प्रॉपर्टी डीलर की इलाज के दौरान मौत:पटना में तोड़ा दम, बेगूसराय में अपराधियों ने मारी थी 4 गोली
बेगूसराय में 31 जनवरी को दिनदहाड़े अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर को गोली मार दी थी। जमीन कारोबारी बाघी निवासी अमित कुमार उर्फ टोटो की मंगलवार को इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई।
लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघी निवासी रामचंद्र साह का पुत्र अमित कुमार उर्फ टोटो (27) जमीन का कारोबार करता था। प्रोपर्टी डीलिंग का इसका बड़ा कारोबार था। 31 जनवरी की दोपहर जब वह शांति शाह चौक के समीप स्थित अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने किसी बात को लेकर बहस शुरू कर दिया और इसी दौरान ताबड़तोड़ गोली चला दिया।
जिसमें अमित को चार गोली लग गई और आनन-फानन में उसे बेगूसराय के निजी नर्सिंग होम लाया गया। जहां स्थिति गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया था। पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, वही उसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि पुलिस में उसी दिन गोली मारने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
गिरफ्तार किए गए बाघी निवासी शिवजी साह के पुत्र विनोद कुमार साह एवं मिथुन कुमार उर्फ मिटठु ने स्वीकार किया था कि जमीन बिक्री के विवाद में गोली मारी गई है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 06 2024, 21:35