Bhadohi

Feb 09 2024, 14:44

*जिले की इकलौती बर्न यूनिट में नियमित चिकित्सक तक नहीं,2017 में हुआ निर्माण*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सरपतहां स्थित सौ शय्या अस्पताल में जिले की इकलौती बर्न यूनिट में एक साल में किसी का उपचार नहीं हो सका है। संसाधनों के अभाव और चिकित्सकों की कमी के कारण यूनिट निरर्थक हो गई है।

पिछले साल जनपद के दौरे पर आये डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बर्न यूनिट को संचालित करने का निर्देश दिया था। उसके बाद जैसे-तैसे बर्न यूनिट का संचालन शुरू कर दिया गया। चार नर्सों की ड्यूटी लगाई गई। चिकित्सकों को कॉल करके बुलाने की व्यवस्था की गई। इतनी व्यवस्था के बाद भी मरीज बर्न यूनिट में नहीं पहुंच रहे हैं। यहां जिन चार नर्सों की ड्यूटी लगाई गई है, वे भी अक्सर गायब ही रहती हैं। यूनिट में ताला लटका रहता है।अधिकारियों का कहना है कि दवा होने के कारण ताला लगाया गया है। अस्पताल में बर्न यूनिट का भवन 2017 में तैयार हो चुका था।

बर्न यूनिट का संचालन तो जैसे-तैसे कर दिया गया है। लेकिन संसाधन और चिकित्सक न होने के कारण बर्न के मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। यूनिट को पूर्ण रुप से चलाने के लिए सर्जन, फार्मासिस्ट, नर्स, वार्ड बॉय सहित अन्य संसाधनों की जरूरत होती है।बर्न यूनिट का संचालन शुरु है, चिकित्सक और नर्स की ड्यूटी लगाई गई है। नर्स की ड्यूटी रोजाना होती है। इसके अलावा चिकित्सक ऑनकाल होते हैं। बर्न केस आने पर वो तत्काल पहुंचते हैं।

-- डॉ. एसके चक सीएमओ भदोही

अस्पताल की चार नर्सों की ड्यूटी वहां पर लगाई है, जो प्रतिदिन ड्यूटी करती है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाती है, बर्न केस आने पर मरीजों को समुचित उपचार मिलता है। -- डॉ. सुनील पासवान, सीएमएस सौ शय्या अस्पताल

Bhadohi

Feb 09 2024, 13:27

*भदोही: गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, गूंजा हर-हर महादेव*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही । सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है। साल में प्रत्येक महीने अमावस्या तिथि पड़ती है। माघ का पवित्र महीना चल रहा है और माघ में पड़ने वाली अमावस्या तिथि को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और जप तप करने का विधान है। साथ ही इस दिन दान करने का भी विशेष महत्व होता है। यह अमावस्या पितृ दोष से छुटकारा पाने और पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए बेहद खास मानी जाती है। इस दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए तर्पण, पिंडदान और दान आदि करने की परंपरा है।

ठंडी हवाओं के बाद भी आस्थावानों में बना रहा उत्साह

मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह बह रही ठंडी हवाओं के बाद भी आस्थावानों में उत्साह बना रहा। गंगा घाटों पर स्नान व दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। दर्शन पूजन कर अन्नदान किया। घाटों पर भीड़ अधिक होने से मेला जैसे नजारा रहा। मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे।सेमराधनाथ मेले में कल्पवासियों के भजन कीर्तन की गूंज दूर-दूर तक गूंजती रही। स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर तो आस्था का यहां जमघट लगा रहा।

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई

तंबुओं की नगरी में तब्दील हो चुके घाट पर सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु हर-हर गंगे-जय-जय गंगे की धुन रमाते रेती पर नजर आए। और पग बढ़ते हुए आगे बढ़ रहे थे।सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। स्नान करने के बाद आदि शक्ति का विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। जनपद के गेंगराव, नेवड़िया आदि घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ लगी रही। स्नान करने के बाद भक्त तिल आदि का दान भी कर रहे थे। जगह-जगह दुकानें सजी रही। गृहणियां गृहस्थी के सामानों की खरीदारी करने में जुटी रही।

Bhadohi

Feb 08 2024, 15:24

*जिले में एक बार फिर 12 फरवरी से बारिश होने की संभावना*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी में एक बार फिर 12 बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। जिला कृषि मौसम वैज्ञानिक सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि आगामी दिनों में मौसम साफ व शुष्क रहेगा।

इस दौरान हल्के बादलों की आमद की देखने को मिलेगा। इसके कारण दिन का तापमान 22 व रात का नौ डिग्री तक देखा जाएगा। कहा कि सुबह व शाम को कोहरा नजर आ सकता है। 12 फरवरी से एक बार बारिश होने की उम्मीदें हैं।

Bhadohi

Feb 08 2024, 15:23

*सामूहिक विवाह में हर न‌ए आवेदन की 3 बार जांच होगी,बलिया में हुई धांधली को लेकर शासन का निर्देश, अलर्ट मोड में आया जिला प्रशासन*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बलिया में सामूहिक विवाह में धांधली को लेकर शासन सख्त हो गया है। अब आवेदन करने वाले लाभार्थियों की त्रिस्तरीय जांच होगी। सचिव, एडीओ संग हर ब्लॉक में एक जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल नामित किया जाएगा। तीन स्तर पर जांच के बाद ही लाभार्थी को विवाह के लिए पात्र माना जाएगा।

समाज कल्याण विभाग इसको अमलीजामा पहनाने में जुट गया है।गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिए प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की है। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी की जाती है। जिसमें कन्या के खाते में 35 हजार भेजने के साथ 10 हजार का उपहार दिया जाता है। इसके अलावा शादी समारोह पर 10 हजार खर्च होता है।

बलिया के मनियर ब्लॉक में सामूहिक विवाह में धांधली से शासन स्तर पर खलबली मच गई है। उस घपले की आंच जिले में भी देखने को मिल रही है। भविष्य में धांधली न हो इस लिए आवेदनों का सत्यापन त्रिस्तरीय करने का निर्णय लिया गया है। ग्राम पंचायत में सचिव और ब्लॉक स्तर पर एडीओ स्तर की जांच के साथ ही प्रशासन की तरफ से नामित एक नोडल अधिकारी भी जांच करेंगे। इसके लिए हर ब्लॉक में एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी को नामित किया जाएगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ऐश्वर्यराज लक्ष्मी ने बताया कि बलिया की घटना को लेकर शासन गंभीर है। भविष्य में होने वाले सामूहिक विवाह में आनलाइन आवेदनों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की जांच के बाद डीएम और सीडीओ के स्तर से नामित नोडल अधिकारी भी जांच करेंगे।

Bhadohi

Feb 08 2024, 15:22

*10 संवेदनशील और चार अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र,पूर्व की परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले विद्यालयों पर रहेगी विशेष नजर, होगी विशेष निगरानी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। यूपी बोर्ड टापर की तैयारियां धीरे-धीरे अंतिम दौर में पहुंच गई है। जिले के 96 परीक्षा केंद्रों में वित्तविहीन बने 71 केंद्रों में 14 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्र प्रस्तावित हुए हैं। इन केंद्रों पर गत पांच साल में परीक्षा के दौरान किसी न किसी कारण नकल कराने के आरोप लगे हैं। जिन पर प्रशासन और शिक्षा विभाग की विशेष निगरानी रहेगी। शिक्षा विभाग इन केंद्रों के लिए एल‌आईयू से रिपोर्ट लेगा। जिले में 22 फरवरी से शुरू से रही बोर्ड परीक्षा के लिए 96 केंद्र बनाए गए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में यह संख्या नौ कम है।

96 परीक्षा केंद्रों में दो राजकीय, 23 शासकीय और 71 वित्तविहीन विद्यालय केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को सकुशल एवं सुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन से लेकर शिक्षा महकमा पूरी तैयारी में लगा है। वित्तविहीन बनाए गए 71 केंद्रों पर स्कूल के केंद्र व्यवस्थापक के अलावा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के अलावा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक तैनात होंगे। इसके अलावा सभी केंद्रों पर एक - एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगाए जाएंगे। तीनों एमडीएम जहां जोनल मजिस्ट्रेट रहेंगे, वहीं 12 जिलास्तरीय अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट बनेंगे। 2019 से बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों पर गड़बड़ी सामने आई।

जिसको लेकर 14 केंद्रों पर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील चिह्नित किया गया है। इसमें डीघ ब्लॉक में तीन, सुरियावां में दो ,पूरेनगरी में एक, औराई में चार, ज्ञानपुर में तीन और भदोही में एक केंद्र शामिल हैं। बताते चलें कि बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में कुल 31,749 और इंटर में 24 हजार 525 समेत कुल 57 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती ने बताया कि पूर्व में जिन विद्यालयों में गड़बड़ी मिली है, उन्हें चिन्हित किया गया है। एल‌आईयू से रिपोर्ट लेकर ऐसे केंद्रों पर विशेष निगरानी की जाएगी।

परीक्षा केंद्रों के आसपास लाउडस्पीकर प्रतिबंधित

डीआईओएस विकालय भारती ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के समय परीक्षा केंद्रों के आसपास लाउडस्पीकर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केंद्र के 100 मीटर परिधि में फोटो स्टेट की दुकाने नहीं रहेगी। 200 मीटर परिधि में धारा 144 प्रभावी रहेगा। उड़का दस्ता और परीक्षा कार्य में लगे शिक्षकों व केंद्र व्यवस्थापकों को लोक सेवक माना जाता है। ऐसे में इन पर हमला करने वालों पर संज्ञेय अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Bhadohi

Feb 08 2024, 13:46

*ढाई हजार अध्यापकों की लगाई जाएगी ड्यूटी,परीक्षा समाप्त होने पर पुलिस की मौजूदगी में जमा होंगी कापियां*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी हो रही है। इसे लेकर कुल 96 परीक्षा में बनाए गए हैं। जिनमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 56 हजार विद्यार्थी दिमागी कसरत करेंगे।

जिले को तीन जोनल और 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा सभी केंद्रों पर एक - एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। एक - एक कक्ष में छात्र संख्या के आधार पर कक्ष निरीक्षकों की तैनाती होगी। माध्यमिक के 16 सौ शिक्षकों के साथ नौ सौ बेसिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए विभागीय स्तर से पत्र भी लिखा गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती ने बताया कि सभी स्कूलों के शिक्षकों का डाटा आनलाइन उपलब्ध हैं। परीक्षा केंद्रों पर छात्र संख्या, कक्षों के आधार पर कक्ष निरीक्षकों का आवंटन किया जाएगा।

Bhadohi

Feb 07 2024, 17:45

*कांशीराम आवास में आधा दर्जन ट्रांसफार्मर खराब*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।कांशीराम शहरी आवास में रहने वाले करीब 12 सौ परिवार आज भी बुलादी सुविधा से महरुम है। बिजली विभाग द्वारा कुल दस ट्रांसफार्मर लगाए थे। जिसमें आधा दर्जन जलकर खराब पड़े हैं। इतना ही नहीं इन ट्रांसफार्मरों में से कनेक्शन तक काट लिया गया है।

बिजली विभाग के प्रति लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। आवास में रहने वालों ने बताया कि वर्ष 2009 में कांशीराम आवास 1500 लोगों में आवंटित हुआ था। इसमें विद्युतीकरण को दस ट्रांसफार्मर लगाए गए थे। कुछ शेड से ट्रांसफार्म हटा लिए गए हैं।

जबकि आधा दर्जन ट्रांसफार्मर वर्षों से खराब पड़ा है। दो-तीन ट्रांसफार्मर में ही कनेक्शन है जिससे आपूर्ति की जा रही है। खराब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग क‌ई वर्ष से की जा रही है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा संज्ञान नहीं ली जा रही है।

चंद दिन पूर्व ही बिजली विभाग द्वारा कैंप लगाकर बिजली बिल वसूली की गई है। बताया कि हम लोगों के लिए मात्र 50 रुपया बिजली बिल देने को निर्धारित की गई थी। बिजली विभाग के लोग मनमाने ढंग से बिल वसूली करते हैं। जबकि हम लोगों के लिए किसी तरह की सुविधा नहीं बढ़ता गया।

Bhadohi

Feb 07 2024, 17:42

*बिजली लटके हाईटेंशन तार से हो सकता है हादसा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। विकास भवन के बेहद करीब स्थित कांशीराम शहरी आवास में रहना जोखिम भरा- साबित हो रहा है। बिजली विभाग की घोर लापरवाही बड़ा हादसे का कारण बन सकती है। हाईटेंशन का तार नीचे लटक रहा है। बिजली खंभा भी गलकर एक तरफ लुढ़क गया है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा ध्यान न देना गंभीर चिंता का विषय है।

बिजली विभाग की अनदेखी से यहां रहने वालों में रोष बढ़ता जा रहा है। लोगों ने बताया कि कांशीराम शहरी आवास में क‌ई माह से हाईटेंशन का जर्जर तार लटक रहा है। ट्रैक्टर व बस इस तरफ आया तो वह सीधे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ जाएंगे। बिजली का खंभा भी कुछ स्थानों पर गलकर एक दिशा में टेढ़ा हो गया है। बार - बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है।

ऐसे में किसी भी वक्त अप्रिय घटना हो सकती है। कांशीराम शहरी आवास में इन दिनों करीब 12 सौ परिवार रहा है। इसके बाद भी विभागीय स्तर से लापरवाही की जा रही है। समस्या के बाबत कोई सुधि नहीं ले रहा समाधान के नाम सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।

Bhadohi

Feb 07 2024, 17:34

*बागवानी को तैयार हो रहा 40 हजार अमरुद के पौधे*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।जिला मुख्यालय परिसर स्थित राजकीय पाली क्लीनिक हाउस में इन दिनों 40 हजार अमरुद का पौधा तैयार हो रहा है। पौधा तैयार होने के बाद रोपण को कृषकों व‌ बागवानों में वितरित कर दी जाएगी।

विभागीय स्तर से नर्सरी में तैयार हो‌ रहे पौधों की देखभाल की जा रही है। जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने बताया कि विभागीय स्तर से कलेक्ट्रेट परिसर में पाली हाउस में फलदार व छायादार पौधे तैयार हो रहा है।

पर्यावरण संरक्षण व रोजगार की दिशा में करीब चालीस हजार अमरुद का पौधा तैयार हो रहा है। तैयार हो रहे पौधे बागवानों में वितरित होंगे। रोपित होने के पांच वर्ष बाद ही अमरुद बागवानों को मुनाफा देने लगता है। फलदार पौधों की संख्या जिले में बढ़ाई जाए इसलिए नर्सरी में पौधा तैयार किया जा रहा है। पौधा की निगरानी को विभागीय स्तर से कर्मचारी रखे हैं।

Bhadohi

Feb 07 2024, 17:27

*चार चोरियों व एक छिनैती का अभी तक खुलासा नहीं,आपराधिक घटनाओं के खुलासा की मांग की*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। थाना क्षेत्र में पिछले दिनों लगातार तीन दिन हुई चोरी और नगर के एक स्थान पर हुई छिनैती तथा उचक्का गिरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली है। अभी तक एक भी मामले का खुलासा न होने से लोग भय के साए में जी रहे हैं। थाना क्षेत्र के तिलंगा गांव में आत्माराम मिश्रा के घर जहां लाखों की चोरी हुई थी। जबकि क्षेत्र के ही घनश्यामपुर गांव में अमरेश चंद मौर्य के यहां भी चोरों ने कमरों को खंगालने के साथ ही लाखों रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया गया था।

उसके दूसरे दिन तिंलगा गांव स्थित तिलेश्वरनाथ मंदिर में लगा है चोर काट ले गए थे। नगर में सराफा कारोबारी से हुई छिनैती व एटीएम से कार्ड बदल कर पैसा निकाल लेने की हुई घटना में भी अभी तक खुलासा नहीं किया किया गया है। सर्राफा कारोबारी के मामले में पुलिस जहां छिनैती की बजाय चोरी का केस कर लिया है। इसके बावजूद इसके कोई कार्रवाई न होने से लोगों में असंतोष है।