बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम ने दिलाई अयोध्या की याद‚ रामभजनों पर बच्चों ने किया नृत्य
यूपी के कन्नौज। जिले में आज बसंत पंचमी के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। नृत्य‚ गीत एवं रंगमंच के कार्यक्रमों के साथ मातृ शक्ति के लिए मातृ सम्मेलन का भी आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची भाजपा नेत्री पुष्पांजलि दीक्षित ने पहुंचकर बच्चों और अभिभावकों के बीच कैसा व्यवहार होना चाहिए और बच्चों किस चीज से बचाना चाहिए और किसी चीज को सिखना चाहिए इसकी जानकारी दी।
साथ ही मातृ सम्मेलन के आयोजन में उन्होंने बच्चों के संस्कारों के बारे में भी जानकारी देते हुए बच्चों और अभिभावकों को सम्बोधित किया। तो वहीं बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम में भगवान राम के भजनों पर नृत्य ने अयोध्या की याद दिला दी। जिससे वातावरण राममय हो गया।
शहर के मोहल्ला कानून गोयान में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में आज बसंत पंचमी के अवसर पर बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम के साथ मातृ शक्ति के तहत मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों का गृह कार्य‚ उनके खानपान‚ घर में बच्चों का किस प्रकार से व्यवहार और संस्कारों के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों की अच्छी सफलता के विषय में जानकारी दी गयी।
इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री पुष्पांजलि दीक्षित ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मातृ सम्मेलन हुआ है। उसमें आज हम लोगों ने माताओं के साथ मिलकर बहुत सारे टापिक्स पर डिस्कस किया।
जिसमें से साफतौर पर लड़कियों की सुरक्षा को लेकर क्या उपाय करने चाहिए और उनके खानपान किस प्रकार का होना चाहिए। और आजकल जो बच्चों के हांथ में मोबाइल देख रहे है तो क्या अच्छा है उनके लिए और क्या बुरा है। यह सब किस दृष्टिकोण से फायदे हो।
बच्चाें को किस तरह से इसकी जानकारी को अपनाना चाहिए। बच्चों और माता पिता में संबंध किस तरह के होने चाहिए। मतलब मेरा तो यह मानना है कि माता–पिता में संबंध में दोस्ती का होना चाहिए। जैसे आजकल चल रहा है।
बच्चे ठीक से हर बात माँ बाप को बता पायें और माँ बाप भी सही से डिसकसन कर पाये।
Feb 15 2024, 18:00