गोविन्दसागर बांध की तलहटी में हो रहा अवैध कटान बदस्तूर जारी : बु.वि.सेना

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में सेना प्रमुख हरीश कपूर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में गोविन्दसागर बांध की तलहटी में लगी वन संपदा की हो रही अवैध कटान पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई। सेना प्रमुख ने कहा कि बांध निर्माण के समय से ही बड़ी मेहनत के साथ हरे भरे पेड़ लगाये गये थे जो पर्यावरण संतुलन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। पुलिस चौकी और सिंचाई विभाग के कई कार्यालयों की नाक के नीचे चरवाहों और असामाजिक तत्वों के द्वारा अवैध कटान कई दिनों से बदस्तूर जारी है।

उन्होंने जिला एवं पुलिस प्रशासन से मांग की कि गोविन्दसागर बांध की तलहटी में होने वाले हरे भरे पेड़-पौधों की अवैध कटान को तत्काल प्रभाव से रोका जाये अन्यथा बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेडऩे के लिए बाध्य हो जायेगी। बैठक में लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, फूलचन्द रजक, बी.डी. चन्देल, राजकुमार कुशवाहा, कदीर खान, सिद्धार्थ शर्मा, आनंद मोहन दुबे, अमरसिंह, प्रदीप, विनोद साहू, पुष्पेन्द्र शर्मा, नन्दराम कुशवाहा, रवि रैकवार, हनुमत, खुशाल बरार, गौरव विश्वकर्मा, टिंकू सोनी, बृजेश सोनी, विजय सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे।

तहसील महरौनी के न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों जल्द हो नियुक्ति

ललितपुर। जिला बार एसोशियेशन के तत्वाधान में जिला एवं सत्र न्यायालय के मुख्य गेट पर अधिवक्ताओं द्वारा तहसील महरौनी के न्यायालय में लम्बे समय रिक्त चल रहे अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति न होने पर धरना प्रदर्शन करते हुये कार्य से विरत रहे।

राजस्व न्यायालयों द्वारा लगातार अधिवक्ताओं को गुमराह करने व व्याप्त भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। लम्बे समय से जनपद के वादकारियों को सुलभ न्याय नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण अधिवता व वादकारी परेशान चल रहे हैं। जिला बार एसोशियेशन के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव द्वारा बताया गया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्रशासनिक न्यायमूर्ति प्रयागराज को ज्ञापन के माध्यम से न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति की मांग की गयी थीं, लेकिन करीब 9 माह बीतने के पश्चात भी कोई सुनवाई नहीं हुयी।

इस कारण वाद पत्रावलियों को यहां-वहां स्थानान्तरित किया जा रहा है, जिससे अधिवक्ता क्षुब्ध हैं। दो दिवसीय 14 व 15 फरवरी की कलम बंद हड़ताल कर रहे है। हड़ताल के दौरान अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव, महामंत्री महेन्द्र कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विजय पटेल, प्रकाश चौबे, केहर सिंह परमार, वैभव जैन, नेमिचंद्र जैन, इन्द्रपाल सिंह यादव, राजेश पाठक, अंकित जैन बंटी, बृजेन्द्र सिंह चौहान, रामनरेश दुबे, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, सुनील देवलिया, नीरज मोदी, आरिफ बेग, आत्माराम पाराशर, अमित रिछारिया, रवीन्द्र घोष, रवि रायकवार, अमन सुरजिया मटके, पुष्पेन्द्र गोस्वामी, रामलखन यादव, गौरव सेन, शेरसिंह यादव, आकाश झां, अनुराग लोधी, रमेश कुशवाहा, मधुसूदन श्रीवास्तव, निधि सिंह, पंकज शर्मा, अभिषेक उपाध्याय, नन्दकिशोर कुशवाहा, धर्मेंद्र रजक, विकास त्रिपाठी, छोटेलाल कुशवाहा, पुष्पेन्द्र गोस्वामी, अजय राजपूत, राकेश रजक, हरनाम सिंह कुशवाहा के अलावा अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर यातायात व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

ललितपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर ललितपुर जिले में बनाये गये 14 केन्द्रों तक पहुंचने के लिए यातायात व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। इसके लिए यातायात विभाग युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गया है। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के कुशल निर्देशन में पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रहीं हैं।

इसी क्रम में मंगलवार को यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बस ऑपरेटर यूनियन और टैक्सी एसोशियेशन के पदाधिकारियों से वार्ता कर व्यवस्थाओं में सहयोग का आह्वान किया।

गौरतलब है कि आगामी 17 व 18 फरवरी को मुख्यालय पर पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न होनी है। परीक्षा के लिए ललितपुर जिले में कुल 14 केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें से सबसे अधिक परीक्षा केन्द्र जिनकी संख्या 9 है कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आते हैं।

परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने के लिए किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए यातायात को सुगम बनाने की कार्ययोजना तैयार की गयी है।

यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि बस ऑपरेटर यूनियन व टैक्सी एसोशियेशन के पदाधिकारियों से वार्ता करते हुये कहा गया है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को प्रत्येक दशा में उनके गन्तव्य तक पहुंचाने का प्रयास करें, ताकि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित न रहे। इसके अलावा शहर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए भी व्यापक स्तर पर तैयारियां की गयी हैं।

परीक्षा केन्द्रों की ओर जाने वाले रास्तों को खाली रखा जायेगा। इसके अलावा 2-2 पालियों में संपन्न होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनायी गयी है। दो व चार पहिया वाहन चालकों से आह्वान किया गया है कि वह परीक्षार्थियों को आवागमन में परेशानी न हो इसके लिए सहयोग करें। इसके अलावा भारी वाहनों के लिए इलाइट चौराहा से लेकर बस स्टेण्ड तक रूट डायवर्जन किया जायेगा।

जिसके तहत घुसयाना होते हुये बसें और भारी वाहन बस स्टेण्ड की ओर से निकाले जायेंगे, जबकि परीक्षा केन्द्रों के आसपास से निकली सड़कों को जाम से मुक्त रखने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती की जायेगी। इस दौरान यातायात आरक्षी वंश बहादुर, यातायात आरक्षी आशुतोष गुप्ता के अलावा अन्य यातायात आरक्षियों के साथ बस ऑपरेटर यूनियन व टैक्सी एसोशियेशन से महेन्द्र जैन, अवधेश कौशिक, बृजेश यादव, सुनील इस दौरान मौजूद रहे।

शहर में भारी वाहनों के एण्ट्री का समय होगा परिवर्तित

यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर 17 व 18 फरवरी को शहर में प्रभावी नो-एण्ट्री का समय परिवर्तित किया जायेगा। भारी वाहनों के नो-एण्ट्री में प्रवेश के लिए समय में बदलाव किया गया है, जो कि सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक एवं अपराह्न 3.30 से शाम 4.30 बजे तक प्रभावी रहेगा।

रोजगार मेले में 58 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

ललितपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर गोविन्द नगर में एक दिवसीय रोजगार मेले एवं कैरियर कॉउन्सलिंग का आयोजन किया गया। रोजगार सहायता अधिकारी आकाँक्षा यादव द्वारा मेले में आये सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों को कैरियर कॉउन्सलिंग के माध्यम से  रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर उनको अपनी शैक्षिक योग्यतानुसार कम्पनियों में साक्षात्कार देने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

काउंसलर आरसेटी निदेशक स्वाती वर्मा ने आये हुये सभी अभ्यर्थियों को अपने विभाग में संचालित समस्त स्व:रोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई। रोजगार मेले में कुल 04 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इन सभी कम्पनियों में 78 प्रतिभागी अभ्यर्थियों में से 58 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

अन्त में जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने चयनित हुये अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर देकर प्रतिभाग कर रही सभी कम्पनियों के नियोजकों एवं आरसेटी निदेशक स्वाती वर्मा का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान सेवायोजन कार्यालय ललितपुर के समस्त कर्मचारियों द्वारा मेले के सफल आयोजन हेतु अपना योगदान दिया गया।

पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को तैयारियों की हुयी समीक्षा

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने पुलिस लाइन सभागार कक्ष में आगामी दिनों में जनपद में प्रस्तावित पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों की बैठक कर समीक्षा की। बैठक में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

जनपद में आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा 17 व 18 फरवरी 2024 को 02-02 पालियां कुल 04 पालियों में आयोजित होना प्रस्तावित है। इसके अलावा जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु कुल 14 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें से 09 परीक्षा केन्द्र थाना कोतवाली क्षेत्र, 02 परीक्षा केन्द्र थाना महरौनी क्षेत्र व 01- 01 परीक्षा केन्द्र थाना जाखलौन, थाना जखौरा, थाना तालबेहट क्षेत्र में बनाये गये है।

एसपी ने जनपद में प्रस्तावित पुलिस भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी पुलिस अधिकारीगण को पुलिस भर्ती बोर्ड व उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशों के शत प्रतिशत अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया। परीक्षा के दौरान जोनल, सेक्टर, स्टैटिक, केन्द्र पर्यवेक्षक व सचल दल के रूप में पाँच स्तरीय ड्यूटियां लगायी गयी हैं।

परीक्षा केन्द्रों लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिये एक सेन्ट्रल इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम पुलिस लाइन में स्थापित किया जा रहा है जो जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों में लगे सीसीटीवी कैमरो की निगरानी करेगा। परीक्षा के दौरान लगी हुई पुलिस टीमों, साइबर सेल, क्यू.आर.टी. को लगातार भ्रमणशील रहकर फोटोकापी मशीन आदि की दुकानों को चैक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

प्रभारी यातायात को निर्देशित किया गया है कि जनपद में पुलिस परीक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल लगाना सुनिश्चित करेगे जिससे जाम जैसी समस्या उत्पन्न न हो सके। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिये बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिये बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर पुलिस सहायता केन्द्र बनाये जा रहे हैं जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुचने में समस्या न हो।

चेतक मोबाइल, सेकण्ड मोबाइल, बस मोबाइल आदि की अतिरिक्त ड्यूटियां लगायी गयी हैं तथा निर्देशित किया गया है कि वह लगातार भ्रमणशील रहेगें। इस दौरान यदि किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या/देरी हो रही है,  तो वह स्वयं अपने वाहन से परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र छोडने में सहयोग प्रदान करेंगे जिससे परिक्षार्थी परीक्षा से वंचित न हो सके।

परीक्षा केन्द्रों पर लगी सभी ड्यूटियों को निर्देशित किया गया है कि वह परीक्षा समय से पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचेगे तथा परीक्षा समाप्ति के उपरान्त परीक्षार्थियों के चले जाने के बाद ही परीक्षा केन्द्रो को छोडेगें।

पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये एलआईयू को निर्देशित किया गया है वह परीक्षा के दौरान गतिविधियों पर निरन्तर निगरानी रखेगे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा चौबीसों घण्टे परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगातार निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर मानक के अनुसार ड्यूटियां लगाने तथा क्यू.आर.टी. टीमों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर कागज, पेन्सिल बाक्स, केल्कुलेटर, पर्स, सनग्लासेस, टोपी, ज्वैलरी, खाने पीने के सामान, मोबाइल, पेन ड्राइव, कैमरा, घड़ी, चाबी, ब्लूटूथ, डिजिटल पेन, हेल्थ बैण्ड आदि सामान को प्रतिबन्धित किया गया है जिसके सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि किसी प्रकार की सिफारिश करने/कराये जाने पर, छद्म प्रतिरूपण करने अथवा सहयोग देने पर, परीक्षा भवन में नकल करने-कराने, सहयोग देने पर, अनुचित साधनों का प्रयोग करने, कराने पर परीक्षा हेतु नियुक्त कर्मिकों के साथ दुव्र्यवहार करने पर, अनुशासनहीनता अथवा अन्य अवांछनीय कार्य करने पर, परीक्षा से पूर्व/दौरान सम्बन्धित प्रश्न पत्र, प्रश्नों, उत्तरों को किसी भी माध्यम से प्रसारित करने पर उ.प्र. पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा अभ्यर्थन निरस्त करते हुए भविष्य की भर्तियों से प्रतिबन्धित करने के साथ ही सम्बन्धित अभ्यर्थी या व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही (एफ.आई.आर.) की जायेगी।

लोकसभा चुनाव के पहले लाइसेंसी शस्त्र शीघ्र करें जमा : अभय नारायण राय

ललितपुर। जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाये रखते हुये लोगों में सुरक्षा का भाव जागृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक समय-समय पर थानों व सम्बन्धित स्थानों पर पैदल गश्त कर आमजन के बीच पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सर्किल क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय भी लोगों से सीधे तौर पर संवाद करते हुये सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ सुरक्षित माहौल में लोगों को जीवन यापन के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

इसी क्रम में सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक सदर अभय नारायण राय ने शहर के मोहल्ला नदीपुरा में जन चौपाल लगाकर लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान सीओ सदर ने सामुदायिक पुलिस कार्यप्रणाली को बढ़ावा देने और लोगों को किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस तक पहुंचाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर पुलिस काफी संजीदा है।

 इसके लिए समय-समय पर पुलिस द्वारा लोगों से उनकी समस्याओं को जानकर उनका निस्तारण कर रही है तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में धनबल और बाहुबल को निष्प्रभावी बनाते हुये आमजन भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन के भागीदार बनें।

 क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के शुरू होने के पहले सभी लाइसेंस शस्त्र धारक शीघ्र ही अपने-अपने शस्त्र को थाने में जमा कर दें, अथवा स्क्रीनिंग कमेटी से छूट प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र अवश्य भेजें। क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

राइजिंग सुपर स्टार को हैमर जिम राइडर्स ने हराया

ललितपुर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्व.राजेंद्र जायसवाल की स्मृति में निशी क्रिकेट अकादमी द्वारा अंडर 14 ललितपुर टीवीएस प्रीमियर लीग के छटवें दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच हैमर जिम राइडर्स और राइजिंग सुपर स्टार के मध्य व दूसरा अथर्व सुपर किंग व वीर बुन्देली वॉरियर्स के बीच खेला गया।

 पहले मैच में हैमर जिम राइडर्स ने राईजिंग सुपर स्टार को 8 विकेट से हराकर करारी शिकस्त दी। वहीं दूसरे मैच में वीर बुन्देली ने अथर्व सुपर किंग को 3 विकेट से हरा दिया। पहले मैच में राईजिंग सुपर स्टार ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन बनाये। वहीं हैमर जिम राइडर्स के बल्लेबाजों ने लक्ष्य पीछा करते हुये निर्धरित 13.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना कर लीग मैच जीत लिया।

 हैमर जिम के गेंदबाज जीशान 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिये, जिससे वह प्लेयर ऑफ द मैच बने। वही दूसरे मैच में टॉस जीतकर अथर्व सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर बुन्देली वॉरियर्स के बल्लेबाजों ने 18.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रन बनाकर 3 विकेट से लीग मैच जीत लिया। वहीं अथर्व सुपर किंग के बल्लेबाज आदित्य यादव ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुये 45 गेंदों में 42 रन बनाकर नॉट आउट रहे व 4 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट झटके, जिससे वह प्लेयर ऑफ द मैच बने।

 पाली नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष तिवारी व भजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीतेश संज्ञा ने नन्हे खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुये प्लेयर ऑफ द मैच का पुरूस्कार वितरित किया। वहीं आयोजन कमेटी में मोहम्मद नसीम, पवन परमार, शत्रुघ्न यादव, रत्नेश दीक्षित, रामप्रताप सिंह, पुष्पेंद्र बुंदेला, पीएस परमार, विजय निरंजन, सोनू राजा छपरट, अजय राजा, रामेश्वर सेन, धर्मेंद्र गोस्वामी, नेहाल राजपूत, राज कौशिक, दिशांत के अलावा बृजबिहारी मिश्रा, धु्रव बुंदेला, वीरेंद्र, लखन रैकवार आदि मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका में सौरभ नायक, प्रियंक के अलावा धर्मेंद्र कुमार स्कोरर सिद्धार्थ जैन रहे। वही आंखों देखा हाल मोहन पेंटर ने सुनाया।

आज का मैच पहला पठान वॉरियर्स व वीर बुन्देली वॉरियर्स और दूसरा मैच व राइजिंग सुपर स्टार व शिवाय सुपर किंग के बीच खेला जायेगा।

महाविद्यालय प्रशासन पर स्कॉलरशिप के आवेदन अग्रसारित न करने का आरोप

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में अध्ययनरत करीब तीन हजार विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप के लिए भरवाये गये आवेदन पत्रों को अग्रसारित कराये जाने की मांग को लेकर सोमवार को कई विद्यार्थियों ने लामबंद होकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को सौंपा है।

 ज्ञापन में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के सीमांत एवं पिछले जनपद ललितपुर में मुख्यालय पर स्थित नेहरू महाविद्यालय अनुदानित एवं नई दिल्ली द्वारा 2 एफ एवं 12 बी में मान्यता प्राप्त महाविद्यालय है। बताया कि महाविद्यालय विगत वर्षों से छात्रों के साथ लापरवाही हो रही है, जिसमें गरीब विद्यार्थियों की जीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

 जब छात्रों ने जानने की कोशिश की कि लापरवाही के पीछे कौन है ? विद्याथियों ने आरोप लगाया कि जानबूझ कर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा उक्त आवेदनों को अग्रसारित किया ही नहीं गया है, जिससे विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 ज्ञापन में बताया कि करीब तीन हजार ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्हें स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखते हुये उक्त आवेदन पत्रों को अग्रसारित कराये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देने के पूर्व विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के गेट पर नेमवि व बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन करते हुये जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान रोहित मिश्रा, नरेश, नरेन्द्र, मनीष, हरगोविन्द, श्रद्धा साहू, सृष्टि त्रिपाठी, राजा बाबू, आयुष, जयदेव चौबे, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

किसानों की मांगों को निकाली गयी विशाल पदयात्रा, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

पाली (ललितपुर)। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज स्वामी ब्रह्मानंद बिग्रेड एवं भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के संयुक्त तत्वावधान में किसान जागरूकता पदयात्रा निकाली गयी।  पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सुबह से ही किसान यात्री रेलवे स्टेशन जाखलौन पर एकत्रित हुए।

पदयात्रा को उज्जवल भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डा.देवस्वरूपानंद महाराजजी मथुरा वृन्दावन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चौदह किलोमीटर की किसान जागरूकता पदयात्रा जाखलौन, बन्ट, सिमरधा, मडना, खाईखेरा, चीराकोडर, जामुनधाना, पाली ग्रामीण, राजगढ़ आदि गांवों से होकर निकली, जो पाली बस स्टैंड पर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। 

ज्ञापन में किसानों की प्रमुख मांग जाखलौन पम्प कैनाल की नहर करमरा बंगरिया माइनर, किसानों के सम्पूर्ण कर्जा माफ। नि:शुल्क विधुत कनेक्शन, नीलगायों को पकड़कर जंगल छोडा जाए, सन् 2022-23में अतिवृष्टि से नष्ट हुए खरीफ की फसलों का फसल बीमा, मुआवजा एवं इसी वर्ष पाला तुषार से रवि की फसलों की पैदावार कम हो रहीं हैं, उनका आंकलन कर उचित मुआवजा तथा फसल बीमा दिलाया जाए।

यूरिया की बोरी का बजन जो 50 किलो किया जाए। आदि विभिन्न मागों को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया।   पदयात्रा में डा.देवस्वरूपनंद महाराज मथुरा-वृन्दावन, हरदयाल सिंह लोधी एड., वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एड., मुकेश लोधी एड., गजेन्द्र सिंह बुंदेला हैट्रिक प्रधान, देवेन्द्र सिंह लोधी बरौदिया, देव महेशपुरा अध्यक्ष स्वामी ब्रह्मानंद बिग्रेड, केपी सिंह लोधी एड.मर्रौली अध्यक्ष ग्रामीण अधिवक्ता संघ ललितपुर, केहर सिंह परिहार एड., अखिलेश राय एड.बछलापुर, धर्मेंद्र सिंह एड.भौंता, छत्रपाल सिंह नैगुवां, महिपाल सिंह लोधी ठगारी, भागीरथ सिंह एड.सिलगन, प्रमोद ऐरावनी, सतेन्द्र सिंह राजा बरौदिया, गिन्नीराजा लोधी, महेश सिंह कैथोरा, जगदीश झां एडवोकेट जाखलौन, अरविंद रैकवार, प्रेम सिंह सिमरधा एड., बब्बू प्रधान राजगढ़, हेमन्त लोधी सिमरधा, राजीव राजा पिपरिया, पुष्पेन्द्र सिंह चौरसिया, हरगोविंद सिंह कुशवाहा पाली, लालसिंह प्रधान कैथोरा, चिन्तामन अहिरवार ठगारी, अजय प्रताप सिंह रनगांव, दुष्यंत सिंह लोधी बम्हौरी, मौहर सिंह लोधी महेशपुरा, हरिओम चौरसिया, मोनू विश्वकर्मा पाली आदि लोग उपस्थित रहे।

कलश यात्रा मार्ग को सुगम करने में जुटा रहा यातायात विभाग, टीएसआई ने संभाल रखी थी कमान

ललितपुर। तुवन मंदिर प्रांगण में रविवार से श्रीरामकथा महामहोत्सव का शुभारंभ हो गया है। बीस फरवरी तक अनवरत रूप से चलने वाली इस कथा को लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस बड़े धार्मिक आयोजन में कथा स्थल तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने भी चाक-चौबंद व्यवस्थायें कर रखी हैं।

रविवार को श्रीरामकथा महामहोत्सव का आगाज भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। इस कलश यात्रा को शहर भर में बड़े ही धूमधाम से निकाला गया। वहीं जगह-जगह यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं का स्वागत सत्कार किया गया। कलश यात्रा को सुगमता पूर्वक निकाले जाने को लेकर यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी अपनी यातायात पुलिस कर्मियों की टीम के साथ मुस्तैदी से जुटे हुये रहे।

 यात्रा निर्धारित मार्ग के तहत तुवन मंदिर से शुरू होकर पुरानी तहसील चौराहा से घण्टाघर होकर वीर सावरकर चौक और फिर तालाबपुरा होते हुये तुवन मंदिर तक वापस पहुंची। इस यात्रा के संचालन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने पहले से ही व्यापक व्यवस्थायें कर रखी थी। जिसके तहत सड़क किनारे बैरीकेट्स लगाये गये थे, तो वहीं कलश यात्रा निकलने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर रूट डायवर्ट कर निकाला गया। वहीं दूसरी ओर बड़े या भारी वाहनों की इस ओर एण्ट्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखी गयी थी। 

इसके अलावा दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को सुगमता से तहसील चौराहा से जीआईसी मार्ग और पानी की टंकी होते हुये तुवन जाने के लिए डायवर्ट किया गया। वहीं टैक्सियों के रूट में भी हल्का परिवर्तन करते हुये यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी गयी। इस दौरान यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी के साथ यातायात आरक्षी भी मौजूद रहे।