क्रांतिकारी नेता वकील खान को समाजवादी यूथ ब्रिगेड में प्रदेश सचिव बनाया गया

अमेठी।समाजवादी पार्टी के लिए दिन रात संघर्ष करने वाले युवाओं नौजवानों की बुलंद आवाज जनपद अमेठी से क्रांतिकारी नेता वकील खान को समाजवादी यूथ ब्रिगेड में प्रदेश सचिव बनाया गया।

मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष ज़नाब अनीस राजा ने प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया सूत्रों से जानकारी मिली कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपने अपने संगठन को मजबूत करने में लगे जूटे हैं।

मनोनयन पत्र जारी होने पर जनपद अमेठी के बिभिन्न क्षेत्रो में कार्यकर्त्ताओ में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा हैं।

अधिष्ठानों के माध्यम से प्रदान कराए जाएंगे शिक्षुता प्रशिक्षण

अमेठी। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गौरीगंज ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में शिक्षुता प्रशिक्षण के अंतर्गत इच्छुक अभ्यर्थियों को उद्योग/अधिष्ठानों के माध्यम से शिक्षुता प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना है।

जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार द्वारा वेब पोर्टल www.apprenticeship India.gov.in विकसित किया गया है जिसका मुख्य उपयोग उद्योगों/अधिष्ठानों में चयनित अभ्यर्थियों का ऑनलाइन कॉन्ट्रैक्ट जारी करना तथा मानदेय प्राप्त करना आदि हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में स्थापित ऐसे सभी उद्योग अधिष्ठान जिसमें कार्मिकों की संख्या 29 से ऊपर है वे सभी उद्योग/अधिष्ठान शिशिक्षु अधिनियम 1961 यथा संशोधित 1992 के अनुसार अनिवार्य रूप से तथा ऐसे उद्योग जिनके यहां कार्मिकों की संख्या 04 से 29 के मध्य है।

वह अपनी इच्छा अनुसार शिशिक्षुओं को प्रशिक्षण हेतु रख सकते हैं जिसके लिए उन्हें सर्वप्रथम उपरोक्त पोर्टल पर अपना पंजीकरण अधिष्ठान के रूप में करना होगा, पंजीकरण करते समय जरूरी अभिलेख यथा कंपनी का टैन नंबर, पैन नंबर, पता के साथ मूलभूत जानकारी की प्रविष्टि करते हुए पंजीकरण पूर्ण कर सकते हैं।

इसके साथ ही उक्त से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए पोर्टल पर उपलब्ध इंस्ट्रक्शनल वीडियो का लिंक प्रदान कराया गया है जिसका अवलोकन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उद्योगों/अधिष्ठानों को शिशुक्ष योजना हेतु प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार द्वारा डीबीटी की व्यवस्था प्रदान की गई है जिसके अंतर्गत उद्योगों/अधिष्ठानों द्वारा देय निर्धारित मानदेय न्यूनतम ₹7000/- प्रति माह के भुगतान में कुल रुपए 1500/- प्रति अभ्यर्थी प्रति माह का भुगतान भारत सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में किया जाएगा इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी सीएम एपीएस के माध्यम से कुल रुपए 1000/- प्रति अभ्यर्थी प्रति माह का भुगतान प्रतिपूर्ति की जाती है ।

इस तरह देय मानदेय में कुल रुपए 2500/- की प्रतिपूर्ति संबंधित उद्योग अधिष्ठान को प्राप्त होती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में नोडल राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान में शिशुक्षु प्रभारी अजय कुमार सिंह मोबाइल नंबर 9452269298 पर संपर्क कर सकते हैं।

मुंशीगंज संजय गाँधी अस्पताल में" आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना" फिर से इलाज शुरु :आशीष शुक्ल

अमेठी। विगत महीनों से अस्पताल की आयुष्मान स्वास्थ्य योजना बाधित थी। विधान सभा सत्र के दौरान सदन मे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने आयुष्मान सुविधा बहाल करने को लेकर सवाल उठाया था कि अमेठी की गरीब जनता बिना इलाज के लिए परेशान है। असुविधा हो रही है। इन्ही सवालों को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने संजय गांधी अस्पताल में बाधित आयुष्मान योजना को पुनः बहाल कर दिया है। जिससे अब क्षेत्र के आयुष्मान कार्डधारक मुफ्त उपचार संजय गांधी अस्पताल में करवा सकते है।ज्ञात हो इस कार्ड की सहायता से केवल भर्ती मरीजों का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है।

स्थानीय निरीक्षण गृह अमेठी मे बसन्त पंचमी को कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल ने बताया कि सरकार की इस पहल का स्वागत करता हूँ। आयुष्मान कार्ड से संजय गांधी अस्पताल में इलाज की सुविधा बहाल हो गई। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को नेक काम की बधाई दी है। सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है।

आयुष्मान शुरु होने पर ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मुटटू ,सीओओ अवधेश शर्मा आदि ने खुशी जाहिर की है। कालिका प्रसाद पाण्डेय,अखिलेश शुक्ल,पवन दूबे,अशोक सिंह हिटलर,संजय पाठक,धर्मेंद्र शुक्ल,ओम प्रकाश द्विवेदी,दिवाकर पाण्डेय अशोक शुक्ल ने कहा कि जनता की आवाज बुलंद हुई। सरकार ने गरीब मरीजों की आवाज सुनी। मुख्य मंत्री को नेक काम के लिए बधाई दी है

ज्ञात हो संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज में सभी प्रकार के विभाग सुचारू रूप से कार्यरत है जैसे मेडिसिन विभाग, जनरल सर्जरी, प्रसूति व महिला रोग, बाल रोग विभाग हड्डी व जोड़ रोग विभाग, दन्त विभाग, डायलिसिस, ब्लड कॉम्पोनेन्ट सेंटर(प्लेटलेट, प्लाज़्मा, पी आर बी सी आदि) पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, 24*7 इमरजेंसी, क्रिटिकल केअर आदि। इसके अलावा प्रत्येक मंगलवार हृदय विशेषज्ञ व प्रत्येक शनिवार न्यूरो विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे है। क्षेत्र के जाने माने चिकित्सक डॉ नीरज वर्मा ( एम डी मेडिसिन गोल्ड मेडलिस्ट) सोम, बुध, शुक्रवार को अपनी सेवाएं देते है।

रोजगार मेले में 135 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

अमेठी। प्लेसमेंट अधिकारी कौशल विकास मिशन/आईटीआई गौरीगंज अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जामों विकासखंड अंतर्गत हंस देवी महाविद्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तेजभान सिंह के द्वारा शुभारंभ किया गया। उन्होंने समस्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने एवं रोजगार मेले आयोजित करने के उद्देश्य के बारे में बताते हुए अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

आज रोजगार मेले में 06 प्लेसमेंट कम्पनियों पुखराज हेल्थ केयर, एसआईएस सिक्योरिटी, फ्लिपकार्ट, वर्धमान टेक्सटाइल्स, अरिहंत स्पिनिंग मिल्स, लावा एकलिक आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 185 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया एवं 135 अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा 10 रोजगार प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया कार्यक्रम के दौरान जिला सेवा योजना अधिकारी अनूपमा रानी, जिला प्रबंधक मृत्युंजय तिवारी, विवेक द्विवेदी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

12 से 15 फरवरी तक छात्रवृत्ति आवेदन में हुई त्रुटियों को करें संशोधित

अमेठी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अंतर्गत शासन द्वारा निर्गत समय सारणी के अनुसार छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन किए गए आवेदन पत्रों की राज्य एनआईसी लखनऊ द्वारा की गई स्कूटनी में पाई गई त्रुटियों का विवरण कारण सहित छात्राओं के लागिन आईडी पर प्रदर्शित कराया गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त समय सारणी के अनुसार दिनांक 12 फरवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 के मध्य छात्र-छात्राओं द्वारा अपने आवेदन पत्र की त्रुटियों को शुद्ध स्वयं संशोधित करते हुए छात्र द्वारा छात्रवृत्ति का आवेदन पत्र ऑनलाइन छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर आवेदन पत्र को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/जन्मतिथि/पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन पत्र में त्रुटियों को सही किया जा सकता है।

इसके साथ ही वांक्षित समस्त संलग्नको के साथ विलंबतम 17 फरवरी 2024 तक संबंधित शिक्षण संस्थान में जमा किया जाना तथा शिक्षण संस्थाओं द्वारा 17 फरवरी 2024 तक संस्थाओं को अग्रसारित किया जाना अनिवार्य है। साथ ही साथी उन्होंने समस्त दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं/ विभागों/ शिक्षक/शिक्षण संस्थानों को निर्देशित करते हुए कहा है कि उपरोक्त निर्धारित समय अंतर्गत संशोधन एवं संबंधित शिक्षण संस्थानों में अग्रसारण की कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

समाजवादी पार्टी की नव नियुक्त यूथ संघटन की लिस्ट जारी

अमेठी।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संतुति से समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल द्वारा

एड॰सूबेदार यादव (ज़िला पंचायत सदस्य )को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी अमेठी का ज़िला अध्यक्ष बनाये जाने पर

अरविंद यादव ,उदय प्रताप सिंह ,अक्षय कनोजिया, सानू,प्रेम यादव, ललित यादव , संजीव कश्यप आदि ने ख़ुशी ज़ाहिर की।

आयुष्मान की सुविधा संजय गाँधी अस्पताल मे फिर से चालू: कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला

अमेठी। संजय गाँधी मेमोरियल ट्रस्ट से संजय गाँधी चिकित्सालय मुंशीगंज का संचालन हो रहा था। लेकिन 18 सितम्बर 2023 को कथित दिव्या शुक्ला की मौत को लेकर भाजपा ने सियासत की। उप मुख्य मंत्री एव स्वास्थ मंत्री बृजेश पाठक ने प्रशासन से जांच की खाना पूर्ति की। और चिकित्सालय का संचालन ठप्प कर दिए। ट्रस्ट ने उच्च न्यायालय लखनऊ की शरण ली।

जनता अन्दोलित हो चली। जनहित को देखते हुए, उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर स्थागन आदेश दे दिए। और 06 अक्टूबर 2023 को बाद अस्पताल का संचालन शुरु हो गया। लेकिन आयुष्मान कार्ड से लाभार्थी का इलाज ठप रहा। आयुष्मान सुविधा को विधान सभा के सदन मे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सवाल उठाया। कि जनता परेशान है। असुविधा हो रही है।

स्थानीय निरीक्षण गृह अमेठी मे मंगलवार को कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल ने बताया कि सरकार की इस पहल का स्वागत करता हूँ। आयुष्मान कार्ड से पोर्टल पर इलाज की सुविधा बहाल हो गई। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को नेक काम की बधाई दी है। फैसला सरकार ने लिया। ठीक है लेकिन विकल्प अस्पताल का नही दिया। सरकार के फैसले जनहित मे नही थे। इस नाते सरकार हार मानी।

आयुष्मान शुरु होने पर ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मुटटू ,सीओओ अवधेश शर्मा आदि ने खुशी जाहिर की है। कालिका प्रसाद पाण्डेय,अखिलेश शुक्ल,पवन दूबे,अशोक सिंह हिटलर,संजय पाठक,धर्मेंद्र शुक्ल,ओम प्रकाश द्विवेदी,दिवाकर पाण्डेय अशोक शुक्ल ने कहा कि जनता की आवाज बुलंद हुई। सरकार झुकने को मजबूर हुई। मुख्य मंत्री को नेक काम के लिए बधाई दी है

हत्यारों के लिए सेफ जोन बनी अमेठी,10 दिन में मिले दो अज्ञात महिलाओं के शव,पुलिस शिनाख्त करवाने में जुटी

अमेठी । जिले में नेशनल हाइवे के किनारे अज्ञात महिलाओ के शवों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।अभो 10 दिन पहले ही जहां एक अज्ञात महिला का शव हाइवे किनारे मिला तो कल शाम एक अन्य महिला का शव हाइवे किनारे जंगल मे मिला है।काफी प्रयास के बाद भी जब युवती कि पहचान नहीं हो पाई तो पुलिस ने सोशल मीडिया पर युवती की तस्वीर जारी कर शिनाख्त करवाने की कोशिश कर रही है।

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के रसूलाबाद जंगल का है । जहां सोमवार की शव जानवर चराने गए ग्रमीणों की नजर महिला के शव पर पड़ी।शव देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान करवाने की कोशिश की लेकिन पहचान नही हो सकी जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।अमेठी पुलिस के मीडिया सेल ने महिला का फोटो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए शिनाख्त करवाने की कोशिश में जुटी है।

10 दिन पहले भी मिला था अज्ञात महिला का शव

10 दिन पहले भी लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला था जिसकी अभी तक पहचान नही हो पाई है।कल एक और महिला का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी है।बताया जा रहा है इन महिलाओं की कही और हत्या की गई और अमेठी में लाकर इन्हें ठिकाने लगा दिया जा रहा है।

अमेठी में आरओ एआरओ की परीक्षा हुई सम्पन्न,2515 छात्र छात्राओं ने नहीं दी परीक्षा

अमेठी। जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरओ और एआरओ की परीक्षा सम्पन्न हुई। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में कुल 8 हजार 64 परीक्षार्थी शामिल होने थे, जिसमें से 5,549 परीक्षार्थी परीक्षा देने सेंटर तक पहुंचे तो वहीं 2515 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। अमेठी डीएम के साथ एसपी लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहे।

दरअसल आज अमेठी के 18 परीक्षा केंद्रों पर आरओ और एआरओ की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। अमेठी जिले में दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कुल 8 हजार 64 परीक्षार्थी थे।जिले में आयोजित परीक्षा में 5549 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 2515 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू हुई जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे शुरू हुई।परीक्षा स सकुशल संपन्न हुई।जिले में परीक्षा को नकल विहीन और निर्विवाद रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया था। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए थे और खुद पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लेते रहे है।

जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों के गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिंग करने के बाद अंदर जाने दिया गया था।वही अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी डीएम निशा अनन्त जिले के सभी सेंटरों का निरीक्षण करते रहे।

युवाओं को सशक्त बनाना: भारतीय सेना ने युवा अग्निवीर उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण विंडो खोली

अमेठी। भारत के गतिशील युवाओं की क्षमता को समाहित करने के लिए, भारतीय सेना ने 17 1/2 से 21 वर्ष की आयु के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अपनी पंजीकरण विंडो खोलने की घोषणा की है। 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक, युवा व्यक्ति सम्मानित भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के माध्यम से देश की सेवा की दिशा में एक परिवर्तनकारी यात्रा शुरू करने के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं), और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर टेक्निकल सहित विभिन्न भूमिकाओं के लिए पंजीकरण अब खुला है। इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया जाता है कि वे https://www.join Indianarmy.nic.in/BravoApplicantEligibility.htm लिंक के माध्यम से अपनी वांछित श्रेणी में आवेदन करने से पहले अपने पात्रता मानदंडों की अच्छी तरह से समीक्षा कर लें।

नई भर्ती प्रक्रिया के तहत, उम्मीदवारों को रैली में भाग लेने के लिए सीईई मेरिट सूची में उत्तीर्ण होना और स्थान सुरक्षित करना होगा। इस प्रकार, सभी उम्मीदवारों के लिए जेआईए वेबसाइट पर पंजीकरण करना और ऑनलाइन सीईई के लिए आवेदन करना अनिवार्य है, जो राष्ट्र की सेवा करने के उनके सपने की दिशा में महत्वपूर्ण पहला कदम है।

पंजीकरण प्रक्रिया की रूपरेखा बताने वाला एक विस्तृत वीडियो जेआईए वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो यह सुनिश्चित करता है कि उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को निर्बाध रूप से पूर्ण कर सके। सभी 13 जिलों अमेठी, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशी नगर, महराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर के इच्छुक उम्मीदवारों से अपील है कि वे आज ही JIA वेबसाइट पर पंजीकरण करके अग्निवीर बनने के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएँ।

अग्निवीर भर्ती सभी योग्य युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाने और भारतीय सेना में शामिल होने की दिशा में पहला कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करती है। अभी JIA वेबसाइट पर पंजीकरण करें और राष्ट्र के लिए सम्मान, साहस और सेवा की यात्रा पर निकलें।

अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए, कृपया लिंक https://www.join Indianarmy.nic.in पर जाएं या 05368297251 पर कॉल करके या एआरओ अमेठी आकर अधिक जानकारी प्राप्त करें।