15 फरवरी से शुरू होने जा रही मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी : जिले में बदले 2 परीक्षा केंद्र, 37 केंद्र पर शामिल होंगे 54,919 परीक्षार्थी

बेगूसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 15 फरवरी को आयोजित होने वाले मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा के कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर सीसीटीवी के साथ मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य तैयारी कर ली गई है।

इस दौरान बेगूसराय के दो परीक्षा केदो में बदलाव किया गया है। बखरी प्रखंड के लक्ष्मीनारायण उच्च विद्यालय शकरपुरा के छात्राओं का परीक्षा केंद्र भूलवश इसी विद्यालय में हो गया था। जिसे बदलकर महंत भरत दास महाविद्यालय (एमबीडी कॉलेज) रामपुर कर दिया गया है।

इसी प्रकार नावकोठी प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय सैदपुर विष्णुपुर की छात्राओं का परीक्षा केंद्र एसएएस उच्च विद्यालय बलिया हो गया था। उसे बदलकर लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय शकरपुरा कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस बदलाव के साथ ही नए प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं।

मैट्रिक परीक्षा के लिए बेगूसराय जिले में 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा में 54919 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे तथा मैट्रिक की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। प्रथम पाली में 27528 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं दूसरी पाली में 27391 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

प्रथम पाली में लड़कों की संख्या 12383 है, वहीं लड़कियों की संख्या 15145 है। जबकि द्वितीय पाली में लड़कों की संख्या 12343 है, वहीं लड़कियों की संख्या 15048 है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि मैट्रिक की परीक्षा में छात्राओं की संख्याओं में प्रतिवर्ष वृद्धि होते जा रहे है जो कल्याणकारी योजनाओं के लाभ का ही असर है।

जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष की परीक्षा में छात्र से 5467 अधिक छात्राएं परीक्षा में शामिल होगी। प्रथम पाली में छात्रों की तुलना में 2762 छात्राएं अधिक परीक्षा में शामिल होंगी, तो द्वितीय पाली में भी 2705 छात्राएं छात्रों की तुलना में अधिक है।

यह है परीक्षा का डेट शीट

प्रथम पाली 9:30 से 12:45 बजे - दूसरी पाली 2:00 से 5:15 बजे

15 फरवरी (गुरुवार)- मातृभाषा

16 फरवरी (शुक्रवार)- गणित

17 फरवरी (शनिवार)- द्वितीय भारतीय भाषा

19 फरवरी (सोमवार)- सामाजिक विज्ञान

20 फरवरी (मंगलवार)- विज्ञान

21 फरवरी (बुधवार)- अंग्रेजी सामान्य

22 फरवरी (गुरुवार)- एच्छिक विषय

23 फरवरी (शुक्रवार)- व्यावसायिक एच्छिक विषय

दृष्टि बाधितों के लिए विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली में होगी

16 फरवरी (शुक्रवार)- गृह विज्ञान

20 फरवरी (मंगलवार)- संगीत

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

संदिग्ध हालत में महिला की मौत, सास-ससुर और देवर पर लगा हत्या का आरोप

बेगूसराय : जिले में आज संदिग्ध हालत में एक महिला का शव घर में ही बरामद किया गया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एघु गांव की है। मृतका की पहचान अजीत कुमार साह की पत्नी सपना देवी (28) के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अजीत साह मजदूरी कर जीवन यापन करता है, आज भी वह मजदूरी करने गया था। पत्नी सपना देवी घर में खाना बना रही थी। तभी उसकी सास-ससुर से झगड़ा हो गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद अजीत दौड़ कर घर पहुंचा। उसकी पत्नी आंगन में अचेत लेटी हुई थी, उठाकर बगल के एक अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर से मायके वाले पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी गई। घटना के करीब एक घंटे तक पुलिस के नहीं पहुंचने पर चौकीदार से भी हाथापाई की।

मृतिका के भाई कुंदन कुमार का कहना है कि शादी के बाद से ही जब हमारे बहनोई घर में नहीं रहते थे तो बहन को सास, ससुर और देवर प्रताड़ित करता था। इससे पहले भी अजीत की दो शादी हो चुकी थी। लेकिन सास, ससुर और देवर ने प्रताड़ित कर दोनों पत्नी को भगा दिया। इसके बाद सपना से शादी हुई थी।

भाई का कहना है कि शादी के बाद से ही इसे भी सास रामपरी देवी, ससुर लखपति साह एवं देवर सुजीत कुमार बराबर परेशान कर रहे थे। हिस्सेदारी रहने के बावजूद छत के बने घर में नहीं रहने दिया जा रहा था और फूस के घर में रह रही थी। तीन बच्चा होने के बाद भी लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

आज जब हमारे बहनोई काम पर गए थे और सपना खाना बना रही थी, तभी सास, ससुर, ननद एवं देवर ने मिलकर फांसी लगाकर हत्या कर दिया और फरार हो गए।

फिलहाल मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। ससुर एवं देवर घर से फरार हो गए हैं। घटना को लेकर आसपास के लोगों में भी आक्रोश है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पूर्व मुखिया प्रत्याशी और मुखिया ने एक-दूसरे पर मारपीट का लगाया आरोप, दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में दिया आवेदन

बेगूसराय : जिले में एक पूर्व मुखिया प्रत्याशी ने वर्तमान मुखिया पर चुनावी रंजिश की वजह से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पीड़ित संजीव कुमार का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया गांव की है।

पीड़ित संजीव कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है की बीते रात वह अपने घर पर बैठा हुआ था। तभी बबलू और मुकेश नामक व्यक्ति पहुंच गए और उसके गर्दन में फंदा लगाकर खींचने लगे और बाहर ले जाने लगे। फांसी की पकड़ इतनी अधिक थी कि संजीव कुमार की सांस बंद होने लगी। लेकिन स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह मामले को शांत करवाया।

संजीव कुमार का आरोप है कि बबलू एवं मुकेश दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और पिछले पंचायत चुनाव में उसने उन दोनों के विरुद्ध मुखिया पद से चुनाव लड़ा था। इसी वजह से आरोपियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पीड़ित संजीव कुमार के द्वारा भगवानपुर थाने में लिखित रूप से शिकायत की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।

इस दौरान भगवानपुर थाना प्रभारी ने बताया है कि दोनों पक्ष की ओर से मारपीट का आवेदन मिला है। आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

वहीं इस मामले में संबंध में आरोपी बबलू और मुकेश ने बताया है कि उन लोगों के द्वारा किसी प्रकार की मारपीट की घटना को अंजाम नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि हम लोगों के द्वारा भी भगवानपुर थाने में उसके खिलाफ मारपीट मामले को लेकर लिखित आवेदन दिया गया है।

फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है। अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पूरे मामले की सच्चाई क्या है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

ट्रेन से गिरकर किशोर की गई जान, पढ़ाई कर घर लौटने के दौरान हुआ हादसा

बेगूसराय : जिले में ट्रेन से कटकर एक छात्र की मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के बाघा गुमटी स्थित रेलवे लाइन की है। मृतक युवक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के पपरौर गांव निवासी सुधीर सिंह का पुत्र मनजीत कुमार के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि मनजीत कुमार पपरौर से पढ़ाई करने के लिए प्रत्येक दिन ट्रेन से बेगूसराय आता था। जब मनजीत कुमार की पढ़ाई समाप्त हुई तो बेगूसराय रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अपने घर पपरौर जा रहा था। तभी ट्रेन से नीचे गिर गया। कटकर उसकी मौत हो गई।

रेल थाना के माध्यम से सूचना मिली कि मनजीत कुमार की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक मनजीत कुमार 10वीं क्लास का छात्र था। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना रेल थाना पुलिस को दी। मौके पर रेल थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।

रेल थाना की पुलिस ने बताया है कि सूचना मिली थी कि बाघा रेलवे गुमटी के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इसी सूचना के आधार पर शव को उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक युवक के बैग की तलाशी ली गई थी। उसकी पहचान पपरौर गांव के रहने वाले सुधीर सिंह का पुत्र मनजीत कुमार के रूप में की गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जिला मुख्यालय से दूर दो जगहों पर खुलेंगे पुलिस कैंप:चिह्नित स्थल का एसपी ने किया निरीक्षण, कानून व्यवस्था स्थापित करने में होगी सहुलियत

बेगूसराय में दो जगह पर पुलिस कैंप खोला जाएगा, इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसपी मनीष ने बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारा और साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर पंचायत में पुलिस शिविर (कैंप) खोलने के लिए चिह्नित स्थल का निरीक्षण किया है।

एसपी ने कहा कि बछवाड़ा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती दियारा क्षेत्र चमथा पंचायत-एक और साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दियारा क्षेत्र स्थित मल्हीपुर पंचायत में पुलिस शिविर खोला जाना है। इसके लिए अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्थल निरीक्षण किया गया है।

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा और साहेबपुर कमाल के मल्हीपुर में पुलिस शिविर खुलने से कानून व्यवस्था और लोक व्यवस्था को स्थापित करने में काफी मदद मिलेगी। इससे अपराध नियंत्रण में भी सहयोग मिलेगा। दोनों दियारा क्षेत्र के सभी वर्गों में सद्भाव कायम रखते हुए आम जनों की सुविधाओं में सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

इसी उद्देश्य से पुलिस शिविर खोलने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही दोनों जगहों पर शिविर शुरू कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है। क्योंकि दोनों दियारा क्षेत्र ना केवल जिला मुख्यालय से दूर है, बल्कि स्थानीय थाना से भी उनकी काफी दूरी है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय जिला अंतर्गत शाम्हो प्रखंड मे बीते दिनो लगी भी भीषण आग मे दर्जनों दलित परिवार से राजद के नेतागण ने किया भेंट !

आज दिनांक 7 फरवरी 2024 बुधवार को बेगूसराय राष्ट्रीय जनता दल के साथियों ने जिला अध्यक्ष मोहित यादव के नेतृत्व में शाम्हो प्रखंड पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवार से मिले ,घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी आग लगने के कारण दर्जनों परिवार का घर जलकर राख हो गया, 

दर्जनों पशु की मौत हो गई, घर में रखे हुए खाने से लेकर पहने तक का सभी सामग्री जल गया है अग्नि प्रीत परिवार खुले आकाश मैं रहने को मजबूर है।

 स्थानीय प्रशासन को उदासीनता देखने को मिल रहा है 60 साठ दलित परिवार का घर जला है स्थानीय अंचल अधिकारी के द्वारा अभी तक सभी अग्नि पीड़ित परिवार को चिन्हित नहीं किया गया है।

जिससे स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रहा है जिला राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा अग्नि पीड़ित सभी परिवारों के लिए बेगूसराय जिला पदाधिकारी से प्रेस के माध्यम से इंदिरा आवास की मांग और उचित मुआवजा सभी अग्नि पीड़ित परिवार को मिले अग्नि पीड़ित परिवार से मिलने वाले में राजद किसान सेल के जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू जिला उपाध्यक्ष सुधीर सिंह ,मटिहानी प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव ,राजद प्रखंड अध्यक्ष नित्यानंद यादव, सरपंच राकेश कुमार यादव , स्थानीय मुखिया धीरज यादव ,पूर्व प्रमुख गोरेलाल यादव ,हेमंत कुमार, विक्की कुमार, कुंदन पासवान, मुखिया चंद्रशेखर यादव ,टुनटुन यादव, मनोहर यादव ,शिव शंकर कुमार, मनीष कुमार ,चंद्रभूषण यादव ,रंजीत महतो ,सुमन पासवान, हदीस खातून, इत्यादि दर्जनों पार्टी के नेता उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजन बोले- सही वक्त पर नहीं हुआ इलाज

बेगूसराय : जिले के मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की आज अचानक अहले सुबह मौत हो गई। मौत के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा गया। मृत कैदी की पहचान मंसूरचक थाना के समसा गांव वार्ड नंबर 6 के रहने वाले नलेश सिंह के पुत्र अभिनव कुमार के रूप में की गई है।

अभिनव कुमार हत्या के एक मामले में अगस्त 2022 से ही मंडल कारा जेल बेगूसराय में बंद था। आज बुधवार को अभिनव कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उसके बाद मंडल कारा प्रशासन ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल जेल प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। 

परिजनों ने बताया कि जेल की लापरवाही के कारण मौत हुई है। परिजनों का कहना है कि जेल प्रशासन की तरफ से बताया गया कि अभिनव अचानक वह बाथरुम जाने के समय गिर गया। उसे आनन-फानन में उठाकर सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण मौत हुई है। समय पर हुए इलाज होता तो अभिनव की मौत नहीं हुई होती।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

नौ धुर जमीन के लिए मछली कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली

बेगूसराय : जिले में बेखौफ अपराधियों ने आज बुधवार सुबह मछली कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी। बदमाशों ने पहले बाइक से कारोबारी को टक्कर मारी। फिर जब वो भागने लगा तो सिर में गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। 

मृतक की पहचान करोर निवासी बतहु सहनी के पुत्र आमिर सहनी (27) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से आमिर का नौ धुर जमीन को लेकर किसी व्यक्ति से विवाद चल रहा था। परिजन ने आशंका जताई है कि इस विवाद के चलते उसकी हत्या की गई है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर से दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के चेरिया बरियारपुर-छौड़ाही मुख्य सड़क पर चुहरमल बाबा स्थान के पास की है।

आमिर के भाई शंकर सहनी का कहना है कि आमिर प्रत्येक दिन की तरह आज भी सुबह 5 बजे उठे और साइकिल से कावर झील मछली पकड़ने जा रहा था। इसी दौरान चौहरमल बाबा स्थान के समीप बदमाशों ने गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब तक लोग दौड़े, मौके पर देखा कि उसकी मौत हो गई है।

परिजन का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन विवाद चल रहा था। जमीन की मापी भी हुई थी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। नौ धुर जमीन जबरदस्ती कब्जा करने के चक्कर में आमिर की हत्या की गई है। प्रशासन गोली मारने वाले को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दे।

घटनास्थल पर पहुंचे मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने बताया कि आमिर सहनी रोज की तरह झील में मछली मारने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पहले साइकिल में धक्का मार कर गिराया। उसके बाद आमिर भागने लगा तो पीछे से सिर में गोली मार कर हत्या कर दी।

डीएसपी ने बताया कि आमिर सहनी 2011 एवं 2019 में हुए दो हत्याकांड में भी आरोपी था। इस पहलू पर भी जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

उधर, घटना के संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे गोली मारने की सूचना मिली। शुरुआती जांच में जमीन रजिस्ट्री को लेकर गोली मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। FSL से जांच कराई जा रही है।

एसपी के मुताबिक, पूछताछ में परिजन का आरोप है कि गांव के ही राम बालक तांती के पुत्र उमेश तांती, बिहारी तांती, राजेश तांती एवं भूषण तांती ने घटना को अंजाम दिया है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

खिड़की तोड़कर पावर हाउस में चोरी, डेस्कटॉप मॉनिटर, सीपीयू और 3 प्रिंटर ले भागे बदमाश

बेगूसराय : जिले में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस की है। जहां कार्यालय की खिड़की तोड़कर सामान की चोरी की गई है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई। नगर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चोरों ने विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की पुराने बिल्डिंग के कमरा नंबर-16 की बाहरी खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए। बदमाश चार डेस्कटॉप मॉनिटर, एक सीपीयू, तीन प्रिंटर, तीन यूपीएस खोल कर ले गए। जबकि कई टेबल, तार और कागजों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब स्टॉफ कार्यालय पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद कनीय विद्युत अभियंता राजेश रजक ने थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई है।

विद्युत एसडीओ लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि पुराने बिल्डिंग की खिड़की तोड़कर चोरी की गई है। प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना सूचना मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

चार्ज लेते ही एक्शन में SP मनीष:24 घंटे के अंदर 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 13 ने किया सरेंडर

बेगूसराय SP मनीष योगदान करने के साथ ही लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर, जहां पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं पुलिस के डर से 13 आरोपियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। चार सहायक थानाें में नए थानाध्यक्ष का पदस्थापन किया गया है।

SP मनीष ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान उत्पाद अधिनियम के तहत पांच, दहेज एक्ट में एक, वारंट मामले में तीन और अन्य मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिसिया कार्रवाई के डर से 13 आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया है।

इस दौरान पांच जमानती और गैर जमानती वारंट का भी निष्पादन किया गया। वाहन चेकिंग लगातार चल रहा है, जिसमें 57 हजार 500 रुपए जुर्माने की राशि वसूली गई है। वहीं एक वाहन को जब्त किया गया है। SP ने बताया कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। फरार आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे। सड़क पर मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन नहीं चलेगा।

दूसरी ओर एसपी ने चार पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण किया है। 2 वर्ष से अधिक समय से लोहिया नगर थाना में प्रतिस्थापित थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह को रिफाइनरी ओपी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि, साइबर थाना के अनुसंधान विंग में कार्यरत जितेंद्र राम को लोहिया नगर सहायक थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है

मुफस्सिल थाना के अनुसंधान विंग में कार्यरत राजीव रंजन-एक को रतनपुर ओपी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार वीरपुर थाना के अनुसंधान विंग में कार्यरत अंजली कुमारी-एक को एफसीआई ओपी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। सभी पुलिस पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर नवपदस्थापित जगह पर योगदान करने का आदेश दिया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट