लोकसभा चुनाव के पहले लाइसेंसी शस्त्र शीघ्र करें जमा : अभय नारायण राय

ललितपुर। जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाये रखते हुये लोगों में सुरक्षा का भाव जागृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक समय-समय पर थानों व सम्बन्धित स्थानों पर पैदल गश्त कर आमजन के बीच पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सर्किल क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय भी लोगों से सीधे तौर पर संवाद करते हुये सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ सुरक्षित माहौल में लोगों को जीवन यापन के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

इसी क्रम में सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक सदर अभय नारायण राय ने शहर के मोहल्ला नदीपुरा में जन चौपाल लगाकर लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान सीओ सदर ने सामुदायिक पुलिस कार्यप्रणाली को बढ़ावा देने और लोगों को किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस तक पहुंचाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर पुलिस काफी संजीदा है।

 इसके लिए समय-समय पर पुलिस द्वारा लोगों से उनकी समस्याओं को जानकर उनका निस्तारण कर रही है तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में धनबल और बाहुबल को निष्प्रभावी बनाते हुये आमजन भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन के भागीदार बनें।

 क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के शुरू होने के पहले सभी लाइसेंस शस्त्र धारक शीघ्र ही अपने-अपने शस्त्र को थाने में जमा कर दें, अथवा स्क्रीनिंग कमेटी से छूट प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र अवश्य भेजें। क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

राइजिंग सुपर स्टार को हैमर जिम राइडर्स ने हराया

ललितपुर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्व.राजेंद्र जायसवाल की स्मृति में निशी क्रिकेट अकादमी द्वारा अंडर 14 ललितपुर टीवीएस प्रीमियर लीग के छटवें दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच हैमर जिम राइडर्स और राइजिंग सुपर स्टार के मध्य व दूसरा अथर्व सुपर किंग व वीर बुन्देली वॉरियर्स के बीच खेला गया।

 पहले मैच में हैमर जिम राइडर्स ने राईजिंग सुपर स्टार को 8 विकेट से हराकर करारी शिकस्त दी। वहीं दूसरे मैच में वीर बुन्देली ने अथर्व सुपर किंग को 3 विकेट से हरा दिया। पहले मैच में राईजिंग सुपर स्टार ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन बनाये। वहीं हैमर जिम राइडर्स के बल्लेबाजों ने लक्ष्य पीछा करते हुये निर्धरित 13.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना कर लीग मैच जीत लिया।

 हैमर जिम के गेंदबाज जीशान 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिये, जिससे वह प्लेयर ऑफ द मैच बने। वही दूसरे मैच में टॉस जीतकर अथर्व सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर बुन्देली वॉरियर्स के बल्लेबाजों ने 18.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रन बनाकर 3 विकेट से लीग मैच जीत लिया। वहीं अथर्व सुपर किंग के बल्लेबाज आदित्य यादव ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुये 45 गेंदों में 42 रन बनाकर नॉट आउट रहे व 4 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट झटके, जिससे वह प्लेयर ऑफ द मैच बने।

 पाली नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष तिवारी व भजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीतेश संज्ञा ने नन्हे खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुये प्लेयर ऑफ द मैच का पुरूस्कार वितरित किया। वहीं आयोजन कमेटी में मोहम्मद नसीम, पवन परमार, शत्रुघ्न यादव, रत्नेश दीक्षित, रामप्रताप सिंह, पुष्पेंद्र बुंदेला, पीएस परमार, विजय निरंजन, सोनू राजा छपरट, अजय राजा, रामेश्वर सेन, धर्मेंद्र गोस्वामी, नेहाल राजपूत, राज कौशिक, दिशांत के अलावा बृजबिहारी मिश्रा, धु्रव बुंदेला, वीरेंद्र, लखन रैकवार आदि मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका में सौरभ नायक, प्रियंक के अलावा धर्मेंद्र कुमार स्कोरर सिद्धार्थ जैन रहे। वही आंखों देखा हाल मोहन पेंटर ने सुनाया।

आज का मैच पहला पठान वॉरियर्स व वीर बुन्देली वॉरियर्स और दूसरा मैच व राइजिंग सुपर स्टार व शिवाय सुपर किंग के बीच खेला जायेगा।

महाविद्यालय प्रशासन पर स्कॉलरशिप के आवेदन अग्रसारित न करने का आरोप

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में अध्ययनरत करीब तीन हजार विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप के लिए भरवाये गये आवेदन पत्रों को अग्रसारित कराये जाने की मांग को लेकर सोमवार को कई विद्यार्थियों ने लामबंद होकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को सौंपा है।

 ज्ञापन में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के सीमांत एवं पिछले जनपद ललितपुर में मुख्यालय पर स्थित नेहरू महाविद्यालय अनुदानित एवं नई दिल्ली द्वारा 2 एफ एवं 12 बी में मान्यता प्राप्त महाविद्यालय है। बताया कि महाविद्यालय विगत वर्षों से छात्रों के साथ लापरवाही हो रही है, जिसमें गरीब विद्यार्थियों की जीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

 जब छात्रों ने जानने की कोशिश की कि लापरवाही के पीछे कौन है ? विद्याथियों ने आरोप लगाया कि जानबूझ कर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा उक्त आवेदनों को अग्रसारित किया ही नहीं गया है, जिससे विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 ज्ञापन में बताया कि करीब तीन हजार ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्हें स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखते हुये उक्त आवेदन पत्रों को अग्रसारित कराये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देने के पूर्व विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के गेट पर नेमवि व बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन करते हुये जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान रोहित मिश्रा, नरेश, नरेन्द्र, मनीष, हरगोविन्द, श्रद्धा साहू, सृष्टि त्रिपाठी, राजा बाबू, आयुष, जयदेव चौबे, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

किसानों की मांगों को निकाली गयी विशाल पदयात्रा, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

पाली (ललितपुर)। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज स्वामी ब्रह्मानंद बिग्रेड एवं भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के संयुक्त तत्वावधान में किसान जागरूकता पदयात्रा निकाली गयी।  पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सुबह से ही किसान यात्री रेलवे स्टेशन जाखलौन पर एकत्रित हुए।

पदयात्रा को उज्जवल भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डा.देवस्वरूपानंद महाराजजी मथुरा वृन्दावन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चौदह किलोमीटर की किसान जागरूकता पदयात्रा जाखलौन, बन्ट, सिमरधा, मडना, खाईखेरा, चीराकोडर, जामुनधाना, पाली ग्रामीण, राजगढ़ आदि गांवों से होकर निकली, जो पाली बस स्टैंड पर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। 

ज्ञापन में किसानों की प्रमुख मांग जाखलौन पम्प कैनाल की नहर करमरा बंगरिया माइनर, किसानों के सम्पूर्ण कर्जा माफ। नि:शुल्क विधुत कनेक्शन, नीलगायों को पकड़कर जंगल छोडा जाए, सन् 2022-23में अतिवृष्टि से नष्ट हुए खरीफ की फसलों का फसल बीमा, मुआवजा एवं इसी वर्ष पाला तुषार से रवि की फसलों की पैदावार कम हो रहीं हैं, उनका आंकलन कर उचित मुआवजा तथा फसल बीमा दिलाया जाए।

यूरिया की बोरी का बजन जो 50 किलो किया जाए। आदि विभिन्न मागों को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया।   पदयात्रा में डा.देवस्वरूपनंद महाराज मथुरा-वृन्दावन, हरदयाल सिंह लोधी एड., वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एड., मुकेश लोधी एड., गजेन्द्र सिंह बुंदेला हैट्रिक प्रधान, देवेन्द्र सिंह लोधी बरौदिया, देव महेशपुरा अध्यक्ष स्वामी ब्रह्मानंद बिग्रेड, केपी सिंह लोधी एड.मर्रौली अध्यक्ष ग्रामीण अधिवक्ता संघ ललितपुर, केहर सिंह परिहार एड., अखिलेश राय एड.बछलापुर, धर्मेंद्र सिंह एड.भौंता, छत्रपाल सिंह नैगुवां, महिपाल सिंह लोधी ठगारी, भागीरथ सिंह एड.सिलगन, प्रमोद ऐरावनी, सतेन्द्र सिंह राजा बरौदिया, गिन्नीराजा लोधी, महेश सिंह कैथोरा, जगदीश झां एडवोकेट जाखलौन, अरविंद रैकवार, प्रेम सिंह सिमरधा एड., बब्बू प्रधान राजगढ़, हेमन्त लोधी सिमरधा, राजीव राजा पिपरिया, पुष्पेन्द्र सिंह चौरसिया, हरगोविंद सिंह कुशवाहा पाली, लालसिंह प्रधान कैथोरा, चिन्तामन अहिरवार ठगारी, अजय प्रताप सिंह रनगांव, दुष्यंत सिंह लोधी बम्हौरी, मौहर सिंह लोधी महेशपुरा, हरिओम चौरसिया, मोनू विश्वकर्मा पाली आदि लोग उपस्थित रहे।

कलश यात्रा मार्ग को सुगम करने में जुटा रहा यातायात विभाग, टीएसआई ने संभाल रखी थी कमान

ललितपुर। तुवन मंदिर प्रांगण में रविवार से श्रीरामकथा महामहोत्सव का शुभारंभ हो गया है। बीस फरवरी तक अनवरत रूप से चलने वाली इस कथा को लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस बड़े धार्मिक आयोजन में कथा स्थल तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने भी चाक-चौबंद व्यवस्थायें कर रखी हैं।

रविवार को श्रीरामकथा महामहोत्सव का आगाज भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। इस कलश यात्रा को शहर भर में बड़े ही धूमधाम से निकाला गया। वहीं जगह-जगह यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं का स्वागत सत्कार किया गया। कलश यात्रा को सुगमता पूर्वक निकाले जाने को लेकर यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी अपनी यातायात पुलिस कर्मियों की टीम के साथ मुस्तैदी से जुटे हुये रहे।

 यात्रा निर्धारित मार्ग के तहत तुवन मंदिर से शुरू होकर पुरानी तहसील चौराहा से घण्टाघर होकर वीर सावरकर चौक और फिर तालाबपुरा होते हुये तुवन मंदिर तक वापस पहुंची। इस यात्रा के संचालन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने पहले से ही व्यापक व्यवस्थायें कर रखी थी। जिसके तहत सड़क किनारे बैरीकेट्स लगाये गये थे, तो वहीं कलश यात्रा निकलने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर रूट डायवर्ट कर निकाला गया। वहीं दूसरी ओर बड़े या भारी वाहनों की इस ओर एण्ट्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखी गयी थी। 

इसके अलावा दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को सुगमता से तहसील चौराहा से जीआईसी मार्ग और पानी की टंकी होते हुये तुवन जाने के लिए डायवर्ट किया गया। वहीं टैक्सियों के रूट में भी हल्का परिवर्तन करते हुये यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी गयी। इस दौरान यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी के साथ यातायात आरक्षी भी मौजूद रहे।

धूमधाम से होगा बाबा सदन का 106वां उर्स बाबा सदन के उर्स की तैयारियां शुरू

ललितपुर। कौमी एकता के प्रतीक अजीमुश्शान हजरत बाबा सदनशाह रहमत उल्ला अलैह का इस वर्ष 106वां उर्स  सम्पन्न कराया जाएगा, जिसको बड़े ही धूमधाम से मनाने के लिए इतवार को दरगाह परिसर में बैठक आयोजित की गयी।

इस बार उर्स राज्य मंत्री मनोहरलाल पंथ के मुख्य संरक्षण में सम्पन्न कराया जाएगा। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए रणनीति तैयार की गयी। बैठक में विचार-विमर्श कर जिम्मेदारी सौंपी गयीं। उर्स मेले में अन्र्तराष्ट्रीय प्रख्यात कब्बालों के अतिरिक्त शायरों का जहां जमावड़ा रहेगा। वहीं देश के कौने-कौने से लोग आकर उर्स में बाबा की दरगाह पर मत्था टेकेंगे।

इसके अलावा बैठक में हर वर्ष की भाँति 4 अप्रैल को आयोजित होने वाली इज्तिमाई शादियों की तारीख में रमजान मुबारक शुरू होने वजह अब 14 अप्रैल की कार्ययोजना तैयार की गयी। कौमी एकता की मिशाल हजरत बाबा सदनशाह रहमत उल्ला अलैह की दरगाह पर होने वाले सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर दरगाह परिसर में उर्स कमिटि की एक बैठक के मुख्य आतिथ्य अंजुमन सदर असलम कुरैशी के आतिथ्य में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता उर्स कमिटि सदर हाजी बाबू बदरुद्दीन कुरैशी ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 106वाँ उर्स बड़े ही भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा। इस वर्ष मुशायरे एवं कब्बालियों में जानी-मानी हस्तियाँ शामिल होंगी। 31 मार्च को होने वाले सदन कौमी एकता ऑल इंडिया मुशायरे में अंतराष्ट्रीय शायर शकील आजमी मुम्बाई, नवाज देवबन्दी, आरिफ फैजी हैदराबादी, मंजर भोपाली, हाशिम फिरोजाबादी, अफजल इलाहावादी, नदीम फर्रुख एटा, शकील आजमी, मजहर आबदीन, शाहिद अंजुम, अल्ताफ जिया अल्तमस अब्बास शायरों के नाम पर रायशुमारी की गई।

आयोजित होने वाले कौमी एकता मुशायरे में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर नदीम फर्रुख व अल्तमस अब्बास रूड़की निजामत करेंगे। कन्वीनर मुशायरा करीम असर व शकील कुरैशी झांसी ज्वाइंट कन्वीनर जहीर ललितपुरी रहेंगे।  

वहीं 1 अप्रैल से शुरू होने वाली कब्बाली में रईस अनीस साबरी टीवी सिंगर इंटरनेशनल फैम, चांद कादरी मुम्बई टीवी सिंगर इंटरनेशनल फैम, मुजतफा नाजा टीवी सिंगर इंटरनेशनल फैम, अजीम नाजा टीवी सिंगर इंटरनेशनल फैम, मुराद आतिश टीवी सिंगर इंटरनेशनल फैम, अनीश नवाव अहमदावादी टीवी सिंगर इंटरनेशनल फैम, नसीम कौसर बिहार, शाकिर साबरी कब्बालों के नाम पर राय शुमारी की गयी है।

इस दफा 14 अप्रैलको इत्जिमाई शादियां आयोजित की जाएंगी। 31 मार्च को मुशायरा व 1 से 3 तक कब्बालियां होंगी। अन्त में सभी से आगामी दिनों में आयोजित होने वाले उर्स को सफल बनाने की अपील की गयी। बैठक का संचालन जनरल सैकेट्री मोहम्मद नसीम ने किया।

इस मौके पर्वहाफिज मुबीन खान, सैकेट्री हाजी साबिर अली, खजांची अख्तर मास्टर, संयोजक राजीव बबेले सप्पू, रमजानी दादा, अबरार अली, मीडिया प्रभारी रिजवान उज्जमा, हामीद मंसूरी, अंजुमन, अरमान कुरैशी, नायाब सदर सरफराज खान, इरशाद मंसूरी, समीर चौबे, गिरीश पाठक, राजू सिंधी, हाजी सत्तार खान, करीम असर, शरीफ कुरैशी, जमील अहमद, आशिफ पठान, आशिक कुरैशी, जहीर ललितपुरी, शब्बीर खान बिरधा, मुसीर अहमद, आरिफ बेग, यामीन वारसी, शाकिर अली, हाजी शहीद खान मंसूरी, अब्दुल बारी, अज्जु बाबा, इमरान मंसूरी, नसीम बाबा, रज्जब अली शाह, युशुफ खान, हाजी अनीश मंसूरी, सरवर खान, हबीब अली, निक्की पटना, मो.उमर शरीफ चौधरी, मो.इदरीश, मलखान सिंह यादव, रिजवान चौधरी, अब्दुल सलाम, मो.शकील, मो.कलीम, मुख्तार खान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। आभार नायब सदर अब्दुल रहमान कल्ला ने व्यक्त किया।

खैराज ए अकीदत की पेश

दरगाह परिसर में उर्स की तैयारियों की बैठक शुरू होने से पहले पूर्व सांसद स्व. सुजान सिंह बुंदेला के लिए खैराज ए अकीदत पेश की गई।

*वीर बुन्देली को शिवाय सुपरकिंग ने हराया, राइजिंग सुपरस्टार को वीर पठान वॉरियर्स ने दी शिकस्त*

ललितपुर- जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्व.राजेंद्र जायसवाल की स्मृति में निशी क्रिकेट अकादमी द्वारा अंडर 14 ललितपुर टीवीएस प्रीमियर लीग के चौथे दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच शिवाय सुपर किंग और वीर बुंदेली वॉरियर्स के मध्य व दूसरा पठान वॉरियर्स व राइजिंग सुपर स्टार के बीच खेला गया। पहले मैच में शिवाय सुपर किंग ने वीर बुंदेली वॉरियर्स को 8 विकेट से हराकर करारी शिकस्त दी।

वहीं दूसरे मैच में राइजिंग सुपर स्टार किंग 49 रन से एक तरफा हरा दिया। प्लेयर ऑफ द मैच रिहान मंसूरी व प्रयांशू चौबे बने। पहले मैच में शिवाय सुपर किंग ने बल्लेबाजी करते हुये 12.5 ओवर में टीम ऑल आउट हो गई जिससे मात्र 70 रन ही बन सके। वहीं शिवाय सुपर किंग के बल्लेबाजों ने लक्ष्य पीछा करते हुये 10.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाकर 8 विकेट से लीग मैच जीत लिया। शिवाय सुपर किंग के ऑल राउंडर रिहान मंसूरी ने 23 रन बनाये और वोलिंग करते हुये चार विकेट लिये, जिससे वह प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं दूसरे मैच में टॉस जीतकर पठान वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग सुपर स्टार के टीम 15.4 में 88 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गई। जिससे पठान वॉरियर्स ने 49 रन से मैच जीतकर लीग मैच में बढ़त हासिल कर ली है। वहीं प्रयांशु चौबे ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिये जिससे वह प्लेयर ऑफ द मैच बने।

वहीं आयोजन कमेटी में मोहम्मद नसीम, पवन परमार, शत्रुघ्न यादव, रत्नेश दीक्षित, रामप्रताप सिंह, पुष्पेंद्र बुंदेला, पीएस परमार, विजय निरंजन, सोनू राजा छपरट, अजय राजा, रामेश्वर सेन, धर्मेंद्र गोस्वामी, नेहाल राजपूत, राज कौशिक, दिशांत के अलावा बृजबिहारी मिश्रा, धु्रव बुंदेला, वीरेंद्र, लखन रैकवार, आदि मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका में सौरभ नायक, प्रियंक के अलावा धर्मेंद्र कुमार स्कोरर सिद्धार्थ जैन रहे। वहीं आंखों देखा हाल मोहन पेंटर ने सुनाया। आज का मैच पहला मैच अथर्व सुपर किंग व दूसरा मैच हैमर जिम राइडर्स और शिवाय सुपर किंग के बीच खेला जायेगा

*बेतरबीब तरीके से वाहन खड़ा करने पर होगी कार्रवाई, शहर में स्थान चिह्नित कर लगाये जा रहे नो-पार्किंग के साइन बोर्ड*

ललितपुर- शहर क्षेत्र में लगातार बढ़ती वाहनों की संख्या से यातायात प्रभावित होने की संभावनाएं भी बलवती होती हैं। लेकिन स्वयं की सूझबूझ से भी जाम की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसके लिए शहर में निर्धारित स्थानों पर ठीक तरीके से वाहन को रखने और बेतरबीब तरीके से वाहन सड़क किनारे खड़े करते वालों के खिलाफ कार्यवाही को अब तय किया जायेगा। यातायात विभाग शहर में नो-पार्किंग के साइन बोर्ड लगाकर लोगों को नियमों को कढ़ाई से पालन करने का आह्वान कर रहा है।

पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के कुशल मार्गदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में यातायात व्यवस्था को लगातार ठीक बनाये रखने और सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमण की समस्या से वाहन चालकों को निजात दिलाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि शहर के मुख्य स्थल तुवन चौराहा से पुरानी तहसील और सदर कांटा से लेकर आजाद चौक तक सड़क किनारे दो पहिया व चार पहिया वाहन बेतरबीब तरीके से खड़े कर दिये जाते हैं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अब कार्यवाही तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि वाहन चालक निर्धारित स्थान पर ही वाहनों को खड़ा करें। वाहन को सड़क किनारे बेतरबीब तरीके से वाहन खड़ा न करें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह यातायात नियमों का पालन करते हुये शहर को जाम से मुक्त रखने में सहयोगी की भावना को अपनायें। टीएसआई आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि शहर के मुख्य चन्द्रशेखर आजाद उद्यान (कम्पनी बाग) के बाहर नो-पार्किंग का साइन बोर्ड लगाया गया है।

इस प्रकार के बोर्ड शहर में स्थानों को चिह्नित करते हुये लगाये जा रहे हैं। ताकि अनावश्यक रूप से वाहनों को सड़क किनारे बेतरबीब तरीके से खड़ा न किया जाये। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिए यातायात पुलिस लगातार प्रयासरत है। उन्होंने यह भी कहा कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट आवश्यक रूप से लगाये और कागजात साथ में रखकर चलें। इसके अलावा चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करते हुये वाहन संचालन करें। आमजन से टीएसआई ने आह्वान किया कि वह अपने 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने को न दें, अन्यथा वह कार्यवाही की जद में आ सकते हैं। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पहुंच कर निर्धारित प्रक्रियाएं पूर्ण कर लाइसेंस प्राप्त करें और सुरक्षित होकर वाहन चलायें।

*अब मान्यता प्राप्त संगठन बना महिला शिक्षक संघ*

ललितपुर- परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का ज्ञान दे रहीं महिला शिक्षकों की समस्यायें अब प्राथमिकता पर सुनी जायेंगी और समस्याओं का शीघ्र निस्तारण भी कराया जा सकेगा। अब महिला शिक्षक संघ को शासन से मान्यता प्रदान की गयी है। महिला शिक्षक संघ अब प्रभावशाली संगठन होने के साथ-साथ महिलाओं की आवाज को मुखर करेगा। यह बात शनिवार को संबोधित करते हुये महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष आरती सिंह कुशवाहा ने कही।

महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष आरती सिंह कुशवाहा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या के लगातार अथक प्रयासों के चलते बड़ी कामयाबी संगठन को हासिल हुई है। कामयाबी के रूप में महिला शिक्षक संघ को शासन से मान्यता प्राप्त हुयी है। महिला शिक्षक संघ अब महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करेगा। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या और सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि महिला शिक्षिकाओं की समस्याओं का अब जिला स्तर पर त्वरित निस्तारण हो सकेगा। आरती सिंह कुशवाहा ने कहा कि एकजुटता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत होती है। इसलिए अब संगठन में अन्य महिला शिक्षकों को बतौर सदस्य के रूप में जोड़कर संगठन का विस्तार किया जायेगा।

महिला शिक्षक संघ को मान्यता प्राप्त होने के बाद जिलाध्यक्ष आरती सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पदाधिकारियों व सदस्यों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव से मुख्यालय स्थित उनके कार्यालय में जाकर शिष्टाचार भेंट की। बीएसए को संगठन की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर मान्यता प्राप्त होने पर मिष्ठान खिलाया गया। मौके पर कुछ महिला शिक्षकों की समस्याओं को भी संगठन की ओर से बीएसए के समक्ष रखा गया, जिसे गंभीरता से लेते हुये बीएसए ने तत्काल समस्याओं का निस्तारण किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी तालबेहट व बिरधा की मौजूदगी में महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष आरती सिंह कुशवाहा ने बीएसए को अवगत कराया कि ब्लाक बिरधा के कम्पोजिट विद्यालय यू.पी.एस.पटसेमरा में तैनात सहायक अध्यापिका शशिप्रभा वर्मा का वेतन लम्बे समय से अवरूद्ध चल रहा है, तो वहीं ब्लाक जखौरा के रानीकोडर विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका रिंकी अग्रवाल का वेतन संबंधी समस्या थी।

इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय आलापुर में तैनात सहायक अध्यापिका नेहा बंसल का स्थानान्तरण अंर्तजनपदीय होने पर उनका सात माह से वेतन अवरूद्ध था, यह समस्या भी बीएसए के समक्ष रखी गयी। सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुये बीएसए हरिकेश यादव ने तत्काल अधीनस्थों को निर्देशित कर समस्या निस्तारण के निर्देश दिये। साथ ही बीएसए ने महिला शिक्षक संघ को मान्यता मिलने पर बधाई देते हुये संगठन द्वारा महिला शिक्षकों के हितार्थ किये जा रहे कार्यों को लेकर भूरि-भूरि सराहना की। इस दौरान जिलाध्य्क्ष आरती सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश राठौर, महामंत्री सुनीता व रितु, मीनाक्षी, बबिता देवी, शशिलता, सीमा सिंह, ममता, रजनी ओझा, बबीता रिछारिया, प्रियंका मिश्रा, ऊषा साहू, रंजना पाठक, सुखदा अग्निहोत्री, गरिमा, शशिप्रभा वर्मा, रिंकी अग्रवाल, नेहा बंसल, प्रीति वर्मा आदि उपस्थित रहीं।

*राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं किसान*

ललितपुर- असमान भूमि वितरण आजादी के बाद से ही अधिकांश किसानों की बेहतरी की राह में एक बाधा बना रहा है। जमीन के इस असमान वितरण पर नियंत्रण के लिए कोशिशें भी की गईं। इस संदर्भ में भूमि सुधार कार्यक्रम, हदबंदी का जिक्र हमने सुना है। हदबंदी में वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या मिनजुमला नंबरों से है जिनका वटे राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण नहीं हो पाया है, जब किसानों द्वारा हदबंदी के लिए मुकदमा दायर किया जाता है तब अधिकारी यह कहते हुए मुकदमा खारिज कर देते हैं कि यह गाटा संख्या मिनजुमला नंबर है जबकि जिन राजस्व कर्मचारियों द्वारा नक्शा तरमीम नही किया गया उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है।

इस समस्या पर परिचर्चा करते हुए अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखें। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व डी.जी.सी. राजस्व गोविंद नारायण सक्सेना कहते हैं कि अगर राजस्व अधिकारी एक समय निर्धारित मिनजुमला नंबरों का नक्शा तरमीम करके बटा नंबर निर्धारित कर दे तब इस समस्या का समाधान संभव है। अधिवक्ता बृजेन्द्र सिंह चौहान कहते हैं कि हदबंदी के मुकदमों को प्रशासन द्वारा लगातार खारिज करना सिर्फ राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही पर पर्दा डालना है जबकि इस तरह से सिर्फ दूर दराज से आने वाले किसानों का शोषण हो रहा है जबकि भूमि सुधार के लिए आजादी के पूर्व से अभियान चल रहे हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता हरदयाल सिंह लोधी अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण किसान और आदिवासियों का लगातार शोषण हो रहा है। मिनजुमला नंबरों की जानकारी राजस्व अधिकारियों को रहती है किसान इससे अनभिज्ञ रहता है, लगातार हदबंदी के मुकदमों का खारिज होना अधिकारियों की तानाशाही दिखाता है। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाशचंद्र लोहिया कहते है कि मिनजुमला नम्बरान के सम्बन्ध मे धारा 116 उ.प्र. राजस्व संहिता एवं धारा 24 उ.प्र. राजस्व संहिता के सम्बन्ध मे राजस्व न्यायालयों मे सर्व सम्मति से दिये गये निर्देशो का पालन नही किया जा रहा है और मनमाने तरीके से सैकड़ों की संख्या में वाद निरस्त कर दिये गये है व किये जा रहे है और कुछ वाद विसंगत तरीके से पड़े हुये है तदानुसार अनुपालन नही कराया जा रहा है जो न्यायिक उदासीनता दिखलाता है।