मगध वूमेन एम्पावरमेंट के तत्वाधान में भारत रत्न से सम्मानित "लता मंगेश्कर" के पुण्यतिथि पर एकदिवसीय शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
![]()
गया : शहर के कुजापी के समीप स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट के तत्वाधान में भारत रत्न से सम्मानित कंठ कोकिला और स्वर- सामग्री "लता मंगेश्कर" के पुण्यतिथि पर एकदिवसीय "शैक्षणिक उत्कृष्टता: एक व्यापक शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ० प्रतिमा गुरुंग शिक्षा विभाग दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि डॉ० प्रदीप कुमार, विद्यालय प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी, स्वयंसेवी संस्था के सचिव तमकनत और अध्यक्ष नवीन रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया गया।
मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के तौर पर पधारे डॉ० प्रतिमा गुरुंग ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए साकारात्मकता की बीज बोने की जरूरत है।
गरिमामई उपस्थित के तौर पर अतिथि मंगल कुमार राज ने बताया कि उपरोक्त विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी नवाचार, शोध आदि पर विशेष बल देते हैं। जिससे बच्चे को पढ़ने में रुचि मिलती है।
विद्यालय प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन में बताया कि एक दिवसीय शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए औषधि का कार्य करेगी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिवेश कु० वर्मा ने किया। मौके पर सैकड़ों शिक्षकों ने एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल होकर शिक्षक-प्रशिक्षण का लाभ उठाया।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।



गया/आमस। तीन प्रयास के बाद सक्षमता परीक्षा पास नहीं करने के बाद सेवा से मुक्त करने वाला आदेश पत्र जारी होने के बाद नियोजित शिक्षकों में काफी रोष देखा जा रहा है। इसी को लेकर सोमवार की शाम शिक्षक एकता मंच के बैनर तले प्रखंड के सांव स्थित बीआरसी में सैंकड़ों शिक्षक एकत्रित हुए।
गया/आमस। जिले के आमस बाजार स्थित बंगला पर भाजपा पदाधिकारीयों का कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रौशन गुप्ता ने किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में युवा भाजपा नेता सह किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार गुप्ता उपस्थित हुए।





Feb 06 2024, 19:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.7k