स्वास्थ्य शिविर में 7500 रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
अनुराग गुप्ता ,बहराइच। स्वास्थ्य सेवा राष्ट्र सेवा की भावना से नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में चतुर्थ श्री गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत बहराइच नगर के गेंदघर मैदान में विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल ने दीप प्रज्वलन कर किया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ,किंग जॉर्ज चिकित्सा विद्यालय सहित 58 से अधिक चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सक एवं चिकित्सा छात्र शामिल रहे मेगा स्वास्थ्य शिविर में 7500 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग सतीश चंद्र शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने किया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह ,अध्यक्ष मेयो मेडिकल कॉलेज डाॅ मधुलिका सिंह, अध्यक्ष बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट आनंद शेखर सिंह,अध्यक्ष नर्सिंग होम संगठन डॉ अनूप अग्रवाल, सीएमओ डॉ राजेश गौतम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के साथ राष्ट्र सेवा के उद्देश्य को लेकर नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन का गठन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हुआ था और आज यह संगठन स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में गरीब कल्याण के उद्देश्य से समाज के अंतिम पायदान के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराकर अनुकरणीय कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 6 सीमावर्ती जनपदों के लगभग 120 स्थान पर नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के तत्वधान में चिकित्सा शिविर लगाया गया और इस चिकित्सा शिविर के माध्यम से,एक लाख बीस हजार से अधिक मरीजों का इलाज किया गया।
गेंद घर मैदान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मरीजो के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 60 स्टॉल बनाए गए , जिनमें जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जरी, न्यूरो सर्जरी महिला रोग विशेषज्ञ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ ,दन्त रोग विशेषज्ञ ,हड्डी रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद यूनानी एवं होम्योपैथी आयुष सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा मरीजो का परीक्षण कर दवाईयो का वितरण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ कपिल देव शर्मा, डॉ अभिषेक पांडे, डॉ पुष्पेश मिश्रा, डॉ पार्थिवी जी, डॉ पंकज वर्मा, डॉ एके तिवारी, डॉ एस के वर्मा ,डॉ मनीष वर्मा, डॉ अभिषेक वर्मा, डॉ पूजा, डॉ संदीप, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन बहराइच के संरक्षक डॉ जे एन मिश्रा, डॉ महेश अग्रवाल, डॉ राजेश चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष डॉ सारिका साहू, सचिव डॉ विकास मिश्रा ,उपाध्यक्ष डॉ रामेंद्र त्रिपाठी, डॉ राजेश चतुर्वेदी, डॉ मोहित अग्रवाल, डॉ अरविंद शुक्ला, डॉ बृजेश शुक्ला, डॉ अरविंद कुमार, डॉ अमिताभ मिश्रा ,सह सचिव डॉ मनीष, डॉ सोमनाथ मौर्य , डॉ डीके वर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ दीव्येश बरनवाल, डॉ अतुल मिश्रा, डॉ श्याम मद्धेशिया, डॉ प्रभात मिश्रा, मीडिया प्रभारी, डॉ स्वतंत्र त्रिपाठी, डॉ शिशिर अग्रवाल, डॉ पंकज वर्मा, डॉ परितोष मिश्रा, डॉ डीके सिंह, डॉ ओपी पांडेय , डॉ अनिल मिश्रा, डॉ पुनीत मेहता, अनूप मेटवा डॉ सौरभ अग्रहरि, डॉ एसपी सिंह आदि ने स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।
स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती, विश्व हिंदू परिषद, एकल अभियान, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आदि सहित समवैचारिक संगठनों का सहयोग रहा।
Feb 13 2024, 20:44