पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को तैयारियों की हुयी समीक्षा
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने पुलिस लाइन सभागार कक्ष में आगामी दिनों में जनपद में प्रस्तावित पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों की बैठक कर समीक्षा की। बैठक में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
जनपद में आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा 17 व 18 फरवरी 2024 को 02-02 पालियां कुल 04 पालियों में आयोजित होना प्रस्तावित है। इसके अलावा जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु कुल 14 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें से 09 परीक्षा केन्द्र थाना कोतवाली क्षेत्र, 02 परीक्षा केन्द्र थाना महरौनी क्षेत्र व 01- 01 परीक्षा केन्द्र थाना जाखलौन, थाना जखौरा, थाना तालबेहट क्षेत्र में बनाये गये है।
एसपी ने जनपद में प्रस्तावित पुलिस भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी पुलिस अधिकारीगण को पुलिस भर्ती बोर्ड व उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशों के शत प्रतिशत अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया। परीक्षा के दौरान जोनल, सेक्टर, स्टैटिक, केन्द्र पर्यवेक्षक व सचल दल के रूप में पाँच स्तरीय ड्यूटियां लगायी गयी हैं।
परीक्षा केन्द्रों लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिये एक सेन्ट्रल इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम पुलिस लाइन में स्थापित किया जा रहा है जो जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों में लगे सीसीटीवी कैमरो की निगरानी करेगा। परीक्षा के दौरान लगी हुई पुलिस टीमों, साइबर सेल, क्यू.आर.टी. को लगातार भ्रमणशील रहकर फोटोकापी मशीन आदि की दुकानों को चैक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रभारी यातायात को निर्देशित किया गया है कि जनपद में पुलिस परीक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल लगाना सुनिश्चित करेगे जिससे जाम जैसी समस्या उत्पन्न न हो सके। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिये बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिये बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर पुलिस सहायता केन्द्र बनाये जा रहे हैं जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुचने में समस्या न हो।
चेतक मोबाइल, सेकण्ड मोबाइल, बस मोबाइल आदि की अतिरिक्त ड्यूटियां लगायी गयी हैं तथा निर्देशित किया गया है कि वह लगातार भ्रमणशील रहेगें। इस दौरान यदि किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या/देरी हो रही है, तो वह स्वयं अपने वाहन से परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र छोडने में सहयोग प्रदान करेंगे जिससे परिक्षार्थी परीक्षा से वंचित न हो सके।
परीक्षा केन्द्रों पर लगी सभी ड्यूटियों को निर्देशित किया गया है कि वह परीक्षा समय से पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचेगे तथा परीक्षा समाप्ति के उपरान्त परीक्षार्थियों के चले जाने के बाद ही परीक्षा केन्द्रो को छोडेगें।
पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये एलआईयू को निर्देशित किया गया है वह परीक्षा के दौरान गतिविधियों पर निरन्तर निगरानी रखेगे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा चौबीसों घण्टे परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगातार निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर मानक के अनुसार ड्यूटियां लगाने तथा क्यू.आर.टी. टीमों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर कागज, पेन्सिल बाक्स, केल्कुलेटर, पर्स, सनग्लासेस, टोपी, ज्वैलरी, खाने पीने के सामान, मोबाइल, पेन ड्राइव, कैमरा, घड़ी, चाबी, ब्लूटूथ, डिजिटल पेन, हेल्थ बैण्ड आदि सामान को प्रतिबन्धित किया गया है जिसके सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि किसी प्रकार की सिफारिश करने/कराये जाने पर, छद्म प्रतिरूपण करने अथवा सहयोग देने पर, परीक्षा भवन में नकल करने-कराने, सहयोग देने पर, अनुचित साधनों का प्रयोग करने, कराने पर परीक्षा हेतु नियुक्त कर्मिकों के साथ दुव्र्यवहार करने पर, अनुशासनहीनता अथवा अन्य अवांछनीय कार्य करने पर, परीक्षा से पूर्व/दौरान सम्बन्धित प्रश्न पत्र, प्रश्नों, उत्तरों को किसी भी माध्यम से प्रसारित करने पर उ.प्र. पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा अभ्यर्थन निरस्त करते हुए भविष्य की भर्तियों से प्रतिबन्धित करने के साथ ही सम्बन्धित अभ्यर्थी या व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही (एफ.आई.आर.) की जायेगी।
Feb 15 2024, 20:27