15 फरवरी से शुरू होने जा रही मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी : जिले में बदले 2 परीक्षा केंद्र, 37 केंद्र पर शामिल होंगे 54,919 परीक्षार्थी
बेगूसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 15 फरवरी को आयोजित होने वाले मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा के कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर सीसीटीवी के साथ मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य तैयारी कर ली गई है।
इस दौरान बेगूसराय के दो परीक्षा केदो में बदलाव किया गया है। बखरी प्रखंड के लक्ष्मीनारायण उच्च विद्यालय शकरपुरा के छात्राओं का परीक्षा केंद्र भूलवश इसी विद्यालय में हो गया था। जिसे बदलकर महंत भरत दास महाविद्यालय (एमबीडी कॉलेज) रामपुर कर दिया गया है।
इसी प्रकार नावकोठी प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय सैदपुर विष्णुपुर की छात्राओं का परीक्षा केंद्र एसएएस उच्च विद्यालय बलिया हो गया था। उसे बदलकर लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय शकरपुरा कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस बदलाव के साथ ही नए प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं।
मैट्रिक परीक्षा के लिए बेगूसराय जिले में 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा में 54919 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे तथा मैट्रिक की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। प्रथम पाली में 27528 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं दूसरी पाली में 27391 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
प्रथम पाली में लड़कों की संख्या 12383 है, वहीं लड़कियों की संख्या 15145 है। जबकि द्वितीय पाली में लड़कों की संख्या 12343 है, वहीं लड़कियों की संख्या 15048 है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि मैट्रिक की परीक्षा में छात्राओं की संख्याओं में प्रतिवर्ष वृद्धि होते जा रहे है जो कल्याणकारी योजनाओं के लाभ का ही असर है।
जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष की परीक्षा में छात्र से 5467 अधिक छात्राएं परीक्षा में शामिल होगी। प्रथम पाली में छात्रों की तुलना में 2762 छात्राएं अधिक परीक्षा में शामिल होंगी, तो द्वितीय पाली में भी 2705 छात्राएं छात्रों की तुलना में अधिक है।
यह है परीक्षा का डेट शीट
प्रथम पाली 9:30 से 12:45 बजे - दूसरी पाली 2:00 से 5:15 बजे
15 फरवरी (गुरुवार)- मातृभाषा
16 फरवरी (शुक्रवार)- गणित
17 फरवरी (शनिवार)- द्वितीय भारतीय भाषा
19 फरवरी (सोमवार)- सामाजिक विज्ञान
20 फरवरी (मंगलवार)- विज्ञान
21 फरवरी (बुधवार)- अंग्रेजी सामान्य
22 फरवरी (गुरुवार)- एच्छिक विषय
23 फरवरी (शुक्रवार)- व्यावसायिक एच्छिक विषय
दृष्टि बाधितों के लिए विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली में होगी
16 फरवरी (शुक्रवार)- गृह विज्ञान
20 फरवरी (मंगलवार)- संगीत
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 14 2024, 11:07