बदमाशों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिले में चोरी और लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज दोपहर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए हैं। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं वहीं दो बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया है।

छिबरामऊ में आज दोपहर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। पुलिस के साथ हुई बदमाशों की इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। वहीं घायल अवस्था में पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। और अस्पताल में भर्ती कर दिया है। वही भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया है। आपको बताते चलें इन्हीं बदमाशों ने सौरिख में मंदिर के बाहर महिला के साथ दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

इसके बाद पुलिस लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी। वही आज या छिबरामऊ क्षेत्र के कसवा सिकंदरपुर रोड पर एक नई घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

पुलिस टीम पर की फायरिंग

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर कसवा सिकंदरपुर मार्ग पर, पहले से ही पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार बदमाश आते हुए पुलिस को दिखाई दिए,पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने के बाद मोटरसाइकिल सवार बदमाश भागने लगे। इसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया।

पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस की टीम पर ही फयरिंग कर दी। इस पर पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। वहीं जवाबी कार्रवाी के दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये। वहीं पुलिस ने भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

धार्मिक आध्यात्मिक स्मारक या अनुष्ठान के लिए सरकार से ज्ञापन देकर मांग, बैठक का हुआ आयोजन

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिले में आज स्थानीय चौधरी चंदन सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय कन्नौज में एक बैठक आहूत की गई जिसमें शहर के विभिन्न विद्वान साहित्यकार इतिहासकार शिक्षा विद एवं पत्रकारिता से जुड़े गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में भगवान श्री राम के गुरु महर्षि विश्वामित्र की तपोस्थली के रूप में धार्मिक ग्रंथो में वर्णित भागीरथी के तट पर बसे कन्नौज के प्रसिद्ध गांव अड़ंगा पुर में वर्तमान सरकार के माध्यम से कोई अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक आध्यात्मिक स्मारक या अनुष्ठान के लिए सरकार से ज्ञापन के माध्यम से प्रार्थना को लेकर चर्चा की गई ।

बैठक के प्रारंभ में लेफ्टिनेंट डॉ आर मिश्रा द्वारा आज के विषय को लेकर इसका उद्देश्य एवं इसकी रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि कन्नौज की पावन धरा पर अनेका अनेक ऋषियों मुनियों मनीषियों ने जन्म लिया है ।

इसी कान्य कुब्ज की पावन धरा पर भगवान श्री राम के गुरु महर्षि विश्वामित्र ने अपनी तपोस्थली के रूप में चुना। कान्यकुब्ज की धारा पर हमारे आध्यात्मिक एवं धार्मिक पौराणिक ग्रंथों में ऐसे विभिन्न प्रमाण मौजूद हैं।

कन्नौज वासियों की ऐसी मनसा है की उनकी तपोस्थली के नाम से विख्यात पावन भूमि का भी पुनरुद्धार हो।इस संबंध मे 16 फरवरी को समय प्रातः 10:00 बजे कन्नौज वासियों द्वारा एक पत्र कन्नौज के माननीय जिलाधिकारी महोदय के माध्यम वर्तमान माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा जाएगा

बैठक में मौजूद रहे नवाब सिंह यादव ने इस संदर्भ में कहा कि मेरा मानना है कि आज मौजूदा सरकार उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में सांस्कृतिक क्षेत्र में पर्यटन के क्षेत्र में एवं ऐतिहासिक धरोहरों को बढ़ावा दे रही है अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण एवं उसमें भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा का काम संपन्न हुआ इसी प्रकार अन्य बहुत सी विकास की परियोजनाएं भी अयोध्या को प्राप्त हुई है।

हम सभी नगर वासी भगवान श्री राम के गुरु विश्वामित्र की तपोस्थली कन्नौज नगर के समीप बसे अड़ंगा पुर गांव जो की मोक्षदायिनी मां गंगा के तट पर बसा है उनका भी पुनरुद्धार होना चाहिए ।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर सुशील राकेश शर्मा ने कहा कि विश्वामित्र की तपोस्थली अड़ंगापुर है ऐसा ब्रह्म पुराण समेत कई आध्यात्मिक एवं धार्मिक ग्रंथो में इसके प्रमाण व उल्लेख मिलता है साथ ही भगवान राम जब कन्नौज आए तो जहां पर उनके चरण पड़े वह भूमि में स्थित चिंतामणि मंदिर के नाम से जाना जाता है जो कि आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बिंदु बना हुआ है बैठक में मौजूद साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार स्मरजीत अग्निहोत्री ने कहा कि जहां जहां राम चरण चली जाई। ते ही समान अमरावती नहीं को चरितार्थ करते हुए भगवान श्री राम का आगमन कन्नौज की धारा पर भी हुआ तो वहां की भूमि तो वैसे ही अमरावती के समान है उसे पर भी उनके ही गुरु विश्वामित्र जी की तपस्थली भी रही है इस कारण इसका महत्व और बढ़ जाता है।

बैठक में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार मनोज शुक्ला ने कहा कि आज जिस विषय को लेकर यहां बैठक आहूत की गई है यह अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है और सभी नगर क्षेत्र के लिए बड़े गौरव की बात है इस पुनीत अभियान में कन्नौज से बड़ी संख्या में जन सहभागिता की परम आवश्यकता है हमारा उद्देश्य है कि कन्नौज की पावन भूमि पर गुरु विश्वामित्र की तपोस्थली पर कोई धार्मिक अथवा आध्यात्मिक प्रतीक के रूप में कोई भवन अथवा स्मारक का निर्माण वर्तमान सरकार के माध्यम से होता है तो यह पूरे कन्नौज क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरव का विषय होगा ।

बैठक का संचालन सहायक प्रोफेसर उमेश चंद द्विवेदी ने किया इस अवसर पर अनुराग मिश्रा डॉक्टर रामदेव बाजपेई डॉ० वर्मा सुरेंद्र कुशवाहा राहुल तिवारी सहित तमाम गणमान्य जन मौजूद रहे।

किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन बलराज गुट के प्रदेश मीडिया प्रभारी संतोष पाठक के नेतृत्व में तहसील परिसर में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसान नेताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू करने से पहले ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

वहीं किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने कहा है। छिबरामऊ डायट में कई बार भ्रष्टाचार को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन डायट प्रवक्ता पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। भाजपा सरकार में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है कोई सुनने वाला नहीं है। अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। कोल्ड स्टोरेज में सभी भ्रष्टाचार है भंडारण का हर एक जगह रेट अलग-अलग है।

वहीं उन्होंने कहा है कि सरकार एक समान आलू भाड़ा किया जाए मोंटेसरी और कॉन्वेंट स्कूलों में किसानों के बच्चों को छूट दी जाए,किसानों का बिजली बिल माफ किया जाए,बहबलपुर के खराब पड़े दोनों राजकीय नलकूपों को रीबोर कराया जाए,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में लाखों रुपए के घोटाले की जांच कराई जाए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

छिबरामऊ तहसील में कई गांव ऐसे हैं, इसके कागज जले हुए हैं उन गांव के किसानों को सबसे बड़ी दिक्कत हो रही है, कई बार जले मौजों की शिकायत करने के बाद भी अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं, इन्हीं सब मांगों को लेकर आज किसान यूनियन बलराज ने तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं उन्होंने कहा है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई। तो प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अपनी मांगों को रखेंगे।

फिर भी अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो किसान यूनियन एक पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। पूरे प्रदेश में किसानों के साथ हो रहे अन्य को किसान यूनियन किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं उन्होंने कहा है, डायट प्रवक्ता द्वारा, लगातार धमकी दी जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि किसान यूनियन किसी भी धमकियों से डरने वाला नहीं है, जो भी भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ किसान यूनियन भ्रष्टाचार करने वालों को उजागर को करता रहेगा।

टप्पेबाजी की शिकार हुई महिलाएं

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में टप्पेबाजी की शिकार हुई महिलाएं घंटों सड़क पर रोतीं रहीं। वहीं शहर में लूटपाट चोरी और टप्पे बाजी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। वहीं एक बार फिर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

मामला नगर के मुख्य मार्ग पर टप्पेबाजों ने दो बहनों को कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद उनके जेवरात उतरवाकर दोनों टप्पेबाज रफूचक्कर हो गए। कुछ दूर जाकर होश आने पर रोती- बिलखती बहनें थाने पहुंचीं और मामले की तहरीर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई।

सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के हसनपुर सानी गांव निवासी कमलेश कुमारी पत्नी सतीश बहन लड़ैता निवासी सरिता पत्नी सर्वेश के साथ छिबरामऊ में अल्ट्रासाउंड कराने के बाद पुराने सौरिख बस अड्डा के अंदर डॉक्टर से दवा लेने गई थीं। वहां से वापस आते समय उन्हें दो युवक मिले।

उन लोगों ने दोनों बहनों को अपनी बातों में उलझाकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया। महिलाओं का आरोप है कि उन दोनों युवकों ने उनके दो जोड़ी झाले, मंगलसूत्र और चांदी की अंगूठी उतरवा ली। जब तक वह कुछ समझपाती, वह दोनों गायब हो गए। पेट्रोलपंप के पास पहुंचने पर उन्हें कुछ होश आया और अपने गहने गायब देखकर वह दोनों महिलाएं रोने-चीखने लगीं, जिससे मौके पर भीड़ जुट गई। इस बीच सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। महिलाओं ने कोतवाली जाकर मामले की शिकायत की है। पुलिस टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है।

कन्नौज में आगे चल रहे वाहन से टकराई वोल्वो, एक दर्जन से अधिक सावरिया गंभीर रूप से हुई घायल

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिले में आगे चल रहे वाहन से टकराई वोल्वो एक दर्जन से अधिक सावरिया गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। वहीं दिल्ली से बिहार जाते समय एक्सप्रेस वे पर यह हादसा हुआ है। घटना से सवारियों में भगदड़ मच गई, इसके बाद घायल सवारियों को यूपीडा एम्बुलेंस में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया

सौरिख एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से बिहार के दरभंगा जाते समय थाना क्षेत्र के किमी. 149 पर ओवरटेक के समय आगे चल रहे वाहन से वोल्वो बस टकरा गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक सावरिया घायल हो गई। घटना से सवारियों में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची यूपीडा एंबुलेंस में सभी घायल सवारियों का उपचार कराया गया।

बिहार के दरभंगा जिला के थाना रियान के फुलकाई गांव निवासी चालक दीपक मिश्रा साथी चालक राजाराम के साथ शनिवार की रात वोल्वो बस में सौ सवारियां लेकर दिल्ली से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से बिहार जा रहा था। तभी थाना क्षेत्र के किमी. 149 पर आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय बस वाहन से टकरा गई। हादसे में चालक दीपक, राजाराम, समेत बिहार के मधुबनी निवासी तेज प्रताप पुत्र राजवेद समेत एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गईं। जबकि बस क्षतिग्रस्त हो गई।

सूचना पर पहुंचे यूपीडा अधिकारी एवं यूपीडा एंबुलेंस ने घायल सवारियों का उपचार कराते हुए क्षतिग्रस्त वाहन को टोल प्लाजा पर खड़ा कराते हुए सवारियों को दूसरे वाहनों से रवाना किया गया।

बात करते हुए थाना प्रभारी ने बताया है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया। घायल हुए लोगों के परिजनों को सूचना दी।

तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से छात्र की मौत, भाई के साथ बाल कटा कर वापस आते समय हुआ हादसा

आनंद चतुर्वेदी

आनंद चतुर्वेदी,यूपी ।के कन्नौज जिले में एक तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से छात्र की हुई मौत हो गयी तो वहीं एक साईकिल सवार घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।

आपको बताते चलें कि सकरावा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मदारी निवासी धीरज पुत्र वीरबहादुर अपने छोटे भाई सोनू पुत्र वीरबहादुर उम्र 9 वर्ष के साथ साइकिल द्वारा सकरावा बाल कटवाने गया था। घर वापस लौटते समय रघुनाथ पुर नगला मदारी मार्ग पर तेज रफ्तार कंटेनर साईकिल में जोरदार टक्कर मारदी जिसमे सोनू की घटना स्थल पर मौत हो गई वही घायल को उपचार के लिए सकरावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया उपचार जारी सूचनापर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवादिया।

सकरावा थाना प्रभारी शशिकान्त कनौजिया ने बताया कि कंटेनर कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा कार्रवादिया गया वही परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

*अन्ना मवेशी ने ली बाइक सवार युवक की जान*

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिले के क्षेत्र क्षेत्र में सड़क पर छुट्टा घूम रहे आवारा गोवंशों से लोगों को निजात नहीं मिल रही है वहीं ऐसे में सड़क पर हदसे भी सामने आ रहे हैं। वहीं एक ताजा मामला छिबरामऊ नगर के पूर्वी बाईपास स्थित किडजी स्कूल के पास एनएच 34 जीटी रोड पर अन्ना मवेशी के हमले से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सौ शैया अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से परिजन उसे फतेहगढ़ ले गए। वहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सड़क पर घूम रहे अन्ना मवेशियों के कारण कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। ऐसा ही एक मामला देर शाम लगभग सात बजे नगर की पूर्वी बाईपास स्थित किडजी स्कूल के पास हुआ।

छिबरामऊ नगर के मोहल्ला चौधरियान निवासी 32 वर्षीय बिलाल पुत्र हाजी जमाल सिद्दीकी ई-रिक्शा चलाता था। वह शादी समारोह में शामिल होने गुरुसहायगंज गया था। वहां पत्नी बच्चों को छोड़कर की देर शाम बाइक से वापस घर लौट रहा था। पूर्वी बाईपास पर किडजी स्कूल के पास आवारा सांड़ ने उस पर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए सौ शैया अस्पताल पहुंचाया। यहां कुछ देर चले प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर परिजन फतेहगढ़ निजी चिकित्सक के पास ले गए। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी कैकसा तथा तीन पुत्रियां गौहर, मायरा व आयजा को छोड़ गया।

*कन्नौज में फोटोग्राफर की हत्या से फैली सनसनी, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में*

पंकज श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने पूछताछ शुरू की, जिसमें परिजनों ने एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देते हुए हत्या की बात कही है।

पुलिस ने पूरे मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है, तो वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी, फिलहाल पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

आपको बताते चलें कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर निवासी 50 वर्षीय शकील की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। देर रात हुई हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने मौके पर लोगों से पूछताछ करते हुए हत्या के कारणों की जानकारी की, जिसमें बताया गया कि मृतक शादी-बरातों में फोटोग्राफी का काम करता था।

परिजनों की मानें तो मृतक अकेला रहता था और पैसे के लेन-देन में उसकी हत्या की गयी है। परिजनों ने पुलिस को एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर हत्या के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि यह थाना तिर्वा अन्तर्गत इंदिरानगर क्षेत्र में रात्रि में एक हत्या कर देने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसमें एक व्यक्ति मुन्ना उर्फ शकील उम्र लगभग 50 वर्ष के आस-पास है। इसके बारे में सूचना प्राप्त होते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और इसमें तत्काल मौके पर जाकर घटना का निरीक्षण किया। इसमें घरवालों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है, नामजद एक व्यक्ति को किया गया।

इस सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसमें जो संदिग्ध व्यक्ति है, उससे पूछताछ की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसको अवगत कराया जायेगा। विधिक कार्रवाई इसमें की जा रही है।

*तेज रफ्तार मोटरसाईकिल की टक्कर से साईकिल सवार बुजुर्ग की मौत, बाइक सवार घायल, खेत से वापस आते समय बुजुर्ग हुआ हादसे का शिकार*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में खेत से घर वापस साईकिल सवार बुजुर्ग तेज रफ्तार मोटर साईकिल ने जोर दार टक्कर लगने घायल हो गया परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वही घायल बाईक सवार को मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया।

सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया

निवासी वृद्ध खेतों की रखवाली कर घर जाते समय गढ़िया गांव के वरमदेव के पास सामने से आई बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

थाना क्षेत्र सौरिख के गढ़िया गांव निवासी उम्र लगभग 72 वर्ष मन्नीलाल मंगलवार को साइकिल से गांव के बाहर स्थित खेतों में गए थे।

वापस घर आते समय गांव के बाहर सामने से बाइक से आ रहे थाना क्षेत्र के नगला पिंम्मी गांव निवासी बॉबी पुत्र रावेंद्र सिंह जो छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कसावा गांव में शादी कार्यक्रम में बैंड बजाने जा रहा था। तभी साइकिल से टकरा गया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मन्नीलाल को मृत घोषित कर दिया।

जबकि गंभीर रूप से घायल बांबी को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया। घटना से मृतक का बेटा विवेक, क्रांति एवं पत्नी विमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है।

*छात्रों के दो गुटों में चले लाठी डंडे दो घायल, कोचिंग जाते समय छात्रों में हुई मारपीट*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में कोचिंग जाते समय स्कूली छात्रों के दो गुटों हुई मारपीट में दो छात्र घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया घायलों के पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया तालपार निवासी भईया लाल पुत्र रामदत्त ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा पुत्र देव राजपूत अपने मित्र जितेंद्र पुत्र संतोष नागर निवासी नगला झावर अपने अन्य साथियों के साथ कोचिंग पढ़ने जा रहे थे।

तभी ग्राम भटपुरी निवासी हरिओम व अमन ग्राम राजापुर निवासी उत्कर्ष व प्रखर ने रास्ते मेऔ घेर कर गाली गलौज करनेलगे जब मना किया तो लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया सूचना पर पहुंचे परिजन घायल पुत्र को साथियों समेत उपचार के लिए सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर भर्ती कराया वही थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी।