पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर यातायात व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद
![]()
ललितपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर ललितपुर जिले में बनाये गये 14 केन्द्रों तक पहुंचने के लिए यातायात व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। इसके लिए यातायात विभाग युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गया है। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के कुशल निर्देशन में पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रहीं हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बस ऑपरेटर यूनियन और टैक्सी एसोशियेशन के पदाधिकारियों से वार्ता कर व्यवस्थाओं में सहयोग का आह्वान किया।
गौरतलब है कि आगामी 17 व 18 फरवरी को मुख्यालय पर पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न होनी है। परीक्षा के लिए ललितपुर जिले में कुल 14 केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें से सबसे अधिक परीक्षा केन्द्र जिनकी संख्या 9 है कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आते हैं।
परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने के लिए किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए यातायात को सुगम बनाने की कार्ययोजना तैयार की गयी है।
यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि बस ऑपरेटर यूनियन व टैक्सी एसोशियेशन के पदाधिकारियों से वार्ता करते हुये कहा गया है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को प्रत्येक दशा में उनके गन्तव्य तक पहुंचाने का प्रयास करें, ताकि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित न रहे। इसके अलावा शहर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए भी व्यापक स्तर पर तैयारियां की गयी हैं।
परीक्षा केन्द्रों की ओर जाने वाले रास्तों को खाली रखा जायेगा। इसके अलावा 2-2 पालियों में संपन्न होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनायी गयी है। दो व चार पहिया वाहन चालकों से आह्वान किया गया है कि वह परीक्षार्थियों को आवागमन में परेशानी न हो इसके लिए सहयोग करें। इसके अलावा भारी वाहनों के लिए इलाइट चौराहा से लेकर बस स्टेण्ड तक रूट डायवर्जन किया जायेगा।
जिसके तहत घुसयाना होते हुये बसें और भारी वाहन बस स्टेण्ड की ओर से निकाले जायेंगे, जबकि परीक्षा केन्द्रों के आसपास से निकली सड़कों को जाम से मुक्त रखने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती की जायेगी। इस दौरान यातायात आरक्षी वंश बहादुर, यातायात आरक्षी आशुतोष गुप्ता के अलावा अन्य यातायात आरक्षियों के साथ बस ऑपरेटर यूनियन व टैक्सी एसोशियेशन से महेन्द्र जैन, अवधेश कौशिक, बृजेश यादव, सुनील इस दौरान मौजूद रहे।
शहर में भारी वाहनों के एण्ट्री का समय होगा परिवर्तित
यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर 17 व 18 फरवरी को शहर में प्रभावी नो-एण्ट्री का समय परिवर्तित किया जायेगा। भारी वाहनों के नो-एण्ट्री में प्रवेश के लिए समय में बदलाव किया गया है, जो कि सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक एवं अपराह्न 3.30 से शाम 4.30 बजे तक प्रभावी रहेगा।
Feb 14 2024, 19:38