टप्पेबाजी की शिकार हुई महिलाएं

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में टप्पेबाजी की शिकार हुई महिलाएं घंटों सड़क पर रोतीं रहीं। वहीं शहर में लूटपाट चोरी और टप्पे बाजी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। वहीं एक बार फिर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

मामला नगर के मुख्य मार्ग पर टप्पेबाजों ने दो बहनों को कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद उनके जेवरात उतरवाकर दोनों टप्पेबाज रफूचक्कर हो गए। कुछ दूर जाकर होश आने पर रोती- बिलखती बहनें थाने पहुंचीं और मामले की तहरीर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई।

सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के हसनपुर सानी गांव निवासी कमलेश कुमारी पत्नी सतीश बहन लड़ैता निवासी सरिता पत्नी सर्वेश के साथ छिबरामऊ में अल्ट्रासाउंड कराने के बाद पुराने सौरिख बस अड्डा के अंदर डॉक्टर से दवा लेने गई थीं। वहां से वापस आते समय उन्हें दो युवक मिले।

उन लोगों ने दोनों बहनों को अपनी बातों में उलझाकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया। महिलाओं का आरोप है कि उन दोनों युवकों ने उनके दो जोड़ी झाले, मंगलसूत्र और चांदी की अंगूठी उतरवा ली। जब तक वह कुछ समझपाती, वह दोनों गायब हो गए। पेट्रोलपंप के पास पहुंचने पर उन्हें कुछ होश आया और अपने गहने गायब देखकर वह दोनों महिलाएं रोने-चीखने लगीं, जिससे मौके पर भीड़ जुट गई। इस बीच सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। महिलाओं ने कोतवाली जाकर मामले की शिकायत की है। पुलिस टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है।

कन्नौज में आगे चल रहे वाहन से टकराई वोल्वो, एक दर्जन से अधिक सावरिया गंभीर रूप से हुई घायल

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिले में आगे चल रहे वाहन से टकराई वोल्वो एक दर्जन से अधिक सावरिया गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। वहीं दिल्ली से बिहार जाते समय एक्सप्रेस वे पर यह हादसा हुआ है। घटना से सवारियों में भगदड़ मच गई, इसके बाद घायल सवारियों को यूपीडा एम्बुलेंस में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया

सौरिख एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से बिहार के दरभंगा जाते समय थाना क्षेत्र के किमी. 149 पर ओवरटेक के समय आगे चल रहे वाहन से वोल्वो बस टकरा गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक सावरिया घायल हो गई। घटना से सवारियों में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची यूपीडा एंबुलेंस में सभी घायल सवारियों का उपचार कराया गया।

बिहार के दरभंगा जिला के थाना रियान के फुलकाई गांव निवासी चालक दीपक मिश्रा साथी चालक राजाराम के साथ शनिवार की रात वोल्वो बस में सौ सवारियां लेकर दिल्ली से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से बिहार जा रहा था। तभी थाना क्षेत्र के किमी. 149 पर आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय बस वाहन से टकरा गई। हादसे में चालक दीपक, राजाराम, समेत बिहार के मधुबनी निवासी तेज प्रताप पुत्र राजवेद समेत एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गईं। जबकि बस क्षतिग्रस्त हो गई।

सूचना पर पहुंचे यूपीडा अधिकारी एवं यूपीडा एंबुलेंस ने घायल सवारियों का उपचार कराते हुए क्षतिग्रस्त वाहन को टोल प्लाजा पर खड़ा कराते हुए सवारियों को दूसरे वाहनों से रवाना किया गया।

बात करते हुए थाना प्रभारी ने बताया है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया। घायल हुए लोगों के परिजनों को सूचना दी।

तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से छात्र की मौत, भाई के साथ बाल कटा कर वापस आते समय हुआ हादसा

आनंद चतुर्वेदी

आनंद चतुर्वेदी,यूपी ।के कन्नौज जिले में एक तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से छात्र की हुई मौत हो गयी तो वहीं एक साईकिल सवार घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।

आपको बताते चलें कि सकरावा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मदारी निवासी धीरज पुत्र वीरबहादुर अपने छोटे भाई सोनू पुत्र वीरबहादुर उम्र 9 वर्ष के साथ साइकिल द्वारा सकरावा बाल कटवाने गया था। घर वापस लौटते समय रघुनाथ पुर नगला मदारी मार्ग पर तेज रफ्तार कंटेनर साईकिल में जोरदार टक्कर मारदी जिसमे सोनू की घटना स्थल पर मौत हो गई वही घायल को उपचार के लिए सकरावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया उपचार जारी सूचनापर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवादिया।

सकरावा थाना प्रभारी शशिकान्त कनौजिया ने बताया कि कंटेनर कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा कार्रवादिया गया वही परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

*अन्ना मवेशी ने ली बाइक सवार युवक की जान*

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिले के क्षेत्र क्षेत्र में सड़क पर छुट्टा घूम रहे आवारा गोवंशों से लोगों को निजात नहीं मिल रही है वहीं ऐसे में सड़क पर हदसे भी सामने आ रहे हैं। वहीं एक ताजा मामला छिबरामऊ नगर के पूर्वी बाईपास स्थित किडजी स्कूल के पास एनएच 34 जीटी रोड पर अन्ना मवेशी के हमले से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सौ शैया अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से परिजन उसे फतेहगढ़ ले गए। वहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सड़क पर घूम रहे अन्ना मवेशियों के कारण कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। ऐसा ही एक मामला देर शाम लगभग सात बजे नगर की पूर्वी बाईपास स्थित किडजी स्कूल के पास हुआ।

छिबरामऊ नगर के मोहल्ला चौधरियान निवासी 32 वर्षीय बिलाल पुत्र हाजी जमाल सिद्दीकी ई-रिक्शा चलाता था। वह शादी समारोह में शामिल होने गुरुसहायगंज गया था। वहां पत्नी बच्चों को छोड़कर की देर शाम बाइक से वापस घर लौट रहा था। पूर्वी बाईपास पर किडजी स्कूल के पास आवारा सांड़ ने उस पर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए सौ शैया अस्पताल पहुंचाया। यहां कुछ देर चले प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर परिजन फतेहगढ़ निजी चिकित्सक के पास ले गए। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी कैकसा तथा तीन पुत्रियां गौहर, मायरा व आयजा को छोड़ गया।

*कन्नौज में फोटोग्राफर की हत्या से फैली सनसनी, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में*

पंकज श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने पूछताछ शुरू की, जिसमें परिजनों ने एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देते हुए हत्या की बात कही है।

पुलिस ने पूरे मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है, तो वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी, फिलहाल पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

आपको बताते चलें कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर निवासी 50 वर्षीय शकील की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। देर रात हुई हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने मौके पर लोगों से पूछताछ करते हुए हत्या के कारणों की जानकारी की, जिसमें बताया गया कि मृतक शादी-बरातों में फोटोग्राफी का काम करता था।

परिजनों की मानें तो मृतक अकेला रहता था और पैसे के लेन-देन में उसकी हत्या की गयी है। परिजनों ने पुलिस को एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर हत्या के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि यह थाना तिर्वा अन्तर्गत इंदिरानगर क्षेत्र में रात्रि में एक हत्या कर देने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसमें एक व्यक्ति मुन्ना उर्फ शकील उम्र लगभग 50 वर्ष के आस-पास है। इसके बारे में सूचना प्राप्त होते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और इसमें तत्काल मौके पर जाकर घटना का निरीक्षण किया। इसमें घरवालों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है, नामजद एक व्यक्ति को किया गया।

इस सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसमें जो संदिग्ध व्यक्ति है, उससे पूछताछ की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसको अवगत कराया जायेगा। विधिक कार्रवाई इसमें की जा रही है।

*तेज रफ्तार मोटरसाईकिल की टक्कर से साईकिल सवार बुजुर्ग की मौत, बाइक सवार घायल, खेत से वापस आते समय बुजुर्ग हुआ हादसे का शिकार*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में खेत से घर वापस साईकिल सवार बुजुर्ग तेज रफ्तार मोटर साईकिल ने जोर दार टक्कर लगने घायल हो गया परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वही घायल बाईक सवार को मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया।

सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया

निवासी वृद्ध खेतों की रखवाली कर घर जाते समय गढ़िया गांव के वरमदेव के पास सामने से आई बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

थाना क्षेत्र सौरिख के गढ़िया गांव निवासी उम्र लगभग 72 वर्ष मन्नीलाल मंगलवार को साइकिल से गांव के बाहर स्थित खेतों में गए थे।

वापस घर आते समय गांव के बाहर सामने से बाइक से आ रहे थाना क्षेत्र के नगला पिंम्मी गांव निवासी बॉबी पुत्र रावेंद्र सिंह जो छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कसावा गांव में शादी कार्यक्रम में बैंड बजाने जा रहा था। तभी साइकिल से टकरा गया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मन्नीलाल को मृत घोषित कर दिया।

जबकि गंभीर रूप से घायल बांबी को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया। घटना से मृतक का बेटा विवेक, क्रांति एवं पत्नी विमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है।

*छात्रों के दो गुटों में चले लाठी डंडे दो घायल, कोचिंग जाते समय छात्रों में हुई मारपीट*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में कोचिंग जाते समय स्कूली छात्रों के दो गुटों हुई मारपीट में दो छात्र घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया घायलों के पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया तालपार निवासी भईया लाल पुत्र रामदत्त ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा पुत्र देव राजपूत अपने मित्र जितेंद्र पुत्र संतोष नागर निवासी नगला झावर अपने अन्य साथियों के साथ कोचिंग पढ़ने जा रहे थे।

तभी ग्राम भटपुरी निवासी हरिओम व अमन ग्राम राजापुर निवासी उत्कर्ष व प्रखर ने रास्ते मेऔ घेर कर गाली गलौज करनेलगे जब मना किया तो लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया सूचना पर पहुंचे परिजन घायल पुत्र को साथियों समेत उपचार के लिए सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर भर्ती कराया वही थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी।

*ससुराल से घर जाते समय ओमनी सवार लोगों के साथ मारपीट कर जेवरात की लूट*

सुमित मिश्रा

कन्नौज जिले के हसेरन क्षेत्र में ससुराल से अपनी बेटी की चौथी चलाकर घर आते समय रास्ते में ही बाइक सवार लोगों ने ओमनी को रोककर मारपीट की। जिसमें विवाहिता से मारपीट कर कीमती जेवरात लूट लिए।

मौका मिलते ही बाइक सवार नौ दो ग्यारह हो गए। सड़क पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

हसेरन क्षेत्र के गहपुरा गांव के पहले टीला के पास ओमनी सवार नेत्रपाल पुत्र रामनरेश पाल , उपदेश पाल महा रामपाल सौरिख थाना क्षेत्र के शाहपुर अल्लाह दादपुर गांव निवासी अपनी बहन की चौथी चलाने हसेरन के उमरीपुर गांव आए हुए थे। बहन की चौथी चलाकर वापस घर जा रहे थे।

तभी हसेरन नादेमऊ मार्ग के गहपुरा गांव के पास पीछे से बाइक सवार ने ओमनी को रोक लिया। गाड़ी का शीशा फोड़ कर मारपीट शुरू कर दी।

गाड़ी में बैठी विवाहित से मारपीट कर कीमती जेवर गले का हार , जंजीर , झाले , तीन अंगूठी सहित कमर पेटी छीन ली। गाड़ी में बैठे लोग पिता रामनरेश , भाई मनोज समेत तीन को मारपीट कर घायल कर दिया। ओमनी सवार लोग रोने लगे। मौका मिलते ही बाइक सवार भाग निकले। शोरगुल सुनते ही गांव के कई लोग एकत्रित हो गए । बाइक सवार का पीछा किया परंतु वह भागने में सफल रहे ।तीन बाइक पर करीब नौ लोग बताये जा रहे है।

विवाहिता के भाई उपदेश में बताया हमने बहन गोल्डी की शादी 2 फरवरी को उमरीपुर गांव में की। बहन को लेने आए थे। घर वापस जाते समय रास्ते में बाइक सवार लोगों ने रोक कर मारपीट कर कीमती जेवर की लूटपाट की। वहीं कुछ लोगों ने का कहना है 2 फरवरी को बारात में उमरीपुर गांव के ही युवकों ने अभद्रता की थी। जिसमें मारपीट भी हुई थी।

बारात में मारपीट का बदला युवकों ने गाड़ी को रोक कर गाड़ी में सवार लोगों के साथ मारपीट करने की बात सामने आ रही है ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इस संबंध में थाना अध्यक्ष किशन सिंह पाल से बात की तो बताया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे से जांच की जा रही है।

*न्यायालय के आदेश पर दलित से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज, गांव के दबंगों ने घर में घुसकर दलित महिला को दबोच कर अश्लील हरकतें की*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज जिले के गांव के दबंगो ने घर में घुसकर दलित महिला को दबोच कर अश्लील हरकतें की विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी महिला की चीखपुकार दौड़े लोगों ने ललकार तो उक्त लोक भाग गए परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली।

सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित महिला घर में अकेली थी। पति ग्राम पंचायत अलीपुर में सफाई कर्मी के पद पर हैं वह काम करने गए हुए थे उसी दौरान गांव के ही दबंग युवक अंशु सर्वेश गोपाल शराब के नशे में घर में घुस आए और दलित महिला को दबोच कर अश्लील हरकतें करने लगे महिला ने शोर गुल मचाया तो चाकू से हमला कर दिया शोर गुलशन कर नगला झावर निवासी आसाराम आ गए जिन्होंने ललकारा तो युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए ।

तब तक सफाई कर्मी का कार्य समाप्त करने के बाद पति आ गए जिनको सारी बात बताई परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी कार्रवाई न होने पर दलित पिता ने न्यायालय से गुहार लगाई न्यायालय के आदेश पर युवकों के खिलाफ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी।

*बिजली करंट की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल*

आंनद चतुर्वेदी

कन्नौज।जिले के सौरिख क्षेत्र में आड़त पर टीन शेड डालते समेत विजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई वही दो घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया वही युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को गया।

सौरिख नगर के सकरावा रोड पर राजीव कुमार गुप्ता की गल्ले की आड़त पर टीन शेड डालने का कार्य कर रहे काशी पुत्र सरजू प्रसाद निवासी ग्राम असवलपुर जनपद वनारस हाल निवासी अम्बेडकर नगर सौरिख साथी धर्मेन्द्र शाक्य पुत्र गजेंद्र शाक्य,अतुल पुत्र भारत सिंह शाक्य निवासी शंकर पुर विजली करंट की चपेट में आने से तीनों युवक घायल हो गए जिन्हें उपचार के सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

जहां डॉक्टरों ने अतुल कुमार पुत्र भारत सिंह शाक्य उम्र 32 वर्ष को मृत घोषित कर दिया वही दो घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवादिया।

मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।मृतक अपने पीछे एक बेटी परी व एक वर्ष का बेटा छोड़ गया मृतक के पिता भारत सिंह, माँ सुशीला देवी, पत्नी अंजू भाई ब्रजकिशोर,महावीर का रोरो कर बुराहाल है।

मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।

मृतक आर्थिक कमजोरी के चलते मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।अब घर में कोई कमाने वाला न होने कारण परिवार के पालन पोषण पर संकट आगया।