*करोड़ों रुपए से चमकेगी परिषदीय विद्यालयों की सूरत*

अंबेडकर नगर- परिषदीय विद्यालयों को चमाचम करने के लिए कंपोजिट ग्रांट योजना के तहत शासन द्वारा तीन करोड़ चौदह लाख रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। बीएसए कार्यालय को उपलब्ध कराई गई इस धनराशि से परिषदीय विद्यालयों के भावनाओं की रंगाई पुताई सफाई टॉयलेट बिजली समेत अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जायेगा।

योजना के तहत सौ से कम छात्र-छात्राओं वाले विद्यालयों को 25 हजार रुपए,सौ या अधिक संख्या वाले विद्यालय को 50 हजार रुपए की राशि दी जाती है।1571 परिषदीय विद्यालयों के लिए उपलब्ध कराई गई इस धन राशि को बीएसए कार्यालय द्वारा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के पंजीकरण संख्या के आधार पर प्रबंध समिति के खाते में भेजा जा रहा है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों को संबंधित राशि से विद्यालयों में जरूरी व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही गुणवत्ता को बेहतर रखने की सख्त ताकीद की गई है।

*दशक भर से अधिक पुराने मामले में न्यायालय ने सुनाई सजा*

अंबेडकर नगर- 2009 में जान से मारने के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमे के चार आरोपियों को न्यायालय द्वारा दोष सिद्ध करते हुए सजा सुनाई गई है। जनपद न्यायालय द्वारा अपराध में संलिप्त लोगों पर छह-छह वर्ष के सश्रम कारावास के साथ-साथ 15 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

मामला जनपद के बेवाना थाना से संबंधित है। जहां 2009 के अगस्त माह में राजेश कुमार वर्मा निवासी रायपुर आहैथा की तहरीर पर पुलिस ने वलीउल्लाह उर्फ सिब्बू,मोहम्मद आकिब, जफर और अफसर के विरुद्ध हत्या के प्रयास तथा मारपीट एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

ऑपरेशन कनविक्शन के तहत मामले की पैरवी के बाद कोर्ट ने चारों आरोपियों को दोषी करार देते हुए छह वर्ष के कारावास की सजा के साथ साथ पंद्रह पंद्रह हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।

*कड़ी सुरक्षा के बीच होगी एआरओ परीक्षा, तैयारियां मुकम्मल*

अंबेडकर नगर । आगामी 11 फरवरी को होने वाली आरओ और एआरओ की परीक्षा को लेकर जिले में बनाए गए 59 केंद्रों पर 26000 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, शांतिपूर्ण और शुचिता पूर्ण परीक्षा के लिए 59 स्टैटिक और 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाने वाली इस परीक्षा में दो पालियों में पेपर होंगे।

इस संबंध में प्रशासन ने केंद्र व्यवस्थापको को परीक्षा कक्ष में पर्याप्त लाइटिंग,स्वच्छ पेयजल और स्वच्छ वॉशरूम की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए हैं।

वही परीक्षार्थियों के सीटिंग प्लान का डिस्प्ले लगाने और परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व गेट बंद होने के साथ-साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है की परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में सभी फोटो स्टेट दुकाने परीक्षा के दिन बंद रहेंगी।साथ ही 100 मीटर की परिधि में धारा 144 कड़ाई से लागू कराई जाएगी।

*किसान मोर्चा गांव परिक्रमा को लेकर कस रहा कमर,हुई तैयारी बैठक*

अंबेडकर नगर। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने पक्ष में किसानों को लामबंद करने के लिए भाजपा किसान मोर्चा को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए किसान मोर्चा गांव परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ 12 फरवरी से करने जा रही है।

इसी कड़ी में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकिशोर की अध्यक्षता में अटल भवन में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री सुरेश कनौजिया की मौजूदगी में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।मुख्य अतिथि जिला महामंत्री सुरेश कनौजिया ने बताया कि सबका साथ सबका विकास के मजबूत इरादे से सत्ता में आई हमारी केंद्र और प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश की जनता के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य किए हैं और हर बार अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित किया है।

किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकिशोर राजभर ने कहा कि भाजपा के लिए सभी वंचित और पिछड़े व्यक्ति तक पहुंचना सिर्फ एक चुनावी वादा नहीं एक संकल्प है। अनेकों योजनाएं इस बात की साक्षी है कि मोदी सरकार अंतोदय के सिद्धांत को समर्पित हैं। देश में चार प्रमुख वर्ग हैं गरीब, किसान, युवा और महिलाएं और इन वर्गों का विकास ही समग्र राष्ट्र के विकास का आधार है ।

उन्होंने बताया कि 10 वर्षों में केंद्र की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जल जीवन मिशन, ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसानों को मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ,कृषि बजट आदि योजनाओं से लाभान्वित किया।

प्रेस वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा, जिला महामंत्री दिलीप देव पटेल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,किमो मीडिया प्रभारी विकाश निषाद,किमो जिला महामंत्री डॉ महेंद्र प्रताप चौहान, किमो जिला मंत्री विनय पांडे आदि मौजूद रहे।

*भाजपा नेता पर प्राणघातक हमला,पुलिस जांच में जुटी*

अंबेडकर नगर ।धर्मांतरण के मुद्दे पर मुखर आवाज उठाना बीजेपी नेता और संघ कार्यकर्ता को भारी पड़ गया।रंजिशन हुए हमले में बीजेपी नेता को गंभीर चोटें आई हैं।पीड़ित नेता ने धर्मांतरण का विरोध करने की वजह से उन पर हमला करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार मालीपुर थाने के सैरपुर उमरन गांव में आधा दर्जन साथियों के साथ गैंगस्टर आरोपी ने खेत में दवा का छिड़काव करा रहे भाजपा नेता अरविंद पांडेय पर जानलेवा हमला कर दिया।खेत में छिड़काव कर रहे मजदूर की गुहार पर लोगों के पहुंचने से पहले हमलावर जन से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी।

पुलिस ने पीड़ित भाजपा नेता की तहरीर पर माधव, पथरू, भानु समेत तीन अन्य महिलाओ के विरुद्ध प्राण घातक हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

*लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी मोड में आई भाजपा*

अंबेडकर नगर।लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी मोड में आई भाजपा अब मतदाताओं से सघन जनसंपर्क के रास्ते पर चल पड़ी है।

इसी क्रम में गांव चलो बूथ चलो अभियान के तहत जलालपुर नगर के विभिन्न बूथों पर प्रवासियों,पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र के नेतृत्व एंव विकाश निषाद के संयोजन में अभियान का शुभारंभ किया गया।

वरिष्ठ भाजपा नेता अंशुमान सिंह ने बूथ संख्या 62 पर अनेक पदाधिकारियों के साथ बूथ पर प्रवास किया तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं बताते हुए एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने बताया कि लाभार्थियों से संवाद, सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता अभियान, बूथ पर रहने वाले प्रबुद्ध जनों से संपर्क, युवाओं, किसानों, व्यावसायिक समूह से भेंट, सैनिक परिवारों से संपर्क, प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाडि़यों से संपर्क सहित अनेको गतिविधियों में भाग लेकर बूथ को मजबूत करने का कार्य प्रवासियों एंव पदाधिकारियों द्वारा देवतुल्य कार्यकर्ताओं के सहयोग किया जा रहा है।

*विद्यालय के बगल लावारिस पड़ी मिली बिना नंबर की बाइक, चर्चा का गर्म हुआ बाजार*

अंबेडकर नगर।मालीपुर थाना क्षेत्र के जगतूपुर बिल्टई गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास बिना नंबर की बाइक लावारिस हालत में मिलने से लोगों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई।इस दौरान लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीआरवी के हेड कांस्टेबल दिग्विजय यादव, कांस्टेबल अखंड प्रताप यादव, होमगार्ड चालक दीपचंद यादव तथा मालीपुर थाने के कांस्टेबल कुलदीप यादव समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू किया।

बाइक में गाड़ी का पेपर मिला जिस पर गाड़ी मालिक सुनील कुमार निवासी अजमेरी बादशाहपुर टांडा अंबेडकर नगर अंकित है। पुलिस बाइक को लेकर मालीपुर थाने चली गई कागज के आधार पर पुलिस मामले की सच्चाई जानने में जुट गई है।

*कार्य में लापरवाही के चलते हुआ निलंबन,लेखपालों पर गिरी कार्रवाई की गाज*

अंबेडकर नगर।शासन की मंशा के खिलाफ कार्य करने वाले लापरवाह कर्मचारियों पर उच्चाधिकारियों की दंडात्मक कार्रवाई का चाबुक चला जिसके चलते दो लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है।समाधान दिवस और जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने और सप्ताह भर पहले एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़े गए लेखपाल को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है।

जलालपुर तहसील के जैतपुर और भुजगी में तैनात लेखपाल मनोरम यादव को समाधान दिवस और ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही,उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना पर एसडीएम सुभाष सिंह ने दंडात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।वही एंटी करप्शन टीम द्वारा तहसील परिसर में रंगे हाथ घूस लेते हुए दबोचे गए लेखपाल रामजस को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

*साइकिल सवार को बचाने में पेड़ से टकराई कार,पिता की मौत, पुत्र गंभीर*

अंबेडकर नगर ।गुरुवार अपराह्न अपने घर से अकबरपुर जा रहे पिता पुत्र की कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो पेड़ से जा टकराई।जबरदस्त टक्कर में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई बल्कि सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार कार सवार रफीगंज सैदपुर निवासी रिटायर्ड दरोगा पारसनाथ यादव व उनके अध्यापक पुत्र रंजीत यादव नैली झील के पास निर्माणाधीन पुलिया के पहले ही एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बबूल के पेड़ से जा टकराए,टक्कर में जहां कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,वहीं पिता पुत्र को काफी गंभीर चोटें आई हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन फानन एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां रिटायर्ड दरोगा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक कार अकबरपुर की दिशा में जा रही थी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का रुख पश्चिम दिशा से पूरब दिशा की तरफ हो गया।

*जालसाजों द्वारा फर्जी फोन काल के माध्यम से किए जा रहे ठगी के प्रयास*

अंबेडकर नगर।सोलर पंप हेतु आवेदन कर चुके किसानों के पास फोन के माध्यम से जालसाजी के प्रयास को लेकर कृषि विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए विभागीय अधिकारियों को ऐसे जालसाजों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि सोलर पंप के लिए आवेदन करने वाले कुछ किसानों के पास विभिन्न नंबरों से फोन किया जा रहा है कि "सोलर पंप का पैसा किस्तों में जमा किया जा सकता है आप हमसे संपर्क करें"।

विभाग ने ऐसी किसी भी फोन कॉल का संज्ञान न लेने की सलाह देते हुए बताया है कि सोलर पंप हेतु कृषको का चयन और टोकन कंफर्म करने की ऑनलाइन व्यवस्था पूरी तरह से पारदर्शी है। इसके बाद मैसेज कृषि विभाग की तरफ से जाता है। निजी नंबर से आए किसी भी कॉल से सावधान रहें।यदि कोई काल आए तो विभाग को सूचना दें।