बेचैन हैं विपक्ष के सांसद-विधायक:बीजेपी एमएलए ने कहा- कांग्रेस के लोग अपने विधायक को लेकर गायब है
बेगूसराय बीजेपी विधायक कुंदन कुमार ने कहा है कि राजद कह रही है खेल बाकी है, खेल तो 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही हो गया है। जब से प्रभु रामलला अयोध्या में विराजमान हुए हैं, उसके बाद से दैत्य प्रवृत्ति के जितने भी लोग थे, उनके कुनबे में भगदड़ मच गया है। कांग्रेस के लोग अपने विधायक को लेकर गायब हो गए।
राजद के 17-18 विधायक का फोन नहीं लग रहा है, खेल तो हो गया है, वह लोग अपनी चिंता करें। भाजपा और जदयू के कोई विधायक गायब नहीं हैं। राजद वालों से पूछ लीजिए कि उनकी 15-17 विधायक से तीन दिन से बात नहीं हो रही है। खेल होना रहता तो कांग्रेस वाले अपने विधायक को लेकर क्यों गायब हो जाते। जिस तरह से नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं, उससे विरोधी दल को कोई उत्साह और होप नहीं रह गया है। वहां भगदड़ मच गया है, सभी विधायक और सांसद अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं।
वह लोग चाहते हैं कि जितनी जल्दी हो पाला बदलकर इधर आ जाएं। गया में भागने के डर से भाजपा की बैठक नहीं हो रही है। भाजपा का कार्यक्रम निरंतर चलते रहता है। यह प्रशिक्षण वर्ग है, डरना तो उनको है, जहां-जहां राहुल गांधी जा रहे हैं, उनके सहयोगी भाग रहे हैं।
कुंदन कुमार ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को तो इस्तीफा देना ही पड़ेगा। 12 फरवरी को सदन में उनको इस्तीफा देना होगा, जब तक आनंद ले रहे हैं लेने दीजिए।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 10 2024, 16:30