होली पर घर आने में होगी दिक्कत, ट्रेनों में सीटें अभी से फुल

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। होली अगले महीने 25 मार्च को है। होली पर महानगरों में रह रहे लोगों को घर-परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए लौटना होता है। देखा जाए तो पर्व में अभी 39 दिन शेष हैं लेकिन महानगरों से घर वापसी के लिए ट्रेन में कंफर्म बर्थ नहीं मिल पा रहा है।

लोकमान्य तिलक, हावड़ा, देहरादून, अमृतसर आदि से भदोही लौटने वाले ट्रेनों में 20 मार्च से लेकर 25 मार्च तक बर्थ नहीं है। यदि किसी तरह से कोई त्योहार पर आ भी जाता है तो त्योहार बाद यानि 25 मार्च के बाद लौटानी के लिए किसी ट्रेन में बर्थ नहीं मिल पा रहा है। भारी संख्या में लोग घरों पर आईआरसीटीसी एप पर ही ट्रेनों में बर्थ के लिए खोजबीन कर रहे हैं जबकि गांव गिरांव से भारी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर टिकट की चाह में पहुंच रहे हैं लेकिन मायूसी हांथ लग रही है।

एलटीटी से भदोही के लिए काशी गोरखपुर एक्सप्रेस, रत्नागिरी एक्सप्रेस तथा कामायनी एक्सप्रेस है। पहली दो ट्रेनों में स्लीपर और एसी क्लास में अगले 120 दिन का टिकट नहीं है। कामायनी एक्सप्रेस में 10 मार्च से 20 मार्च तक टिकट है लेकिन होली पर आने के लिए 20 मार्च के बाद टिकट नहीं है।

हावड़ा से भदोही आने के लिए पंजाब मेल एकमात्र पंजाब मेल में अगले 120 दिन तक का टिकट नहीं मिल पा रहा है। यही हाल इसी ट्रेन में अमृतसर की ओर से भदोही लौटने का भी है। देहरादून से जनता एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती है।

इसकी कुछ कम पूछ होती है लेकिन होली पर भदोही आने और होली बाद पुनः वापस लौटने के लिहाज से ट्रेन फुल हो चुकी है। भदोही स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर टिकट के लिए पहुंचे श्रीकृष्ण यादव ने कहा कि 20 मार्च के बाद नई दिल्ली की ओर से भदोही आने के लिए तथा वापसी के लिए 26 मार्च के बाद कंफर्म टिकट नहीं है। बल्कि होली के दिन बर्थ खाली है जब किसी को यात्रा नहीं करनी है। लगभग ऐसी ही दशा नीलाचल एक्सप्रेस, गरीबरथ आदि की भी है। कुल मिलाकर अब होली तक लोग टिकटों की जुगत में ही लगना पड़ेगा तब जाकर शायद बर्थ कंफर्म हो पाए।

*गंगा की कल - कल करती धारा के बीच भजनों की मधुर धुन*

सेमराधनाथ धाम कल्पवासियों से गुलजार,काशी,विंध्य,प्रयाग के बीच गंगा किनारे मेले जैसा नजारा, भजन कीर्तन सुनने के लिए ठिठक जा रहे लोग

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। काशी, विंध्य,प्रयाग के मध्य गंगा घाट के पावन तट पर साधु, संन्यासी और गृहस्थों का संगम हो रहा है। सेमराधनाथ धाम भजन और कीर्तन से गुलजार है। यहां रेती मेले जैसा नजारा है। धाम में 300 कल्पवासी साधना में लीन है। मां गंगा की कल - कल करती धारा और भजन की मधुर धुन राहगीरों के कान में अमृत घोल रही है।

सूर्योदय से पहले शुरू भजन कीर्तन देर रात तक चल रहा है। जिले के सेमराधनाथ धाम में कल्पवास मेले का शुभारंभ 1992 से हुआ था। महंत पंडित करुणाशंकर दास महाराज के गुरु ने इसकी शुरुआत की थी। तब से मकर संक्रांति से शुरू होने वाला कल्पवास मेला हर‌‌ साल माघ महीने में लगता है। हर साल गंगा तट पर सैकड़ों कल्पवासी साधना के लिए पहुंचते हैं।

प्रयागराज, नासिक, उज्जैन के अलावा बिहार के हरिहर व सिमिरिया के बाद लगने वाला यह कल्पवास पूरे भारत का छठवां कल्पवास मेला है, जो माघ मेले के नाम से जाना जाता है।

इस समय 40 से 90 साल तक के कल्पवासी गंगा किनारे साधना करते हैं। कल्पवास से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। दिनचर्या सुधर जाती है।कल्पवासियों की दिनचर्या सूर्योदय के पहले शुरू हो जाती है। मां गंगा के पावन जल में स्नान करने के बाद सभी आरती में शामिल होते हैं।

इसके बाद दिनभर भजन, कीर्तन और प्रवचन का आयोजन किया जाता है। इसके बाद सभी कल्पवासी प्रसाद ग्रहण कर भजन, कीर्तन और अराधना में जुट जाते हैं। कल्पवासी केवल एक समय भोजन करते हैं। महंत करुणा शंकर दास ने बताया कि कल्पवास एक साधना है।

इसके नियम व शर्तों को हर कल्पवासी पूरी श्रद्धा से निभाते हैं। बताया कि कल्पवास कायाकल्प और आत्मशुद्धि का एक माध्यम है। पुराने का त्याग और नवीन का ग्रहण ही कल्प है। इस निमित्त ऊर्जा से परिपूर्ण किसी रमणीक नदी तीर्थ पर खास तिथियों में किया गया वास कल्पवास है।

नया जीवन- न‌ई ऊर्जा और एक बेहतर दिनचर्या के शुरुआती अभ्यास का नाम भी कल्पवास है। कल्पवास स्थल भारतवर्ष के हर हिस्से में मौजूद हैं। धाम भारत का छठवां कल्पवास स्थल ह‌इस समय 40 से लेकर 90 साल तक के कल्पवासी गंगा किनारे साधना करते हैं।

कल्पवास से स्वास्थ्य के अच्छा रहता है। दिनचर्या सुधर जाती है। महंत पंडित करुणाशंकर दास महाराज ने गुरु ने इसकी शुरुआत की थी।

आज से बदलेगा मौसम, कल बूंदाबांदी के आसार

नितेश श्रीवास्तव,भदोही ‌। देश के मध्य भाग में विकसित होने वाले चक्रवाती परिसंचरण के कारण कालीन नगरी का मौसम बदलने लगा है। करीब एक सप्ताह तक धूप निकलने के बाद आसमान में बादलों ने दस्तक दे दिया है। सोमवार से मौसम का रुख बदलने के आसार बढ़ गए हैं। मंगलवार को बारिश होने की आंशका मौसम विभाग ने व्यक्त किया है।

कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि 13 फरवरी को बारिश के आसार बन रहे हैं, आज से ही मौसम में बदलावा देखा जाएगा। मंगलवार को बादलायुक्त मौसम होगा, जिसके कारण जिले में बारिश हो सकती है।

हवा की दिशा पछुआ से बदलक कर पूरवा चलेगी, शाम को गलन बढ़ेगी। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंचेगा। इसके बाद आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इससे पहले फरवरी में ऐसा मौसम कभी नहीं था, बदलते मौसम के बीच सतर्कता जरुरी है,

कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा

नितेश श्रीवास्तव,भदोही ।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 19 केंद्रों पर संपन्न हो गई।

परीक्षा शुरू होने से पूर्व सुबह और दोपहर में केंद्रो पर गहमागहमी रही। जांच के बाद केंद्र परिसर में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। केंद्र पर जहां केंद्र व्यवस्थापकों के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सह केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे तो अन्य अधिकारियों ने भी केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

इस दौरान परीक्षा में पंजीकृत कुल 8394 में से 2257 अभ्यर्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया।आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर रविवार को सुबह आठ बजे से ही काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज और जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर में अभ्यर्थी पहुंचने लगे। जिससे केंद्रो पर गहमागहमी का माहौल हो गया।

सुबह साढ़े आठ बजे से जांच के बाद सभी को प्रवेश दिया गया।परीक्षा को पूरी तरह नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ कराने के लिए जिले में सभी 19 केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों को बतौर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था।

सभी केंद्रों पर दो पालियों में निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू कराई गई। पहली पाली की परीक्षा में पंजीकृत 8394 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 6159 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। 2233 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इसी तरह दूसरी पाली में संपन्न परीक्षा में 8394 के सापेक्ष 6137 ने प्रतिभाग किया। 2257 में किनारा कर लिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह संग तीनों एसडीम, अपर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी केंद्रो पर भ्रमण करते रहे। नोडल अधिकारी एडीएम राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से हुई। किसी भी केंद्र पर गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई।

वैलेंटाइन डे के लिए सजने लगा बाजार

नितेश श्रीवास्तव।

भदोही। इजहार - ए- इश्क का पर्व वेलेंटाइन डे 14 फरवरी बुधवार को है। इसे लेकर कालीन नगरी में बाजार सजने लगा है। फूलों, गिफ्ट व मोबाइल की दुकानों पर चहल-पहल दिखने लगी है। यूथ में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि वह अधिकतर तैयारियां छिप छिपाकर कर रहे हैं।

युवा पीढ़ी पर पश्चिमी सभ्यता का असर तेजी के साथ पड़ रहा है। यही कारण है कि अब फादर डे, मदर डे,रोज डे, प्रपोज डे, वेलेंटाइन डे आदि की तारीखों को न सिर्फ याद की तारीखों को न सिर्फ याद रखते हैं। बल्कि उसे मना रहे हैं। ऐसे में बड़े बाजार को दुकानदार कहां छोड़ने वाले हैं।

मोबाइल के दुकानदार शानू खां ने बताया कि दीपावली के बाद सर्वाधिक बिक्री वेलेंटाइन डे पर होती है। युवा वर्ग अपनी प्रेमिकाओं को खुश करने के लिए महंगे मोबाइल गिफ्ट करते हैं।

पूर्व विधायक विजय मिश्र की बेटी, दामाद और बहु की 17.40 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

भदोही। जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी की अदालत ने गैंगस्टर एक्ट में पूर्व विधायक विजय मिश्र की बेटी, दामाद और बहू की प्रयागराज में 17.40 करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया।

पुलिस जल्द ही बेटी सीमा मिश्रा, दामाद हरिशंकर मिश्र के नाम प्रयागराज के बाघंबरी गृह संस्थान योजना अल्लापुर जार्जटाउन में 15.10 करोड़ के दो मंजिला भवन और गैंग के सक्रिय सदस्य व भतीजा मनीष मिश्र की पत्नी बिंदु मिश्रा के नाम प्रयागराज के सदर मोहल्ला टैगोर टाउन में 2.30 करोड़ के दो मंजिला भवन कुर्क करेगी।

अब तक पूर्व विधायक, उसके परिवार और करीबियों की लगभग 150 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। गैंगस्टर आरोपित मनीष मिश्र पर सामूहिक दुष्कर्म, गुंडा एक्ट, लूट, अपहरण समेत 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि पूर्व विधायक पर दुष्कर्म, हत्या, लूट, अपहरण समेत 83 केस दर्ज हैं।

साइकिलिंग क्लब की तरफ से निकाली गई साइकिल यात्रा:स्वास्थ्य के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

भदोही के गोपीगंज में साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। यहां प्रत्येक सप्ताह की तरह इस रविवार सुबह गोपीगंज बड़ा चौराहा से निकाली गयी साइकिल यात्रा में शामिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसएस यादव द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए गोपीगंज, सोनखरी, थानीपुर, इब्राहीमपुर, सिंहपुर होते हुए दिव्या लॉन ज्ञानपुर पहुंचे।

यहां भदोही के जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी बड़ी संख्या में साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं साइकिल यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सुबह साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभप्रद है, सभी को सुबह उठ कर कुछ न कुछ योग व्यायाम करना चाहिए, जिससे वो स्वस्थ रहें और मस्त रहें।

साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य अंजनी शुक्ला,जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पाल बघेल भी मौजूद रहें। साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर पुलिस लाइन का भ्रमण करते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहें मस्त रहें, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पूरे भदोही को स्वास्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय,वंदे मातरम् का नारा लगाते हुए लोगों को सुबह उठने ,योग व्यायाम करने, साइकिल चलाने के फायदे के बारे में जागरूक करते हुए जीआईसी मैदान में इसका समापन हुआ।

बता दें कि पुरेगुलाब के गोपीगंज निवासी अताऊल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को पिछले दो वर्ष से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में साइकिल यात्रा में शामिल लोग अन्य प्रदेश में पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।

अब इनके इस मुहिम में जिले क‌ई चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, युवा समाजसेवी, जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होकर स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रत्येक रविवार को साइकिल यात्रा में सम्मिलित हो रहें हैं।

वहीं अताऊल अंसारी के इस पहल की लोगों में खूब सहारना हो रही है।

नेपाल सीमा के 75 गांवों में तीन दिन नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला एंव मेगा कैम्प सम्पन्न तीन दिनों में 25000 मरीज देखे गए

बलरामपुर। गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य मेला सेवा यात्रा नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन सेवा यात्रा अवध प्रांत की ओर से नेपाल सीमा से सटे 75 गांव में तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 9 से 11 फरवरी तक चलाकर 11 फरवरी को श्री देवी पाटन मंदिर में मेगा कैम्प के माध्यम से परीक्षण एवं इलाज किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक एवं आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे 75 ग्रामों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें 9 फरवरी को गैंसडी क्षेत्र के नेवलगढ़,बघेलखंड,भोजपुरी थारू,चमारबोझिया,कन्हईडीह,मोहकमपुर,बेतहनिया,बालापुर,दुल्हीनडीह,विजयनगर दुर्गापुर एंव तुलसीपुर क्षेत्र के ननमहरा,नैकिनिया,महादेव जमुनी,बेलीखुर्द,गढवावाल,फरेंन्दा कउशमहर,दुबौलिया,पिपरा,जीतपुर आदि गांवों के लोग शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

इसी तरह 10 फरवरी को पचपेड़वा केबेलदरिया,बेदमऊ,ठड़वलिया,बड़का कोहरगड़डी विशुनपुर विश्राम चन्दनपुर सहित दर्जन भर गांव के लोगों ने लाभ उठा उठाया। 11 फरवरी को श्री देवी पाटन मंदिर प्रागण में सुबह नौ बजे से तीन बजे तक मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। प्रत्येक गांवों में पांच चिकित्सकों की टीम मौजूद रही।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सशक्त राष्ट्र की निर्माण के लिए स्वस्थ्य एंव शिक्षित राष्ट्र होना आवश्यक है इस दिशा में हमारे परिवार ने आजादी के पहले से कर रहे है‌।

संघ के सेवा का मूल मंत्र जहां कम वहा हम के साथ काम करता है।उक्त अवसर पर प्रो.मदन लाल ब्रम्हा भट्ट,संजय जी सही कार्यवाह अवध प्रान्त,गंगा सिंह प्रान्त सम्पर्क प्रमुख,सुनील कालरा एस ए एस हुंडई,लखनऊ,विशिष्ट अतिथि डॉ.मुकेश कुमार रस्तोगी, सीएमओ,वरिष्ठ समाजसेवी,डॉ एपी सिंह वरिष्ठ चिकित्सक बलरामपुर हास्पिटल,डॉ.ओ एन पान्डेय,रोहित अग्रवाल,सचिव एन एस ओ बाराबंकी,राजेश सिंह दयाल पैयराडाइज,विभाग संघचालक सौम्य अग्रवाल,सहसंयोजक राम कृपाल शुक्ल,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस उपस्थित रहें।

शौच गई किशोरी संग युवक ने किया दुराचार, मुकदमा दर्ज

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। यूपी के भदोही जिले से बड़ी खबर है, जहां 16 वर्षीय नाबालिगा के साथ रेप का मामला सामने आया है। मामला गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। आरोप है कि बीते 5 फरवरी की शाम 4 बजे किशोरी शौच हेतु खेत की तरफ गई थी।

सुनसान जगह का फायदा उठाते हुए सरसों के खेत में गांव के ही एक युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी व परिजनों द्वारा पीड़ित पक्ष को धमकी भी दी जा रही थी। वहीं उक्त प्रकरण में पीड़िता के मां की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है और कार्रवाई में जुट गई है।

प्रशासन की सख्ती व न्यायालय के कठोर दण्डादेश के बाद भी न ही अपराध पर लगाम लगता दिख रहा है, और न महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व दुराचार की घटनाओं में ही कमी आ रही है। भदोही में मुस्लिम समुदाय की किशोरी संग हैवानियत का ताजा मामला सामने आया है। लोक लाज वश पीड़ित परिवार थाने पर देर से तहरीर दी। उधर आरोपी पक्ष द्वारा लगातार पीड़ित परिवार को धमकियां मिल रहीं थीं।

रेप पीड़िता की मां का आरोप है कि बीते 5 फरवरी की शाम करीब 4 बजे उनकी 16 वर्षीय नाबालिक बेटी शौच हेतु सिवान की ओर गई थी। सुनसान इलाके का फायदा उठाते हुए गांव के ही रहने वाले आरोपी युवक ने सरसों के खेत में नाबालिगा के साथ जबरन मुंह काला किया। पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई। वहीं पुलिस ने उक्त प्रकरण में दुष्कर्म की धारा-376, 506 व लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम-2012 की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

पुलिस का कहना है कि उक्त प्रकरण में तत्परता से विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*चोरी और उचक्कागिरी के आरोप में दंपती गिरफ्तार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। चोरी और उचक्कागिरी की दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार किया है। दोनों को जेल भेजा गया है।इंदौर निवासी राजेश यादव ने दो दिसंबर 2023 को तहरीर दी कि परिवार संग विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे थे।

मिर्जापुर तिराहे पर अज्ञात ने चकमा देकर गाड़ी के अंदर से महिला का पर्स गायब कर दिया। उसमें गहने और नकदी थी। आठ फरवरी को रोहित कुमार यादव निवासी रैपुरी ने तहरीर दी कि अपनी भाभी के साथ ऑटो से जा रहा था कि एक महिला लिफ्ट मांगकर ऑटो में बैठ गई।

गाड़ी में रखा जेवरात व नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू किया। कठौता प्राथमिक विद्यालय से दंपति में पति मुस्लिम अली और पत्नी जरीना निवासी घाटमपुर बरसठी जौनपुर हाल पता छनौरा सुरियावां को गिरफ्तार कर लिया।