गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हजारीबाग से अपह्रण कर फिरौती की मॉग करने वाला एक अपराधी गिरफ्तार, बिना फिरौती की रकम दिए सकुशल किया बरामद

गया : बिहार के गया में झारखंड राज्य के हजारीबाग से एक लड़का का अपह्रण कर फिरौती की मॉग करने वाला एक अपराधी को बिना फिरौती की रकम दिए गिरफ्तार कर सकुशल बरामद कर किया गया है। गिरफ्तार किया गया अपराधी के पास से एक पीस देसी कट्टा, फर्जी मानवाधिकार का लेटर पैड, विदेशी शराब और अन्य सामग्री को बरामद किया गया। इसका खुलासा गया के सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने रामपुर थाने में प्रेस वार्ता कर किया है।

सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बोली कि देर शाम एसएसपी कार्यालय में परेशान एक व्यक्ति आये और उनकी परेशानी को देखते हुए उनकी समस्या को सुना गया तो उन्होनें बताया कि इनके भाई सुनिल कुमार का अपह्रण झारखंड राज्य के हजारीबाग से कर ली गई और 4 लाख रुपए फिरौती की रकम की माँग की जा रही है तथा उनके भाई को रामपुर थाना क्षेत्र में रखा हुआ है।

इसके बाद एसएसपी आशीष भारती ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और रामपुर थाना अध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष रामपुर के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर रामपुर थानान्तर्गत एलआईसी ऑफिस के पास पहुंचे तो पुलिस को देखकर एक मकान से कुछ लोग छत से कुदकर भागने लगे। सशस्त्र बल के सहयोग से भाग रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पूछने पर इन्द्रजीत कुमार, पिता- राजेश प्रसाद बताया।

पकडाये व्यक्ति एवं मकान का तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में इन्द्रजीत कुमार के पास से एक मोबाईल फोन जिसमें दो सीम लगा हुआ एवं उक्त मकान के कमरा का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में पिछे से बाँया साइड के कमरा से एक व्यक्ति जख्मी अवस्था में मिला। जख्मी व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनील कुमार, पिता- रमन प्रसाद, सा० डिहुरी, थाना अतरी, जिला गया बताया एंव पिछे से दायाँ वाला कमरा में काला रंग का डबल बैरल वाला देशी कट्टा, फर्जी मानवाधिकार का लेटर पैड, विदेशी शराब एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्ति के द्वारा उक्त स्थल पर फर्जी मानवाधीकार कार्यालय एवं फर्जी सिक्योरिटी ऑफिस चलाया जा रहा था।

उक्त मकान से बरामद 1.68 लीटर विदेशी शराब के संदर्भ में अलग से रामपुर थाना कांड सं0 57/24 दर्ज किया गया। पकड़ाये अभियुक्त के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। जख्मी व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो उन्होने बताया कि मेरा अपहरण हजारीबाग गाँधी मैदान से उजला रंग के एक कार में सवार व्यक्तियों के द्वारा किया गया तथा पकड़ाये व्यक्ति इन्द्रजीत कुमार एवं इनके अन्य सहयोगियों द्वारा यहाँ पर मुझे जबरन बंधक बनाकर रखा गया तथा मेरे साथ काफी मारपीट किया गया तथा मेरे से जबरजस्ती एक स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर और अंगुठा का निशान बनवाकर ये सभी लोग रख लिये है।

तत्पश्चात बरामद अपहृत सुनिल कुमार को प्राथमिक उपचार हेतु जयप्रकाश नारायण अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में रामपुर थाना कांड संख्या 56/24 दर्ज किया गया। इस घटना में गिरफ्तार इन्द्रजीत कुमार का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है और अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इस कांड के उदभेदन एवं इसमें संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी में शामिल टीम के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम-पता

इन्द्रजीत कुमार, पिता- राजेश प्रसाद, सा० बड़ौदा घाट थाना बागबेड़ा, जिला पूर्वी सिंहभूम (झारखंड)

बरामद सामान

देशी कट्टा - 01

फर्जी मानवाधिकार का लेटर पैड,

•विदेशी शराब

*अन्य सामग्री

रिपोर्ट: मनीष कुमार

मगध वूमेन एम्पावरमेंट के तत्वाधान में भारत रत्न से सम्मानित "लता मंगेश्कर" के पुण्यतिथि पर एकदिवसीय शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

गया : शहर के कुजापी के समीप स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट के तत्वाधान में भारत रत्न से सम्मानित कंठ कोकिला और स्वर- सामग्री "लता मंगेश्कर" के पुण्यतिथि पर एकदिवसीय "शैक्षणिक उत्कृष्टता: एक व्यापक शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ० प्रतिमा गुरुंग शिक्षा विभाग दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि डॉ० प्रदीप कुमार, विद्यालय प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी, स्वयंसेवी संस्था के सचिव तमकनत और अध्यक्ष नवीन रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया गया।

मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के तौर पर पधारे डॉ० प्रतिमा गुरुंग ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए साकारात्मकता की बीज बोने की जरूरत है।

गरिमामई उपस्थित के तौर पर अतिथि मंगल कुमार राज ने बताया कि उपरोक्त विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी नवाचार, शोध आदि पर विशेष बल देते हैं। जिससे बच्चे को पढ़ने में रुचि मिलती है।

विद्यालय प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन में बताया कि एक दिवसीय शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए औषधि का कार्य करेगी।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिवेश कु० वर्मा ने किया। मौके पर सैकड़ों शिक्षकों ने एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल होकर शिक्षक-प्रशिक्षण का लाभ उठाया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आमस में शिक्षकों ने सेवा मुक्त करने वाले आदेश पत्र को जलाकर सरकार के प्रति जताया विरोध

गया/आमस। तीन प्रयास के बाद सक्षमता परीक्षा पास नहीं करने के बाद सेवा से मुक्त करने वाला आदेश पत्र जारी होने के बाद नियोजित शिक्षकों में काफी रोष देखा जा रहा है। इसी को लेकर सोमवार की शाम शिक्षक एकता मंच के बैनर तले प्रखंड के सांव स्थित बीआरसी में सैंकड़ों शिक्षक एकत्रित हुए।

जहां शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा का विरोध जताते हुए सेवा मुक्त करने वाली आदेश की प्रति को जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। कहा आये दिन तुगलकी फरमान जारी किया जा रहा है।

छुट्टियों में कटौती, स्कूल अवधि में बढ़ोतरी के बाद सक्षमता परीक्षा पास नहीं करने के बाद सेवा मुक्त करने का पत्र जारी किया गया है। जिसका हम सब पुरजोर विरोध करते हैं और बिनाशर्त राज्यकर्मी की मांग करते हैं। अगर सरकार इन आदेशों को रद्द कर मांग पूरी नहीं करती है तो विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यशाला का आयोजन, गांव चलो अभियान के तहत बूथ स्तर तक प्रवास करना एवं केंद्र सरकार के योजनाओं को बतलाने पर जोर

गया/आमस। जिले के आमस बाजार स्थित बंगला पर भाजपा पदाधिकारीयों का कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रौशन गुप्ता ने किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में युवा भाजपा नेता सह किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार गुप्ता उपस्थित हुए।

बैठक में भाजपा केंद्रीय कमिटी से आए कार्यक्रम गांव चलो अभियान के तहत पंचायत एवं बूथ स्तर तक प्रवास करना एवं केंद्र सरकार के द्वारा चलाए गए योजनाओं को लोगों को बताने पर जोर दिया गया। संतोष कुमार गुप्ता के द्वारा दर्जनों महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलवाई।

उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना से लाभान्वित लाभुकों से मिलकर चर्चा करना,जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ता, कारसेवक जो अयोध्या में लगे हैं उनके घर पर जाकर उन्हें सम्मान देना, बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किए जाना एवं 09, 10 एवम 11 फरवरी को गांव में प्रवास करना और वोटर से मुलाकात के लिए सभी बूथों पर भाजपा कार्यकर्ता को जाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर मंडल प्रभारी रामजतन यादव,विधानसभा संयोजक अजित मिश्रा,पूर्व मंडल अध्यक्ष तपेश्वर सिंह, बलिराम सिंह, अमरेंद्र सिंह, सुनिल सिंह, प्रभात पंकज महिला मोर्चा अध्यक्ष माधुरी जयसवाल, अनीता देवी, सविता देवी, मंदोदरी देवी, धनजय सिंह, रंजय सिंह, सुधीर कुमार, बब्लु गुप्ता,पप्पू सिंह संकर सिंह, प्रखर कुमार, जीतू, ओमप्रकाश, अजय सिंह, संजय यादव, अमित गुप्ता, राहुल कुमार, बलराम वर्मा, अनिल साव, चन्दन राज, कमुन पासवान, निखिल सिंह, छोटू सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

परीक्षा को लेकर निकले गए आदेश के प्रति को प्रखंड संसाधन केंद्र डुमरिया में शिक्षकों ने जलाकर अपना असंतोष जताया

गया। बिहार शिक्षक एकता मंच प्रदेश एवं जिला इकाई के आह्वान पर प्रखंड संसाधन केंद्र डुमरिया में 5 फरवरी 2024 को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष धनंजय प्रजापति के नेतृत्व में संयुक्त रूप से अपर सचिव द्वारा निकाली गई सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होने अथवा तीन बार में असफल होने पर शिक्षकों की सेवा समाप्ति के पत्र की प्रतियाँ जलाकर विरोध प्रकट की गई।

शिक्षकों को संबोधित करते हुए विभिन्न शिक्षकों ने स्पष्ट रूप से सरकार की कड़ी निंदा की तथा सक्षमता परीक्षा के बनाए गए नियमों को संशोधन करते हुए ऐच्छिक स्थानांतरण एवं ऑफलाइन परीक्षा के मांग की है अन्यथा सक्षमता परीक्षा का फॉर्म नहीं भरने पर सहमति जताई है तथा एक जुट होकर शिक्षकगण आंदोलन में भाग लेने की बात कही।

कार्यक्रम में सभी संघीय पदाधिकारीगण , संजय कुमार सिंह ,नरेंद्र त्रिपाठी ,जयराज सिंह सुनील कु‌.विक्रांत सुजय कुमार रामरूप पासवान ललन सिंह सुधीर कुमार सेम्पुल कुमार प्रवीण कुमार सुरेश यादव संजय गौतम रामनाथ ठाकुर रूपांजलि कुमारी अर्चना कुमारी मंजू कुमारी प्रेमलता कुमारी लालसा कुमारी अशरफ अंसारी शशिभूषण पा. धर्मेंद्र राय विकास राय श्रवण कुमार अहमद रजा नीरज कुमार आदि सैकड़ो प्रमुख शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।

चंदौती पुलिस ने शराब बिक्री करने के आरोप में एक अभियुक्त को दबोचा, सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

गया। बिहार के गया में चंदौती थाना की पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में एक अभियुक्त अजय चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अजय चौधरी चंदौती थाना क्षेत्र के मोहल्ला धनिया बगीचा का रहने वाला है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदौती थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री किया जा रहा है। 

जिसके सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में चंदौती थाना में कांड संख्या 26/24 दर्ज कर पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल मनोकामना दुर्गा मंदिर का 13 वां स्थापना दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया

गया। गया शहर के पाँचमुहानी लोको कॉलोनी स्थित मनोकामना दुर्गा मंदिर का 13 वां स्थापना दिवस सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। 

गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल यह मंदिर उस वक्त से चर्चा में है, जब इस मंदिर का निर्माण आज से 12 साल पहले हुआ था। बता दें कि इस मंदिर के निर्माण न केवल लोको कॉलोनी के रहने वाले सनातन धर्म के मानने वाले लोगों ने कर सेवा की थी बल्कि इस्लाम धर्म को मानने वाले रेल कर्मचारियों और उनके आश्रितों ने भी कर सेवा के साथ अर्थ दान भी किए थे। 

जिसकी चर्चा हर जगह हुई। 

सोमवार को इस मंदिर के प्रांगण में प्रातःवेला की आरती से शुरू हुआ अनुष्ठान संध्या में महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। पाँचमुहानी कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित स्थापना दिवस समारोह को संपन्न कराने में लोगों का सहयोग रहा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

राजद नेता भगत यादव के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर ट्राली को ले उड़े चोर : पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद

गया/डोभी। डोभी में चोरों ने सरेआम चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख पति सह राजद के युवा नेता सुरेंद्र कुमार सुमन उर्फ भगत यादव के नए मकान डोभी एन एच दो गुरुद्वारा से घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली चोर चुरा ले गए। 

जानकारी के अनुसार डोभी थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के समीप प्रतिदिन की तरह टैक्टर को चालक के द्वारा खड़ा किया जाता था।

घटना के बाद भगत यादव ने बताया हम लोग सब परिवार खाना खाकर सोने चले गए। सुबह जब लोग सो कर उठे तो उन्हें घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर ट्राली सहित गायब था। 

खास बात यह है कि ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने की भनक किसी को नहीं लग पाई। इस घटना से लोग हैरान हैं। लोगों का कहना है कि चोर जब इतना बड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली एनएच दो सड़क के किनारे से चुरा सकते हैं तो वह कुछ भी कर सकते हैं। इससे चोरों के दुस्साहस का अंदाजा लगाया जा सकता है। वह इतना बड़ा ट्रैक्टर ट्राली बेखौफ होकर चुरा ले गए। फिलहाल चोरी कि घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं पीड़ित ने ट्रैक्टर चोरी के संबंध में स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

नियोजित शिक्षको ने डोभी के बीआरसी भवन के मुख्य द्वार पर राज्यस्तरीय निर्देश के आलोक में मुख्यमंत्री का जलाया पुतला, लगाए नारे

गया/डोभी। बिहार शिक्षक एकता मंच के राज्य स्तरीय निर्देश के आलोक में नियोजित शिक्षकों ने डोभी प्रखंड में बिहार सरकार और ब्यूरोक्रेसी के हिटलर शाही नीति के खिलाफ प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के अध्यक्षता में बीआरसी भवन के मुख्य द्वार पर अपर मुख्य सचिव के के पाठक के पत्र को जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया।

इसमें शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा में सफल होने पर जिला बदर करने की बात कही गई थी, और तीन बार में असफल हुए शिक्षकों को सेवा से हटा देने हिटलर शाही नीति लागू किया गया है। सभी शिक्षकों ने इस काले कानून को निंदा की और चरणबद्ध तरीके से रणनीति के तहत आंदोलन का आगाज किया। 

सक्षमता परीक्षा के नाम पर सुबे के 3:30 लाख नियोजित शिक्षकों के भविष्य के साथ क्रूर मजाक किया जा रहा है। बिहार सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षकों को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है। वर्षों से नियोजित शिक्षा के पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ बिहार में शिक्षा व्यवस्था को कायम किया है। जो शिक्षा व्यवस्था बिहार में पहले पूरी तरह बेपटरी हो गई थी विद्यालय में ताला लग गया था उसे विद्यालय को नियोजित शिक्षकों ने ही ताला खोला और आज उसका परिणाम भी बिहार में दिख भी रहा है की गांव-गांव में बच्चे बच्चियों सुगमतापूर्वक शिक्षा ग्रहण करके विभिन्न विभागों बड़े-बड़े पद पर सुशोभित हो रहे हैं। 

इस मौके पर सचिव अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल पासवान, जिला प्रतिनिधि विनोद कुमार, प्रखंड संरक्षक उपेन्द्र कुमार, योगेन्द्र कुमार,रामजी यादव,विजय दास गुड्डी कुमारी चंपा कुमारी रंजू कुमारी किशोर यादव विजय दास रामदुलार सिंह, किंकर कुमार सिंह, शशि रंजन कुमार, रेणु कुमारी, मंजरी,चंपा, चंद्रशेखर सिंह, अवधेश दास,परमेश्वर दास सत्येंद्र दास, नंदकिशोर यादव ,मनोज अग्रवाल, राकेश प्रियदर्शी आदि सैकड़ो शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

समाहरणालय में सर्वजन दवा सेवन को लेकर समन्वय समिति की बैठक, फाइलेरिया रोधी दवा खाने से ​नुकसान नहीं, माइक्रोफाइलेरिया होता है नष्ट

गया। फाइलेरियारोधी दवा सेवन से शरीर में मौजूद माइक्रोफाइलेरिया नष्ट होता है. आमतौर पर फाइलेरिया रोधी दवा खाने के बाद किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता है लेकिन वैैसे लोग जिनके अंदर फाइलेरिया के जीवित परजीवी होते हैं, दवा खाने के बाद कुछ प्रतिक्रियाएं जैसे बुखार, सिरदर्द, चक्कर आदि देखा जाता है. दवा सेवन के उपरांत फाइलेरिया परजीवियों के मरने के कारण ये प्रतिक्रिया होती है. इसे एडवर्स ड्रग रिएक्शन या एडीआर कहा जाता है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसी स्थिति में इसकी सूचना आशा, एएनएम या अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को दें. 

यह बातें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक ने सोमवार को समाहरणालय सभागार जिला समन्वय समिति की बैठक के दौरान कही. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह, सहित डीपीएम नीलेश कुमार,डीवीबीडीसीओ डॉ एमई हक, मगध मेडकल से उपधिक्चक एवं सभी प्रखन्द के एमओअइसी, युनिसेफ़ से संजय कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ कुणाल, अशोक सिंह, डीआईओ डॉ राजीव अबंष्ट, पीरामल स्वास्थ्य से अभिनव कुमार, पीसीआई से अमरेश कुमार तथा अमित कुमार, सीफार स्टेट कॉर्डिनेटर शिकोह अलबदर व जिला समन्वयक जुलेखा फातिमा एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे. 

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगेगा बूथ: 

पावर प्रिजेंटेशन के माध्यम से डॉ एमई हक ने बताया कि राज्य के 38 जिले फाइलेरिया प्रभावित हैं. इनमें गया भी शामिल है. इस वर्ष अल्बेंडाजोल तथा डीईसी के साथ आइवरमेक्टिन दवा भी सेवन कराया जायेगा. अधिक से अधिक लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जा सके इसके लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी के समीप एक बूथ लगाया जायेगा. यहां पर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराने के लिए चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ मौजूद रहेंगे. जीविका डीपीएम ने कहा कि जीविका दीदी इस पूरे अभियान के संचालन में अपना सहयोग प्रदान करेंगी. 

16 प्रखंडों में चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान: 

सिविल सर्जन ने बताया कि जिला में नाइट ब्लड सर्वे किया गया था. 16 प्रखंडों तथा तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में माइक्रो फाइलेरिया प्रसार दर एक या एक प्रतिशत से अधिक आया है. ऐसी जगहों पर सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जा रहा है.