शेरघाटी में पंचायत समिति सदस्यों की 13 फरवरी को होगी अहम बैठक : बीडीओ
गया/शेरघाटी। चालू माह के 13 तारीख को पंचायत समिति सदस्यों की अहम बैठक होनी है। यह बैठक अविश्वास प्रस्ताव के खरीज के तदोपरान्त यह पहली बैठक प्रस्तावित होने के वजह से अहम हो सकती है।
साथ ही चालू माह के दौरान लोक सभा चुनाव 2024 का भी ऐलान होने की संभावना है। जिसके मद्देनजर समिति सदस्य सर्व सहमति से विकास योजनाओं का बैठक में स्वीकृत कराने के हर सम्भव कोशिश करगें।
अन्यथा आदर्श अचार संहिता के ऐलान के बाद किसी नये योजना के चयन और उसके क्रियान्वयन पर पाबंदी आयात हो जाती है। जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी शेरघाटी स्नेहिल आनन्द ने कहा कि चालू माह के 13 तारीख को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रस्तावित है। जिसको लेकर 11 बजकर 30 मिनट पूर्वाहन का वक्त मुकर्रर की गई हैं और सभी पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा सबंधित पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर अवगत करा दिया गया है।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।






गया। बिहार के गया में झारखंड राज्य के हजारीबाग से एक लड़का का अपह्रण कर फिरौती की मॉग करने वाला एक अपराधी को बिना फिरौती की रकम दिए गिरफ्तार कर सकुशल बरामद कर किया गया है। गिरफ्तार किया गया अपराधी के पास से एक पीस देसी कट्टा, फर्जी मानवाधिकार का लेटर पैड, विदेशी शराब और अन्य सामग्री को बरामद किया गया।

गया/आमस। तीन प्रयास के बाद सक्षमता परीक्षा पास नहीं करने के बाद सेवा से मुक्त करने वाला आदेश पत्र जारी होने के बाद नियोजित शिक्षकों में काफी रोष देखा जा रहा है। इसी को लेकर सोमवार की शाम शिक्षक एकता मंच के बैनर तले प्रखंड के सांव स्थित बीआरसी में सैंकड़ों शिक्षक एकत्रित हुए।
गया/आमस। जिले के आमस बाजार स्थित बंगला पर भाजपा पदाधिकारीयों का कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रौशन गुप्ता ने किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में युवा भाजपा नेता सह किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार गुप्ता उपस्थित हुए।
Feb 06 2024, 20:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
79.6k