lucknow

Feb 14 2024, 21:03

पुलिस सेवा जनता के विभिन्न वर्गो की सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम: डीजीपी

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार से बुधवार को पुलिस मुख्यालय में भारतीय पुलिस सेवा के 45वें इण्डक्शन प्रशिक्षण कोर्स के 20 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों द्वारा शिष्टाचार भेंट की गयी। उक्त 45वें आईपीएस इण्डक्शन प्रशिक्षण कोर्स के 20 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों द्वारा मुख्यालय भेंटवार्ता भ्रमण व प्रशिक्षण के लिए आगमन किये हैं। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेन्टर का भ्रमण किया गया, जिस दौरान सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर 24ग7 मॉनीटरिंग किये जाने तथा सोशल मीडिया सेन्टर की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया तथा पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों मार्गदर्शन किया गया। डीजीपी ने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा जनता के विभिन्न वर्गो की सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम है। आपको जनता के लिए आसानी से सुलभ होना चाहिए। आपको स्वच्छ इरादे के साथ काम करना चाहिए। महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं गम्भीर अपराधों में त्वरित कार्रवाई तथा न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर दोषियों को सजा दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पुलिस महानिदेशक की प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के साथ भेंटवार्ता

अपराधियों को चिन्हित कर न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर दोषियों को कम से कम समय में अधिक से अधिक सजा दिलाने से अपराध की रोकथाम के साथ-साथ अपराधियों में भय का वातावरण व्याप्त होता है। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये रखने के लिए प्रोफेशनल एवं साइंटफिक तरीके से कार्य योजना के तहत प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है। अभियोगों की विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण एवं घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि का गुणवत्ता पूर्वक समयबद्ध निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाना चाहिये। कम्युनिटी पुलिसिंग पर बल देते हुये कहा कि पुलिस अधिकारी का विशेष गुण आम जनता से सीधा सम्पर्क एवं संवाद रखना है। वर्तमान समय में साइबर क्राइम पुलिस के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है, इसकी रोकथाम हेतु पुलिस को तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम बनाने की आवश्यकता है। पुलिस की सेवा में नैतिकता, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति रखना ही सफलता का मूल मन्त्र है। पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों के जिज्ञासा भरे प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

डीजीपी से मिले रिटायर्ड प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के पदाधिकारी

डीजीपी प्रशान्त कुमार से पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार में रिटायर्ड प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग के पदाधिकारियों द्वारा औपचारिक भेंट की गयी तथा पुलिस महानिदेशक को शुभकामनाएं दी गयी। पदाधिकारियों द्वारा भेंट के दौरान पेन्शनर्स के कल्याण एवं समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए उनके निराकरण हेतु अनुरोध किया गया, जिनके अनुश्रवण किये जाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर रिटायर्ड प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग के महासचिव श्यामपाल सिंह सहित अन्य रिटायर्ड पीपीएस अधिकारी उपस्थित रहे।

lucknow

Feb 14 2024, 11:31

बसंत पंचमी के दिन पूरे प्रदेश में छाए बादल, लखनऊ में हल्की बरसात

लखनऊ । बसंत पंचमी के दिन पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। वहीं लखनऊ समेत कुछ जिलों में हल्की बरसात की भी खबरें हैं। इसके पहले पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर मंगलवार को भी प्रदेश में दिखा। प्रदेश में जगह-जगह बारिश, बादल, तेज हवा संग ओले भी पड़े। कई जिलों में भारी बारिश हुई।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक प्रयागराज और चित्रकूट में ओलावृष्टि दर्ज की गई है। कई इलाकों में अच्छी बरसात भी हुई।

मंगलवार की तरह बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश के अलावा ओले और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रयागराज में 28 मिमी., भदोही में 15, गौतमबुद्धनगर में 15 मिमी. बरसात दर्ज की गई। चित्रकूट में 5 मिमी. से अधिक बारिश हुई, जबकि प्रयागराज व चित्रकूट में ओले भी पड़े। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहेगा, पर ओले पड़ने के आसार नहीं हैं।

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर व आसपास के इलाकों के लिए बारिश आदि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए है। राजधानी लखनऊ में सुबह के समय रिमझिम बारिश भी हुई।

lucknow

Feb 14 2024, 11:29

राज्यसभा चुनावः सपा से जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन ने भरा पर्चा

लखनऊ। राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और पूर्व आईएएस आलोक रंजन ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। तीनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे के समक्ष दाखिल किया।इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, महासचिव शिवपाल यादव, सांसद डिंपल यादव, प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के मुताबिक जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और पूर्व आईएएस आलोक रंजन ने राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। रामजी लाल सुमन पूर्व सांसद हैं और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी सहयोगियों में रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा के पास इतना संख्या बल है कि वह अपने तीनों उम्मीदवारों को जिता सकती है।

जया बच्चन अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं और पार्टी वर्ष 2004 से ही उन्हें राज्यसभा भेजती रही है। पूर्व आईएएस आलोक रंजन सपा के पिछले कार्यकाल में प्रदेश के मुख्य सचिव थे और अधिकारी वर्ग में उनकी खासी पकड़ मानी जाती है।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा की उत्तर प्रदेश से 10 सीटें खाली हुई हैं। विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर सात सीटों पर भाजपा की जीत पक्की है, जबकि तीन सीटें सपा के खाते में जाएंगी। विधानसभा में सपा के 108 विधायक हैं और विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए में उसकी सहयोगी कांग्रेस के पास दो विधायक हैं। राज्यसभा में एक उम्मीदवार की जीत के लिए 37 प्रथम वरीयता के मतों की जरूरत होगी। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। आवश्यक होने पर मतदान 27 फरवरी को होगा और नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे।

lucknow

Feb 14 2024, 11:28

प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा पहुंचे लखनऊ, एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा बुधवार को लखनऊ पहुंचें। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महापौर सुषमा खरकवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे।

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य के सात उम्मीदवार आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

lucknow

Feb 13 2024, 16:24

दिव्यांगजन मंत्री नरेन्द्र कश्यप की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी दिव्यांगता पर गठित राज्य सलाहकार बोर्ड की पांचवीं बैठक

लखनऊ। दिव्यांगजनों को विभागों में आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विभागों के भवनों को दिव्यांगजन फ्रेंडली बनाया जाय। स्वास्थ्य विभाग दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र समयबद्ध रूप से बनाने का कार्य करे, जिससे दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन की बसों में दिव्यांजनों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाय। यदि दिव्यांगजन को देखकर देखकर बस चालक एवं कन्डेक्टर बस न रोके ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी जाय। 

खाद्य रसद विभाग दिव्यांगजनों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करें, जिससे अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनों का राशन कार्ड बन सके। विभागों में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित होने वाले वर्कशाप में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के प्रतिनिधि को अवश्य आमंत्रित किया जाय।

उक्त निर्देश प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को योजना भवन में आयोजित दिव्यांगता पर गठित राज्य सलाहकार बोर्ड उत्तर प्रदेश की पांचवी बैठक में आये विभागों के प्रतिनिधियों को दिये। 

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तीरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम संकल्प है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियमित रूप से समीक्षा कर एवं योजनाओं के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता पर गठित राज्य सलाहकार बोर्ड नियमित रूप से आयोजित की जाय, जिससे दिव्यांगजनों को सशक्तीकरण मे आ रही बाधाओं पर विचार-विमर्श कर उसका समाधान किया जा सके। इसके साथ दिव्यांगजनों के जीवन को और कैसे बेहतर किया जा सकता है। इस बार बोर्ड सदस्यों के सुझावों को सुनकर उसपर रणनीति बनायी जा सके। 

दिव्यांगजन मंत्री ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भरण पोषण अनुदान योजना के तहत दिव्यांगजनों को 1 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में 10 लाख 40 हजार 823 दिव्यांगजनों को तृतीय किश्त की धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है। इसी तरह कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 3 हजार रूपये प्रतिमाह की धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 11 हजार 671 दिव्यांगजनों को तृतीय किश्त की धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है।

 उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक क्रय हेतु अनुदान योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 10 हजार 229 उपकरण दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराया जा चुका है। शल्य चिकित्सा अनुदान योजना के तहत 10 हजार रूपये प्रति लाभार्थी प्रति वर्ष दिया जाता है। कॉक्लियर इम्लान्ट योजना के अन्तर्गत 6 लाख रूपये प्रति लाभार्थी अनुदान दिया जाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 158 दिव्यांगजनों को लाभाविन्त किया गया है। 

दिव्यांग दम्पति को शादी टकरने पर प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 534 दम्पतियों को लाभान्वित किया गया है। इसी तरह दुकान निर्माण व संचालन योजना के अंतर्गत 755 दिव्यांगजनों को लाभांवित किया गया है। 

दिव्यांगजन मंत्री ने बताया कि बचपन केयर सेंटर में 03 से 07 वर्ष के आयु वर्ग के दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मानसिक मंदित बालक व बालिकाओं को उनके बौद्धिक स्तर के आधार पर वर्गीकृत कर प्री-प्राइमरी स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है।

 सेंटर में बच्चों को यूनीफार्म, पठन-पाठन सामग्री, आवागमन, मध्यान्ह भोजन आदि की सुविधा निशुल्क प्रदान की जा रही है। वर्तमान में आईएसओ प्रमाणीकृत 18 बचपन केयर सेंटर में 1069 बच्चे पठन-पाठन कर रहें है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दृष्टिबाधित, मूकबधिर, मानसिक मंदित तथा शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांगजन हेतु 16 विशेष विद्यालय तथा 05 समेकित विशेष विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। 

दिव्यांगजनों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ एवं जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट संचालित किया जा रहा है। प्रदेश के निराश्रित मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र बरेली मे महिलाओं हेतु तथा गोरखपुर एवं मेरठ में पुरूषों हेतु एक-एक आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना की गयी है। 

राज्य सलाहकार बोर्ड बैठक मे आये सदस्यों ने दिव्यांगजन मंत्री के समक्ष दिव्यांगजनों के हितों के लिए अपने सुझाव दिये। 

बैठक में प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण सुभाष चन्द्र शर्मा, विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण अजीत कुमार, निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण भूपेन्द्र एस. चौधरी अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

lucknow

Feb 13 2024, 16:15

बसंत पंचमी ,सरस्वती पूजा के अवसर पर भूतनाथ मार्केट में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

लखनऊ। भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल" एवं बंगाली समाज की प्रमुख संस्था "बंधु महल" तथा जैन समाज की प्रमुख संस्था "जैन मिलन साकेत" के संयुक्त तत्वावधान में बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा के अवसर बुधवार को भूतनाथ मार्केट में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है।

भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा सुबह 9:30 बजे किया जाएगा।

इस अवसर पर अनेक व्यापारी एवं बंधु महल के पदाधिकारी तथा जैन मिलन साकेत के पदाधिकारी रक्तदान करेंगे। कमल अग्रवाल ने बताया इस अवसर पर बंगाली समाज के पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती का प्रसाद खिचड़ी का भी वितरण किया जाएगा।

यह कैम्प सुबह 9:30 बजे से अपरहाँन 3 बजे तक चलेगा।

lucknow

Feb 12 2024, 20:30

खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए खुला वूमेन सैलून

लखनऊ।आज के वक्त में वर्किंग लेडी हों, हाऊस वाइफ हों या फिर किशोरियां हों सभी की अभिन्न ज़रूरत हो चुकी है ब्यूटी पार्लर।शहर के हर कोने पर छोटे बड़े ब्यूटी पार्लर व सैलून देखे जा सकते हैं,ऐसे में अपनी त्वचा और अपनी खूबसूरती के लिए जागरूक हो चुकी महिलाओ के सामने ये चुनौती होती है, कि हमको भरोसे की अच्छी सर्विस कहां मिलेगी, ऐसे में सऊदी रिटर्न, मशहूर ब्यूटीशियन तहानी सिद्दीकी ने

लालबाग स्थित शॉप नम्बर 307 थर्ड फ्लोर "ज्वेल हाइट" नेक्स्ट टू शालीमार स्क्वायर में नॉयर तहानी नामक वोमेन सैलून की शानदार शुरुआत की।

जिसमें उन्होने बजट के दायरे में बेहतरीन पैकेज़ के साथ में बेहतरीन ब्यूटीशियन सर्विस देने की बात कही। साथ ही ये भी कहा शादी व पार्टियों के लिए हमारे पास बहुत किफायती व बेहतरीन पैकेज भी हैं। जिसमें हम और हमारा स्टॉफ दुल्हन तथा अन्य लोगों की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।

उद्घाटन समारोह के इस शानदार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं पॉलिटिशियन सतीश चन्द्र मिश्र की बेटी डॉo श्यामली मिश्रा,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफ़ेसर नीना डेविड, तथा फॉरनर लाइला आखरिर, तथा प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी, मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, वरिष्ठ पत्रकार जुबैर अहमद,पत्रकार सिराज राइन,आरिफ़ मुकीम, मोहम्मद इकराम,जमील मलिक तथा,परवेज़ अख़्तर।

इनके अलावा इस उद्घाटन समारोह में कई सम्मानित हस्तियां मौजूद रहीं।

lucknow

Feb 12 2024, 20:12

प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की 85 वीं जयन्ती

 

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का 85 वीं जयन्ती पूरे प्रदेश में किसान प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गयी। इस अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में पुष्पांजलि सभाएं, विचार गोष्ठियां, अस्पतालों में फल वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये।

 प्रदेश मुख्यालय में चौधरी अजित सिंह की जयन्ती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने की तथा संचालन संचालन प्रदेश प्रवक्ता अंकुर सक्सेना ने किया।

इस अवसर पर रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे व पूर्व विधायक शिव करन सिंह ने उनके चित्र पर मार्ल्यापण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

       

विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि चौधरी अजित सिंह 8 बार लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य तथा 4 बार भारत सरकार के मंत्री रहे हैं। उनको जनता का दर्द समझने की ताकत विरासत में प्राप्त थी, उन्होंने किसानों को उनकी राजनैतिक ताकत का अहसास कराया था।

 चौधरी साहब ग्रामीण विकास के केंद्रीय माॅडल के प्रमुख वकील थे। उन्हें भारतीय राजनीति में एक कुशल वक्ता, किसानों व वंचित वर्ग को उनका हक दिलाने वाले एक संघर्षषील राजनेता के रूप में सदैव याद किया जायेगा। उनके लिए सिर्फ इतना ही कहा जा सकता है “लगा सका न कोई उनके क़द का अंदाज़ा, वो आसमां थे मगर सर झुकाये चलते थे”।

  

पूर्व विधायक शिव करन सिंह ने चौधरी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि चौधरी अजित सिंह ने चीनी मिलों की दूरी 25 किमी से घटाकर 15 किमी करने का कार्य किया जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। 

राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने चौधरी साहब से प्रेरणा लेने की बात कही और यह भी कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर प्रदेश और देश को खुशहाल बनाया जा सकता है।

विचार गोष्ठी को उपरोक्त के अतिरिक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डाॅ सुरेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, प्रदेश महासचिव संतोष यादव मनोज सिंह चौहान, रजनीकांत मिश्रा, आरपी सिंह चौहान, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल व कोषाध्यक्ष बीएल प्रेमी, प्रदेश महासचिव केजी वर्मा, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पांडेय, प्रदेश महासचिव रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, एमए आरिफ, महानगर अध्यक्ष चंद्रकांत अवस्थी, जिलाध्यक्ष रामसेवक रावत, प्रदेश सचिव अफसर अली, प्रमोद शुक्ला, राजेश मौर्या, अशोक तिवारी, महेश पाल धनगर, रमेश कश्यप, हरकेश कुमार, संतोष कुमार, अजय पाण्डेय, संजय कुमार पाठक, शैलेन्द्र शर्मा ने भी सम्बोधित कर चैधरी साहब को याद किया और उन्हें अपनी पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर युवा रालोद द्वारा झलकारी बाई महिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में मरीजों व तीमारदारों व गरीबों को फल वितरण किया गया जिसमें रालोद की प्रदेष महासचिव रमावती तिवारी, प्रदेष कोषाध्यक्ष बीएल प्रेमी, युवा रालोद के प्रदेष महासचिव बिपिन द्विवेदी, ;ऋषभ गुप्ता, मुकेष कुमार वर्मा आदि ने वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

lucknow

Feb 12 2024, 17:27

प्रदेश में एनवीवीएन द्वारा वेस्ट-टू-चारकोल प्लान्ट की स्थापना की जाएगी और ग्रीन चारकोल का उत्पादन किया जायेगा

लखनऊ। प्रदेश के नगरीय निकायों के कचरे के निस्तारण में सहयोग प्रदान करने के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएन)और नगर विकास विभाग के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित हुआ।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जी की उपस्थिति में स्थानीय निकाय निदेशक डॉ. नितिन बंसल और एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएन) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेणु नारंग द्वारा एमओयू पर आधिकारिक हस्ताक्षर किये गये।

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि इस एमओयू (MOU) से नगरीय निकायों को स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को जैसे कि कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से पूर्णतः निस्तारण, संवहनीयता एवं वेस्ट-टू-वेल्थ को पूरा करने में सहयोग मिलेगा।

प्रदेश में एनवीवीएन द्वारा वेस्ट-टू-चारकोल प्लान्ट की स्थापना एक नवीनतम प्रयास होगा, जिसके माध्यम से ग्रीन चारकोल का उत्पादन किया जायेगा। उत्पादित ग्रीन चारकोल का उपयोग विद्युत उत्पादन में भी किया जायेगा। इस आधुनिक तकनीक के प्रयोग से न केवल कचरे का पूर्ण निस्तारण होगा, बल्कि कार्बन फुटप्रिंट (Carbon footprint) को कम करने में भी सहायता मिलेगी। साथ ही यह पर्यावरण अनुकूल एक अग्रणी कदम भी होगा।

उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग और एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएन) के मध्य हस्ताक्षरित इस एमओयू के माध्यम से सहयोगात्मक शहरी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा। यह एमओयू उत्तर प्रदेश में क्लाइमेट रेसीलिन्स (Climate Resilience) और प्रभावी अपशिष्ट प्रबन्धन पर जोर देते हुए सतत शहरी विकास के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

नगर विकास विभाग और एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएन) के मध्य नगर विकास मंत्री की उपस्थिति में आज जल निगम फील्ड हॉस्टल 'संगम', लखनऊ में समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित हुआ।

नगर विकास विभाग और एनवीवीएन के मध्य हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का उद्देश्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में विकास के लिए सहयोगात्मक प्रयास करना है।

साथ ही नगर विकास विभाग के साथ मिलकर शहरों के सतत विकास के लिए वेस्ट-टू-चारकोल प्लान्ट की स्थापना भी करना है। इस एमओयू (MOU) के माध्यम से एनवीवीएन उत्तर प्रदेश के नगरीय निकायों से निकलने वाले कचरे का वैज्ञानिक पद्धति से निस्तारण करेगा और निकायों में वेस्ट-टू-चारकोल प्लान्ट की स्थापना भी एनवीवीएन द्वारा स्वयं अपने व्यय से की जाएगी। प्लांट से उत्पादित ग्रीन चारकोल का उपयोग एनवीवीएन द्वारा विद्युत निर्माण में किया जायेगा।

इस दौरान स्थानीय निकाय निदेशक डॉ. नितिन बंसल और एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएन) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेणु नारंग, विजय कुमार, अंजनी कुमार सिंह, दीपक कुमार श्रीवास्तव सहित स्वच्छ भारत मिशन टीम के सदस्य भी उपस्थित रहें।

lucknow

Feb 12 2024, 17:25

13 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सौर ऊर्जा से लैस करेगी योगी सरकार

सीएम योगी के विजन अनुसार, 40 किलोवॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों को स्थापित करने की प्रक्रिया हुई शुरू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को विकास के नए सोपानों की ओर अग्रसर कर रही योगी सरकार ने प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर कार्य करना शुरू कर दिया है।

एक तरफ उत्तर प्रदेश में अयोध्या व वाराणसी को मॉडल सोलर सिटीज के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया जारी है, दूसरी तरफ प्रदेश के सरकारी विभागों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए रूफटॉप सोलर पैनल इंपैनलमेंट प्रोजेक्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस क्रम में अब योगी सरकार ने 13 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सौर ऊर्जा से लैस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि 13 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सौर ऊर्जा से लैस करने हेतु 3.10 करोड़ रुपए की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए धनराशि जारी कर दी गई है।

इसके जरिए जनपद हरदोई, पीलीभीत, कुशीनगर, बाराबंकी, मथुरा, महाराजगंज, कन्नौज, देवरिया व आगरा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सौर ऊर्जा संयंत्र युक्त बनाने की प्रक्रिया को गति देने में मदद मिलेगी।

कौशल विकास मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन अनुसार तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार जिन 13 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सौर ऊर्जा संयंत्रों से युक्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है उनकी क्षमता 40 किलोवॉट होगी। इसमें प्रत्येक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को 23.88 लाख रुपए से रूफटॉप इनेबल्ड सोलर पैनल इंपैनलमेंट व सोलर पावर प्लांट की स्थापना, क्रियान्वयन व संचालन के कार्यों को पूर्ण किया जाएगा।

जिन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इस प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा उनमें हरदोई का पिहानी, पीलीभीत का बरखेड़ा, कुशीनगर का नौरंगिया व हाटा, बाराबंकी का फतेहपुर, मथुरा का गोवर्धन, महाराजगंज का माधोनगर, निचलौल व नौतनवा, कन्नौज का छिबरामऊ व तिर्वा, देवरिया का बरहज तथा आगरा का एत्मादपुर हैं।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि सभी चयनित 13 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को सौर ऊर्जा संयंत्र युक्त करने के लिए व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन प्रखंड को निर्देश दिए गए हैं।

इसके अनुसार सभी 13 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सौर ऊर्जा युक्त करने का कार्य प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के निदेशक की देखरेख में होगा। इन सभी क्रय व संचालन कार्यों को उत्तर प्रदेश शासन की रूलबुक अनुसार पूरा किया जाएगा तथा उच्च गुणवत्ता समेत तमाम मानकों को सुनिश्चित किया जाएगा।

इस कार्य को पूरा करने के लिए अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के साथ समन्वय भी स्थापित किया जाएगा तथा उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा अभिकरण (यूपीनेडा) की देखरेख में इस कार्य को पूर्ण किया जाएगा।