बहराइच : लूटी गई बाइक के साथ सराफा व्यापारी पर हमला कर लूटे थे जेवरात और नकदी
महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। नानपारा क्षेत्र में सराफा व्यवसाई से लूट की घटना को अंजाम देने के लिए गैंग के सदस्यों ने पहले बाइक अज्ञात से लूट ली। इसके बाद रेकी कर दो दिन पूर्व सराफा व्यवसाई से लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने राजस्थान निवासी तीन लोगों समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के शिवाला बाग निवासी सर्राफा व्यापारी अमित सोनी को चाकू मारकर लाखों रुपए की लूट को अंजाम देने वाले चार लोगों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लूट के मास्टर माइंड कोतवाली क्षेत्र के निवासी दीवान सिंह ने गोवा में एक कांड करने बाद वापस आकर राजस्थान के रहने वाले तीन लोगों के साथ इस घटना को अंजाम दिया। इनके पास से व्यापारी से लूटे गए जेवरात व नगदी बरामद हुई है।
नौ फरवरी को नानपारा इलाके में दुकान बंद कर वापस घर जा रहे सर्राफा व्यापारी को बाइक सवार तीन लुटेरों चाकुओं से हमलाकर उसके पास से लाखों रुपए कीमत के जेवरात व नगदी को लूट कर फरार हो हुए थे। इस सनसनीखेज वारदात से जिले में हड़कंप मच गया था। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने घटना में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया था।
अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि नौ फरवरी को अमित सोनी नाम के सर्राफा व्यापारी से नानपारा कोतवाली इलाके में लूट की वारदात हुई थी। इस मामले में एसओजी, सर्विलांस व नानपारा कोतवाली की संयुक्त टीम लुटेरों को पकड़ने के लिए लगाई थी।
मुखबिर की सूचना के बाद घटना में शामिल नानपारा इलाके दीवान सिंह सहित राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले अंकित कुमावत, कमलेश कुमावत व हेमराज नाम के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में दीवान सिंह शातिर अपराधी है। इसने कुछ समय पूर्व गोवा में एक व्यक्ति पर हमला किया था, उसके बाद ये वहां से वापस बहराइच आ गया और अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इनके पास से लूटे गए जेवरात , पच्चीस हजार नगदी के साथ दो बाइक 6 फोन व चाकू बरामद हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को बीस हजार रुपए के नगद पुरस्कार देने की बात कही है। सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस दौरान सीओ राहुल पांडेय, कोतवाल मिथिलेश कुमार राय, एसओजी प्रभारी समेत अन्य शामिल रहे।
किसकी है बाइक
पुलिस के मुताबिक लूट के लिए इस्तेमाल की गई बाइक को बदमाशों ने 29 जनवरी को अज्ञात से लूट लिया था। इसके बाद सभी ने उसी बाइक से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। ऐसे में बाइक किसकी है और किस व्यक्ति से बदमाशों ने लूट की थी। यह बात पुलिस नहीं बता पा रही है।
Feb 13 2024, 20:35