16 2024, 11:17