*सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के विकास पर आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच- एमएसएमई-विकास कार्यालय प्रयागराज द्वारा आज को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के विकास पर आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन लेज़र होटल एंड रिसार्ट, बहराइच में किया गया। मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का उट्घाटन किया। एल.बी.एस. यादव, संयुक्त निदेशक, एमएसएमई-विकास कार्यालय, प्रयागराज द्वारा मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी , बहराइच, को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री केशव राम वर्मा, उपायुक्त उद्योग, बहराइच, श्री राजेश अग्रवाल , चैप्टर चैयरमैन , जनपद बहराइच, श्री अमित अग्रवाल , महामंत्री लघु उद्योग भारती, बहराइच , श्री गौरी शंकर भानीरामका , अध्यक्ष, गल्ला उद्योग व्यापार मंडल, बहराइच , श्री अशोक मातेहालिया , श्री दीपक सोनी , अध्यक्ष उद्योग व्यापर मंडल एवं सभी तकनीकी सत्र के एक्सपर्ट को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम समन्यवक श्री संजय कुमार निदेशक, एमएसएमई-कार्यालय, प्रयागराज ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए एमएसएमई मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही एमएसएमई क्लस्टर योजना, उद्यम रजिस्ट्रेशन के लाभ, इन्क्यूबेशन योजना, प्रोक्योरमेंट एंड मार्केटिंग स्कीम, स्फूर्ति योजना, जीरो इफेक्ट जीरो डिफेक्ट योजना के बारे में बताया साथ ही समय-समय पर मंत्रालय द्वारा एमएसएमई के विकास के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उसकी भी जानकारी दी तथा उन्होंने प्रतिभागियों से इस कार्यक्रम के द्वारा दी गई जानकारियों का लाभ लेकर अपने उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
डॉ शिशिर वर्मा, संभागीय कृषि अधिकारी , कैसर गंज ,बहराइच, ने व्यवसाय के नए आयाम को बताते हुए कृषकों को एफपीओ के माध्यम से एग्रो फॉरेस्ट्री के क्षेत्र में उद्यमियों को आह्वाहन किया। श्री केशव राम वर्मा, उपायुक्त उद्योग, बहराइच ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए राज्य सरकार द्वारा उद्योगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेंद्र कुमार पाण्डेय , जिला विकास अधिकारी , बहराइच ने सभी उद्यमियों एवं सभी औद्योगिक संघों एवं अन्य उद्योग जगत से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया एवं साथ ही साथ एमएसएमई-विकास कार्यालय को इस प्रकार की राष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजन हेतु बहुत-बहुत बधाई एवं सराहना की एवं सभी उपस्थित उद्यमियों को विषय विशेषज्ञों जैसे पैकेजिंग ,डिजाईन, जेम, निर्यात,आईपीआर,मार्केटिंग की जानकारी लेकर अपने उद्यम को नया आयाम देने के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में जिला विकास अधिकारी ने सभी उपस्थित उद्यमी बंधुओं एवं उद्यम जगत से जुड़े सभी प्रतिभागियों को मोटिवेट किया। उन्होंने एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही।
कार्यक्रम के टेक्निकल सत्र में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैकेजिंग, नई दिल्ली से आए श्री दिनकर जोशी ने पैकेजिंग टेक्नोलाजी के ऊपर प्रतिभागियों को जानकारी दी जिससे कि प्रतिभागी अपने प्रोडक्ट का अच्छे से पैकेजिंग करके अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंच सके। तत्पश्चात डिजिटल मार्केटिंग के लिए श्री प्रवीन वाधवानी, जेम एक्सपर्ट ने प्रतिभागियों को जेम रजिस्ट्रेशन पोर्टल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों से जेम पोर्टल पर आने का अनुरोध किया क्योंकि सरकारी खरीद फरोख्त सारी जेम के माध्यम से होती है इससे उनका व्यवसाय भी बढ़ेगा और आय भी बढ़ेगी।
कुनाल ठाकुर, आई.पी.अटार्नी ने बौधिक सम्पदा अधिकार के विभिन्न घटकों से परिचित करते हुए अपने व्यवसाय का पेटेंट / ट्रेड मार्क की प्रक्रिया साझा की। संजय कुमार, सहायक निदेशक, एमएसएमई-विकास कार्यालय, प्रयागराज ने अंत में पैनल डिस्कशन का सेशन कराया जिसमें प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर एवं समाधान किया। बहराइच जनपद के एक जिला एक उत्पाद के आर्टिजनों को सम्मानित किया गया एवं उनके द्वारा बनाये जा रहे सामान को भी डिस्प्ले किया गया। औद्योगिक संगठन के श्री राजेश अग्रवाल , चैप्टर चैयरमैन , जनपद बहराइच, श्री अमित अग्रवाल , महामंत्री लघु उद्योग भारती, बहराइच , श्री गौरी शंकर भानीरामका , अध्यक्ष, गल्ला उद्योग व्यापार मंडल, बहराइच , श्री अशोक मातेहालिया , श्री दीपक सोनी , अध्यक्ष उद्योग व्यापर मंडल एवं उनके सदस्यों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा आगे भी इस तरह के महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर उद्यमियों को जागरूक करने की इच्छा व्यक्त की।
कार्यक्रम के अंत में एमएसएमईविकास कार्यालय के श्री एस.के.गंगल ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में लगभग 150 प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक भाग लिया।
Feb 11 2024, 19:09