*बहराइच: भारी मात्रा में शराब के साथ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व अवैध शराब बनाने व बेचने व तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डा.पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम को चेकिंग मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग नेपाल से अवैध शराब साइकिल से लाकर शिवपुरा जंगल में और अधिक नशा के लिये मिलावट करके तथा उसकी क्षमता बढ़ाकर आने जाने वाले राहगीरो को बेच रहे है जल्दी करने पर माल सहित के पकडे़ जा सकते है।
इस सूचना पर पुलिस फोर्स व SSB फोर्स छुपते छुपाते शिवपुरा जंगल मे पहुंचे वहां पर पेड व झाड़ की आड़ मे छुपकर जंगल मे खड़े व्यक्तियों की गतिविधियों को देखने लगे आठ साइकिल खड़ी थी जिसके कैरियर पर प्लास्टिक की बोरी मे कोई वस्तु रखा था व आस पास कुछ बोरी रखी थी दो प्लास्टिक की बाल्टी थी। जिसमे कोई द्रव जैसी वस्तु मे 02 पालीथीन मे से कुछ निकालकर मिला रहे थे व पुनः पालीथीन मे रखकर प्लास्टिक की बोरी में रख रहे थे । जंगल से गुजरने वाले व्यक्तियो को पिला रहे थे व उनसे उसके बदले कुछ रुपये ले रहे थे इस पर पुलिस व एसएसबी बल को यह पूरा विश्वास हो गया कि यह वही व्यक्ति है जिसके सम्बन्ध मे पूर्व से सूचना मिल रही थी कि नेपाल से शराब लाकर और अधिक नशा करने के लिये मिलावट करके बेचकर रुपया कमाते है ।
पूर्ण विश्वास होने पर पुलिस व SSB बल अपना निर्धारित पासवर्ड शोर कर उच्चारण करते हुए एक वारगी दबिश देते हुए समय 15.35 बजे दो व्यक्ति पकड़े गये व सात व्यक्ति अपना शराब साइकिल व मिलावट करने वाली वस्तु छोड़कर भाग गये । पकड़े गये अभियुक्त 01. सुरेन्द्र सोनकर पुत्र तीरथराम नि0 प्रहलादगाँव थाना रूपईडीहा बहराइच 02. प्रवेश सोनकर पुत्र रामकुमार उर्फ लिलऊ नि0 जिगरिया दा0 रामपुर मुन्नापाठक थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर पकड़े गये अभियुक्तगण द्वारा अपने भागे साथियो का क्रमशः नाम 01. सुरेश सोनकर पुत्र हरीराम सोनकर 02. मनीष सोनकर पुत्र उदयराज उर्फ घिन्नी सोनकर 03. दुलवा सोनकर पुत्र राजितराम सोनकर 04. बल्ला सोनकर पुत्र राजितराम सोनकर 05. संदीप सोनकर उर्फसीटीबाज पुत्र ढिल्लर सोनकर 06. ननकऊ सोनकर पुत्र बेचन सोनकर 07. पल्लू सोनकर पुत्र रूद्रसेन सोनकर नि0गण प्रहलादगाँव दा0 भगवानपुर करिंगा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच बताया ।
पकड़े गये अभियुक्तगण के पास से 13 प्लास्टिक की बोरी में कुल 800 लीटर कच्ची शराब व 02 प्लास्टिक की बाल्टी में करीब 10,10 ली0 मिश्रित शराब व 02 प्लास्टिक के मग व 2 Kg यूरिया व 500 ग्राम नौसादर व 07 साइकिले पुरानी इस्तेमाली व शराब बिक्री के 970 रुपये बरामद हुए । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 057/2024 धारा 60 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
Feb 06 2024, 18:49