*जीजीआईसी में बीएसजी ज्ञान परीक्षा संपन्न*
![]()
ललितपुर। भारत स्काउट और गाइड उ.प्र. के प्रादेशिक निर्देशानुसार ललितपुर में बी.एस.जी. ज्ञान परीक्षा गुरूवार को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर एवं जीजीआईसी तालबेहट केन्द्र पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश तथा जिला कमिशनर स्काउट डा.ओमप्रकाश शस्त्री, जिला कमिश्नर गाइड पूनम मलिक के संयोजकत्व में सम्पन्न हुई।
पर्यवेक्षक के रूप में जिला सचिव जयशंकर प्रसाद द्विवेदी एवं कोषाध्याक्ष रमेश कुमार तिवारी सक्रिय रहे। परीक्षा में स्काउट गाइड के छात्र-छात्रायें परीक्षार्थी के रूप में जीआईसी, पी.एन.इण्टर कॉलेज, वर्णी जैन इण्टर कॉलेज, जीजीआईसी ललितपुर के परीक्षार्थी केन्द्र पर तथा तालबेहट केन्द्र पर राजकीय हाईस्कूल तेरई फाटक, राजकीय इण्टर कॉलेज जखौरा, जीजीआईसी तालबेहट के परीक्षार्थी शामिल रहे।
केन्द्र व्यवस्थापक जीजीआईसी ललितपुर में प्रधानाचार्या पूनम मलिक, जीजीआईसी तालबेहट में अंजना वर्मा की देख-रेख में परीक्षा शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई। ज्ञातव्य हो कि उक्त परीक्षा के श्रेष्ठतम 03 स्काउट व 03 गाइड प्रदेश स्तर पर परीक्षा में प्रति भाग करेंगें, जिन्हें प्रदेश में श्रेष्ठता सूची में आने पर आर्थिक रूप से सम्मानित करते हुए प्रमाण-पत्र, सम्मान-पत्र प्राप्त होगा। इस परीक्षा के दौरान जीजीआईसी ललितपुर में कुल 61 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जबकि 12 अनुपस्थित रहे।
वहीं जीजीआईसी तालबेहट में कुल 151 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जबकि 27 अनुपस्थित रहे।
Feb 08 2024, 19:30