*समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए जनपद में स्थापित किये गये 15 परीक्षा केन्द्र,02 पालियों में सम्पन्न होगी परीक्षा*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा.) परीक्षा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद में 15 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा को नकलविहीन एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों को 05 ज़ोन में विभाजित कर प्रत्येक के लिए एसडीएम को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं बीईओ स्तर के अधिकारियों को स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
परीक्षा केन्द्रों के रूप में चिन्हित शिक्षण संस्थाओ के प्रिसिपल्स को केन्द्र व्यवस्थापक बनाया गया है तथा उनके सहयोग के लिए सह केन्द्र व्यवस्थापक भी नामित किये गये हैं। जनपद में 11 फरवरी 2024 को दो पालियों अन्तर्गत प्रथम पाली में प्रातः 09ः30 बजे से पूर्वान्ह 11ः30 बजे तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 02ः30 बजे से अपरान्ह 03ः30 बजे तक सम्पन्न होने वाली परीक्षा में कुल 6497 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।
जनपद में सेक्टर 01 अन्तर्गत स्थापित किये गये परीक्षा केन्द्रों राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, महराज सिंह इण्टर कालेज, वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर कालेज बहराइच हेतु उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा नायब तहसीलदार सुरेन्द्र प्रसाद, बीईओ अनुराग मिश्र, नायब तहसीलदार सौरभ सिंह व बीईओ महेन्द्र यादव को क्रमशः स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
जबकि सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों नागेन्द्र कुमार, किरन कुमारी, शिवेन्द्र सिंह व जसवन्त सिंह को केन्द्र व्यवस्थापक तथा कृष्णा कुमारी, अरविन्द कुमार मिश्र, उमेश कुमार पाण्डेय व वर्षा गौतम को सह केन्द्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सेक्टर 02 अन्तर्गत स्थापित किये गये परीक्षा केन्द्रों के.बी. इण्टर कालेज कोट बाज़ार पयागपुर, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज माधवपुरी एवं सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज घसियारीपुरा बहराइच के लिए उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा नायब तहसीलदार सचिन कुमार श्रीवास्तव, संग्राम सिंह व महबूब अंसारी को क्रमशः स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
जबकि सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों प्रकाश पटेल, रवि कुमार शुक्ला व रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय को केन्द्र व्यवस्थापक तथा यशवन्त सिंह, बच्छराज व अनुराधा मिश्रा को सह केन्द्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार सेक्टर 03 अन्तर्गत स्थापित किये गये परीक्षा केन्द्रों श्याम लाल इण्टर कालेज पहाड़ा पक्कड़, कल्पीपारा, आसाम रोड, महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इण्टर कालेज कैलाशनगर, नई बस्ती बख्शीपुरा व सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल राहवा चौराहा, भिनगा रोड, बहराइच के लिए उप जिलाधिकारी महसी राकेश कुमार मौर्या को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार सदर अभयराज पाण्डेय, बीईओ हुज़ूरपुर रमन सिंह व तजवापुर के अखिलेश वर्मा को क्रमशः स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
जबकि सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों शिव कुमार पाठक, अजीत कुमार वर्मा व हेमलता तिवारी को केन्द्र व्यवस्थापक तथा श्वेता त्रिखा, प्रतिभा कुमारी व प्रतिज्ञा को सह केन्द्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सेक्टर 04 अन्तर्गत स्थापित किये गये परीक्षा केन्द्रों चौधरी सियाराम इण्टर कालेज, फखरपुर एवं स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच के लिए उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा नायब तहसीलदार फखरपुर बृजेश कुमार व नायब तहसीलदार सदर अक्षय पाण्डेय को क्रमशः स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
जबकि सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों बृजेश कुमार शर्मा व विनय सक्सेना को केन्द्र व्यवस्थापक तथा अमित कुमार पाण्डेय व आर.पी. सिंह को सह केन्द्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सेक्टर 05 अन्तर्गत स्थापित किये गये परीक्षा केन्द्रों सरस्वती इण्टर कालेज रिसिया, सिसई सलोन, गायत्री विद्यापीठ पी.जी. कालेज सिसई सलोन रिसिया व आज़ाद इण्टर कालेज बहराइच के लिए उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा नायब तहसीलदार नानपारा शैलेश कुमार, रिसिया के सुरेन्द्र कुमार व बीईओ रिसया को क्रमशः स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
जबकि सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों घनश्याम बाजपेई, दिव्य दर्शन तिवारी व मनोज कुमार पाण्डेय को केन्द्र व्यवस्थापक तथा ओ.पी. त्रिपाठी, योगेन्द्र पाल व सुनीता आर्या को सह केन्द्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Feb 08 2024, 19:47