*सर्वाइकल कैंसर सम्बंधी लक्षण होने पर उपचार कराकर महिलाएं अपना भविष्य सुरक्षित करें : जिला जज*
![]()
ललितपुर। जनपद न्यायाधीश चन्द्रोदय कुमार की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु विधिक साक्षरता व जागरुकता शिविर का आयोजन मा. कल्याणसिंह सभागार में किया गया।
जनपद न्यायाधीश ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला जज ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता हेतु आयोजित किया गया है, आमतौर पर लोग सर्वाइकल के बारे में कम जानते हैं, जिसकी जानकारी प्रत्येक महिला को होना आवश्यक है, यह बीमारी महिलाओं में होती है, जिसका टीका हाल ही में विकसित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य बीमारी को खत्म करना है, जिसके तहत 9 से 14 वर्ष तक की बेटियों का टीकाकरण होना है, जिससे वह अपना भविष्य सुरक्षित कर सकें। कार्यक्रम में संचारी रोगों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
इस हेतु शासन द्वारा अभियान चलाकर जागरुकता फैलाने के निर्देश दिये गए है, अभियान के तहत डा.आशु बजाज को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कार्य करेंगी और हम इस लड़ाई पर विजय पाकर कामयाब होंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में सर्वाइकल कैंसर से पीडि़त महिलाओं का डाटा एकत्रित कराकर उपचार सम्बंधी प्रभावी कार्यवाही हेतु प्लानिंग की जाए।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा.आशु बजाज द्वारा सर्वाइकल कैंसर विषय पर प्रेजेन्टेशन दी गई। बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर दुनिया भर में महिलाओं में होने वाला सबसे आम स्त्री रोग संबंधी कैंसर है, इनमें से अधिकांश कैंसर एचपीवी के संक्रमण से उत्पन्न होते हैं।
सर्वाइकल कैंसर अपेक्षाकृत युवा आबादी में विकसित होता है। यह कैंसर चिकित्सकीय रूप से चरणबद्ध होता है, और इसके बदले में उपचार की आवश्यकता होती है। इसी क्रम में डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हैल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना द्वारा संचारी रोगों से बचाव एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डा.राजीव गुप्ता द्वारा गैर संचारी रोगों के विषय पर प्रेजेन्टेशन दी गई।
संचारी रोगों के बारे में बताया गया कि संचारी रोगों, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलतेे हैं। इसी कारण इन्हें संचारी रोग कहा जाता है। मुख्य रूप से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाईलेरिया, कालाजार, जे.ई./ए.ई.एस. आदि संचारी रोग हैं। कार्यक्रम में अपर जिला जज/सचिव कुलदीप सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेश कुमार दिवाकर, सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, सी.एम.एस. महिला डा.मीनाक्षी सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आशीष अग्निहोत्री, पीडी डीआरडीए एके सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, डा.आशीष चतुर्वेदी, डा.द्रोपदी, डा.दीपाली सहित बड़ी संख्या में आशा, एएनएम, स्वयंसेवी सहायता समूहों की महिलाएं व समस्त विभागों में कार्यरत महिला अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन संज्ञा द्वारा किया गया।
Feb 09 2024, 19:29