*एलपीएल अण्डर-14 का हुआ आगाज*
![]()
ललितपुर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्व.राजेंद्र जायसवाल की स्मृति में निशी क्रिकेट अकादमी द्वारा अंडर 14 ललितपुर प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच राइजिंग सुपरस्टार और वीर बुंदेली वारियर्स के मध्य आज खेला गया, जिसमें वीर बुन्देली वॉरियर्स ने 52 रन से मैच जीत कर लीग मैच में बढ़त हांसिल कर ली है।
उदघाटन मैच शुरू होने से पहले जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, प्रेस क्लब (रजि.) अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा ने ट्रॉफी का अनावरण करते हुये मौजूद खिलाडिय़ों का परिचय लेते हुये उनका उत्साह वर्धन किया।
इसके अलावा टूर्नामेंट में आये हुये अतिथि प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, महामंत्री अमित सोनी, वरिष्ठ पत्रकार अजित जैन भारती, महावीर दीक्षित, किसान मोर्चा के जिला मंत्री रवींद्र परमार, हेमंत जैन रोंडा ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुये खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया।
वहीं आयोजन कमेटी में मोहम्मद नसीम, पवन परमार, शत्रुघ्न यादव, रत्नेश दीक्षित, रामप्रताप सिंह, संदीप पाठक, पुष्पेंद्र बुंदेला, विजय निरंजन, सोनू राजा छपरट, अजय राजा, रामेश्वर सेन, धर्मेंद्र गोस्वामी, नेहाल राजपूत, राज कौशिक, दिशांत के अलावा बृजबिहारी मिश्रा, धु्रव बुंदेला, वीरेंद्र, लखन रैकवार, आदि मौजूद रहे। वीर बुन्देली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
वीर बुन्देली ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाये। सस्कार सहाय ने 49 बॉल में 79 रनों की सर्वाधिक नावाद पारी खेली। वहीं रजनीश ने 34 रन, दर्शन जैन 12 रन बनाकर नॉट आउट रहे। मोनिस ने 11 रन, हनूजित सिंह 5 रन, संस्कार चौबे ने 4 रन आयुष वर्मा एक रन ही बना सके।
वहीं राइजिंन स्टार के वॉलर 4 में 19 रन दे कर दो विकेट लिये। आदर्श राजपूत ने भी दो विकेट लिये युगवीर यादव ने एक विकेट लिया। वहीं 176 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुये राइजिंग सुपर स्टार के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही धीमी गति से बल्लेबाजी की जिससे निर्धारित 20 ओवर में 4 चार विकेट के नुकसान पर मात्र 124 रन बना सकी, जिससे 52 रन से बुन्देली वॉरियर्स ने जीत हासिल की। बुन्देली वॉरियर्स के संस्कार सहाय प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
राइजिंग सुपर किंग की ओर से बल्लेबाजी करते हुये प्रत्यूष ने सर्वाधिक 26 रन बनाये। पवित्र शर्मा ने 19 रन, सूर्यांश ने 16 रन, अभिनंदन ने 10 रन, धु्रव चौबे ने 4 रन, कुशाग्र सिंह 2 रन बनाकर रिटायर हो गये थे। इसके अलावा अतिरिक्त रन 47 मिलाकर 124 रन बना पाए।
जिससे वीर बुन्देली वॉरियर्स ने 52 रन से मैच जीत कर लीग मैच में बढ़त हांसिल कर ली है। निर्णायक की भूमिका में सौरभ नायक, प्रियंक के अलावा धर्मेंद्र कुमार, स्कोरर सिद्धार्थ जैन रहे। वही आंखों देखा हाल मोहन पेंटर ने सुनाया।
Feb 07 2024, 18:31