*समीक्षा अधिकारियों की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक सम्पन्न*
अनुराग गुप्ता
बहराइच। जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा.) परीक्षा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
जिसमें उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नामित पर्यवेक्षक रवीन्द्र भारती व सहायक पर्यवेक्षक अखिलेश कुमार पंकज, परीक्षा हेतु नियुक्ति सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 15 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापक व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने परीक्षा के लिए नामित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हम सब की यही जिम्मेदारी है कि आयोग की मंशानुरूप शुचिता पूर्ण माहौल में नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न करायी जाय। केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल, प्रसाधन एवं प्रकाश के लिए समुचित प्रबन्ध किये जाएं। यदि किसी केन्द्र पर प्रकाश का समुचित प्रबन्ध नहीं है वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था रखी जाय।
पर्यवेक्षकों द्वारा केन्द्र व्यवस्थापकों को सुझाव दिया गया कि प्रश्न पत्रों के बण्डल खोलने तथा परीक्षा के उपरान्त उन्हें सील्ड करने की कार्यवाही पूरी सावधानी के साथ की जाय। प्रश्न पत्रों को खोलने तथा उत्तर पुस्तिकाओं को सील्ड करने के कार्य की वीडियोग्राफी अवश्य कराई जाय।
बैठक के दौरान आयोग द्वारा नामित पर्यवेक्षकों द्वारा मौजूद लोगों को आयोग की ओर से जारी मार्गदर्शिका प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। बैठक का संचालन नामित नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, महसी के राकेश कुमार मौर्या, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, पयागपुर दिनेश कुमार व नानपारा अजीत परेस, सिओ सिटी राजीव सिसौदिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण, प्राचार्य केडीसी विनय सक्सेना सहित केन्द्र व्यवस्थापक, सहायक केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Feb 10 2024, 20:49