तेज रफ्तार पिकअप घर में घुसी : एक ही परिवार के 6 सदस्य घायल, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

बेगूसराय : जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। अनियंत्रित पिकअप एक घर में घुस गई। हादसे में एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल गए। सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बरौनी थाना क्षेत्र के तिलरथ वायरलेस के पास की है।

जानकारी के मुताबिक तिलरथ की ओर से आ रही मालवाहक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने झोपड़ीनुमा घर में घुस गया। वाहन की चपेट में आने से 6 लोग घायल हो गए। मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान राम ठाकुर, सन्नी कुमार, सुमन कुमार, क्रिस कुमार, छोटू कुमार और दिलीप ठाकुर के तौर पर हुई है। 

परिजनों बताया कि गाड़ी काफी स्पीड में थी। इस दौरान घर के बाहर खड़ी एक ई-रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी:जूता-मोजा पहनकर एंट्री पर लगी रोक, 37 केंद्रों पर 54 हजार 919 परीक्षार्थी होंगे शामिल

बेगूसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 15 फरवरी से आयोजित किए जाने वाले मैट्रिक परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के 37 केंद्रों पर होने वाले इस परीक्षा में 54919 परीक्षार्थी शामिल होंगे।कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बलों को लगाया गया है। परीक्षा में विधि व्यवस्था संधारण सहित अन्य मुद्दों को लेकर डीएम रोशन कुशवाहा ने आज कंकौल स्थित प्रेक्षागृह में ब्रीफिंग किया।

डीएम ने कहा कि परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश मिलेगा।

परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने को लेकर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड एवं शरीर की गहन जांच परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर किया जायेगा। परीक्षा भवन के अंदर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री आदि ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने परीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। ब्रीफिंग में एसपी मनीष, एडीएम राजेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मिला राय सहित संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे।

15 से 23 फरवरी तक दोनों पालियों में सामान विषय की परीक्षा होगी। 15 मातृभाषा, 16 फरवरी को गणित, 17 फरवरी को द्वितीय मातृभाषा, 19 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 20 फरवरी को विज्ञान, 21 फरवरी को अंग्रेजी, 22 फरवरी को दोनों पालियों में एच्छिक विषय एवं 23 फरवरी को व्यवसायिक विषय की परीक्षा होगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली : मोबाइल लूट का विरोध करने पर वारदात को जुई अंजाम

बेगूसराय : जिले में बैखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया के पास की है। घायल की पहचान अशोक महतो के पुत्र राधे कृष्ण कुमार के तौर पर हुई है।

पीड़ित ने बताया है कि कोरिया के पास सड़क किनारे गन्ने का जूस बेचता हूं। इस दौरान दुकान पर बाइक सवार दो अपराधी आए और मेरा मोबाइल छीनने लगा। विरोध करने पर मुझे गोली मार दी। वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से भाग गए।

मिली जानकारी के अनुसार राधे कृष्ण कुमार गन्ने के जूस बेचकर पूरे परिवार का भरण पोषण करते है। कई सालों से कोरिया के पास सड़क किनारे जूस बेचने का काम करता है। वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया है कि एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

आगलगी में 6 घर के सामान जलकर हुए राख, खाना बनाने के दौरान एक घर में लगी आग से हुआ हादसा

बेगूसराय : जिले में आग लगने से एक साथ 6 घर जल गए। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की है। खाना बनाने के दौरान एक घर में भीषण आग ली थी। आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी कि बगल के पांच घरों को भी अपने चपेट में ले लिया। जिससे घर पूरी तरह से राख हो गया। लोगों ने घर से निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी।

स्थानीय लोगों ने सूचना सिंघौल थाना की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सिंघौल थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी दमकल कर्मी की टीम को दी। मौके पर दो दमकल गाड़ियां पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई।

सिंघौल थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया है कि डुमरी गांव में अचानक कई घरों में आग लग गई। दमकल के दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि तकरीबन 8 लाख से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गई।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जमीन विवाद में पिता-बेटे की पिटाई:सगे भाई-भौजाई और भतीजे ने किया हमला, पहले भी हो चुकी है मारपीट

बेगूसराय में जमीनी विवाद में पिता-बेटे की जमकर पिटाई की। सगे भाई, भौजाई और भतीजे ने पिता-पुत्र पर ईंट-पत्थर से हमला किया। गंभीर रूप से घायल पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय मे भर्ती कराया गया है। घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर धबौली गावं की है। घायल की पहचान लख्मीपुर धबौली के रहने वाले भुखलु राय के पुत्र रामप्रकाश रॉय और उनके पुत्र के रूप मे हुई है।

इस संबंध में घायल राम प्रकाश राय ने बताया कि उनके भाई के द्वारा रास्ते मे दीवार दे दिया गया था, जिससे गाड़ी आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। इसको लेकर बेटे ने विरोध। लेकिन भाई नहीं माना। जिसके बाद उसके पुत्र द्वारा दिवाल तोडा जा रहा था। तभी भाई भतीजा और भौजाई ने उस पर हमला कर दिया। जिसको बचाने के लिए वो गए तो उस पर हमला कर दिया गया। जिससे वो घायल हो गए। इस दौरान उन्होंने बताया है कि इससे पहले भी मारपीट और गाली-गलौज किया गया था। इस दौरान इसकी शिकायत करने लाखों थाना में की गई है। फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल मे कराया जा रहा है।

इस संबंध में लाखों थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया है कि जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस आवेदन के अनुसार पर कार्रवाई की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय की 5 महिला ताइक्वांडो खिलाड़ियों का हुआ चयन:बेगूसराय की तीन महिला शामिल, 14 से 17 फरवरी शिलोंग में होगा आयोजन

शिलोंग में 14 से 17 फरवरी तक होने वाले प्रथम खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सात गर्ल्स बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केन्द्र मे बिहार ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में आयोजित चयन प्रतियोगिता में इस सभी का चयन किया गया किया गया।

कई स्तर पर प्रदर्शन के बाद अंडर- 47 किलो भार वर्ग में दीक्षाश्री ओ (बेगूसराय), जियाना पटेल (मोतिहारी), अंडर- 51 किलो भार वर्ग में चाहत प्रिया भारती, आरुषि कुमारी (बेगूसराय), अंडर- 59 किलो भार वर्ग में दीक्षा कुमारी (बेगूसराय), श्रृष्टि कुमारी (शेखपुरा) एवं थिवीमणी राज (बेगूसराय) चयनित की गई है।

इसमें विभिन्न जिलों के बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसके बाद तकनीकी पदाधिकारी के रुप में नन्दु कुमार (बेगूसराय), सुजीत कुमार (मुंगेर), मुन्ना कुमार (पटना) एवं धर्मेश कुमार (मुंगेर) के नेतृत्व में कैडैट बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है। मौके पर जिला कोच मणिकांत ने खिलाडी एवं तकनीकी पदाधिकारी को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

कल्याण केन्द्र के उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने कहा कि खेलो इंडिया भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उद्देश्य खिलाड़ियों को निखारते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर एशियाड और ओलंपिक जैसे खेलों में शामिल कराना है। कोच मो. फुरकान, मनोज कुमार स्वर्णकार, प्रशिक्षक श्याम कुमार राज, अंतरराष्ट्रीय खिलाडी सौरव कुमार एवं राष्ट्रीय खिलाडी राजवंशी भी उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेचैन हैं विपक्ष के सांसद-विधायक:बीजेपी एमएलए ने कहा- कांग्रेस के लोग अपने विधायक को लेकर गायब है

बेगूसराय बीजेपी विधायक कुंदन कुमार ने कहा है कि राजद कह रही है खेल बाकी है, खेल तो 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही हो गया है। जब से प्रभु रामलला अयोध्या में विराजमान हुए हैं, उसके बाद से दैत्य प्रवृत्ति के जितने भी लोग थे, उनके कुनबे में भगदड़ मच गया है। कांग्रेस के लोग अपने विधायक को लेकर गायब हो गए।

राजद के 17-18 विधायक का फोन नहीं लग रहा है, खेल तो हो गया है, वह लोग अपनी चिंता करें। भाजपा और जदयू के कोई विधायक गायब नहीं हैं। राजद वालों से पूछ लीजिए कि उनकी 15-17 विधायक से तीन दिन से बात नहीं हो रही है।‌ खेल होना रहता तो कांग्रेस वाले अपने विधायक को लेकर क्यों गायब हो जाते। जिस तरह से नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं, उससे विरोधी दल को कोई उत्साह और होप नहीं रह गया है। वहां भगदड़ मच गया है, सभी विधायक और सांसद अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं।

वह लोग चाहते हैं कि जितनी जल्दी हो पाला बदलकर इधर आ जाएं। गया में भागने के डर से भाजपा की बैठक नहीं हो रही है। भाजपा का कार्यक्रम निरंतर चलते रहता है। यह प्रशिक्षण वर्ग है, डरना तो उनको है, जहां-जहां राहुल गांधी जा रहे हैं, उनके सहयोगी भाग रहे हैं।

कुंदन कुमार ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को तो इस्तीफा देना ही पड़ेगा। 12 फरवरी को सदन में उनको इस्तीफा देना होगा, जब तक आनंद ले रहे हैं लेने दीजिए।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेचैन हैं विपक्ष के सांसद-विधायक:बीजेपी एमएलए ने कहा- कांग्रेस के लोग अपने विधायक को लेकर गायब है

बेगूसराय बीजेपी विधायक कुंदन कुमार ने कहा है कि राजद कह रही है खेल बाकी है, खेल तो 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही हो गया है। जब से प्रभु रामलला अयोध्या में विराजमान हुए हैं, उसके बाद से दैत्य प्रवृत्ति के जितने भी लोग थे, उनके कुनबे में भगदड़ मच गया है। कांग्रेस के लोग अपने विधायक को लेकर गायब हो गए।

राजद के 17-18 विधायक का फोन नहीं लग रहा है, खेल तो हो गया है, वह लोग अपनी चिंता करें। भाजपा और जदयू के कोई विधायक गायब नहीं हैं। राजद वालों से पूछ लीजिए कि उनकी 15-17 विधायक से तीन दिन से बात नहीं हो रही है।‌ खेल होना रहता तो कांग्रेस वाले अपने विधायक को लेकर क्यों गायब हो जाते। जिस तरह से नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं, उससे विरोधी दल को कोई उत्साह और होप नहीं रह गया है। वहां भगदड़ मच गया है, सभी विधायक और सांसद अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं।

वह लोग चाहते हैं कि जितनी जल्दी हो पाला बदलकर इधर आ जाएं। गया में भागने के डर से भाजपा की बैठक नहीं हो रही है। भाजपा का कार्यक्रम निरंतर चलते रहता है। यह प्रशिक्षण वर्ग है, डरना तो उनको है, जहां-जहां राहुल गांधी जा रहे हैं, उनके सहयोगी भाग रहे हैं।

कुंदन कुमार ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को तो इस्तीफा देना ही पड़ेगा। 12 फरवरी को सदन में उनको इस्तीफा देना होगा, जब तक आनंद ले रहे हैं लेने दीजिए।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

लोन का नो ड्यूज कराने के नाम पर ठगी:फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने 40 से अधिक महिलाओं से लिए पैसे, आरोपी को पकड़कर लाया थाने

बेगूसराय में गांव की गरीब महिलाओं के उत्थान के लिए शुरू किए गए सेल्फ हेल्प ग्रुप से संबंधित फाइनेंशियल कंपनी ने महिलाओं से करीब पांच लाख से अधिक का घोटाला किया। मामला खातोपुर चौक के समीप का है। जहां एक मकान में चल रहे भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड से संबंधित है।

जहां की फील्ड स्टाफ हरपुर निवासी राहुल कुमार ने करीब डेढ़ साल के दौरान सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) की महिलाओं से लिए गए लोन का नो ड्यूज कराने के लिए रुपए लिए, लेकिन उसे कंपनी में नहीं जमा किया। उसका गबन कर लिया। महिलाओं ने जब राहुल कुमार को पड़कर कार्यालय लाया तो इसका खुलासा हुआ।

शाखा प्रबंधक शिव शंकर यादव का कहना है कि राहुल कुमार फील्ड स्टाफ के रूप में काम कर रहा था। उसने सेल्फ हेल्प ग्रुप की 42-43 महिलाओं से लोन का नो ड्यूज करवाने के नाम पर 5 लाख 41 हजार रुपया लिया। लेकिन नो ड्यूज करवाने के बदले वह पैसा किश्त के रूप में जमा करता रहा।

अक्टूबर में इसका खुलासा होने के बाद कंपनी को सूचना देकर, उसे कार्यालय से हटा दिया गया। आज पीड़ित महिलाएं जब उसे लेकर कार्यालय पहुंची तो लाखो सहायक थाना की पुलिस को सूचना दिया गया है। जहां सभी साक्ष्य प्रस्तुत कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी राहुल कुमार का कहना है कि वह फील्ड से पैसा लाकर कार्यालय में देता था। करीब 6 माह पहले शाखा प्रबंधक ने निजी कार्य होने की बात कह कर कैश ले लिया। जिसे बाद संबंधित महिलाओं के खाते में जमा किया जाना था, लेकिन अब हम पर आरोप लगाया जा रहा है।

लाखो सहायक थाना प्रभारी का कहना है कि आज कुछ महिलाओं ने गबन करने के आरोप में एक युवक को पकड़ कर खातोपुर स्थिति फाइनेंशियल कंपनी के कार्यालय में लाया और हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे। आरोपी और शाखा प्रबंधक को बुलाकर जांच-पड़ताल की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पंचों के सामने भाई और उसकी पत्नी को पीटा:जमीन के लिए दो बड़े भाइयों ने किया हमला, स्थानीय लोगों की पहल पर मामला हुआ शांत

बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी के साथ पंचों के सामने ही मारपीट की। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सबदलपुर की है।

मारपीट में घायल श्याम किशोर चौधरी और उसकी पत्नी नंदनी कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नंदनी कुमारी ने कहा कि मेरे पति के बड़े भाई चंदन चौधरी और राजू चौधरी मेरे घर में सटाकर दीवार दे रहे थे।

पति श्याम कुमार चौधरी ने इसका विरोध किया और पंचायती के बाद ही दीवार देने की बात कही। पति के दोनों भाइयों ने बात नहीं मानी और काम जारी रखा। इसके बाद मेरे पति गांव में जाकर सामाजिक लोगों और पंचों को बुलाया।

पंचों के आने से मेरे पति के दोनों भाई और आक्रोशित हो गए, हम दोनों पति-पत्नी के साथ लाठी-डंडा और कुदाल से मारा।

पीड़िता ने कहा कि मारपीट में हम घायल हो गए और स्थानीय लोगों के बीच-बचाव पर मामला शांत हुआ। जिसके बाद हमलोगों को अस्पताल भेजा गया।

नंदनी ने बताया कि घटना की सूचना थाना को दी तो थाना ने पहले इलाज करने के लिए कहा है। साहेबपुर कमाल थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। पीड़ित के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट