साथी पर फर्जी मुकदमे पर भड़के पत्रकार, निष्पक्ष जांच की मांग

मीरजापुर। पत्रकार के उपर फर्जी एफआईआर कर जेल भेजे जाने का मामला गरमाया हुआ है। पत्रकार साथी को फर्जी मुकदमे में जेल भेजे जाने के मामले को लेकर पत्रकारों में रोष बना हुआ है। पत्रकार ने बैठकर कर पुलिस उप महानिरीक्षक से मिलकर ज्ञापन देने के साथ पत्रकार के उपर दर्ज किए गए मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन देंने का निर्णय लिया गया है।

 चेताया गया है कि पत्रकारों की मांग पूरी न होने पर धरना देंगे। सभी पत्रकार साथियों से सोमवार को 

समय 11 बजे डीआइजी कार्यालय मीरजापुर पहुंचने का आह्वान किया गया है। बैठकर पत्रकारों ने एक स्वर में सवाल उठया कि क्या मिर्जापुर जनपद में आपातकाल का एलान हो चुका है? यूट्यूबर सूरज दुबे थाने में तहरीर देता है खून के काले कारोबार की जांच के लिए। 

सूरज दुबे ने साक्ष्य के लिए इसका वीडियो भी पुलिस को सौंपा, लेकिन कोई जांच नहीं की गई अलबत्ता उसे ही गिरफ्तार कर लिया गया। शहर कोतवाली पुलिस ने तहरीर देने वाले को ही उठा ली और मनगढ़ंत मुकदमें में जेल भेज दी।

सूत्रों की मानें तो इसमें जनप्रतिनिधि के साथ ही पुलिस के उच्चाधिकारी भी धनबल के आगे झुके नजर आ रहे हैं ऐसी चर्चा जोरों पर है। पत्रकारों की बैठक को संबोधित करते वरिष्ठ पत्रकार संजय दुबे ने सवाल उठाया कि पुलिस के उच्चाधिकारी बताए कि क्या पीड़ित का शिकायत करना भी अपराध है।

 अब क्या तहरीर देने वालों को ही जेल भेजा जाएगा? गौरतलब हो कि पिछले दिनों एक निजी ब्लड बैंक से ब्लड के बदले में 16 हजार रुपए की मांग किए जाने का मामला सामने आया था। इसमें पीड़ित सूरज दुबे ने अत्यधिक रुपए की मांग किए जाने का आरोप लगाते हुए ब्लड बैंक के खिलाफ तहरीर भी दी थी। 

बावजूद इसके इस मामले में कोई कार्रवाई न कर पुलिस ने मामले के कुछ दिन बाद शनिवार को सूरज दुबे और चंदन दुबे को ही गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ संगीन धाराओं में रविवार को मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है। इस मामले को लेकर पत्रकारों में गहरा आक्रोश बना हुआ है।

*2 माह पहले सीतापुर से गायब शख्स का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस*

मिर्जापुर- स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबार कलां पुलिस चौकी अंतर्गत पतार कलां गांव निवासी 48 वर्षीय नंदलाल पुत्र मोलई घर से 2 माह पहले काम करने सीतापुर में गया था। वहां से अचानक गायब हो गया। जिसका शव एक तालाब में शुक्रवार को मिलने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। शव को लेने के लिए स्वजन सीतापुर के लिए शनिवार को सुबह रवाना हो गए।

लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कलां पुलिस चौकी क्षेत्र के पतार कलां गांव निवासी नंदलाल दो माह पहले सीतापुर जनपद के बाबूपुर गांव में ठेकेदार के अंडर काम करने के लिए गए थे। जहां से 27 जनवरी को बाबूपुर स्थित अपने कमरे से सब्जी लेने के लिए गए लेकिन वापस नहीं आए। स्वजनों को जानकारी होने पर अरविन्द यादव के साथ स्वजन बादशाहपुर थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को शाम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद यादव के पास फोन आया कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव बाबूपुर गांव स्थित तालाब में मिला है जिसकी शिनाख्त स्वजनों ने नंदलाल के रुप में करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ सीतापुर के लिए रवाना हुए।

मामले की जानकारी देते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि हमारे पास शुक्रवार शाम को बादशाहपुर थाना अध्यक्ष का फोन आया और फोटो उपलब्ध कराया गया, जिसको देखकर स्वजनों द्वारा नंदलाल के रुप में शिनाख्त की गई कि यह शव नंदलाल का ही है। पहचान होने के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।

*'दीप जलाता हूं एकता का' काव्य-संकलन का शानदार विमोचन समारोह सम्पन्न*

मिर्जापुर। 'दीप जलाता हूं एकता का' काव्य संग्रह का विमोचन समारोह एक ऐसा दीपक बन कर प्रज्वलित हुआ, जिसकी रोशनी से लंबे दिनों तक साहित्य- जगत के जगमग होने की उम्मीद दिखाई पड़ रही है। नगर के सबरी स्थित साईं गार्डेन में पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी द्वारा रचित कविता-संग्रह के इस विमोचन-समारोह में बौद्धिकता एवं चिंतन की धारा तीर्थराज प्रयाग के संगम की गंगा-यमुना की धारा सदृश दिखाई पड़ी।

थोड़े विलंब से शुरु कार्यक्रम में मंच से लेकर मंचेतर उपस्थित लोग पूरी तरह कल्पवासियों जैसे साहित्यवासियों के रुप में हो गए थे। मंच से समाज, राजनीति और अध्यात्म के उद्धरणों के साथ उन बिंदुओं की तलाश की जा रही थी, जो 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' की अवधारणा को सार्थक कर सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने-माने वरिष्ठतम साहित्यकार वृजदेव पांडेय कर रहे थे तो मुख्य अतिथि देश की राजधानी नई दिल्ली से आकर यह जताने में समर्थ रहे कि वे विचारों के भी सुल्तान है। उनका नाम ही सुल्तान भारती है और वे व्यंग्यकार तथा पत्रकार हैं। उन्होंने तीखे विषमताओं को लेकर चिंतन-वाण के साथ व्यंग्यवाण भी बखूबी चलाया।

कार्यक्रम की शुरूआत क्रिकेट के नाबाद खिलाड़ी की भूमिका में ए एस जुबिली इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ रमाशंकर शुक्ल थे। जिन्होंने कार्यक्रम को ठोस आधार दिया तो सरकार से अलंकृत साहित्यकार प्रो अनुज प्रताप सिंह, मशहूर गीतकार गणेश गंभीर एवं के बी कॉलेज की पूर्व प्रोफेसर डॉ रेनू रानी सिंह ने कम समय में ही उद्बोधन का चौका-छक्का लगाया। अन्य वक्ताओं में साहित्यकार एवं पत्रकार भोलानाथ कुशवाहा, अधिदर्शक चतुर्वेदी एवं सलिल पांडेय ने भी उद्बोधनीय पारी निभाई।

संचालक के रुप में अम्पायरिंग अमित आनन्द एवं ई कृष्ण कुमार चौधरी कर रहे थे। लगभग 3 घण्टे चले कार्यक्रम के बाद मंच कवियों के हवाले कर दिया गया। जो बड़ी देर से फील्डिंग टीम की तरह विराजमान थे।

*आगामी 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने को दिये गये निर्देश*

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण की बैठक कर तैयारियों का जायजा लेते हुए दिया गया सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी व 18 फरवरी को कुल 04 पालियों में सम्पन्न कराया जा रहा है ।

परीक्षा को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष मीरजापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर.पी.सिंह द्वारा जिलाधिकारी प्रयंका निरंजन पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन व के साथ जनपदीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण की गोष्ठी की गयी ।

गोष्ठी के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा परीक्षा के मद्देनजर जनपद स्तर पर की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होेने सभी उप जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों, केन्द्र व्यवस्थापको से कहा कि हम सभी को पारदर्शी, निष्पक्ष सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व हैं।

उन्होने कहा कि परीक्षा के प्रारम्भ होने पूर्व गेट बन्द कर दिया जायेगा। उन्होने परीक्षार्थिो को प्रवेश देते हुये समय उनके प्रवेश पत्र में उल्लिखित दस्तावेज में कोई एक पहचान पत्र से मिलान करने के उपरान्त ही प्रवेश दिया दिया। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र के भीतर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रिानिक डिवाइस ले जाना प्रतिबन्धित रहेगा।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षार्थियो के मोबाइल, बैग आदि के लिये पहले से एक कांउटर बना ले ताकि सामाग्री रखने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न होने पायें। उन्होने ड्यूटी में लगे अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा से एक दिन पूर्व जिस अधिकारी की जिस परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी लगायी गयी है उसका भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लें। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र जो कमियां हो उन्हे समय रहते पूर्ण करा ली जाय ताकि सकुशल परीक्षा सम्पन्न करायी जा सके।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा केन्द्र के आस पास फोटो कापी, ध्वनि विस्तारक यंत्रो आदि प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होने कहा कि इसकी सूचना परीक्षा केन्द्र के आस पास के दुकानदारो एक पूर्व अवगत कराया दिया जाये जिससे कोई असुविधा न हों। बैठक में अपर अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह क्षेत्राधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, चुनार चन्द्र भानु सिंह, लालगंज भरत लाल सरोज, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अमर नाथ सिंह, क्षेत्राधिकारीगण, सभी परीक्षा केन्द्रो के केन्द्र व्यवसथापक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

*जिलाधिकारी ने 50 सैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय का किया निरीक्षण किया*

मीरजापुर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने लोहंदी खुर्द स्थित 50 सैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्य में धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये परियोजना प्रबन्धक को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।

परियोजना प्रबन्धक द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि कांट्रैक्टर्स के द्वारा कार्य सही से नही किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा आकाश बिल्डर्स एवं डेवलपर्स लखनऊ को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्देशित किया कि एक माह के अन्दर शासन से प्राप्त धनराशि का उपभोग करते हुये प्रगति में सुधार लाये अन्यथा ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही की जायेगी।

परियोजना प्रबन्धक ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि मुख्य भवन के नीव का कार्य पूर्ण हो गया है भूतल के स्लैब के ढलाई का कार्य पूर्ण एवं प्रथम तल के आधे भाग पर कालम की ढलाई पूर्ण हो गयी हैं। उन्होने बताया कि प्रथम तल पर आधे भाग पर कालम की ढलाई कार्य प्रगति पर है, बाउंड्रीवाल के फाउंडेशन का कार्य पूर्ण तथा सुपर स्ट्रेक्चर का कार्य पर हैं।

उन्होेने बताया कि भवन के प्लिंथ एरिया में मिट्टी भराई का कार्य लगभग पूर्ण करा लिया गया हैं। निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबन्धक हरिशंक सिंह, वीरेन्द्र कुमार राही सहायक परियोजन प्रबन्धक, अवर अभियन्ता साधना वर्मा, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग ए0के0 सिंह, अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रवीण कुमार उपस्थित रहें।

*धोखाधड़ी कर नकली सोने की गिन्नी बेचकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश*

मीरजापुर। धोखाधड़ी कर नकली सोने की गिन्नी बेचकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से बिक्री की अवशेष धनराशि ₹ 75000 नगद व 8 अदद पीली धातु की गिन्नी तथा घटना कारित करने में प्रयुक्त मोबाइल व बोलेरो वाहन बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार थाना विन्ध्याचल पर 2 फरवरी 2024 को वादी चन्द्रशेखर सिंह पुत्र स्व. उदयनाथ सिंह निवासी कैलहट थाना चुनार, मीरजापुर तथा 3 फरवरी 2024 को वादी शमशेर बहादुर सिंह निवासी नियामतपुर खुर्द थाना चुनार द्वारा अज्ञात मोबाइल नम्बर प्रयोगकर्ता के विरूद्ध नींव की खुदाई से प्राप्त सोने की गिन्नी बताकर नकली सोने की गिन्नी बेचकर क्रमशः ₹ 3.10 लाख व ₹ 2.16 लाख की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी विन्ध्याचल को उक्त फ्राड की घटना करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए यथाशीघ्र सभी के गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।

निर्देश के क्रम में 5 फरवरी 2024 को थाना विन्ध्याचल, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विन्ध्याचल पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित कर नींव की खुदाई से प्राप्त सोने की गिन्नी बताकर नकली सोने की गिन्नी बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए घटना से सम्बन्धित 5 शातिरों को बोलेरो वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बिक्री की अवशेष धनराशि ₹ 75000 नगद व 8 अदद पीली धातु की गिन्नी को बरामद किया गया तथा घटना कारित करने में प्रयुक्त मोबाइल व एक अदद बोलेरो वाहन को भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन लोगों का एक गैंग है जो अपने सदस्यों के भौतिक लाभ हेतु धोखाधड़ी, फ्राड की घटना को अंजाम देता है।

जिसके लिए कूटरचित पहचान सम्बन्धी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर अजनवी व्यक्तियों को कॉल करके यह बताते है कि घर की नींव की खुदाई में सोने की गिन्नी प्राप्त हुई है। धोखे से नकली सोने की गिन्नियों को असली सोने की गिन्नी बताकर बेचते है तथा बिक्री से प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं।

*चुनावी रण की तैयारी, सपा प्रदेश अध्यक्ष टटोल रहे सियासी नब्ज*

मिर्जापुर । जिले में पहुंचे

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी नरेश उत्तम पटेल ने सोमवार को भाजपा के बागी नेता मनोज श्रीवास्तव के आवास पर शिष्टाचार मुलाक़ात किया। इस दौरान बन्द कमरें में करीब 45 मिनट तक गुप्त मंत्रणा किया गया। अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और विधायक पल्लवी पटेल के बाद नरेश उत्तम पटेल के मुलाकात को राजनीति के आईने से देखा जा रहा है ।

कयास लगाया जा रहा था कि समाजवादी पार्टी चुनावी रण में भाजपा गठबंधन प्रत्याशी को भाजपा के ही प्रखर मोहरा से मात देने की फिराक में हैं। इसी के तहत जिले का चुनावी नब्ज टटोलने के लिए सपा के प्रदेश अध्यक्ष जिले में पहुंचे हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रभारी बनाए जाने के बाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जिले के दूसरे दिन भी दौरे पर हैं ।

सोमवार को विंध्याचल में दर्शन पूजन करने के बाद कंतित में मजार पर चादर चढ़ाने के बाद

भाजपा के बागी नेता के आवास पर पहुंचे थे। अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल एवं उनकी पुत्री विधायक पल्लवी पटेल ने गत दिनों मनोज श्रीवास्तव के आवास पर शिष्टाचार मुलाकात किया था।

आज नरेश उत्तम ने मनोज श्रीवास्तव से करीब 45 मिनट बंद कमरे में गुप्त मंत्रणा किया ।

नरेश उत्तम पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मां विंध्यवासिनी और कंतित शरीफ का दर्शन करके वापस लौटे हैं । मनोज श्रीवास्तव समाजसेवी सेवी हैं। उनसे शिष्टाचार भेंट मुलाकात किया गया है ।

कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमें मिर्जापुर भेजा है। प्रयास करूंगा मिर्जापुर से समाजवादी पार्टी जीते। कहा कि जितने भी बजट आए हैं । अभी तक सब निराशाजनक है ।

शिष्टाचार मुलाकात के दौरान सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी मौजूद रहे ।

*विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली*

मीरजापुर। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आभा फाउंडेशन के तत्वाधान में जागरूकता रैली मंडलीय चिकित्सालय से निकाली गई। जो मंडलीय चिकित्सालय से होते हुए रामबाग, संकट मोचन, वासलीगंज, घंटाघर, ओलियरघाट, रैदानी कॉलोनी होते हुए पुनः रामबाग होते हुए वापस मंडलीय चिकित्सालय पर आकर चिकित्सालय के सभागार में कैंसर पर संगोष्ठी के बाद समापन हुआ।

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के रोकथाम के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से आभा फाउंडेशन ने यह जागरूकता रैली आयोजित की। जिसे मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जागरूकता रैली में फाउंडेशन से जुड़े लोगों के साथ मंडलीय चिकित्सालय के डॉक्टर और नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से शामिल थी। मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए आभा फाउंडेशन का यह जागरूकता कार्यक्रम सराहनीय कदम है।

ऐसे ही अन्य संस्थाओं को और लोगों को इसके रोकथाम के लिए जागरूकता फैलानी चाहिए क्योंकि सतत जागरूकता ही किसी रोग का बचाव है। कहा कि मीरजापुर मंडलीय चिकित्सालय में पहली बार कैंसर मरीज का सफल ऑपरेशन हुआ है।

आने वाले समय में यहां पर इस बीमारी से जुड़े रोगियों के लिए बेहतर सुविधा देखने को मिलेगी।

विश्व कैंसर दिवस के इस मौके पर फाउंडेशन ने चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले 12 लोगों को जिसमें डॉक्टर सहित स्टाफ भी शामिल रहे उन्हें भी अपनी तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया।

फाउंडेशन के सचिव अमित श्रीनेत ने कहा की इस गंभीर बीमारी के खिलाफ हमारा जागरूकता कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा और जो भी इस रोग से पीड़ित लोग होंगे उनके सहयोग के लिए हमारी संस्था सदैव तत्पर रहेगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से अनुज ठाकुर, डॉक्टर राजेश सिंह, डॉक्टर जूही देशपांडे, डॉ करिश्मा, डॉ नवीन, डॉ अमित यादव, सिस्टर लीलावती, मैर्टन ज्ञानमती राय, शरद कुमार, राजू लारा, अजय पांडे, पुलकित सिंह गहरवार, मोहम्मद नसीम, मोनू सिंह, नयन जायसवाल, पप्पू ऊमर सहित आदि लोग थे।

*पूर्वांचल प्रभारी की अध्यक्षता में रक्षक जन मोर्चा पार्टी की बैठक संपन्न*

मीरजापुर। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनपद आगमन पर कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे। चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओ से मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है।

 हर व्यक्ति को वोट का अधिकार है। वर्तमान में स्थिति ऐसी है कि लोग बेरोजगार हैं, उनके हाथ में काम नहीं। यह भाजपा की गलत नीतियों का परिणाम है। देश में जितने भी समाजवादी विचारधारा के लोग हैं, उन्होंने हमेशा गरीब, मजदूर और किसानों के हित में काम किए हैं। समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को सपा आगे बढ़ा रही है।

 हमारा देश अधिक जनसंख्या वाला है। इसलिए यहां हर हाथ में काम देने के लिए कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलना चाहिए लेकिन भाजपा सरकार नीतियों से कुटीर उद्योग उजड़ गए। भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ रही है लोग परेशान हैं। कहा भाजपा शासन में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ी है।

 समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई से आम जनमानस परेशान है। खाद्य सामग्री से लगायत पेट्रोल तक में आग लगी हुई है। कुटीर उद्योग बंद हो रहे हैं। किसान-मजदूर सब बेहाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसान विरोधी और उद्योगपतियों की हिमायती है। आज दो करोड़ किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार नहीं दे रही है।

 प्रदेश में केवल आठ फीसद किसानों से धान-गेहूं की खरीद की गई जबकि 92 फीसद किसान अपनी उपज बिचैलियों को बेचने को मजबूर हुए। भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर है, ऐसे में सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। कहा कि जब से सूबे में योगी सरकार आई है तब से कुटीर उद्योग पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। उन्होंने किसान-विरोधी कृषि कानून और उपभोक्ता-विरोधी कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी कृषि उपज की खरीद की कानूनी गारंटी के लिए चल रहे राज्यव्यापी किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है।

 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता सपा की सरकार लाने जा रही है ताकि प्रदेश में खुशहाली आ सके। 

भाजपा दोहरे चरित्र की पार्टी है, उसकी कथनी और करनी में अंतर है, महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। जनता का भाजपा से मोह भंग हो चुका है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी।

बाक्स मैटर ---

लंच पैकेट के लिए भिड़े सपाई---

मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व जनपद के लोकसभा प्रभारी नरेश उत्तम के प्रथम जनपद आगमन पर उनके स्वागत के लिए सपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे। प्रदेश अध्यक्ष के जिला कार्यालय पर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं को लंच पैकेट दिया जाना था, संयम की कमी व अनुशासन से परे सपा कार्यकर्ता लंच पैकेट के लिए भिड़ गए।

 कार्यालय के गेट को जोर-जोर से पीटने और पैर से तोड़ने का उपक्रम करने लगे। जिसे देखकर अन्य लोगों ने अनुशासन की कमी, समाजवादी पार्टी की सबसे बड़ी कमी बताई। घटनाक्रम के समय मीडिया के लोग और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी वहां पर मौजूद थे। वहीं खुद सपा के नेता इस नज़ारे को देख कन्नी काटते हुए नज़र आए हैं।

*लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे, चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में आएगा: नरेश उत्तम पटेल*

मीरजापुर। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनपद आगमन पर कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे। चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओ से मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है।

 हर व्यक्ति को वोट का अधिकार है। वर्तमान में स्थिति ऐसी है कि लोग बेरोजगार हैं, उनके हाथ में काम नहीं। यह भाजपा की गलत नीतियों का परिणाम है। देश में जितने भी समाजवादी विचारधारा के लोग हैं, उन्होंने हमेशा गरीब, मजदूर और किसानों के हित में काम किए हैं। समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को सपा आगे बढ़ा रही है।

 हमारा देश अधिक जनसंख्या वाला है। इसलिए यहां हर हाथ में काम देने के लिए कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलना चाहिए लेकिन भाजपा सरकार नीतियों से कुटीर उद्योग उजड़ गए। भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ रही है लोग परेशान हैं। कहा भाजपा शासन में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ी है।

 समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई से आम जनमानस परेशान है। खाद्य सामग्री से लगायत पेट्रोल तक में आग लगी हुई है। कुटीर उद्योग बंद हो रहे हैं। किसान-मजदूर सब बेहाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसान विरोधी और उद्योगपतियों की हिमायती है। आज दो करोड़ किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार नहीं दे रही है।

 प्रदेश में केवल आठ फीसद किसानों से धान-गेहूं की खरीद की गई जबकि 92 फीसद किसान अपनी उपज बिचैलियों को बेचने को मजबूर हुए। भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर है, ऐसे में सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। कहा कि जब से सूबे में योगी सरकार आई है तब से कुटीर उद्योग पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। उन्होंने किसान-विरोधी कृषि कानून और उपभोक्ता-विरोधी कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी कृषि उपज की खरीद की कानूनी गारंटी के लिए चल रहे राज्यव्यापी किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है।

 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता सपा की सरकार लाने जा रही है ताकि प्रदेश में खुशहाली आ सके। 

भाजपा दोहरे चरित्र की पार्टी है, उसकी कथनी और करनी में अंतर है, महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। जनता का भाजपा से मोह भंग हो चुका है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी।

बाक्स मैटर ---

लंच पैकेट के लिए भिड़े सपाई---

मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व जनपद के लोकसभा प्रभारी नरेश उत्तम के प्रथम जनपद आगमन पर उनके स्वागत के लिए सपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे। प्रदेश अध्यक्ष के जिला कार्यालय पर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं को लंच पैकेट दिया जाना था, संयम की कमी व अनुशासन से परे सपा कार्यकर्ता लंच पैकेट के लिए भिड़ गए।

 कार्यालय के गेट को जोर-जोर से पीटने और पैर से तोड़ने का उपक्रम करने लगे। जिसे देखकर अन्य लोगों ने अनुशासन की कमी, समाजवादी पार्टी की सबसे बड़ी कमी बताई। घटनाक्रम के समय मीडिया के लोग और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी वहां पर मौजूद थे। वहीं खुद सपा के नेता इस नज़ारे को देख कन्नी काटते हुए नज़र आए हैं।