*राईजिंग सुपर किंग को अथर्व सुपर किंग ने हराया*
![]()
ललितपुर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्व.राजेंद्र जायसवाल की स्मृति में निशी क्रिकेट अकादमी द्वारा अंडर 14 ललितपुर प्रीमियर लीग के तीसरे दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच अथर्व सुपर किंग और राइजिंग सुपर स्टार के मध्य व दूसरा मैच हैमर जिम व वीर बुन्देली वॉरियर्स के बीच खेला गया।
पहले मैच में अथर्व सुपर किंग ने राईजिंग सुपर स्टार को 53 रन से हराकर करारी शिकस्त दी। वहीं दूसरे में वीर बुन्देली ने हैमर जिम को 9 विकेट एक तरफा हरा दिया। प्लेयर ऑफ द मैच धारांश जैन व संस्कार चौबे बने। पहले मैच में अथर्व सुपर किंग ने बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर 7 विकेट के नुकसान 175 रन बनाये, जिसमें धारांश जैन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते 28 बाल में शानदार 52 रना बनाये। शिवम सिंह ने भी बेहतर बल्लेबाजी करते हुये 50 रन जड़े। कार्तिक जोशी 13 बनाकर नॉट आउट रहे।
अग्निवेशपुरी 11 रन रामजी साहू 9, आदित्य यादव 7 रन बनाकर आउट हो गये। अतिरिक्त 331 रन के साथ आंकड़ा 175 रन तक पहुँच गया। वहीं राइजिंग सुपर किंग की ओर से वोलिंग करते हुये अवी मेहता ने 4 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट लिये।
अभिनन्दन दीक्षित ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये। पवित्र शर्मा और अविरल त्रिवेदी ने एक -एक विकेट लिये। वहीं एक बल्लेबाज रहा आउट होकर पवेलियन वापिस चला गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग सुपर स्टार टीम के बल्लेबाज केवल 122 रन बना सके, जिसमें अभिनन्दन दीक्षित ने तेज गति से खेलते हुये 32 गेंदों में 52 रन बनाये। आदर्श राजपूत 17 रन धु्रव चौबे 12 रन दिव्यांश यादव व प्रत्युष सात -सात रन बनाये। अवी मेहता ने 4 रन पवित्र शर्मा एक ही रन बना सके और 23 रन अतिरिक्त मिलाकर 122 रन ही बना सके और 19.5 ओवर में टीम ऑल आउट हो गई। वहीं अथर्व सुपर किंग की ओर से वोलिंग करते हुये।
अक्षित उपाध्याय ने 3 विकेट लिये धारांश जैन 2 विकेट लिये। आदित्य, शिवम व अथर्व ने एक-एक विकेट लिया। शेष दो बल्लेबाज रन आउट करके पवेलियन वापिस भेज दिया। वहीं दूसरे मैच में टॉस जीतकर हैमर जिम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 19.3 ओवर 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 81 रन बना सके। जिसमें बल्लेबाज मोहित रजक ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 32 रन बनाये। देव तिवारी ने 12 रन समर व आभास ने 6-6 रन बनाये जीशान ने पांच रन, विनायक पाठक ने एक रन बनाया।
अतिरिक्त 19 जोड़कर मात्र रन तक पहुँच सके। बॉलिंग करते हुये वीर बुन्देली टीम की ओर से संस्कार चौबे ने 3.3 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट झटके। रजनीश और संस्कार सहाय ने दो -दो विकेट लिये द्रोण भटनागर ने एक विकेट लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर बुन्देली वॉरियर्स की टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुये मात्र 7 ओवर 82 रनों लक्ष्य पूरा कर लिया, जिसमें मोनिस ने 39 रन बनाये। दर्शन जैन ने 21 रन संस्कार चौबे 12 रन बनाये और 10 रन अतिरिक्त मिलाकर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया।
हैमर जिम की और से वोलिंग करते हुये एक मात्र विकेट विनायक पाठक को मिला। वहीं आयोजन कमेटी में मोहम्मद नसीम, पवन परमार, शत्रुघ्न यादव, रत्नेश दीक्षित, रामप्रताप सिंह, पुष्पेंद्र बुंदेला, पीएस परमार, विजय निरंजन, सोनू राजा, छपरट, अजय राजा, रामेश्वर सेन, धर्मेंद्र गोस्वामी, नेहाल राजपूत, राज कौशिक, दिशांत के अलावा बृजबिहारी मिश्रा, धु्रव बुंदेला, वीरेंद्र, लखन रैकवार आदि मौजूद रहे।
निर्णायक की भूमिका में सौरभ नायक, प्रियंक के अलावा धर्मेंद्र कुमार स्कोरर सिद्धार्थ जैन रहे। वही आंखों देखा हाल मोहन पेंटर ने सुनाया।
Feb 10 2024, 20:30