जमीन विवाद में पिता-बेटे की पिटाई:सगे भाई-भौजाई और भतीजे ने किया हमला, पहले भी हो चुकी है मारपीट
बेगूसराय में जमीनी विवाद में पिता-बेटे की जमकर पिटाई की। सगे भाई, भौजाई और भतीजे ने पिता-पुत्र पर ईंट-पत्थर से हमला किया। गंभीर रूप से घायल पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय मे भर्ती कराया गया है। घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर धबौली गावं की है। घायल की पहचान लख्मीपुर धबौली के रहने वाले भुखलु राय के पुत्र रामप्रकाश रॉय और उनके पुत्र के रूप मे हुई है।
इस संबंध में घायल राम प्रकाश राय ने बताया कि उनके भाई के द्वारा रास्ते मे दीवार दे दिया गया था, जिससे गाड़ी आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। इसको लेकर बेटे ने विरोध। लेकिन भाई नहीं माना। जिसके बाद उसके पुत्र द्वारा दिवाल तोडा जा रहा था। तभी भाई भतीजा और भौजाई ने उस पर हमला कर दिया। जिसको बचाने के लिए वो गए तो उस पर हमला कर दिया गया। जिससे वो घायल हो गए। इस दौरान उन्होंने बताया है कि इससे पहले भी मारपीट और गाली-गलौज किया गया था। इस दौरान इसकी शिकायत करने लाखों थाना में की गई है। फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल मे कराया जा रहा है।
इस संबंध में लाखों थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया है कि जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस आवेदन के अनुसार पर कार्रवाई की जा रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 12 2024, 09:37