*जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य बैठक हुई सम्पन्न*
सुलतानपुर,जिला पंचायत सुलतानपुर की सामान्य बैठक मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती उषा सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें बैठक का कोरम पूरा रहा। उक्त बैठक में मा0 विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, मा0 विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, मा0 ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित मा0 जिला पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक का पर्यवेक्षण मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। बैठक की कार्यवाही अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायन चन्द द्वारा किया गया।
उक्त बैठक में सर्वप्रथम मा0 विधायक सदर द्वारा दिनांक 22 जनवरी, 2024 अयोध्या में निर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक कार्य बताते हुए मा0 प्रधानमंत्री तथा मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 को इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान के लिये धन्यवाद ज्ञापित किये जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका मा0 सदस्यों ने समर्थन किया तथा हर्ष व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया जाय।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने तत्पश्चात एजेण्डा बिन्दु के अनुसार कार्यवाही प्रारम्भ की। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता, लो0नि0वि0, विद्युत विभाग एवं सिंचाई विभाग के अनुपस्थित रहने पर मा0 विधायकगण, मा0 सदस्यगण द्वारा रोष व्यक्त किया गया तथा बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी महोदय से यह अनुरोध किया गया कि जिला पंचायत की बैठक में उपस्थित न रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। जिला पंचायत की वर्ष 2024-25 की अनुपूरक कार्ययोजना तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना सर्वसम्मति से स्वीकृति की गयी एवं जिला पंचायत की वर्ष 2023-24 की सम्पत्ति एवं विभवकर की कर सूची में ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सरकारी शराब के ठेकों एवं दुकानों के व्यवसायियों को सम्मिलित किये जाने की स्वीकृति जिला पंचायत की आय में वृद्धि के दृष्टिगत रखते हुए सर्वसम्मानित से प्रदान की गयी तथा जिला पंचायत का वर्ष 2023-24 का पुनरीक्षित बजट मु0 86.73 करोड़ रू0 तथा वर्ष 2024-25 का मूल अनुमानित बजट मु0 75.81 करोड़ रू0 पर व्यापक विचार विमर्श के उपरान्त सर्वसम्मानित से अनुमोदित किया गया।
मा0 सदस्यगणों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओं को सदन के समक्ष उठाया गया तथा अपने अपने क्षेत्र की सभी आधारभूत सुविधाओं यथा-विद्युत, सड़क, पेयजल सहित अन्य मुद्दों को सदन के समक्ष रखा गया। उक्त के सम्बन्ध में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायन चन्द द्वारा सभी सदस्यगणों की समस्याओं को सुना गया तथा उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया गया। बैठक की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह द्वारा की गयी।
इस अवसर पर मा0 ब्लाक प्रमुख लम्भुआ, ब्लाक प्रमुख प्रतापपुर कमैचा, भदैया, मोतिगरपुर, ब्लाक प्रमुख जयसिंहपुर एवं मा0 सदस्यगण जिला पंचायत सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Feb 15 2024, 19:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
87.2k