करंट लगने से हाइवा चालक की मौत:ट्रांसफार्मर के संपर्क में आने से हुआ हादसा, बच्चे को बचाने का कर रहा था प्रयास
बेगूसराय में मंगलवार को हाइवा ट्रक के ड्राइवर की करंट लगने से मौत हो गई। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के वासुटोल कबिया के समीप की है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक की पहचान नवादा जिला के रहने वाले मुन्ना यादव (30) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुन्ना यादव वासु टोल कबिया में अपने हाइवा से बालू गिरने आया था।
वहां से वापस लौटने के दौरान जगदीशपुर-कबिया सड़क पर ट्रांसफार्मर के समीप एक बच्चे को बचाने के क्रम में हाइवा ट्रांसफार्मर से सट गया, जिससे हाइवा में करंट प्रवाहित हो गया। करंट का झटका लगते ही खलासी कूद कर भाग गया। वहीं ड्राइवर मुन्ना यादव की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर आसपास लोगों की काफी भीड़ गई तथा लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर का एंगल निकला रहने से यह हादसा हुआ है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एंगल निकला हुआ है और पहले भी यहां लोगों की मौत हो चुकी है।
फिलहाल घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। परिजन के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जाएगा।भगवानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की जा रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 06 2024, 21:32