सड़क पार करने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत, चालक गिरफ्तार
![]()
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के डोभी गया सड़क मार्ग स्थित डोभी के डाक बंगला के समीप ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गया।
इस घटना में स्थानीय लोगो की मदद से ट्रक को मौके से जप्त कर लिया गया। घटना के बाद मृत महिला के शव को देखने के लिए स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना डोभी पुलिस को दिया। मौके पर पहुंचकर डोभी पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
वहीं, चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में महिला की पहचान डाक बंगला निवासी हरि यादव की 83 वर्षीय पत्नी जानकी देवी है। मृत महिला को डोभी पुलिस पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहीं पुलिस गिरफ्त में चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा जिला अंतर्गत बलरई थाना क्षेत्र के बीबामऊ गांव निवासी सतराम यादव का पुत्र राजकुमार यादव है।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मृत महिला के शव को परिजनों को दे दी जाएगी।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।






गया। बिहार के गया में झारखंड राज्य के हजारीबाग से एक लड़का का अपह्रण कर फिरौती की मॉग करने वाला एक अपराधी को बिना फिरौती की रकम दिए गिरफ्तार कर सकुशल बरामद कर किया गया है। गिरफ्तार किया गया अपराधी के पास से एक पीस देसी कट्टा, फर्जी मानवाधिकार का लेटर पैड, विदेशी शराब और अन्य सामग्री को बरामद किया गया।

गया/आमस। तीन प्रयास के बाद सक्षमता परीक्षा पास नहीं करने के बाद सेवा से मुक्त करने वाला आदेश पत्र जारी होने के बाद नियोजित शिक्षकों में काफी रोष देखा जा रहा है। इसी को लेकर सोमवार की शाम शिक्षक एकता मंच के बैनर तले प्रखंड के सांव स्थित बीआरसी में सैंकड़ों शिक्षक एकत्रित हुए।
गया/आमस। जिले के आमस बाजार स्थित बंगला पर भाजपा पदाधिकारीयों का कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रौशन गुप्ता ने किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में युवा भाजपा नेता सह किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार गुप्ता उपस्थित हुए।
Feb 06 2024, 20:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
49.0k