*ससुराल से घर जाते समय ओमनी सवार लोगों के साथ मारपीट कर जेवरात की लूट*

सुमित मिश्रा

कन्नौज जिले के हसेरन क्षेत्र में ससुराल से अपनी बेटी की चौथी चलाकर घर आते समय रास्ते में ही बाइक सवार लोगों ने ओमनी को रोककर मारपीट की। जिसमें विवाहिता से मारपीट कर कीमती जेवरात लूट लिए।

मौका मिलते ही बाइक सवार नौ दो ग्यारह हो गए। सड़क पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

हसेरन क्षेत्र के गहपुरा गांव के पहले टीला के पास ओमनी सवार नेत्रपाल पुत्र रामनरेश पाल , उपदेश पाल महा रामपाल सौरिख थाना क्षेत्र के शाहपुर अल्लाह दादपुर गांव निवासी अपनी बहन की चौथी चलाने हसेरन के उमरीपुर गांव आए हुए थे। बहन की चौथी चलाकर वापस घर जा रहे थे।

तभी हसेरन नादेमऊ मार्ग के गहपुरा गांव के पास पीछे से बाइक सवार ने ओमनी को रोक लिया। गाड़ी का शीशा फोड़ कर मारपीट शुरू कर दी।

गाड़ी में बैठी विवाहित से मारपीट कर कीमती जेवर गले का हार , जंजीर , झाले , तीन अंगूठी सहित कमर पेटी छीन ली। गाड़ी में बैठे लोग पिता रामनरेश , भाई मनोज समेत तीन को मारपीट कर घायल कर दिया। ओमनी सवार लोग रोने लगे। मौका मिलते ही बाइक सवार भाग निकले। शोरगुल सुनते ही गांव के कई लोग एकत्रित हो गए । बाइक सवार का पीछा किया परंतु वह भागने में सफल रहे ।तीन बाइक पर करीब नौ लोग बताये जा रहे है।

विवाहिता के भाई उपदेश में बताया हमने बहन गोल्डी की शादी 2 फरवरी को उमरीपुर गांव में की। बहन को लेने आए थे। घर वापस जाते समय रास्ते में बाइक सवार लोगों ने रोक कर मारपीट कर कीमती जेवर की लूटपाट की। वहीं कुछ लोगों ने का कहना है 2 फरवरी को बारात में उमरीपुर गांव के ही युवकों ने अभद्रता की थी। जिसमें मारपीट भी हुई थी।

बारात में मारपीट का बदला युवकों ने गाड़ी को रोक कर गाड़ी में सवार लोगों के साथ मारपीट करने की बात सामने आ रही है ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इस संबंध में थाना अध्यक्ष किशन सिंह पाल से बात की तो बताया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे से जांच की जा रही है।

*न्यायालय के आदेश पर दलित से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज, गांव के दबंगों ने घर में घुसकर दलित महिला को दबोच कर अश्लील हरकतें की*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज जिले के गांव के दबंगो ने घर में घुसकर दलित महिला को दबोच कर अश्लील हरकतें की विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी महिला की चीखपुकार दौड़े लोगों ने ललकार तो उक्त लोक भाग गए परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली।

सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित महिला घर में अकेली थी। पति ग्राम पंचायत अलीपुर में सफाई कर्मी के पद पर हैं वह काम करने गए हुए थे उसी दौरान गांव के ही दबंग युवक अंशु सर्वेश गोपाल शराब के नशे में घर में घुस आए और दलित महिला को दबोच कर अश्लील हरकतें करने लगे महिला ने शोर गुल मचाया तो चाकू से हमला कर दिया शोर गुलशन कर नगला झावर निवासी आसाराम आ गए जिन्होंने ललकारा तो युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए ।

तब तक सफाई कर्मी का कार्य समाप्त करने के बाद पति आ गए जिनको सारी बात बताई परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी कार्रवाई न होने पर दलित पिता ने न्यायालय से गुहार लगाई न्यायालय के आदेश पर युवकों के खिलाफ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी।

*बिजली करंट की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल*

आंनद चतुर्वेदी

कन्नौज।जिले के सौरिख क्षेत्र में आड़त पर टीन शेड डालते समेत विजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई वही दो घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया वही युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को गया।

सौरिख नगर के सकरावा रोड पर राजीव कुमार गुप्ता की गल्ले की आड़त पर टीन शेड डालने का कार्य कर रहे काशी पुत्र सरजू प्रसाद निवासी ग्राम असवलपुर जनपद वनारस हाल निवासी अम्बेडकर नगर सौरिख साथी धर्मेन्द्र शाक्य पुत्र गजेंद्र शाक्य,अतुल पुत्र भारत सिंह शाक्य निवासी शंकर पुर विजली करंट की चपेट में आने से तीनों युवक घायल हो गए जिन्हें उपचार के सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

जहां डॉक्टरों ने अतुल कुमार पुत्र भारत सिंह शाक्य उम्र 32 वर्ष को मृत घोषित कर दिया वही दो घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवादिया।

मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।मृतक अपने पीछे एक बेटी परी व एक वर्ष का बेटा छोड़ गया मृतक के पिता भारत सिंह, माँ सुशीला देवी, पत्नी अंजू भाई ब्रजकिशोर,महावीर का रोरो कर बुराहाल है।

मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।

मृतक आर्थिक कमजोरी के चलते मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।अब घर में कोई कमाने वाला न होने कारण परिवार के पालन पोषण पर संकट आगया।

*कन्नौज में मतदाता सूची में धांधली मिलने पर सपाइयों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन*

कन्नौज।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद कलीम खान जी की अगुवाई में पांच सदस्य टीम ने जिलाधिकारी कन्नौज से भेंट की तथा जनपद में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में हुई धांधली से अवगत कराया। मतदाता सूची में व्याप्त तमाम कमियों को उजागर करते हुए लगभग 500 ऐसे वोटो की सूची प्रस्तुत की जिसमे व्यापक पैमाने पर कमियां पाई गई।

समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने रेंडम रूप से कुछ कन्नौज विधानसभा - 198 पर बूथों की मतदाता सूची का अवलोकन किया तो उसमें तमाम फर्जी मतदाता, डबल मतदाता, मृतक मतदाता आदि मौजूद पाए गए।जिसका पार्टी सदस्य समित ने जिलाधिकारी को अवगत कराया ।

जिलाधिकारी से यह मांग की कि अतिशीघ्र उन सभी लोगों के मतदाता सूची में दर्ज गलत नाम , फर्जी नाम , डबल नाम , मृतक नामों का विलोपन सुनिश्चित कराया जाए एवम पार्टी को अवगत कराया जाए। जिससे संविधान में दिए गए अधिकार का हनन ना हो सके और सभी को मतदान करने का अवसर प्राप्त हो और जनता द्वारा सही प्रतिनिधि का निर्धारण किया जा सके।

किसी भी प्रकार की फर्जी तरीके से मतदान में संलिप्तता ना हो ऐसी कामना के साथ जिलाधिकारी को संपूर्ण विवरण से अवगत कराया गया । जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया गया कि यही वह मत हैं जिसे सत्ता पक्ष बूथ पर जाकर जबरन डालते है।

वहीं सत्ता पक्ष के लोग बीएलओ पर भी दवाब बनाते हैं कि उक्त मृतक, डबल, और फर्जी वोटों का विलोपन न किया जाए, जिससे बी एल ओ भी मजबूर हो कर विलोपन की कोई कार्यवाही नहीं कर पाते हैं।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद कलीम खान के साथ पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे , पूर्व विधायक अनिल दौरे के पुत्र यश कुमार दोहरे,नेम सिंह यादव, आकाश शाक्य प्रदेश सचिव सचिव प्रदेश सचिव एव समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*शादी के लिए प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, मचा हड़कंप*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। जिले के सौरिख में प्रेग्नेंट होने पर युवती शादी के लिए प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेम प्रसंग के चलते कस्बा निवासी प्रेमिका गर्भवती हो गई, तो अचानक प्रेमी के घर पहुंच कर शादी की मांग करने लगी। प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने दुष्कर्म की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, तो कार्रवाई के डर से प्रेमी ने शादी के लिए हामी भर दी।

पूरा मामला सौरिख कस्बा निवासी युवती की 2 वर्ष पूर्व प्रेमप्रसंग के चलते एक अन्य व्यक्ति के साथ परिजनों ने शादी कर दी थी। पिछले 1 वर्ष से वह किसी बात को लेकर युवती पति को छोड़कर मायके रहने लगी और मोहल्ला निवासी पूर्व के प्रेमी से दोबारा प्रेमप्रसंग शुरू हो गया। जिसके चलते प्रेमिका गर्भवती हो गई।

जानकारी होने से प्रेमी, प्रेमिका से दूरियां बनाने लगा और मिलना जुलना बंद कर दिया, जिससे प्रेमिका भड़क गई और प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी की मांग करने लगी।

परिजनों व प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने शादी का झांसा देकर पिछले दो वर्षों से दुष्कर्म करने की तहरीर देकर प्रेमी पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, तो प्रेमी समेत परिजनों के होश उड़ गए। हालांकि प्रेमिका पक्ष के परिजन दोनों के फैसले से खुश नहीं है।

मीडिया से बात करते हुए प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार सिंह ने बताया है‌। दोनों पक्षों द्वारा शादी की सहमति जताई कि इसके बाद प्रेमिका को प्रेमी के साथ घर भेज दिया गया है।

*कन्नौज पहुंचे मुख्यमंत्री ने 352 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण‚ जातिवाद वोट को लेकर अखिलेश पर साधा निशाना*

पंकज कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कन्नौज - जिले के बोर्डिंग ग्राउंड में आयोजित कन्नौजी माटी वंश समागम कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित समय पर 12 बजकर 20 मिनट पर पहुंचे। जहां से वह सीधे अपने काफिले के साथ पूर्व एमएलसी स्व. बनवारी लाल दोहरे के आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद वह पुनः कार्यक्रम स्थल बोर्डिग ग्राउंड पर पहुंचे जहां उन्होंने 352 करोड़ की 59 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करते लाभार्थियों को लाभान्वित किया। इसके बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह डबल इंजन की सरकार में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया है। जिससे अब अयोध्या पहुंचकर आप लोग श्री रामलला के दर्शन को पहुंचे सरकार तुम्हारा वहीं खडे होकर स्वागत करेगी।

आपको बताते चलें कि कन्नौज भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के पिता स्व. ओमप्रकाश पाठक की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर कन्नौजी माटी वंश समागम कार्यक्रम का आयोजन शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में किया गया‚ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां पर स्टेडियम की मांग की गई है और हम तो चाहूंगा‚ हम तो हर जनपद में एक स्टेडियम देना चाहते हैं और ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम देना चाहते है और गांव में खेल मैदान देना चाहते है। और हर ब्लाक स्तर पर यूपी खेलो सेंटर की स्थापना कोच की नियुक्ति करना चाहते है। जिससे प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया खेलो के अभियान में अपने युवा खिलाड़ियों के प्रति जागरूक बना करके भारत को दुनियां के अंदर एक बार फिर से अपने युवा खिलाड़ियों के माध्यम से भारत की शक्ति और सामर्थ्य का परिचय दुनिया के अंदर दिलवा सके आर उत्तर प्रदेश में इस तरह की व्यवस्था लाने का काम हम करेंगे और कन्नौज में भी हम लोग यह व्यवस्था लागू करेंगे। सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी। कन्नौज के लिए भी सहयोग करेगी और अन्य जनपदों के लिए भी सहयोग करेगी। ऐसे ही सभी विकास के कार्यों में सहयोग करेगी।

इत्र व्यापारियों के बनेगा इत्र पार्क

उन्होंने कन्नौज के इत्र व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कहा कि सरकार यहां इत्र पार्क के निर्माण की कार्यवाही को आगे बढ़ाने के लिए आश्वस्त करने के लिए आया हॅूं। इत्र यहां की पहचान है। यहां के इत्र की सुगंध को दुनिया तक पहुंचाने के लिए न केवल पार्क बनेगा बल्कि उसको हम लोग आगे बढ़ाने के लिए किसी प्रकार की भी सहायता होगी तो उसके लिए डबल इंजन की सरकार कन्नौज के उद्यमियों के साथ‚ कन्नौज के व्यापारियों के साथ हमेशा खड़ी होगी। किसी भी समस्या का समाधान हो इन सब पर सरकार सहयोग करके व्यापार को बेसिक मंच प्रदान करने का कार्य कन्नौज के माध्यम से जोश से करेंगे।

अखिलेश पर साधा निशाना कहा अयोध्या में राम का विरोध और कन्नौज में अम्बेडकर जो

कन्नौज में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जो बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के नाम से था। समाजवादी पार्टी की सरकार को न जाने क्या चिढ़ थी कि इन महापुरूषों से। अयोध्या में भगवान राम का विरोध करते थे तो कन्नौज में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का भी विरोध करते है। यानि उनको परिवार के बाहर कुछ भी नही दिखाई देता हे। अपने परिवार के बाद साेंच ही नही सकते। कुछ लोगों की आदत होती है। वोट तो जाति के नाम पर लेते हैं लेकिन काम केवल परिवार के लिए करते है। परिवार से बाहर नही। लेकिन हम फिर से आप लोगों को आश्वस्त करना चाहते है जो हमारे जनप्रतिनिधियों की बात पर आये हैं। जो अभी कहा है असीम जी ने भी कहा हे‚ सुब्रत जी ने भी कहा है हमारे अन्य विधायकगण भी इस बात को कह रहे थे कि बाबा साहब भीमराव के अम्बेडकर के नाम पर फिर से मेडिकल कालेज का नाम होना चाहिए तो हम आपको आश्वस्त करने को आया हॅूं कि बाबा भीमराव अम्बेडकर के नाम पर फिर से जाना जायेगा‚ कन्नौज का मेडिकल कालेज।

*कुसका नगरिया प्राथमिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न, जिलापंचायत सदस्य ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज। के सौरिख क्षेत्र में विद्यालय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आये हुए अभिभावकों का मन मोह लिया।

ब्लॉक संसाधन केंद्र सौरिख के अंतर्गत कुसका नगरिया प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ जिलापंचायत सदस्य पंकज राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विजय हासिल की विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया वही विद्यालय में अध्ययन रत छात्र छात्राओं ने सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आये हुए अभिभावकों का मन मोह लिया।

इस मौके पर हिंमाशु प्रताप सिंह, जान मोहम्म्द,मजरुल अली रंजना ,रेखा ,गौरव कुमार,अनीता

सरोजनी देवी ,रोजगार सेवक अतुल कुमार सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।

विद्यालय में आये अभिभावकों का किया गया स्वागत

विद्यालय में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई जिसमें मौजूद अभिभावकों का विद्यालय स्टाफ की तरफ से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

*3 फरवरी को कन्नौज आयेंगे मुख्यमंत्री, नारी शक्ति बंदन कार्यक्रम के तहत महिलाओं को करेंगे सम्मानित*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।लोकसभा चुनाव को लेकर जैसे ही सपा ने अपने पत्ते खोलना शुरू किया, वैसे ही भाजपा के खेमे में भी चुनावी हलचल तेज हो गयी है। यूपी के कन्नौज जिले में भाजपा ने नारी शक्ति बंदन कार्यक्रम के माध्यम से एक जनसभा का आयोजन किया है।

जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 फरवरी को शामिल होकर करीब 10 हजार महिलाओं को सम्मानित करेंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर जनसभा स्थल पर तैयारियों का दौर शुरू हो गया है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले में भारतीय जनता पार्टी ने शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में नारी शक्ति बंदन कार्यक्रम का आयोजन 3 फरवरी को किया है। इस कार्यक्रम में सामिल होने के लिए स्थानीय नेताओं के साथ जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को आमंत्रण किया था।

इस आमंत्रण की स्वीकृति मिलते ही भाजपा के स्थानीय भाजपा नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने स्थानीय भाजपा नेतओं के साथ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को बोर्डिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान मीडिया से रूबरू होकर कार्यक्रम की जानकारी दी।

भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने बताया कि यहां पर 3 फरवरी को कन्नौजी माॅटी वन समागम का एक कार्यक्रम है। जिसमें नारी शक्ति बंदन का कार्यक्रम है। यहां पर मेरी लोकसभा की लगभग 10 हजार महिलाएं आयेंगी और उनको हम सब लोग सम्मानित करेंगे।

उनको उपहार देंगे और आज बड़ा खुशी का मौका है कि आज अभी-अभी जानकारी हुई है कि माननीय मुख्यमंत्री जी का भी कार्यक्रम मिल गया है। हमसब लोग उनके स्वागत के लिए बेताब है और बहुत ही एतिहासिक कार्यक्रम कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में होने वाला है।

हमसभी लोग अभी पूरा कार्यक्रम बनाकर अचीवमेंट करेंगे और अपार भीड़ यहां पर होने वाली है, क्योंकि मुख्यमंत्री को काफी दिन बाद हमसब सुनेंगे। चुनाव का दौरा नहीं है यह। भारतीय जनता पार्टी का संगठन, केन्द्र सरकार और प्रदेश संगठन का नारी शक्ति वंदन का जो यह कार्यक्रम है उसी निमित्त हम लोगों को नारियों का यहां पर सम्मान करना है।

यह संगठन का कार्य है, उसी निमित उनको आमंत्रित किया गया था, तो वह आ रहे है।

*मौसम में आये बदलाव के असर से जिला अस्पताल में बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने से लोग हो रहे परेशान, डॉक्टर ने बचाव की दी यह सलाह*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।सर्दी के मौसम में आये बदलाव के असर से जिला अस्पताल में बीमार बच्चों की संख्या बढ़ गयी है। हाल ये है की पिछले दो दिन से यहां रोजाना 100 से 150 बीमार बच्चे शिशु विभाग की ओपीडी में आ रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ तेजी से बदलते इस मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं।

यह है कन्नौज के जिला अस्पताल की ओपीडी। यहां बाल रोग विशेषज्ञ के पास सुबह से ही बीमार बच्चों को लेकर आने वालों की भीड़ जुट रही है।

बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहित शंकर बच्चों में बुखार, खांसी व जकड़न के कारण सांस लेने में दिक्कत की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी मौसम बदल रहा है, धूप निकल रही है, लेकिन हवा में बहुत ज्यादा ठंडक है। कुछ दिन बच्चों को धूप में और न निकाले, जरा सी लापरवाही के कारण कारण बच्चों में सर्दी, बुखार, जुकाम और खासी के साथ निमोनिया के केस बढ़ रहे हैं।

उन्होने ऐसे मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखते हुये हाथ, पैर और मुंह ढंकने की सलाह दी है। बाल रोग विशेषज्ञ बच्चों को ठंड की बीमारियों से बचाव को लेकर क्या कह रहे हैं आप खुद सुनिये।

*महात्मा गांधी की इत्र नगरी में मनाई गई पुण्यतिथि*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने ग्वाल मैदान कन्नौज में मौजूद महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की।

 इस मौके पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के रघुपति राघव राजा राम गाकर देश की एकता अखंडता को लेकर चर्चा की गई। 

इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने बापू के बताए गए मार्ग पर चलने के लिए युवाओं से आह्वान किया कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया । उन्होंने ऐसे भारत की परिकल्पना की थी जिसमे सभी जाति धर्म के लोगो में किसी भी प्रकार की बैमनुश्ता न हो , परन्तु बापू ने जो सपना देखा था आज हम उनके बताए गए मार्ग से भटक गए हैं और एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए है। 

उन्होंने आगे कहा कि आज हम लोग धर्म और जाति की राजनीति के जाल में ऐसे फसे कि एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं। गांधी जी के सपने को तार तार किया जा रहा है दिखावे में सभी गांधी जी को सम्मान कर रहे है परंतु उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए कोई तैयार नहीं दिखाई दे रहा है इसलिए आज के दिन हम युवाओं से आह्वान करते हैं कि बापू के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लें यही संकल्प बापू के लिए सही मायने में श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर विनोद यादव, प्रमोद यादव, अमित मिश्रा, मनोज कठेरिया, सभासद सुरेन्द्र कुशवाहा, सत्येंद यादव, हरिपाल राजपूत, राजेश यादव, वीरपाल सभासद, अन्नू तिवारी, रानू सक्सेना, रमेश यादव, धर्मवीर पाल, संजीव मिश्र, देवराज यादव, नीरज यादव, सुरजीत, रंजीत दिवाकर, नंद कुमार कुशवाहा, अतुल मौर्य, गौतम कुशवाहा, रामवीर कठेरिया, सौरभ शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

कांग्रेसियो ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर निकाली न्याय यात्रा

कन्नौज में कांग्रेस ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर न्याय यात्रा निकाली। न्याय यात्रा निकाल कांग्रेस नेताओं ने रामधुन कर भाजपा को सद्बुद्धि की प्रार्थना की। ऐतिहासिक गांधी चबूतरे पर पहुंच कांग्रेस नेताओं ने यह प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अगुवायी में कांग्रेस नेता भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर ग्वाल मैदान स्थित गांधी चबूतरे पर पहुंचे। यहां गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के बाद कांग्रेस नेता विजय मिश्रा, अविनाश दुबे, नगर अध्यक्ष एहसानुल खां रामधुन का गायन करने लगे। रामधुन के दौरान ही कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रपिता गांधी जी की नीतियों पर चलकर ही कांग्रेस ने देश का चहुंमुखी विकास किया। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुये उन्होने कहा की भाजपा देशवासियों को धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही है। ऐसे में गांधी जी के बताए रास्ते पर चलकर देश को बचाया जा सकता है।