सड़क हादसे में मैट्रिक के 5 परीक्षार्थी घायल:टैंकर और कार के बीच हुई टक्कर, तीन बच्चों की स्थिति नाजुक, 2 को लगी मामूली चोट
बेगूसराय में मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे हैं पांच छात्र सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीन छात्र की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल के पास की है। मटिहानी थाना क्षेत्र के लभरचक्र से 5 छात्र कार से मैट्रिक एग्जाम देने के लिए बखरी जा रहे थे। तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल के पास तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी। तीन छात्र की स्थिति चिंताजनक है। दो छात्र मामूली रूप से घायल हुए। जो एग्जाम के लिए बखरी सेंटर गए।
घायलों में नारायण सिंह का पुत्र मुन्ना कुमार, बबलू सिंह का पुत्र निलेश कुमार, मुरारी सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार, बेदानंद मिश्र का पुत्र सुजीत कुमार और संजय सिंह का पुत्र केशव कुमार शामिल है।
रामदीरी हाई स्कूल के पांचों छात्र हैं। आज मैट्रिक परीक्षा देने के लिए बखरी सेंटर जा रहे थे। मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 15 2024, 20:31