Ambedkarnagar

Feb 08 2024, 16:41

*विद्यालय के बगल लावारिस पड़ी मिली बिना नंबर की बाइक, चर्चा का गर्म हुआ बाजार*

अंबेडकर नगर।मालीपुर थाना क्षेत्र के जगतूपुर बिल्टई गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास बिना नंबर की बाइक लावारिस हालत में मिलने से लोगों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई।इस दौरान लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीआरवी के हेड कांस्टेबल दिग्विजय यादव, कांस्टेबल अखंड प्रताप यादव, होमगार्ड चालक दीपचंद यादव तथा मालीपुर थाने के कांस्टेबल कुलदीप यादव समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू किया।

बाइक में गाड़ी का पेपर मिला जिस पर गाड़ी मालिक सुनील कुमार निवासी अजमेरी बादशाहपुर टांडा अंबेडकर नगर अंकित है। पुलिस बाइक को लेकर मालीपुर थाने चली गई कागज के आधार पर पुलिस मामले की सच्चाई जानने में जुट गई है।

Ambedkarnagar

Feb 08 2024, 16:34

*कार्य में लापरवाही के चलते हुआ निलंबन,लेखपालों पर गिरी कार्रवाई की गाज*

अंबेडकर नगर।शासन की मंशा के खिलाफ कार्य करने वाले लापरवाह कर्मचारियों पर उच्चाधिकारियों की दंडात्मक कार्रवाई का चाबुक चला जिसके चलते दो लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है।समाधान दिवस और जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने और सप्ताह भर पहले एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़े गए लेखपाल को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है।

जलालपुर तहसील के जैतपुर और भुजगी में तैनात लेखपाल मनोरम यादव को समाधान दिवस और ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही,उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना पर एसडीएम सुभाष सिंह ने दंडात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।वही एंटी करप्शन टीम द्वारा तहसील परिसर में रंगे हाथ घूस लेते हुए दबोचे गए लेखपाल रामजस को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Ambedkarnagar

Feb 08 2024, 16:31

*साइकिल सवार को बचाने में पेड़ से टकराई कार,पिता की मौत, पुत्र गंभीर*

अंबेडकर नगर ।गुरुवार अपराह्न अपने घर से अकबरपुर जा रहे पिता पुत्र की कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो पेड़ से जा टकराई।जबरदस्त टक्कर में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई बल्कि सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार कार सवार रफीगंज सैदपुर निवासी रिटायर्ड दरोगा पारसनाथ यादव व उनके अध्यापक पुत्र रंजीत यादव नैली झील के पास निर्माणाधीन पुलिया के पहले ही एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बबूल के पेड़ से जा टकराए,टक्कर में जहां कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,वहीं पिता पुत्र को काफी गंभीर चोटें आई हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन फानन एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां रिटायर्ड दरोगा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक कार अकबरपुर की दिशा में जा रही थी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का रुख पश्चिम दिशा से पूरब दिशा की तरफ हो गया।

Ambedkarnagar

Feb 06 2024, 17:38

*जालसाजों द्वारा फर्जी फोन काल के माध्यम से किए जा रहे ठगी के प्रयास*

अंबेडकर नगर।सोलर पंप हेतु आवेदन कर चुके किसानों के पास फोन के माध्यम से जालसाजी के प्रयास को लेकर कृषि विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए विभागीय अधिकारियों को ऐसे जालसाजों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि सोलर पंप के लिए आवेदन करने वाले कुछ किसानों के पास विभिन्न नंबरों से फोन किया जा रहा है कि "सोलर पंप का पैसा किस्तों में जमा किया जा सकता है आप हमसे संपर्क करें"।

विभाग ने ऐसी किसी भी फोन कॉल का संज्ञान न लेने की सलाह देते हुए बताया है कि सोलर पंप हेतु कृषको का चयन और टोकन कंफर्म करने की ऑनलाइन व्यवस्था पूरी तरह से पारदर्शी है। इसके बाद मैसेज कृषि विभाग की तरफ से जाता है। निजी नंबर से आए किसी भी कॉल से सावधान रहें।यदि कोई काल आए तो विभाग को सूचना दें।

Ambedkarnagar

Feb 06 2024, 17:37

*अनोखे विवाद के बाद बनी टकराव की स्थिति, पंचायत में जुटे बड़ी संख्या में लोग*

अंबेडकर नगर।गांव में अनोखे विवाद के बाद दो पक्षों में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।जिसके बाद मामले को थाने तक ले जाते हुए एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।मामला आलापुर थाना के खत्मीपुर गांव का है।

सोमवार को गांव के जयसिंह पुत्र स्वर्गीय हरिहर ने थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया और आरोप लगाया कि उनके बाबा की मृत्यु 4 जनवरी को हुई थी जिसके बाद धार्मिक रीति रिवाज से घरी घंट बांधा गया था जिसे भी विपक्षियों द्वारा फोड़ दिया गया। इसी बीच गांव में मामले की पंचायत बुलाई गई और भारी भीड़ जमा हुई।

हालांकि प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं की है।थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामला जानकारी में है।

Ambedkarnagar

Feb 06 2024, 16:00

*अपनी मांगों को लेकर आशा संगिनियों ने भरी हुंकार, दी चेतावनी*

जलालपुर।वेतन भुगतान संबंधी मांग तथा कार्य क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाते हुए भियांव ब्लॉक की आशा संगिनियों ने जमकर प्रदर्शन किया।

जलालपुर स्थित महिला अस्पताल में बुलाई गई मीटिंग के बाद नाराज आशा संगिनियों ने ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी। भियांव ब्लॉक अध्यक्ष कविता सिंह के नेतृत्व में दर्जनों आशा संगिनियो ने सांकेतिक धरना दिया, जमकर नारेबाजी की, साथ ही मांगो पर विचार न होने की दशा में कार्य बहिष्कार करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

संगठन की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा तिवारी ने जानकारी दी कि

आशा संगिनियों के नवम्बर,दिसंबर,जनवरी के राज्य बजट का भुगतान न होने, लखनऊ एनएचएम से नंबर दिसंबर जनवरी के मासिक बजट के आने के बावजूद संगिनियों को भुगतान न किए जाने, 2022 में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में आशाओं का भुगतान न किए जाने, भियाव ब्लॉक की संगिनियों को मातृ वंदन योजना के तहत भरे जाने वाले फार्म से संबंधित पासवर्ड न दिए जाने,अगस्त माह से हेल्थ वेलनेस सेंटर का भुगतान न होने के लेकर आशा कार्यकत्रियां आंदोलित हैं।

15 फरवरी तक यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो कार्य बहिष्कार का निर्णय संगठन द्वारा लिया गया है।

Ambedkarnagar

Feb 05 2024, 15:06

*निजी बसों को अनुबंधित करने का भेजा गया प्रस्ताव,बढ़ेगी सहूलियत*


अंबेडकर नगर।पुरानी जर्जर बसों के रिटायर होने के बाद अकबरपुर डिपो में बची कम बसों और यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा था।समस्या से निजात और

यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर अकबरपुर डिपो ने अपने बेड़े में बसों की बढ़ोत्तरी के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।

अकबरपुर डिपो में मौजूद 62 बसों के बेड़े के बावजूद जौनपुर, वाराणसी, सुल्तानपुर बस्ती सहित कई अन्य क्षेत्रों के लिए यात्रियों को मुश्किल होती है।

अब निजी बसों को अनुबंधित करने संबंधी शासन के निर्देश के बाद एआरएम कार्यालय ने 34 निजी बसों को अनुबंधित करने प्रस्ताव शासन को का भेजा है।

एआरएम सीवी राम ने बताया कि अकबरपुर-शाहगंज-टांडा से बस्ती मार्ग पर छह बस,अकबरपुर-टांडा-कादीपुर से सुल्तानपुर के लिए आठ,अकबरपुर- मालीपुर-जलालपुर-अहिरौली-अयोध्या के लिए आठ,अकबरपुर-टांडा-शाहगंज-जौनपुर -वाराणसी के लिए छह बसों को अनुबंधित किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

Ambedkarnagar

Feb 05 2024, 15:05

*लावारिश का अंतिम संस्कार कर ग्रामीणों ने पेश की इंसानियत की मिसाल,महिला प्रधान ने दिया संदेश*

अंबेडकर नगर।लगातार भाग दौड़ भरी जिंदगी में आपसी संबंधों की अहमियत कम होने की चर्चा अक्सर भले ही होती हो,गाहे बगाहे ग्रामीण लोक जीवन में संवेदशीलता और संबंध निभाने के उदाहरण भी सामने आ ही जाते हैं।

ऐसी ही एक मिसाल तब देखने को मिली जब बाजार में भिक्षा मांग कर जीवन यापन करने वाली महिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। एक दशक से अधिक समय से मालीपुर बाजार में कहीं से आकर रह रही इस महिला को बाजार वासियों ने प्रेम से टुन टुन नाम दिया था,भोर में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर काल का निवाला बन गई।

लोक जीवन में इंसानियत की जीती जाती मिसाल को कायम करते हुए बाजार और मालीपुर गांव के निवासियों ने प्रधान माया यादव के नेतृत्व में धूमधाम से गाजे बाजे के साथ मृतका को अंतिम विदाई दी।

मालीपुर थाना अध्यक्ष प्रियंका पांडेय के साथ साथ पुलिस टीम भी अंतिमयात्रा में अंत्येष्टि स्थल तक साथ रही, नम आंखों के साथ विदाई देते हुए विधि विधान पूर्वक अंतिम संस्कार किया गया।

हाल फिलहाल बड़ी तादाद में लोगों ने अंतिम संस्कार में शामिल होते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोक जीवन के संबंध में संवेदनशील मिसाल देते हुए बता दिया कि इंसानियत अभी जिंदा है।

Ambedkarnagar

Feb 04 2024, 14:02

*दुराचार और पॉक्सो एक्ट में वांछित चढ़ा पुलिस के हत्थे*

अंबेडकर नगर।दुराचार और पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में वांछित आरोपी को मुखबिर की सूचना पर बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के दावे के अनुसार निरीक्षक राम आश्रय राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वर्ष 2021 में 500 एक्ट और आईपीसी 376 आदि धाराओं में दर्ज मुकदमे के आरोपी मोहम्मद मंजर उर्फ विरिल्ला पुत्र अमीरुल हसन निवासी रन्नू खां का पूरा थाना जलालपुर को बसखारी थाने के चुंगी तिराहे से गिरफ्तार किया है।

वर्ष 2021 में स्थानीय थाने पर परिजनों द्वारा नाबालिक बालिका के साथ दुराचार करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय रवाना कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Ambedkarnagar

Feb 04 2024, 14:01

*दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, दर्जन भर दारोगाओं के बदले कार्यक्षेत्र*

अंबेडकर नगर ‌।एक बार फिर दौड़ी पुलिस महकमें की तबादला एक्सप्रेस में कुल एक दर्जन निरीक्षक और उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में तब्दीली की गई है।

पुलिस स्थापना बोर्ड के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने निरीक्षक अपराध एवं विवेचना थाना बसखारी रामाश्रय राय को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के वाचक पद पर, पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक नागेंद्र पाल सिंह को अपराध एवं विवेचना थाना अकबरपुर, निरीक्षक राजकुमार वर्मा को अपराध एवं विवेचना थाना अकबरपुर से अपराध एवं विवेचना निरीक्षक के ही पद पर बसखारी, आलापुर थाने से निरीक्षक अनिरुद्ध प्रताप सिंह को क्राइम ब्रांच, पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को आलापुर थाना, एसआई किशन लाल एवं आनंद प्रकाश श्रीवास्तव को पुलिस लाइन से थाना आलापुर,एसआई विवेक कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना बेवाना एसआई श्याम बहादुर को पुलिस लाइन से थाना अलीगंज, एसआई धनपाल को पुलिस लाइन से थाना भीटी,एसआई विकास गौतम को कोतवाली अकबरपुर अरिया चौकी प्रभारी और महिला उप निरीक्षक प्रियांशु भट्ट को थाना कोतवाली अकबरपुर के लिए स्थानांतरित किया गया है।