*धोखाधड़ी कर नकली सोने की गिन्नी बेचकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश*
मीरजापुर। धोखाधड़ी कर नकली सोने की गिन्नी बेचकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से बिक्री की अवशेष धनराशि ₹ 75000 नगद व 8 अदद पीली धातु की गिन्नी तथा घटना कारित करने में प्रयुक्त मोबाइल व बोलेरो वाहन बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार थाना विन्ध्याचल पर 2 फरवरी 2024 को वादी चन्द्रशेखर सिंह पुत्र स्व. उदयनाथ सिंह निवासी कैलहट थाना चुनार, मीरजापुर तथा 3 फरवरी 2024 को वादी शमशेर बहादुर सिंह निवासी नियामतपुर खुर्द थाना चुनार द्वारा अज्ञात मोबाइल नम्बर प्रयोगकर्ता के विरूद्ध नींव की खुदाई से प्राप्त सोने की गिन्नी बताकर नकली सोने की गिन्नी बेचकर क्रमशः ₹ 3.10 लाख व ₹ 2.16 लाख की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी विन्ध्याचल को उक्त फ्राड की घटना करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए यथाशीघ्र सभी के गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।
निर्देश के क्रम में 5 फरवरी 2024 को थाना विन्ध्याचल, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विन्ध्याचल पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित कर नींव की खुदाई से प्राप्त सोने की गिन्नी बताकर नकली सोने की गिन्नी बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए घटना से सम्बन्धित 5 शातिरों को बोलेरो वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बिक्री की अवशेष धनराशि ₹ 75000 नगद व 8 अदद पीली धातु की गिन्नी को बरामद किया गया तथा घटना कारित करने में प्रयुक्त मोबाइल व एक अदद बोलेरो वाहन को भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन लोगों का एक गैंग है जो अपने सदस्यों के भौतिक लाभ हेतु धोखाधड़ी, फ्राड की घटना को अंजाम देता है।
जिसके लिए कूटरचित पहचान सम्बन्धी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर अजनवी व्यक्तियों को कॉल करके यह बताते है कि घर की नींव की खुदाई में सोने की गिन्नी प्राप्त हुई है। धोखे से नकली सोने की गिन्नियों को असली सोने की गिन्नी बताकर बेचते है तथा बिक्री से प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं।
Feb 08 2024, 18:09