*विकासखंड कादीपुर सभागार पर भारतीय जनता पार्टी की रीतियों- नीतियों पर चर्चा*
सुल्तानपुर,विकासखंड कादीपुर सभागार पर भारतीय जनता पार्टी की रीतियों- नीतियों और मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व केन्द्र और राज्य सरकार की गरीब कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख रूप से प्रधान गण,बी डी सी गण, सभासद ,व अन्य सम्मानित जन। अपनी अपनी पार्टियों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वाले समस्त जनों को भाजपा की पटका और टोपी पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत और अभिनंदन किया। इस मौके पर जिला महामंत्री घनश्याम चौहान जी, प्रमुख प्रतिनिधि करौंदी कलां सर्वेश मिश्रा जी, प्रमुख प्रतिनिधि दोस्तपुर प्रातेश सिंह जी, मंडल अध्यक्ष गण , मनोज मौर्या जी, आदि उपस्थित रहे। Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh Narendra Modi J.P.Nadda Bhupendra Singh Sunil Bansal Brajesh Pathak Keshav Prasad Maurya
*सरकार ने अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया योजनाओं का लाभ : डॉ आरए वर्मा* *सरकार ने गांव-गरीबों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा : डॉ आरए वर्मा*
*लाभार्थी संपर्क अभियान की जिला कार्यशाला हुई आयोजित*

*25 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा लाभार्थी संपर्क अभियान*

सुल्तानपुर,भाजपा जिला कार्यालय पर लाभार्थी संपर्क अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित हुई।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा सरकार ने अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने लाभार्थी संपर्क अभियान के दौरान होने वाले कार्यों की विस्तार से चर्चा की। कहा कि हमें अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाना है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों तक देश की जनता के लिए अपना पल-पल समर्पित किया है।उन्होंने गरीब, किसान, मजदूर,महिला,दलित, पिछड़े सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है।लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू ने कहा लाभार्थी संपर्क अभियान जनता और कार्यकर्ता के बीच सेतु बनाने का अभियान है।कार्यक्रम के जिला प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार ने लाभार्थी संपर्क अभियान की बारीकियां प्रोजेक्टर के माध्यम से बताई।आईटीसेल के जिला संयोजक संजय उपाध्याय ने लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत सेल्फी खींचकर कैसे सरल एवं नमो ऐप पर डाउनलोड करेंगे जानकारी दी।कार्यशाला का संचालन जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम की सह संयोजक डॉ प्रीति प्रकाश ने किया। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि 25 फरवरी से 5 मार्च तक लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया जाएगा।जिसमें पार्टीजन बूथवार लाखों लाभार्थियों से संपर्क व संवाद स्थापित करेंगे।जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक बूथ पर 20 से 40 लाभार्थियों से संपर्क करेंगे।मंडल कार्यशाला 12 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होगी।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल,विजय त्रिपाठी, आलोक आर्या, घनश्याम चौहान,सुनील वर्मा, विवेक सिंह विपिन, प्रदीप शुक्ला, मनोज मौर्या,जगदीश चौरसिया,संजय उपाध्याय,कृष्ण कुमार सिंह,आकाश जायसवाल, अयोध्या प्रसाद वर्मा,राम नारायन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
*अमेठी में राहुल गांधी की यात्रा देश की ऐतिहासिक यात्रा होगी : अभिषेक सिंह राणा*
*जनपद से डेढ़ हजार से अधिक कांग्रेसी राहुल गांधी की यात्रा में होंगे शामिल* 

सुल्तानपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने पूरी ताकत झोंक दी है। मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि हमारे जननेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर 19 फरवरी को अमेठी पहुंच रहे हैं, जिसके स्वागत व भारी भीड़ जुटाने हेतु तैयारियां अंतिम चरण में है। वहीं उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस कमेटी, यूथ कांग्रेस,सेवादल एनएसयूआई तथा समस्त विभाग व प्रकोष्ठ के अध्यक्षों व पदाधिकारीयों से संपर्क साधकर उन्हें यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या बल के साथ सम्मिलित होने के लिए निर्देशित किया जा रहा है, जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्षों,पीसीसी सदस्यों व जिला पदाधिकारियों से गांव गांव जाकर कार्यकर्ताओं व पुराने कांग्रेसियों से मुलाकात कर यात्रा में भारी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं पूर्व में चुनाव लड़ चुके पूर्व विधानसभा प्रत्याशीयों व वर्तमान समय में लोकसभा चुनाव की दावेदारी कर रहे आवेदक गण को और वरिष्ठ नेताओं को यात्रा में भारी भीड़ लेकर चलने के लिए कहा जा रहा है। जिलाध्यक्ष श्री राणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद से लगभग डेढ़ हजार से अधिक संख्या में लोग राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अमेठी में सम्मिलित होंगे। सुल्तानपुर के कार्यकर्ताओ व नेताओं को गौरीगंज के समीप न्याय यात्रा के साथ आ रहे राहुल गांधी जी के स्वागत के लिये पॉइंट दिया गया है,जहां पर सुल्तानपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी व नेता अपने नेता राहुल गांधी का स्वागत करेंगे तत्पश्चात राहुल गांधी गौरीगंज के बाबूगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे जहां भारी संख्या में लोग उनके विचारों को सुनने के लिए मौजूद रहेंगे। वहीं उन्होंने बताया की यात्रा में इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं के शामिल होने की भी संभावना है। वही श्री राणा ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को जितना अपार समर्थन मिला उससे अधिक समर्थन अमेठी में मिलेगा जिसमें सुल्तानपुर के कांग्रेसियों का अहम योगदान रहेगा। वहीं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शकील अंसारी ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा में अधिक संख्या ले जाने हेतु शहर के विभिन्न वार्डों में वार्ड अध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की जा रही है,पदाधिकारियों द्वारा जनसंपर्क भी किया जा रहा है, उम्मीद है की राहुल गांधी की यात्रा में सम्मिलित होने के लिए शहर क्षेत्र से भी भारी संख्या में लोग 19 फरवरी को अमेठी के लिए कूच करेंगे। ज्ञात हो कि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं जोनल प्रभारी योगेंद्र मिश्र व प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी अर्जुन पासी की मौजूदगी बीते 13 फरवरी को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के प्रांगण में तैयारी बैठक के दौरान जिला, शहर, यूथ, एनएसयूआई व सभी विभाग, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों, पीसीसी सदस्यों, लोकसभा चुनाव के सभी आवेदकों व वरिष्ठ नेताओं को यात्रा को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे इसके बाद जनपद के सभी नेता व पदाधिकारी पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करने में जुट गए हैं जिसका परिणाम अमेठी में 19 फरवरी को राहुल गांधी की ऐतिहासिक यात्रा में दिखेगा।
*सांसद प्रतिनिधि ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से कई महत्वपूर्ण मार्गों की स्वीकृत प्रदान करने का किया अनुरोध*
सुल्तानपुर,बिजेथुआ महावीरन धाम में पूजन अर्चन के साथ लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने करौंदीकला में सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मौजूद सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने सांसद मेनका गांधी की तरफ से लोक निर्माण मंत्री से अलीगंज देहली प्रभातनगर एमडीआर मार्ग,अहदा बिरसिंहपुर दियरा दुर्गापुर एमडीआर मार्ग की स्वीकृति प्रदान करने एवं हलियापुर बेलवाई मार्ग के मध्य में सेमरी बाजार का बचा हुआ अवशेष भाग 330 मीटर सड़क को 7 मीटर चौड़ा करने का अनुरोध किया। आपको बतादे अभी यह सड़क 3.75 मीटर की स्वीकृति हुई है। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने सांसद प्रतिनिधि की मांग पर सेमरी के अवशेष 330 मीटर लम्बे मार्ग को 7 मीटर करने के लिए वहां मौजूद मुख्य अभियंता धर्मवीर सिंह को तत्काल आदेशित किया। सांसद प्रतिनिधि ने मेेवपुर और नेमपुर घाट मार्ग की स्वीकृत प्रदान करने के साथ कटका मायंग और करौंदीकला रवनिया मार्ग की वित्तीय स्वीकृत प्रदान करने के लिए उनका आभार प्रकट किया।
*जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य बैठक हुई सम्पन्न*
सुलतानपुर,जिला पंचायत सुलतानपुर की सामान्य बैठक मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती उषा सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें बैठक का कोरम पूरा रहा। उक्त बैठक में मा0 विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, मा0 विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, मा0 ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित मा0 जिला पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक का पर्यवेक्षण मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। बैठक की कार्यवाही अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायन चन्द द्वारा किया गया।
             
उक्त बैठक में सर्वप्रथम मा0 विधायक सदर द्वारा दिनांक 22 जनवरी, 2024 अयोध्या में निर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक कार्य बताते हुए मा0 प्रधानमंत्री तथा मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 को इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान के लिये धन्यवाद ज्ञापित किये जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका मा0 सदस्यों ने समर्थन किया तथा हर्ष व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया जाय।

             
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने तत्पश्चात एजेण्डा बिन्दु के अनुसार कार्यवाही प्रारम्भ की। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता, लो0नि0वि0, विद्युत विभाग एवं सिंचाई विभाग के अनुपस्थित रहने पर मा0 विधायकगण, मा0 सदस्यगण द्वारा रोष व्यक्त किया गया तथा बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी महोदय से यह अनुरोध किया गया कि जिला पंचायत की बैठक में उपस्थित न रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। जिला पंचायत की वर्ष 2024-25 की अनुपूरक कार्ययोजना तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना सर्वसम्मति से स्वीकृति की गयी एवं जिला पंचायत की वर्ष 2023-24 की सम्पत्ति एवं विभवकर की कर सूची में ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सरकारी शराब के ठेकों एवं दुकानों के व्यवसायियों को सम्मिलित किये जाने की स्वीकृति जिला पंचायत की आय में वृद्धि के दृष्टिगत रखते हुए सर्वसम्मानित से प्रदान की गयी तथा जिला पंचायत का वर्ष 2023-24 का पुनरीक्षित बजट मु0 86.73 करोड़ रू0 तथा वर्ष 2024-25 का मूल अनुमानित बजट मु0 75.81 करोड़ रू0 पर व्यापक विचार विमर्श के उपरान्त सर्वसम्मानित से अनुमोदित किया गया।
           
मा0 सदस्यगणों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओं को सदन के समक्ष उठाया गया तथा अपने अपने क्षेत्र की सभी आधारभूत सुविधाओं यथा-विद्युत, सड़क, पेयजल सहित अन्य मुद्दों को सदन के समक्ष रखा गया। उक्त के सम्बन्ध में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायन चन्द द्वारा सभी सदस्यगणों की समस्याओं को सुना गया तथा उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया गया। बैठक की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह द्वारा की गयी।

             
इस अवसर पर मा0 ब्लाक प्रमुख लम्भुआ, ब्लाक प्रमुख प्रतापपुर कमैचा, भदैया, मोतिगरपुर, ब्लाक प्रमुख जयसिंहपुर एवं मा0 सदस्यगण जिला पंचायत सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*अभिनेत्री से सिंगर और फिर सियासत से संन्यास तक रहा सफर,मल्लिका का न जानें क्या रहा अंतिम सफर का राज*
सुल्तानपुर,बचपन से ही रहा आंखों में सिनेमाई और दुनिया के रंगीन सपने,जिसे मल्लिका ने अपने दिलों और दिमाग दोनो में संजोए हुए थी। सुल्तानपुर की खूबसूरत अदाकारा युवती मुंबई पहुंच गई। एक्टिंग की दुनिया में आते ही उसका नाम विजयलक्ष्मी सिंह से बदलकर मल्लिका राजपूत हो गया। मल्लिका की प्रतिभा ही थी कि वह तिग्मांशु धूलिया की फिल्म रिवॉल्वर रानी में काम करने का मौका भी मिला था,किंतु वह फिल्म चल नहीं पाई। लेकिन फिर भी राजपूत ने हाथ पांव मारे और फिर छोटे-मोटे रोल करने लगी साथ ही साथ गायक शान के एल्बम यारा तुझसे... से मशहूर हुईं। यहां से मल्लिका का स्टारडम भरी जिंदगी की शुरुआत हुई। किंतु उन्हें सफलता नहीं मिली। तो उन्होंने सियासत का दामन थाम लिया। भाजपा में शामिल होकर वे राज्यसभा सदस्य ओम माथुर के लिए काम करने लगीं,लेकिन कुछ ही दिन में यहां से भी उनका मोहभंग हो गया। मुंबई से फिर दिल्ली और विभिन्न शो में काम करने के बाद उन्हें वहां भी कामयाबी नहीं मिल पाई, जिसका उन्हें बचपन से ही इंतजार था। आखिर वह हार कर सुल्तानपुर अपने जनपद को लौट आईं। यहां उन्होंने सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लिया और कविताएं आदि लिखने और पढ़ने लगीं। बाद में सुल्तानपुर में ही रहा कर ही उनका रुझान धर्म की तरफ होने लगा। अयोध्या में मंदिर बनाए जाने को लेकर भी उन्होंने कई गीत और कविताएं लिखीं। जो उनके फेसबुक एकाउंट पर सुरक्षित हैं, मल्लिका ने अवधूत कपाली बाबा से गृहस्थ संन्यास की दीक्षा लेकर खुद को मां मैत्तरायणी योगिनी बना डाला। इसके बावजूद वे सांसारिक मोह से मुक्त नहीं हो पाईं, जिसके चलते परिवार में विवाद रहने लगा। शानों शौकत का जीवन जीने वाली मल्लिका के सामने आर्थिक परेशानियां भी पैदा होने लगी थीं। यदि उन्होंने आत्महत्या की है तो उसके पीछे भी कोई न कोई वजह मानी जा रही होगी। बहरहाल विजयलक्ष्मी मल्लिका की सुल्तानपुर जिला अस्पताल से शुरू हुई कहानी सुल्तानपुर जिले के सीताकुंड तक का अंतिम सफर रहा। लेकिन अभी भी सभी के दिलों और दिमाग में बस मौत की वजह ढूंढ रही है और कई सवाल उठ रहे,.....खैर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा,आखिर क्या रहा मौत का राज,वह भी खुल जाएगा......।
*प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे आज*
सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में जिले के लोगों को आज मिलेगी लाखों की सौगात। आज बुधवार को जिले वासियों को 15000 लाख रुपए की धनराशि की 91 परियोजनाओं की सौगात मिल रही है। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद परियोजनाओं का शिलान्यास व पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे आज। जिसमें लोक निर्माण विभाग की करीब सात दर्जन सड़के और सेतु निगम पुल से अंबेडकरनगर से सुल्तानपुर जिले को सीधे कादीपुर चांदा पट्टी के रास्ते रानीगंज प्रतापगढ़ को जोड़ने वाली है। जो आदि गंगा गोमती नदी के देवाड़ पुल की सौगात को भी शामिल किया गया है जो इन सभी जिलों को जोड़ेगी।इससे जिले के लाखों लोग लाभान्वित होंगे।
*14 को विपक्षी दलों के लगभग 2000 लोग होंगे भाजपा में शामिल*
*भाजपा पांचों विधानसभाओं में करेंगी मिलन समारोह आयोजित*

*बीते दिनों न.पं.अध्यक्ष लंभुआ सहित पांच जि.पं.सदस्य बीजेपी में हो चुके हैं शामिल*

सुल्तानपुर,लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा जिले में अपना किला और मजबूत करेंगी मिशन-2024 के दृष्टिगत‌ बुधवार 14 फरवरी को विधानसभाओं में मिलन समारोह आयोजित होंगे।जिसमें विपक्षी दलों के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि पांचों विधानसभाओं में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की संस्तुति के बाद सपा-बसपा और कांग्रेस के लगभग 2000 लोग भाजपा में शामिल होंगे।
187 इसौली विधानसभा का मिलन समारोह कुड़वार ब्लॉक सभागार में 2:30 बजे मुख्य अतिथि शैलेन्द्र प्रताप सिंह एमएलसी।
188 सुल्तानपुर विधानसभा का मिलन समारोह तिकोनिया पार्क में अपराह्न 2:30 बजे आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विनोद सिंह मौजूद रहेंगे।
189 विधानसभा का मिलन समारोह 16 फरवरी को स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मोतिगरपुर में होगा।
190 विधानसभा लंभुआ का लंभुआ ब्लाक सभागार में 2:30 बजे मुख्य अतिथि सीताराम वर्मा विधायक।
191 कादीपुर विधानसभा का 3:00 बजे कादीपुर ब्लाक सभागार में मुख्य अतिथि राजेश गौतम विधायक होंगे। आपको बतादे बीते दिनों क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व काशी क्षेत्र के ज्वानिंग कमेटी के संयोजक संतबख्श सिंह चुन्नू के नेतृत्व में निर्दल नगर पंचायत अध्यक्ष लंभुआ अवनीश सिंह उर्फ अंगद,बसपा जिला पंचायत सदस्य नरेश चन्द्र उपाध्याय दीपू,सपा से जि.प.स.अभय सिंह,बसपा जि.प.स.अनीता सोनकर,निर्दल टिल्लू निषाद सहित पांच जि.प. सदस्यों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा मुख्यालय लखनऊ में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी।जिले की ज्वाइनिंग कमेटी में जिला महामंत्री संदीप सिंह,घनश्याम चौहान व जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी शामिल है।
*चर्चित सिंगर मल्लिका राजपूत की संदिग्ध अवस्था में मौत: कमरे के अंदर लटकता मिला शव*
सुल्तानपुर की चर्चित सिंगर व अभिनेत्री विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। घर के कमरे में उसका शव लटकता हुआ पाया गया है। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर घटना के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है। दरअसल कोतवाली नगर के सीताकुंड स्थित मोहल्ले में मंगलवार को गायिका एवं अभिनेत्री विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत का शव घर के अंदर कमरे में पंखे से लटकता पाया गया। बेटी की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा है। मोहल्ले के लोग आकर मल्लिका की मां को सांत्वना दे रहे हैं। इस बीच कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचायत नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मल्लिका की मां सुमित्रा सिंह ने बताया कि हम लोग लेटे हुए थे। पता नहीं चला। पहले दरवाजा बंद की हुई थी। उसके बाद दरवाजा खोलकर चिपका दी। और लाइट जल रही थी। हम तीन चक्कर लगाए दरवाजा नहीं खोले। आखिर में लौटे और खिड़की से झांके तो देखे खड़ी है। दरवाजे में हम टक्कर मारे तो देखे बिटिया हमारी लटकी थी। हम अपने पति को बुलाए लड़कों को बुलाए लेकिन जान जा चुकी थी। कोई ऐसी बात नहीं थी। हमसे ही थोड़ी बहुत बात हुई थी। वो बराबर होता रहता था। मामला इस पूरी घटना पर कोतवाली नगर प्रभारी श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो मामला सुसाइड का ही लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा। उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
*उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर के बच्चे जॉब प्लेसमेंट गुणगांव के लिए हुए रवाना*
जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर में टीपी एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के 11 बच्चों को जॉब प्लेसमेंट के लिए गुरुग्राम (गुणगांव) के लिए कादीपुर बस स्टैंड से रवाना किया गया। सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर जिला कौशल प्रबंधक मोनू दूबे द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन कर शुभकामना देते हुए ट्रेन से रवाना किया।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर के संचालक व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण जनपद के कई प्रशिक्षण केन्द्र चलाए जा रहे हैं टीपी एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम द्वारा कादीपुर व करौंदी कला में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केन्द्र और डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर का निःशुल्क कोर्स संचालित किया गया जिसमे मिशन के निर्देशानुसार बच्चों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके क्रम में 11 बच्चों के ग्रुप को गुरुग्राम (गुणगांव) की कंपनी मानेसर इंड्रस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन में जॉब ज्वाइन करने के लिए भेजा जा रहा है जहां बच्चों को 12000 रुपए प्रति माह सैलरी व कंपनी की अन्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि मैं बच्चों के साथ जा रहा हूं जिससे बच्चों को कोई दिक्कत न हो सके। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर की हेड शिक्षिका कविता वर्मा ने बताया कि कुछ बच्चों का पेपर होने की वजह से अभी केवल 11 बच्चों को भेजा जा रहा है बहुत जल्द ही 25 बच्चों के ग्रुप को पुनः जॉब के लिए भेजा जाएगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर के शिक्षक दिव्यांश त्रिपाठी ,शैलेश विक्रम उपाध्याय,ऋतिक दूबे और शिक्षिका सोनम बनो मौजूद रहे।
जॉब के लिए जाने वाले बच्चों में दुर्गेश कुमार गुप्ता,अंकित कुमार,सत्यप्रकाश मौर्य, शालिनी,खुशबू कुमारी,अर्पिता,चांदनी, शिवानी, नीलम,प्रतिमा,गुंजन मौर्या शामिल रहे।