*पू. मा. विद्यालय रघुनाथपुरा में धूमधाम से मनाया गया बार्षिक उत्सव*
ललितपुर। शासन की आशा अनुरूप ब्लॉक जखोरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुरा में बड़ी धूम धाम के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया साथ ही शिक्षक अभिभावकों के बीच विशेष बैठक भी आहूत की गई।
स्कूल के बच्चों में बार्षिक उत्सव को लेकर उत्साह देखते ही बनता दिख रहा था बच्चों द्वारा फूल - मालाओं एवम फूलों की रंगोली बनाकर विद्यालय को सजाया गया। माँ सरस्वती की वंदना एवं कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।
छात्राओं ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण एवम अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों को फूलमालाओं से सम्मान किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा अपने नृत्य के माध्यम से बताया कि सरकारी विद्यालयों में शासन द्वारा किन किन योजनाओं से बच्चों को लाभ हो रहा है।
विशिष्ठ अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता एड. पुष्पेंद्र सिंह चैहान ने निशुल्क कानूनी सहायता एवम बच्चों के अधिकारों के बिषय में उपस्तिथ जनों को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम बहुत ही सुंदर एवम मनोरम है। टीम मिशन बेटियां के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विकास गुप्ता ष्जीतष् ने बेटियों के संबंधित अधिकारों के बिषय में जानकारी दी एवम विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया ।
विशेष अतिथि एड. आकाश झां एवम सूरज प्रकाश जिलाध्यक्ष मृतक आश्रित शिक्षक संघ ने बच्चों के मनमोहक कार्यकम की भूरी भरी प्रशंसा की। कार्यक्रम कभी देशभक्ति के रंग में रंग गया तो कभी राममय हो गया। अनेकों रंग से रंगा यह कार्यक्रम रंगोली सहित अनेको प्रतियोगताओं के साथ समापन हुआ।
कार्यक्रम के अतिथियों ने बच्चों के कार्यक्रमो भूरी भूरी प्रशंसा की एवम बच्चों को पुरस्कृत किया। साथ ही साथ प्रतिदिन विद्यालय आने वाले बच्चों को स्टार ऑफ द मंथ से अलंकित कर उन्हें उपहार भेट किये गए। सहायक अध्यापक मोहम्मद मुनीर ने उपस्थित ग्रामीणों को डी बी टी, निपुण भारत एवम ऑपरेशन कायाकल्प सुविधाओं की जानकारी दी गई।
अध्यापिका उर्वशी साहू ने आउट ऑफ स्कूल, दिव्यांग बच्चों (समर्थ कार्यक्रम) के विषय जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मो. मुनीर, उर्वशी साहू, अंजली कुशवाहा, दिलीप सेन, राजकुमार कटारिया, मु. शाकिर खान के साथ गणेश प्रसाद कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा एवम एस एम सी अध्यक्ष भगत राम एवम डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिलाषा उपस्थित रही।
कार्यक्रम में लक्ष्मी, आकांक्षा, हिमांसी, स्वरती छाया, आरुषि, अर्चना, ज्योति, साक्षी, प्रतिज्ञा, रश्मि, सुमन, रीना, राममिलन, रोहित, विष्णु, अंकित, निशा, महेश, भूपेंद्र, नीतेश, पंकज, भावना, सोमवती, खुशबू, शिवानी, सुवर्ती सहित अनेकों बच्चों ने अपने अपने कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जनों का मनमोह लिया। कार्यक्रम का संचालन उर्वशी साहू ने किया।
Feb 06 2024, 19:27