*अमेठी में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने बाइक सवार पति-पत्नी और मां को रौंदा, मौत*

अमेठी । जिले में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया जहां तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से आरही बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में पति पत्नी और मां की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हादसे के बाद भाग रहे कंटेनर को मुंशीगंज पुलिस ने चालक समेत हिरासत में ले लिया है।बताया जा रहा है कि तीनों आधार कार्ड में करेक्शन करवाने गौरीगंज बाजार जा रहे थे।

दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सराय भागमानी गांव के पास का है जहां पास के ही गांव गढ़ामाफी का रहने वाला विशाल अपनी पत्नी और माँ सरिता को बाइक से लेकर गौरीगंज जा रहा था।सराय भागमानी गांव के पास रायबरेली की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में विशाल उसकी पत्नी और माँ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाद भाग रहे कंटेनर चालक को 10 किलोमीटर दूर मुंशीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने ड्राइवर समेत हिरासत में ले लिया।

आधार कार्ड ठीक करवाने जा रहे थे बाइक सवार

गौरीगंज ठान क्षेत्र के गढ़ा माफी गांव का रहने वाला विशाल अपनी पत्नी और माँ सरिता के साथ आधार कार्ड ठीक करवाने गौरीगंज बाजार जा रहा था।जहाँ रास्ते मे तीनों असमय काल के गाल में समा गए।

*जल निकासी को लेकर अहिरावल के लोग एसडीएम को दिए ज्ञापन*

अमेठी। जिले की विकास खण्ड अमेठी की ग्राम पंचायत लोहरता के गांव अहिरावल की जनता जल निकासी को लेकर परेशान है। नाली निर्माण ना होने से मार्ग पर जल भराव बराबर बना रहा है। आधी अधूरी नाली ग्राम प्रधान ने बनवायी है। कीचड़ के रहते मच्छरों का प्रयोग बढ जाता है। सड़क पर अक्सर लोग गिरकर चोटिहिल हो रहे है। कई लोगों के हाथ और पैर टूट गये।

मामले को लेकर ग्रामीण राम सुख,हरि पाल,महिपाल,राम आसारे यादव ,सालिक राम,राजेंद्र प्रसाद आदि लोगो ने धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए। उप जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन लोगों ने जल भराव से मुक्ति की मांग किया। जल से बीमारी फैल रही है। ग्राम पंचायत उदासीन है। खण्ड विकास अधिकारी जनता की बात सुनने को राजी नही है। ग्रामीणो ने उप जिलाधिकारी अमेठी से इंसाफ दिलाने की मांग उठाई है। राम सुख का कहना हि जल भराव के चलते ग्राम अहिरावल मे अक्सर मार पीट गाली-गलौज का महौल बना रहा है। जल ना हुई तो एक दिन किसी की जान चली जायेगी। तो इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी।

ग्रामीणो ने खण्ड विकास अधिकारी अमेठी से जल निकास नाली निर्माण पूरा कराये। नहीं तो ग्रामीण सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगे। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि नाली निर्माण कार्य की जांच करवायी जायेगी। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। दोषी बक्खा नही जायेगा।

*भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी जी से अमेठी जनमानस के कुछ यह प्रश्न”?*

अमेठी।राहुल गाँधी आप किसानों को न्याय की बात कर रहें हैं, पहले बताइये अमेठी के गौरीगंज तहसील स्थित सम्राट साइकिल फ़ैक्ट्री वाली सैकड़ो एकड़ ज़मीन जिसपर आपके ट्रस्ट का ताला लगा है, अपना कब्ज़ा क्यों नहीं छोड़ रहें हैं?।

राहुल गाँधी आप बहन/बेटियों/महिलाओं को न्याय की बात कर रहें हैं, बताइये हाल ही में आपके संजय गांधी अस्पताल की लापरवाही के कारण एक २५ वर्षीय अमेठी की बेटी दिव्या शुक्ला की मौत हो गई,उसका परिवार और १० माह का बच्चा अनाथ हो गया, आपका कोई पूछनें तक नहीं गया बल्कि कार्यवाई के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट पहुँच गये,इस अमेठी की मृत बेटी को न्याय कब मिलेगा?।

राहुल गाँधी आप उद्योग की बात कर रहें हैं बताइये अमेठी में आपके कार्यकाल में सैकड़ों उद्दोग पर ताला क्यों लगा और आपनें अपनें कार्यकाल में कितनें उद्दोग,फ़ैक्ट्रियाँ अमेठी में लगवाई?।

राहुल गाँधी आप शिक्षा की बात कर रहें हैं, बताइये आपके कार्यकाल में अमेठी में कितनें विश्वविद्यालय और राजकीय कॉलेज बनें?।

राहुल गाँधी आप स्वास्थ्य की बात कर रहें हैं, बताइये आपके ट्रस्ट नें मुंशीगंज स्थित जो सैकड़ों एकड़ राजकीय ज़मीन मेडिकल कॉलेज बनानें के लिए पट्टे पर लिया था आजतक मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं बना बल्कि अपना निजी अस्पताल और गेस्ट हाउस क्यों बना लिया?।

राहुल गाँधी आप विकास की बात कर रहें हैं, बताइये अमेठी में एक बाईपास और ककवा रेलवे ओवर ब्रिज का झाँसा देकर हमारा वोट दशकों क्यों लेते रहे, अंततः आप क्यों नहीं बनवा पाये।

पूर्व सांसद राहुल गाँधी ये कुछ हम अमेठी परिवारजनों के सवाल हैं जिसका जवाब आपको अमेठी में देना ही पड़ेगा।

*जमीन के टुकड़े के लिए मार पीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल*

अमेठी।जिले के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के सरैया गांव में बृहस्पतिवार को जमीनी विवाद लाठी डंडे और धार हथियार से हुए हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।परिजनों ने घायलों को जगदीश पुर सीएचसी ले गए।जहां फर्स्ट एड के बाद चार लोगों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना स्थल से एक अवैध असलहा भी बरामद हुआ है।पीड़ितों ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस से कई बार शिकायत के बावजूद भी हम लोग सुरक्षित नही रहे।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच और विधिक कार्य वाही में जुट गई है।

जिले में जमीनी विवाद के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। वृहस्पतिवार को भी जमीनी विवाद में हुए मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मोहम्मद इमरान का गांव के सुलतान अहमद से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

इमरान ने आरोप लगाया की अहमद उसकी दीवाल तोड़ कर जमीन कब्जाने की नीयत दीवाल खड़ी कर रहा था।जिसे इमरान मना करने गया।जिस पर अहमद अपने साथियों के साथ इमरान के परिवार वालों पर धार दार हथियार वा अवैध असलहे के साथ टूट पड़ा।जिसमे महिलाएं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।घटना का से संबंधित एक वीडीओ भी वायरल हो रहा है।

जिसमे जमीन पर पड़ा एक अवैध असलहा दिखाई पड़ रहा है।इमरान का आरोप है कि उपरोक्त लोग कई राउंड फायर भी किए।घायलों को इलाज हेतु परिजन सीएचसी जगदीश पुर ले गए जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

थानाध्यक्ष थाना भाले सुल्तान प्रमोद कुमार ने बताया की फायर नही हुआ है।घायलों को इलाज हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया है।मामले में जांच एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*खेत में लगा झटका मशीन के करंट की चपेट में आने से एक लड़की की मौत*

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के टीकर माफी चौकी के अंतर्गत मजरे सोनारी कला गांव में एक खेत में लगा झटका मशीन के विद्युत की करंट की चपेट में आने से एक लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पोती को बचाने में एक बुजुर्ग भी गंभीर रूप से झुलस गया, जिनकी हालत गंभीर देखते हुए।

जिला हॉस्पिटल सुल्तानपुर में ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया औरो की हालत गंभीर बताया है। मंगलवार की देर रात मजरे सोनारी कला निवासी कमल करी 18 वर्ष अपने बाबा जयराम 75 और दादी पार्वती 70 साल के साथ चारा काटने खेत में गई थी। चारा काट कर वापस आते समय कमल गांव के एक व्यक्ति के खेत में लगाए गए झटका मशीन विद्युत के तार की चपेट में आ गई।

पोती को करंट की चपेट में आता देखें बचाने के लिए बाबा जयराम और दादी पार्वती को भी विद्युत करंट की चपेट में आना पड़ा करण की चपेट में आने से बाबा और दादी भी झुलस गए। वहीं आनन फानन में ग्रामीणों ने तीनों घायलों को एक हॉस्पिटल मे पहुँचाया जहां से उन्हें जिला हॉस्पिटल सुल्तानपुर रेफर कर दिया।

वहीं जिला हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने कोमल को मृत घोषित कर दिया। औरों की हालत गंभीर बताई है।

*कक्षा-9 एवं 11 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय पार्श्व प्रवेश परीक्षा-2024 का आयोजन 10 फरवरी को*

अमेठी। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पार्श्व प्रवेश परीक्षा-2024 (कक्षा-9 एवं 11) शनिवार 10 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे से 01ः45 बजे तक जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज अमेठी में आयोजित किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि कक्षा-9 एवं 11 की पार्श्व प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र को www.nacodaya.gov.in पर उपलब्ध लिंक से अपने पंजीकरण को लॉगिन आई0डी0 एवं जन्मतिथि को पासवर्ड की तरह प्रयोग कर डाउनलोड कर सकते है।

उन्होंने बताया कि समस्त अभ्यर्थी परीक्षा तिथि को सुबह 10 बजे अपने प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड/स्कूल पहचान पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र पर पहुॅचे तथा बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति नही दी जायेगी।

*जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण,10वीं एवं 12वीं के सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों का किया मार्गदर्शन*

अमेठी । जिलाधिकारी निशा अनंत ने मंगलवार देर शाम जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

इस दौरान जिलाधिकारी ने 10वीं एवं 12वीं के सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया और पूरे विद्यालय कैंपस, छात्रावास, भोजनालय कक्ष, किचन, गार्डन आदि का भ्रमण किया और उपलब्ध व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

 छात्र-छात्राओं के उद्बोधन के अंतर्गत कई छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी से यूपीएससी की तैयारी के विषय में पूछा जिसका जिलाधिकारी द्वारा यूपीएससी की तैयारी से संबंधित गहन मार्गदर्शन किया गया।

 छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा से संबंधित आंतरिक दबाव, सामाजिक दबाव एवं पियर प्रेशर से ताल्लुक रखते हुए भी सवाल पूछे गए जिसका जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं का उचित मार्गदर्शन किया गया। अंत में जिलाधिकारी ने सभी छात्रों को अपने निजी कौशल एवं शक्ति को पहचान कर पूरे मनोयोग से परीक्षा की तैयारी करने का आवाहन किया गया एवं सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

 इस अवसर पर प्राचार्य एवं उप-प्राचार्य द्वारा विद्यालय भ्रमण हेतु जिलाधिकारी महोदया का आभार व्यक्त किया गया एवं केरल की प्रवर्जित छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग उपहार स्वरूप भेंट की गई, विद्यालय प्रबंधन द्वारा जिलाधिकारी को आश्वासन दिया गया कि आपके कुशल निर्देशन में विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति करेगा और शिक्षा क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

*अन्य पिछड़ा वर्ग के इच्छुक पात्र आवेदक पहले आये पहले पाये के तहत शादी अनुदान योजना में करें शीघ्र आवेदन*

अमेठी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के ऐसे गरीब व्यक्तियों जिनके पुत्रियों की शादी वित्तीय वर्ष 2023-24 में हो चुकी है अथवा होनी है, उन व्यक्तियों को शादी अनुदान प्राप्त करने हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर उसी वित्तीय वर्ष में शादी से 90 दिन पूर्व या 90 दिन बाद सीधे ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पात्रता की शर्ताे के अनुसार लाभार्थी आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र हेतु रू0 46080 एवं शहरी क्षेत्र हेतु रू0 56460 शासन द्वारा निर्धारित की गयी है तथा तहसील द्वारा निर्गत ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि विवाह हेतु किए गए आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है एवं पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला अथवा विकलांग आवेदक को वरीयता प्रदान की जाएगी तथा एक परिवार से अधिकतम 02 पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान अनुमन्य होगा।

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के शादी अनुदान में जनपद को 646 लाभार्थियों हेतु रू0 129.20 लाख की धनराशि जारी की गयी है, जिसमें आधार से आधारित नयी व्यवस्था (ई-के0वाई0सी0) के तहत सत्यापन के उपरान्त जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त जनपद के अलग-अलग विकास खण्डों से 308 पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में रू0 20 हजार प्रति आवेदक की दर से रू0 61.60 लाख ई-कुबेर के माध्यम से धनराशि भेजी गयी है।

उन्होंने बताया कि इस योजना में अभी तक पर्याप्त आवेदकों द्वारा आवेदन नही किया गया है तथा शीघ्र आवेदन करने पर प्रथम आवत प्रथम पावत के नियम के आधार पर पात्र आवेदकों को लाभान्वित किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने जीजीआईसी के छात्राओं को बताया मतदाता देश का भाग्य विधाता

अमेठी।आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विकासखंड अमेठी के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।

मौके पर रीता सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी तथा प्रधानाचार्या अपने अधीनस्थ शिक्षकों/कार्मिकों सहित उपस्थित रहीं। मौके पर उपस्थित छात्राओं तथा जन सामान्य को मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाने अथवा मतदान करने एवं अपने आस-पास के जन सामान्य को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने के विषय पर संबोधित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा प्रत्येक छात्राओं से यह भी अपील की गई की कम से कम 8 मतदाताओं को प्रेरित करके उसकी सूची विद्यालय में उपलब्ध करायें। इस बार जनपद अमेठी के मतदान का लक्ष्य 75% पार का रखा है।

छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता गीत और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया,ज़ररीन बेगम के नेतृत्व में छात्राओं के द्वारा बनाई गई रंगोली की मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मतदाता गीत, नृत्य और लघु नाटिका ने कार्यक्रम को अत्यधिक ऊँचाई प्रदान किया। अनीता यादव गाइड प्रभारी एवं शशांक यादव जिला संगठन आयुक्त स्काउट, सचिन शर्मा,निखिल सिंह, शबीना, कोमल शबनूर आदि के नेतृत्व में छात्राओं ने स्काउट के कई मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

विद्यालय के राम प्रकाश सिंह, विजय कुमार शुक्ल, रामनाथ मिश्र, रुचिका सिंह, यशश्वनी भट्ट, कुमुद सिंह, प्रीती,श्रीनाथ शुक्ल, राजेन्द्र, प्रियांशु, रामबहादुर आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

अमेठी में दबंगों ने ठेकेदार के गनर को पीटा: गाड़ी की टक्कर के बाद हुआ था विवाद, गनर को आई गंभीर चोटें

अमेठी। जिले में गाड़ी टकराने के विवाद के बाद दो पक्षो के बीच हो रहे विवाद को शांत कराने पहुंचे ठेकेदार के गनर को स्कोर्पियो सवार दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। दबंगों की पिटाई से गनर सिपाही को गंभीर चोटें आई, जिसे इलाज के लिए फुरसतगंज सीएचसी भेजा गया जहाँ से उसे रायबरेली जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।

जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पूरे मामले पर अमेठी पुलिस की नजर बनी हुई है, और लगातार पुलिस घायल सिपाही से बात करने का प्रयास कर रही है।

दरअसल ये पूरा मामला फुरसतगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौराहे के पास का है। जहां आज दोपहर ठेकेदार रूपेश सिंह अपने सरकारी गनर के साथ रायबरेली से बहादुरपुर आ रहे थे। इसी बीच चौराहे के पास ठेकेदार रूपेश सिंह की फार्च्यूनर कार की सामने से आरहे स्कोर्पियो से टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद थोड़ी देर में मामला हाथापाई तक पहुंच गया, जिसके बाद गनर रणधीर चावड़ा ने बीच बचाव करने की कोशिश की। बीच बचाव करने से नाराज दूसरे स्कोर्पियो सवार दबंगो ने गनर की जमकर पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गया।

घायल सिपाही का चल रहा इलाज

आनन फानन में घायल सिपाही को फुरसतगंज सीएचसी पहुंचाया गया। जहां स्थिति गंभीर देख रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि रणधीर चावड़ा नाम का एक कांस्टेबल आया है, जिसके सिर समेत पूरे शरीर मे चोट के निशान है। कांस्टेबल अभी बेहोशी की हालत में है और उसका इलाज जारी है।

सीओ ने कहा

वहीं पूरे मामले पर तिलोई सीओ अजय सिंह ने कहा सिपाही ठेकेदार की सुरक्षा में तैनात था और राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक काली स्कोर्पियो से ठेकेदार की फार्च्यूनर की टक्कर हो गई। स्कोर्पियो सवारों ने गनर की पिटाई की है। रायबरेली जिला अस्पताल में सिपाही का इलाज चल रहा है और स्थिति खतरे से बाहर है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।